Posts

Showing posts from April, 2020

सांगानेर के ये 'शतक' वीर...बेबसों की मिटा रहे पीर

Image
'मानव सेवार्थ, परहितार्थ' ग्रुप के जरिए 100 व्यापारी सांगानेर के दिहाड़ी मजदूरों को पहुंचा रहे रोज राशन   अभी तक 1700 की हो चुकी है मदद, सेवा में बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे लोग जस्ट टुडे सांगानेर। हर प्राणी में ईश्वर का वास होता है। इसलिए ही नर सेवा को नारायण सेवा कहा गया है। कोरोना संकट के इस दौर में सांगानेर के समाज-सेवी कुछ ऐसी ही नर सेवा के जरिए नारायण सेवा कर रहे हैं। लॉकडाउन 2.0 के दिन से ही इनका सेवा कार्य जारी है। लॉकडाउन की गंभीरता और जरूरतमंदों की बेबसी को समझते हुए ये मानव सेवा का धर्म निभा रहे हैं। इन समाज-सेवियों का कहना है कि यदि लॉकडाउन 3 मई के बाद भी चलता है तो भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा। मैं चलता गया और कारवां बनता गया इन समाज-सेवियों ने लॉकडाउन 2.0 में 'मानव सेवार्थ, परहितार्थ' नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया और करीब 100 व्यापारियों को इससे जोड़ा। ये सभी व्यापारी रंगाई-छपाई इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इन्होंने सांगानेर क्षेत्र में रंगाई-छपाई उद्योग से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया। कहते हैं...नेक काम में भगवान भी किसी ना किस

समर्पण संस्था ने किया सफाई वॉरियर्स का सम्मान...सोच से बनता है इनसान महान

Image
जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना संकट के बाद लगे लॉकडाउन के दिन से ही 'समर्पण संस्था' ने स्वयं को जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर रखा है। कभी जरूरतमंदों को राशन वितरित किया तो कभी भोजन के पैकेट्स बनाकर उनकी पेट की आग शांत की। समर्पण संस्था के सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से इस संकट काल में जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।  इतना हीं नहीं लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले कोरोना वॉरियर्स की भी हौसला अफजाई भी समर्पण संस्था बखूबी कर रही है।  शॉल पहनाकर किया स्वागत समर्पण संस्था के डायरेक्टर दौलत राम माल्या ने सफाई वॉरियर्स प्रवीण गुर्जर व सुनील कुमार गोयर को शॉल पहनाकर किया सम्मान। बुधवार को भी समर्पण संस्था की ओर से सफाई वॉरियर्स का सम्मान किया गया। प्रताप नगर सेक्टर-19 स्थित संस्था कार्यालय पर घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी के साथ रहने वाले सफाई वॉरियर्स प्रवीण गुर्जर व सुनील कुमार गोयर को शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। कोई भी काम नहीं होता छोटा सम्मानित होने के बाद कोरोना वॉरियर्स में भी नए उत्साह का संचा हुआ। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग हमसे दूर ही रहते हैं। ऐसे म

4 मई से छूट के साथ बढ़ेगा लॉकडाउन

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई से आगे भी बढ़ाया जाएगा, लेकिन कई जिलों में लोगों और सेवाओं के लिहाज से काफी छूट दी जा सकती है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को सबसे पहले देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसे बाद में 3 मई तक बढ़ा दिया गया। अब इसकी भी अवधि समाप्त होने वाली है।  इस बीच, बुधवार को गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि 4 मई से नई गाइडलाइंस प्रभावी हो जाएंगी। इसका मतलब साफ है कि तीन मई के बाद भी लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं दी जाएगी। कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। कुछ दिनों में आएंगे नए निर्देश गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने अपने एक ट्वीट में कहा कि कोरोना से लडऩे के लिए नए दिशानिर्देश 4 मई से प्रभावी हो जाएंगे, जो कई जिलों को काफी हद तक राहत देंगे। इस सम्बंध में विवरण आने वाले दिनों में सूचित किया जाएगा।

ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Image
जस्ट टुडे मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को बुधवार को मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउण्डेशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इस समय अस्पताल में नीतू सिंह ऋषि के साथ है। करीबी लोगों का कहना है कि ऋषि कपूर की हालत ज्यादा ही खराब हो गई है। ऐसे में उन्हें तुरन्त हॉस्पिटल ले जाया गया है।  पिछले माह से चल रहे थे बीमार इससे पहले भारत लौटने के बाद ऋषि कपूर पूरी तरह स्वस्थ थे। हालांकि, खबर यह है कि पिछले एक माह से ऋषि कपूर की हालत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी। बुधवार को तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।   न्यूयॉर्क में करा चुके हैं कैंसर का इलाज ऋषि कपूर पिछले साल सितम्बर में न्यूयॉर्क में करीब एक साल कैंसर के इलाज के बाद भारत लौटे थे। इन्हें वर्ष 2018 में कैंसर का पता चला था। उस समय न्यूयॉर्क में ऋषि के साथ उनके बेटे रणवीर भी उनके साथ थे। 

'10 का दम' कागजी मोहल्ले मेंं रोक रहा कोरोना के कदम

Image
गुरुवार को 9682 लोगों की कोरोना वॉरियर्स ने की स्क्रीनिंग  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित कागजी मोहल्ले में पिछले 10 दिन से कोरोना वॉरियर्स की टीम मुस्तैद है। कोरोना संक्रमित और कोई ना हो, इसी का ध्यान में रखते हुए वॉरियर्स टीम अपनी जान दांव पर लगा लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। उनके माथे पर चिंता की कोई लकीर नहीं है। बस फिक्र है तो सिर्फ इतनी कि कुछ लोगों की लापरवाही का खमियाजा दूसरे लोगों को ना भुगतना पड़े, ऐसे में जस्ट टुडे की भी लोगों से अपील है कि वे घर में ही रहें, सुरक्षित रहें।  प्रतीकात्मक फोटो ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कागजी मोहल्ले में चिकित्सा विभाग की 43 टीमों ने 1970 घरों का सर्वे किया। इनमें करीब 9682 लोगों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है।  10 दिन में 139977 लोगों की

सीतापुरा में याज्ञवलक्य कॉलेज भी बना क्वारेंटाइन सेंटर

Image
मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था में लगा प्रशासन जस्ट टुडे सीतापुरा। कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। भले ही जयपुर रेड जोन में है, लेकिन फिर भी लॉकडाउन और कानून की सख्ती के चलते धीरे-धीरे संक्रमितों की रिकवरी रेट बेहतर होती जा रही है। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गहलोत ने अधिकारियों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने पर फोकस करने को कहा है। ऐसे में जयपुर में विभिन्न स्थानों पर जेडीए की ओर से क्वारेंटाइन सेंटर चिह्नित किए जा रहे हैं। इनमें से एक क्वारेंटाइन सेंटर सीतापुरा में भी बनाने की तैयारी चल रही है।  मेडिकल टीम गठित प्रतीकात्मक फोटो इस बारे में सांगानेर ब्लॉक सीएमओ धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सीतापुरा स्थित याज्ञवलक्य इंजीनियरिंग कॉलेज को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। वहां के लिए मेडिकल टीम गठित कर दी गई है। प्रशासन की ओर से वहां पर मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन क्वारेंटाइन सेंटर में कहीं से भी संक्रमित व्यक्ति को लाया जा सकता है। इसका मतलब यह नहीं है कि सीतापुरा या उसके

नाम को चरितार्थ कर रही 'समर्पण संस्था'

Image
जस्ट टुडे जयपुर। प्रतापनगर स्थित  'समर्पण संस्था' लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करके अपने नाम को चरितार्थ कर रही है।  लॉकडाउन के चलते गरीब कोरोना से मरते या नहीं, लेकिन, भूख से अवश्य मर जाते। ऐसे में समर्पण संस्था ने अपने नाम के अनुरूप कार्य करते हुए अपना सब कुछ जरूरतमंदों की सेवा में अर्पण कर दिया। दानदाताओं के सहयोग से समर्पण संस्था अभी तक करीब 617 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट और 321 परिवारों को भोजन पैकेट वितरित कर चुकी है। 22 जरूरतमंदों को वितरित किए राशन किट समर्पण संस्था की ओर से गुरुवार को भी सहभागिता आवास योजना वाटिका रोड में 6, सेक्टर 26 में 7, श्योपुर में 1 तथा संस्था कार्यालय पर 8 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। इन राशन किट में पांच किलो आटा और एक किलो दाल थी। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। सभी जरूरतमंदों ने मास्क भी लगा रखा था। इस दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या, कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल व एजुकेशनल एम्बेसेडर राज कुमार भारद्वाज भी मौजूद थे।  मानसरोवर और महेश नगर में भी दिलवाया राशन संस्था

सांगानेर से अब तक 550 बच्चे घर पहुंचे

Image
गुरुवार को चित्तौड़ भेजे गए कोचिंग छात्र जस्ट टुडे जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर लॉकडाउन के चलते जयपुर में फंसे विभिन्न जिलों के कोचिंग छात्रों को बुधवार को भी उनके घर रवाना किया गया। कोरोना महामारी के चलते ये छात्र काफी दिनों से अपने परिजनों से दूर थे। अब परिजनों से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।  करीब 20 छात्र भेजे गए चित्तौडग़ढ़ सांगानेर ब्लॉक सीएमओ धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर ब्लॉक से गुरुवार को एक बस में कोचिंग छात्रों बिठाकर चित्तौडग़ढ़ भेजा गया। कोचिंग छात्रों की संख्या कम थी, सिर्फ 15-20 छात्र ही चित्तौडग़ढ़ जाने वाले थे। इससे पहले करीब 80 बच्चों को भीलवाड़ा भेजा जा चुका है। वहीं साथ ही करीब 450 कोचिंग छात्रों को करीब 20 बसों के जरिए अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा सहित कई जिलों में भेजा जा चुका है। 

7 लाख प्रवासी आ रहे राजस्थान...सीएम ने दिए क्वारेंटाइन की व्यवस्था के निर्देश

Image
जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस केन्द्र से विशेष ट्रेनों के लिए कर रहे समन्वय -मुख्यमंत्री जस्ट टुडे जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में करीब 10 लाख प्रवासियों एवं श्रमिकों ने अपने गृह स्थान पहुंचने के लिए पंजीयन कराया है। इनमें से करीब 70 प्रतिशत संख्या राजस्थान आने वालों की है। श्रमिकों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी उनके सुरक्षित आवागमन और क्वारेंटाइन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे के साथ समन्वय कर रही है।   गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोर ग्रुप, नोडल अधिकारियों एवं जिला कलक्टरों के साथ श्रमिकों के सुरक्षित आवागमन सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या, उनके गंतव्य स्थान तथा विशेष टे्रनों के संचालन को अनुमति मिलने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर रेलवे के अधिकारियों के साथ रूट प्लान तैयार कर लें। ताकि बिना किसी परेशानी के श्रमिक एवं प्रवासी अपन

जरूरतमंदों के लिए जयपुर कलक्टर को सौंपी 3000 पैकट्स राशन सामग्री

Image
जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना आपदा के समय गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की सहायता के लिए अनेक दानदाता हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। जिला कलेक्टे्रेट में गुरुवार को धन्नापीठाधीश्वर बंजरग दवेाचार्य महाराज के जन्मोत्सव पर जगतगुरू धन्ना दवेाचार्य ट्रस्ट की ओर से कच्ची राशन सामग्री के 3000 फूड पैकट्स जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम को जरूरतमंदों के लिए सौंपे गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष  महेन्द्र सिंह चौघरी ने बताया की कच्ची खाद्य सामग्री के हर पैकट में 10 किलो आटा, तेल, साबुन, नमक, मिर्च, मसाल े, दाल आदि सामग्री रखी गई है। इन सभी पैकट्स को चाकसू की आटा मिल में प्रोसेसिंग और पैकजिंग करवाया गया है। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम आयुक्त वी.पी.सिंंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ.अशोक कुमार के अतिरिक्त कई अधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

मंगल करने वालों का मंगलवार को श्योपुर में किया अभिनंदन

Image
प्रतापनगर के श्योपुर गांव में  निर्भया स्क्वॉड महिला पुलिस गश्ती ने निकाला फ्लैगमार्च जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना के खौफ से जहां लोग घरों में बैठे हैं, वहीं डॉक्टर और पुलिसकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। इनका परिवार घर पर इनकी सलामती की ईश्वर से कामना करता है, साथ ही लोगों की सुरक्षा करने का हौसला भी देता है। ऐसे ही वॉरियर्स की वजह से कोरोना अभी तक अपनी जद में ही है।  लोगों ने तालियां बजाई और फूल बरसाए प्रतापनगर स्थित श्योपुर में मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस सुनीता मीणा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड, महिला पुलिस गश्ती दल ने श्योपुर में मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। पुलिस के फ्लैग मार्च में जनता ने इन वॉरियर्स का ना केवली हौसला बढ़ाया बल्कि पुष्पवर्षा कर इनका स्वागत भी किया। जनता ने तालियां बजाकर इन वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया। लोगों ने इन वॉरियर्स का माला पहनाकर स्वागत भी किया।

दिल्ली अब हुई 'कोरोना वाली'

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। दिलवालों के नाम से मशहूर दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली को दिलवालों के बजाय कोरोना वाली कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि, कोरोना रोकथाम को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। दिल्ली के बॉर्डर भी पूरी तरह सील हैं। फिर भी कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं। इन आंकड़ों ने दिल्ली सरकार और जनता के माथे पर पसीना ला दिया है।  8 दिन में ही हजार मामले आए नए दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले एक हजार मामले 42 दिनों में आए, लेकिन आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 2 से 3 हजार पर पहुंच गई है। यानी दिल्ली में 8 दिनों के अंदर एक हजार नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ें खुद सरकार की ओर से साझा किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली में संक्रमण का पहला मामला एक मार्च को सामने आया था। इसके बाद 11 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार को पार कर 1069 हो गई।

एक जून से जयपुर एयरपोर्ट से फिर शुरू होंगी उड़ानें !

Image
जस्ट टुडे जयपुर। लॉकडाउन के चलते हवाई जहाजों के भी पहिए थमे हुए हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद जब उड़ानें शुरू होंगी तो इनकी संख्या में तीन चौथाई तक की कमी होगी। यानी लॉकडाउन के बाद 25 फीसदी से भी कम उड़ानें ही संचालित होंगी। ऐसे में इंडिगो, स्पाइस जेट सहित कई एयरलाइंस ने एक जून से फ्लाइट्स में टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट से एक जून से उड़ान शुरू हो सकती हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है।  6 फ्लाइट से होगी शुरुआत देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो फ्लाइट्स की संख्या में काफी कमी कर सकती है। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की जयपुर से कोरोना से पहले 23 फ्लाइट संचालित हो रही थीं, लेकिन अब एयरलाइन मात्र 6 फ्लाइट के साथ ही शुरुआत करेगी। एयरलाइन दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे आदि प्रमुख शहरों के लिए केवल एक-एक फ्लाइट ही संचालित करेगी।

इस बार बिना घुंघरूओं के ही जाएगी इंडियन स्कीमर

Image
लॉकडाउन के चलते उड़ीसा और मुम्बई से नहीं आ पाएंगे विशेषज्ञ जस्ट टुडे धौलपुर। कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में दुर्लभ पक्षी इंडियन स्कीमर के पैरों में फ्लैग और रिंग नहीं बांधी जा सकेगी। दरअसल, इस पक्षी के कंजरवेशन के लिए बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी चम्बल में इंडियन स्कीमर पर शोध कर रही है। इनके पैरों में छल्ले बांधने के लिए उड़ीसा और मुम्बई से इनको जाल में पकडऩे वाले विशेषज्ञ आते हैं। चूंकि, अभी लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में इस बार उनका आना मुश्किल है। ऐसे में दुनियाभर की 80 फीसदी से अधिक इंडियन स्कीमर की आबादी चम्बल में आकर भी बिना घुंघरू बंधवाए चली जाएगी। 

नगर-निगम चुनाव 31 अगस्त तक कराए जा सकेंगे

Image
हाईकोर्ट ने निगम चुनाव 31 अगस्त तक कराने की राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर दिया आदेश जस्ट टुडे जयपुर। राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार के प्रार्थना-पत्र को मंजूर करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को नगर-निगम चुनाव 31 अगस्त तक कराने की छूट दे दी है। इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर-निगम चुनावों को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है। यह कहा आयोग ने चुनाव आयोग और राज्य सरकार ने प्रार्थना-पत्र में आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण के चलते जयपुर, जोधपुर व कोटा सहित छह नगर निगम के चुनाव फिलहाल संभव नहीं है। मौजूदा हालातों में चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने भी तीनों जगह के छह नगर निगमों के चुनावों की तारीख बढ़वाने के लिए गत शुक्रवार को हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया था।

गहलोत ने की डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ

Image
जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर डॉक्टरों, स्वास्थकर्मी और स्वच्छता कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने लिखा कि देश में कोरोना के रोगियों के मामले में राजस्थान की रिकवरी दर बेहतर है। यह सब हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, डेडिकेशन और कमिटमेंट का नतीजा है। मेरी यही प्रार्थना है कि देश में सभी रोगी ठीक हों जाएं। इसके साथ गहलोत ने लिखा कि केंद्र से कहा है कि राजस्व घाटे का सामना कर रहे राज्यों को जीएसटी मुआवजा और सीएसटी क्लेम तुरंत प्रदान करें। राज्यों पर आर्थिक दबाव है। 

अगले माह देश में ही बनेंगी रेपिड टेस्ट किट

Image
केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड के बचने के लिए वैज्ञानिकों से तेजी से समाधान तलाशने को कहा जस्ट टुडे नई दिल्ली। केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और उसके स्वायत्त संस्थानों (एआई और उसके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों) बीआईआरएसी तथा बीआईबीसीओएल द्वारा कोविड संकट से निपटने के लिए विशेष रूप से वैक्सीन, तथा स्वेदशी रैपिड टेस्ट और आरटी-पीसीआर नैदानिक किट विकसित करने की दिशा में की गई विभिन्न पहलों की समीक्षा की। फ्लू जैसा टीका जल्द होगा विकसित डीबीटी की सचिव डॉ. रेणु स्वरूप ने बताया कि डीबीटी ने कोविड से निपटने के लिए तत्काल समाधान के साथ-साथ दीर्घकालिक तैयारियों के लिए एक बहु-आयामी अनुसंधान रणनीति और कार्य योजना तैयार की है। इस बहुपक्षीय प्रयासों में कोविड के लिए फ्लू जैसा टीका विकसित करने के साथ ही होस्ट और पैथोजन पर स्वदेशी डायग्नोस्टिक्स जीनोमिक अध्ययन शामिल है। कोविड अनुसंधान कंसोर्टियम बनाने का सुझाव जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहा

लॉकडाउन में उर्वरकों की रिकॉर्ड बिक्री

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। कोविड के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग ने किसानों को उर्वरकों की रिकॉर्ड बिक्री की है। 1 अप्रैल से 22 अप्रैल 2020 के बीच किसानों को 10.63 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों की बिक्री की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 8.02 लाख मीट्रिक टन की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। 1-22 अप्रैल के दौरान डीलरों ने 15.77 लाख मीट्रिक टन उर्वरक खरीदे, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में खरीदे गए 10.79 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है।  उर्वरकों का जारी है उत्पादन कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान आवागमन पर बहुत ज्यादा प्रतिबंध होने के बावजूद उर्वरक विभाग, रेलवे, राज्यों और बंदरगाहों के ठोस प्रयासों से देश में किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए उर्वरकों का उत्पादन और आपूर्ति बिना किसी रुकावट के की जा रही है। यह रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा किसानों को आगामी खरीफ फसल के लिए उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। पर्याप्त मात्रा में हैं उर्वरक केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी

गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों के लिए ट्रेन चलाने की मांग

Image
राजस्थान सरकार के प्रयासों के बाद केन्द्र द्वारा जारी आदेश का स्वागत   जस्ट टुडे जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार द्वारा लगातार की जा रही मांग के बाद केन्द्र सरकार द्वारा श्रमिकों एवं प्रवासियों को उनके गृह स्थान पहुंचाने के लिए जारी आदेश का स्वागत किया है। गहलोत ने कहा कि बड़ी संख्या में राजस्थान के प्रवासी विभिन्न राज्यों में फंसे हुए थे। साथ ही अन्य राज्यों के लोग भी यहां अटके हुए थे। दोनों ही संकट की इस घड़ी में अपने परिवारजनों के पास पहुंचना चाहते थे। राज्य सरकार ने उनकी भावनाओं को समझा और इस दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास किए, जिससे उनकी घर लौटने की राह खुल सकी।   मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा श्रमिकों एवं प्रवासियों के अन्तराज्यीय आवागमन के संबंध में बुधवार को जारी किए गए आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को सकुशल उनके घर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने एक व्यवस्थित एवं सुगम प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है जिसमें बुधवार रात तक करीब 6 लाख 35 हजार श्रमिकों एवं प्रवासियों ने

देश में कोरोना से अब तक 1080 मौत

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को संक्रमण के चलते 69 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 1080 पहुंच गया। महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 32 मौतें हुईं। इसमें 26 लोग मुंबई के रहने वाले थे। राज्य में अब तक एक दिन में हुई मौतों में यह सबसे ज्यादा है। इसके पहले मंगलवार को ही एक दिन में सबसे ज्यादा 31 लोगों ने यहां दम तोड़ा था। केवल मुंबई के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां अब तक 270 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को गुजरात में भी 16 लोगों की मौत हुई। इनमें 9 लोग अहमदाबाद से थे। राज्य में अब तक 197 संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। मध्य प्रदेश में 10 संक्रमित मरीजों की जान गई। उधर उत्तर प्रदेश में 5, राजस्थान में 3, तमिलनाडु में 2 और कर्नाटक में एक की मौत हुई।  9 दिन में 513 लोगों की जान गई मंगलवार को रिकॉर्ड 71 संक्रमितों ने दम तोड़ा था। यह अब तक हुई मौतों में सबसे ज्यादा है। इसके पहले 26 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 60 मौतें हुई थीं। देश में मौत के ग्राफ पर नजर डालें तो महज 9 दिनों में 513 लोगों की मौत हुई

पान मसाला और च्युइंगम के उत्पादन और बिक्री पर रोक

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार शाम देश में कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन से काफी फायदा मिला और स्थिति सुधरी। यह लाभ जारी रहे। लिहाजा, 3 मई तक गाइडलाइंस के पालन पर पैनी नजर रखी जाएगी। नए दिशा निर्देश 4 मई से लागू होंगे। इनमें कई जिलों को राहत दी जा सकती है। इस बारे में जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी।” 25% मरीज ठीक हुए देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हजार 882 हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 94, आंध्रप्रदेश में 73, राजस्थान में 29, पश्चिम बंगाल में 28, उत्तरप्रदेश में 20, बिहार में 17, चंडीगढ़ में 11, केरल में 10, कर्नाटक में 9 और ओडिशा में 4 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

देश में कोरोना मरीजों की बढ़ रही रिकवरी रेट

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में जितने भी कोरोनावायरस के संक्रमित हैं, उनमें से महज 0.33% ही वेंटीलेटर पर हैं। हर्षवर्धन ने बताया कि 1.5% मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 2.34% मरीज आईसीयू में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि हमारे देश में कोरोना मरीजों की देखभाल करने का स्तर क्या है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 24.5% हो गया है। इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 31,500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 1026 लोगों की जान गई है। हमारी कोशिशों में 5 गुना इजाफा हुआ- स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी अप्रोच में पांच गुना ज्यादा इजाफा हुआ है। पहला- मौजूदा स्थिति के बारे में लगातार जागरूक कर रहे हैं, दूसरा- हम पहले से ही सक्रिय हैं, तीसरा- लगातार बदलते परिदृश्य में लगातार प्रतिक्रिया, चौथा- सभी सेक्टरों के बीच समन्वय, पांचवा- संक्रमण से लड़ाई में लोगों को जोड़ना। हर्षवर्धन ने बताया कि भारत पहले भी आपात स्वास्थ्य परिस्थितियों और महाम

नीट से ही होगा एडमिशन, सुप्रीम कोर्ट ने निजी अल्पसंख्यक संस्थानों की खारिज की याचिका

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ ने बुधवार को कहा कि देश में निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों में प्रवेश नीट (नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) के जरिए ही दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस कॉमन इंट्रेंस टेस्ट से अल्पसंख्यक संगठनों के अधिकार प्रभावित नहीं होते हैं। दरअसल, निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि नीट के जरिए प्रवेश धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है। इस मामले पर सुनवाई के बाद पीठ ने अपने फैसले में कहा, ‘‘अल्पसंख्यक संस्थानों के नीट के तहत आने से उनके अधिकारों का कोई उल्लंघन नहीं होता है। वर्तमान में शिक्षा, दान के अपने वास्तविक चरित्र से हट गई है। अब यह व्यापार की चीज बन गई है। एडमिशन में होने वाले भ्रष्टाचार और बुराइयों का सफाया करने के लिए नीट लाई गई थी। यह देश के हित में है। प्रवेश प्रक्रिया में अभी कई खामियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है।’’ फैसला देने वाली पीठ में जस्टिस अरुण मिश्रा, विनीत शरन और एमआर शाह शामिल थे। अल्पसंख्यक संस्थानों ने दाखि

सांगानेर से 51 श्रमिकों को पहुंचाया मंजिल

Image
प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन की मदद से उनके घर पहुंचाया जा रहा बुधवार को 446 श्रमिकों को मध्यप्रदेश किया रवाना जस्ट टुडे सांगानेर। शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा उनके घर पंहुचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लॉकडाउन में शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को मध्यप्रदेश जाने वाले श्रमिकों के लिए व्यवस्था की गई। मध्यप्रदेश जाने वाले करीब 446 श्रमिकों को जयपुर से बसों द्वारा रवाना किया गया।   सांगानेर उपखण्ड से 51 मजदूर किए रवाना प्रतीकात्मक फोटो इसके अलावा सांगानेर उपखण्ड से 51, चौमूं उपखण्ड से 90, कोटपूतली उपखण्ड से 74, चाकसू एवं फागी उपखण्ड से 67 श्रमिकों को भी बसों के जरिए  मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बसों में श्रमिकों को भेजने की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ श्रमिकों के भोजन-पानी की व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सांगानेर में फिर दिखी छात्रों के चेहरे पर मुस्कान

Image
सांगानेर से बुधवार को दो बसों में भीलवाड़ा भेजे गए कोचिंग छात्र, लॉकडाउन के चलते जयपुर में फंसे हुए थे जस्ट टुडे जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर लॉकडाउन के चलते जयपुर में फंसे विभिन्न जिलों के कोचिंग छात्रों को बुधवार को भी उनके घर रवाना किया गया। कोरोना महामारी के चलते ये छात्र काफी दिनों से अपने परिजनों से दूर थे। अब परिजनों से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।   करीब 80 बच्चे अपने घर हुए रवाना सांगानेर ब्लॉक सीएमओ धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर से बुधवार को दो बस कोचिंग छात्रों को लेकर भीलवाड़ा भेजी गईं। सांगानेर से इन दो बसों में करीब 80 कोचिंग छात्रों को भेजा गया।  इस दौरान सांगानेर उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा भी मौजूद थे। उन्हीं के निर्देशानुसार छात्रों को उनके घर रवाना किया गया।   सभी छात्रों की हुई स्क्रीनिंग, खाने की थी व्यवस्था सांगानेर ब्लॉक सीएमओ ने बताया कि इससे पहले सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। इसके लिए दो डॉक्टर और दो कम्पाउण्डर मौके पर मौजूद थे। सभी बच्चों की जांच की गई, कहीं उन्हें जुकाम, बुखार, खांसी तो नहीं है। बच्चों के खाने की पू

130295 लोग...सांगानेर में आखिर क्यों है जान दांव पर? 

Image
बुधवार को 11666 लोगों की कोरोना वॉरियर्स ने की स्क्रीनिंग  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित कागजी मोहल्ले में अभी तक 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। बुधवार को कोरोना वॉरियर्स की करीब 41 टीम ने कागजी मोहल्ले में दिनभर घरों का सर्वे किया। कोरोना वॉरियर्स पिछले नौ दिनों से लगातार सांगानेर में अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को भी समझने की जरूरत है कि चिकित्सा विभाग की हिदायतों का पूरी तरह से पालन करें। घर में रहें, सुरक्षित रहें। प्रतीकात्मक फोटो ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि बुधवार को कागजी मोहल्ले में चिकित्सा विभाग की 41 टीमों ने 2392 घरों का सर्वे किया। इनमें करीब 11666 लोगों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है।  9 दि

बेघर और प्रवासी श्रमिकों की मदद करेंगे कलक्टर

Image
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने जिला कलक्टर्स को 18.06, स्वायत्त शासन विभाग को  1.75 एवं पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जस्ट टुडे जयपुर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने कोविड-19 से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर्स को 18.06 करोड़, स्वायत्त शासन विभाग को 1.75 करोड़ तथा पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है।  विभाग की संयुक्त शासन सचिव कल्पना अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विभागीय मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार कोविड-19 आपदा से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए राज्यभर में जिला कलक्टर्स की ओर से राहत शिविरों के माध्यम से अस्थायी आवास, भोजन, कपड़े, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं सभी अन्य आवश्यक सुविधाओं आदि की व्यवस्था करवाई गई है। इन राहत शिविरों के संचालन के लिए स्थानीय नगर निकायों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।    कल्पना अग्रवाल ने बताया कि राहत शिविरों के तहत अस्थायी आवास, भोज

समर्थन मूल्य पर 1 मई से सरसों एवं चना की होगी खरीद 782 खरीद केन्द्र किए स्थापित

Image
सीधी खरीद के लिए1426 प्रोसेसिंग यूनिट को लाइसेंस हुए जारी कोटा संभाग में किसानों को 37 करोड का किया भुगतान 1 लाख से अधिक किसानों को वितरित हुआ खरीफ फसली ऋण जस्ट टुडे जयपुर। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं कृषि नरेश पाल गंगवार ने कहा कि राज्य में 1 मई से 782 खरीद केन्द्रों पर सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षों के खरीद केन्द्रों की तुलना में दुगुने से अधिक केन्द्र स्थापित कर किसानों को अपने खेत के नजदीक उपज बेचान की व्यवस्था दी गई है। कोटा संभाग में 16 अप्रेल से जारी समर्थन मूल्य पर 5500 से अधिक किसानों से 19 हजार 412 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। उन्होंने खरीद कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों की हौसला अफजाई की।   गंगवार बुधवार को कृषि पंत भवन में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की होने वाली खरीद के संबंध में जिला स्तर पर सहकारिता एवं कृषि के अधिकारियों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 90 दिनों तक होने वाली खरीद में 16.62 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चना की खरीद की जानी है। उन्होंने कोविड-19 की गाइ

प्रदेश भर में लिए 98 हजार सैंपल, 6.5 हजार से ज्यादा जांच  प्रतिदिन

Image
जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेते हुए उनकी जांच करवाकर ही हम कोरोना को मात देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग 98 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं और 6.5 हजार से ज्यादा जांचों की क्षमता विकसित की जा चुकी है। देश भर में इतने व्यापक स्तर पर सैंपल लेने वाला और जांच करने वाला राजस्थान अग्रणी प्रदेश है।   डॉ. शर्मा ने बताया कि जांच की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। प्रदेश भर में 13 आरटी-पीसीआर की मशीनों के जरिए व्यापक स्तर पर जांचें की जा रही हैं। डूंगरपुर में 3, उदयपुर में 4, बीकानेर और बाड़मेर 1-1 और भरतपुर व कोटा 2-2 मशीनें भेजी गई हैं। इनमें डूंगरपुर की 3 और उदयपुर की 2 और बीकोनर की 1 मशीन के जरिए जांच का कार्य किया जा रहा है। यही वजह है कि जांचों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।   10 हजार जांचों का लक्ष्य जल्द होगा पूरा   स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर ने भीलवाड़ा को अनुमति दे दी और वहां जांच का कार्य शुरू हो गया है। आरयूएचएस में 250 जांच प्रतिदिन होना शुरू

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने अभिनेता श्री इरफान खान के निधन पर शोक जताया

Image
जस्ट टुडे जयपुर। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता श्री इरफान खान के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।   डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्वर्गीय खान महान सिने अभिनेता और मंजे हुए थिएटर आर्टिस्ट थे। उन्होंने राजस्थान की धरती से ही अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय से विशिष्ट पहचान बनाई। उनकी फिल्मों ने देश और विदेश में खूब नाम कमाया। चंद रोज पहले ही उनकी मां का इंतकाल हो गया था और अब वे हमारे बीच नहीं रहे, उनका निधन भारतीय फिल्म और कला जगत की अपूरणीय क्षति है।    डॉ. कल्ला ने परवरदिगार से उनकी रूह को जन्नत में आला मुकाम प्रदान करने तथा परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की दुआ की है।

गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं के लिए जारी किए विशेष दिशा-निर्देश

Image
जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर कोरोना आपदा के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार प्रसव पूर्व  देखभाल सेवाओं के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को गर्भधारण के साथ ही अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कर लिया जाए एवं पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाइन लिस्टिंग सुनिश्चित की जाए। पीसीटीएस लाइन लिस्टिंग के अनुसार अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं एवं सामान्य गर्भवती महिलाओं का वर्गीकरण कर लिया जाए।   इसी तरह विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक गर्भवती महिला को हीमोग्लोबिन की मात्रा अनुसार आईएफए, कैल्शियम और एल्बेंडाजोल की गोलियां उनके घर पर ही आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से अन्यथा चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर एएनसी जांच के लिए 104 जननी एक्सप्रेस वाहन द्वारा भेजा जा सकता है।   निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार सभी ब्लड बैंक अथवा ब्लड स्टो

अब राजस्थान में सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन क्लास

Image
गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार करने की हुई पहल शिक्षा राज्य मंत्री की पहल पर ऑनलाईन अध्ययन-अध्यापन की होगी श्रेष्ठतम सामग्री तैयार ‘स्माईल प्रोजेक्ट’ के बाद ऑनलाइन शिक्षण में हुई एक और महत्ती पहल जस्ट टुडे जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा में राजस्थान को अग्रणी करने के लिए ‘स्माइलप्रोजेक्ट’ के बाद एक और महत्ती पहल की गयी है। इसके तहत विद्यार्थी हित में राज्य स्तर पर विषयवार शिक्षकों से ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार किये जाने की शुरूआत की गयी है। राज्य के शिक्षकों को शाला दर्पण पर पाठ्यक्रमानुसार अध्ययन सामग्री तैयार कर 10 मई तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।    शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रत्येक विषय में श्रेष्ठ 50 प्रविष्टियों के आधार पर राज्य स्तर पर तैयार होने वाली नवीन अध्ययन सामग्री निर्माण में इन शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘स्माईल’ परियोजना से पृथक इस नवीन ऑनलाईन अध्ययन-अध्यापन योजना का मकसद यह है कि राज्य स्तर पर विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन अध्ययन सामग्री

ग्यारह दिन में 861 वरिष्ठ नागरिकों ने शेयर की अपनी समस्या,तत्काल मिला समाधान

Image
जिला प्रशासन का शेयरिंग-केयरिंग एप बना बुजुर्गो की केयर में मददगार जस्ट टुडे जयपुर। जिला प्रशासन एवं जे.के.लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरु की गई हेल्पलाईन “शेयरिंग-केयरिंग“7428518030 लॉकडाउन की अवधि में वरिष्ठ नागरिकों का सहारा बन रही है यह हेल्पलाईन हाल ही में बुजुर्गो के लिए चिकित्सा, किराना सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू की गई थी। इस हेल्पलाईन पर हर रोज औसतन 80 से अधिक कॉल आ रही है, 60 वर्ष से लेकर 97 वर्ष तक की उम्र के बुजुर्ग भोजन,आवास दवाईयां,राशन से संबंधित समस्याओं को लेकर फोन कर रहे है।   20 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों ने लॉकडाउन पीरियड में अपने बच्चों की ओर से  देखभाल न किये जाने की बात कही जबकी करीब 25 प्रतिशत बुजुर्ग ऎसे है जिनके बच्चे इस समय उनसे दूर है जिसके चलते उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही है, इन कॉलर्स में करीब 20 प्रतिशत ऎसे बुजुर्ग है जो अकेलेपन से परेशान है, डिप्रेशन में है, ये आकड़े जिला प्रशासन एवं जे.के.लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयासाें से वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए शुरु की गई हेल्पलाईन “शेयरिंग-केयरिंग“ के जरिए

प्रदेश में होगा ग्राम स्तरीय समितियों का गठन

Image
समितियां गांव-गांव में बनाएगी विलेज वाटर एवं सेनिटेशन प्लान प्रमुख शासन सचिव ने दी सपोर्ट गतिविधियों के प्रस्ताव को मंजूरी  मई माह में जारी होगी निविदा जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तरीय समितियों का गठन होगा, ये समितियां राज्य के गांवों में विलेज वाटर एवं सेनिटेशन प्लान तैयार करेगी। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बुधवार को झालाना स्थित जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के कार्यालय में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में सपोर्ट गतिविधियों के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसके लिए आगामी मई माह में निविदा जारी की जाएगी।   यादव ने बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण को देखा और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम आधारित सहयोग गतिविधियों के संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओंध्कम्पनियों का चयन कर जन सहभागिता के आधार पर गांवों में प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने के कार्यक्रम को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस योजना के संचालन के प्रस्ताव की अनुमति प्रदान करते हुए इसके कार्य की निविदा मई माह में जारी करने के

श्रमिकों को अप्रेल माह का भी देना होगा पूरा वेतन

Image
औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों के कार्मिकों व श्रमिकों को अप्रेल माह के वेतन भुगतान के लिए  राज्य सरकार ने जारी की एडवाईजरी -एसीएस उद्योग  जस्ट टुडे जयपुर। राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयोें व संस्थानों के कार्मिकों व श्रमिकों के अप्रेल माह के वेतन भुगतान के लिए एडवाइजरी जारी की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने जारी एडवाइजरी के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों को अपने कार्मिकों और श्रमिकों को लॉकडाउन अवधि का बिना कटौती के डिजिटल प्लेटफार्म पर लेन-देन के माध्यम से वेतन भुगतान करने को कहा है।   एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को इस आशय की एडवाइजरी जारी कर लॉक डाउन अवधि में औद्योगिक इकाइयाें व संस्थानाें के कार्मिकों और श्रमिकों को लॉक डाउन में बिना कटौती के निर्धारित समय पर डिजीटल प्लेटफार्म पर सीधे खातों में ऑनलाईन या सीधे खातों में हस्तांतरण यानी डीबीटी के माध्यम से या एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने को कहा है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों के कार्मिकों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वेतन आदि की आवश्यकता को देखते हुए श्

आरएसी व पुलिस लाइन्स में चिकित्सा की विशेष व्यवस्था’

Image
जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश सभी आरएसी बटालियनों में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए जवानों को स्क्रीनिंग सहित चिकित्सा की विशेष व्यवस्थाए की गई है।   अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड  बटालियन्स श्रीनिवास राव जंगा ने बताया कि सभी आर्म्ड बटालियन्स में नियुक्त चिकित्सकों को विशेष सतर्कता बरतने एवं सभी जवानों की समय-समय पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि सामान्य चिकित्सा व्यवस्था के दौरान भी कोरोना को ध्यान मंं रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।     कोरोना की एडवाइजरी का पालन करने के साथ ही विशेष रुप से सोशल डिस्टेंसिंग पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं । सभी जवानों को मास्क व सेनेटाइजर्स उपलब्ध कराए गए हैं तथा कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक भी किया गया है।    हॉटस्पॉट पर काम करने वाले जवानों को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन दी गई है ।    परकोटे में तैनात जवानों की स्क्रीनिंग के साथ ही उनके परिजनों की भी स्क्रीनिंग की गई है । परकोटे में कार्यरत आरएसी के जवानों की समय-समय पर निरंतर स्क्रीनिंग की जा रही है। बटालियन मुख्याल

 5 हजार श्रमिक पहुंचे राजस्थान - श्रम मंत्री

Image
जस्ट टुडे जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अथक प्रयासों से देश के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे श्रमिकों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि अब तक राजस्थान के लगभग 5 हजार श्रमिकों को प्रदेश लाया जा चुका है एवं शेष को लाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों को लाने के लिए कॉल सेंटर स्थापित कर रजिस्ट्रेशन भी चालू कर दिया है। श्रम मंत्री जूली ने बताया कि अभी तक गुजरात राज्य से 4082, मध्य प्रदेश से 400 एवं असम से 400 श्रमिकों को प्रदेश लाकर उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा चुका है। शेष राज्यों से हमारे श्रमिकों को लाने के लिए सहमति बन चुकी है।   श्रम मंत्री जूली ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश लाने का कार्य प्रारंभ है एवं जल्द ही उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में काम कर रहे देश के विभिन्न राज्यों के श्रमिकों को भी उनके राज्य में भिजवाने का कार्य चालू कर दिया है।   श्रम मंत्री जूली ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को लाने,खाने-पीने, स्वास्थ्य जांच

अभिनेता इरफान खान के शव को वर्सोवा कब्रिस्तान में दफनाया गया

Image
जस्ट टुडे मुम्बई। अपनी आंखों की अदाकारी के लिए मशहूर 53 वर्षीय अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुम्बई के वर्सोवा कब्रिस्तान में अभिनेता इरफान खान के शव को दफनाया गया।  कोलन इंफेक्शन के चलते मंगलवार को उन्हें मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। बुधवार को मिलीं खबरों के मुताबिक इरफान खान का निधन हो गया। फिल्म मेकर शुजित सरकार ने ट्वीट करके उनके परिवार को सांत्वना दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी इरफान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे परिवार को इस आघात को सहने की शक्तिा प्रदान करें।  2018 में चला था ट्यूमर का पता बता देंं 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। लंदन में उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद वह भारत वापस आ गए थे। बीते दिनों उनकी मां का निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। खो दिया टैलेंट का पावरहाउस- राजे इरफान खान के निधन का दुख है। शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ वह रिस

कोरोना के 11 रूप...यह वाला खतरनाक...भारत में भी मौजूद

Image
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के वैज्ञानिकों ने 3600 विभिन्न वायरसों पर रिसर्च के बाद निकाला निष्कर्ष जस्ट टुडे नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के वैज्ञानिकों के शोध में कोरोना से जुड़ी अहम जानकारी मिली है। शोध के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के 11 प्रकार हैं, लेकिन इस महामारी की वजह कोरोना का एक ही रूप है। इसने इंसानों के फेफड़ों को संक्रमित किया और दो लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली। शोधकर्ताओं ने 3600 विभिन्न वायरसों पर रिसर्च के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। वैज्ञानिकों ने बताया कि वुहान से दुनियाभर में एक ही कोरोनावायरस से संक्रमण फैला और धीरे-धीरे इसके 10 और रूप विकसित हुए। नए कोरोना वायरस के मूल रूप का नाम 'एटूए' रखा गया है। 3600 कोरोनावायरस पर हुई रिसर्च आईसीएमआर के इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित शोध के अनुसार, कोरोना के बाकी 10 प्रकारों पर 'एटूएÓ हावी हो गया और महामारी के लिए वायरस का यही स्ट्रेन जिम्मेदार हैं। शोधकर्ताओं ने 3600 कोरोनावायरस पर रिसर्च के बाद नतीजे जारी किए हैं। शोध दिसम्बर 2019 से 6 अप्र

जावडेकर ने राहुल को दी ट्यूशन लेने की सलाह

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। लोन डिफॉल्टर्स के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में बहस तेज हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के राहुल गांधी को जवाब देने के 13 घंटे बाद प्रकाश जावडेकर ने भी राहुल पर कटाक्ष किया है। जावडेकर ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी समझ लें कि राइट ऑफ का मतलब माफी नहीं होता। मोदी सरकार ने किसी का एक पैसे का कर्ज माफ नहीं किया है। भ्रम फैलाने से फायदा नहीं होगा। राहुल गांधी को राइट ऑफ और वेव ऑफ का फर्क समझने के लिए पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए। जावडेकर ने कहा कि राइट ऑफ अकाउंटिंग का नॉर्मल प्रोसेस है। यह बैंकों को डिफॉल्टर के खिलाफ कार्रवाई करने या रिकवरी करने से नहीं रोकता। राहुल ने यह कहा था एक आरटीआई के जवाब में आरबीआई ने बताया था कि 30 सितंबर 2019 तक 50 कम्पनियों का 68 हजार 607 करोड़ रुपए का कर्ज राइट ऑफ किया गया था। यह जानकारी मंगलवार को सामने आई। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था, मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए। वित्तमंत्री ने जवाब देने से मना कर दिया। अब आरबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चौकसी समेत भाजपा

खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को लाएगा युद्धपोत

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से खाड़ी देशों में लाखों भारतीय फंसे हैं। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इन्हें निकालने कर लिए भारतीय नौसेना तैयार है। यदि जरूरत हुई तो इसके लिए लैंडिंग प्लेटफॉर्म युद्धपोत आईएनएस जलाश्व और मगर श्रेणी के दो युद्धपोतों को भेजा जाएगा। सरकार ने इन्हें तैयार रहने के लिए कहा है। सूत्रों का कहना है कि आईएनएस जलाश्व फिलहाल विशाखापट्टनम् से बाहर है, वहीं मगर श्रेणी के युद्धपोत पश्चिमी समुद्री तट पर हैं।  एक करोड़ भारतीय कामगार हैं ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब, बहरीन, कतर, यूएई और ओमान समेत फारस की खाड़ी के किनारे वाले देशों को खाड़ी देश कहा जाता है। यहां करीब एक करोड़ भारतीय कामगार हैं। इनमें से ज्यादातर तेल कम्पनियों में हैं या फिर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। 

न्यूजीलैंड ने दी कोरोना को मात...भारत में अभी भी दो-दो हाथ

Image
जस्ट टुडे नई दिल्ली। यूं तो भारत और न्यूजीलैण्ड में करीब 12 हजार किमी. का फासला है। जनसंख्या की बात की जाए तो भारत में 135 करोड़ आबादी है, वहीं न्यूजीलैण्ड की सिर्फ 50 लाख ही है। इस हिसाब से इनकी तुलना करना बेमानी है, फिर भी दोनों देशों ने कोरोना संकट के चलते एक ही दिन लॉकडाउन लगाया था। ऐसें में दोनों ही जगह लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया है। ऐसे में कोरोना को लेकर दोनों देशों के जमीनी हालात कैसे हैं, यह आप भी जानिए? कम आबादी से मिला फायदा, भारत में बढ़ेगा लॉकडाउन न्यूजीलैण्ड के ऑकलैण्ड शहर में लॉकडाउन में ढील के बाद सड़कों पर दौडऩे लगी गाडिय़ां। हालांकि, सिर्फ जरूरी कार्यों के लिए ही ढील दी गई है।  न्यूजीलैण्ड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने दो दिन पहले कहा था कि उनका देश कोरोना वायरस से लड़ाई जीत गया है। उनका कहना था कि हम इकॉनोमी खोल रहे हैं, लेकिन, लोगों की सोशल लाइफ को नहीं खोल रहे। वहीं भारत में 3 मई के बाद भी हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी चल रही है। वर्तमान में देश में 170 से ज्यादा क्षेत्र हॉटस्पॉट हैं। न्यूजीलैंड को अपनी कम आबादी के चलते कोरोना से निपट

पाक पीएम के करीबी गवर्नर इस्माइल को कोरोना

Image
जस्ट टुडे इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस्माइल इमरान खान के बेहद करीबी सहयोगी हैं। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता इस्माइल के मुताबिक वे संक्रमण को मात देने को तैयार हैं। उन्होंने ट्वीट पर स्वयं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि अल्लाह हमें इस बीमारी से लडऩे की ताकत दे। प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गवर्नर के जल्द ठीक होने की कामना की है।  प्रधानमंत्री इमरान ने ट्वीट कर गवर्नर इस्माइल के जल्द ठीक होने की कामना की है। 

महिलाओं का सेक्स हॉर्मोन कोरोना से रखता है सुरक्षित

Image
जस्ट टुडे न्यूयॉर्क। कोरोना से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौत ज्यादा क्यों हो रही है? अभी तक यह दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए पहेली बना हुआ था। लेकिन, अब यह पहेली सुलझ गई है। अमरीकी वैज्ञानिकों की मानें तो महिलाओं का सेक्स हार्मोन्स उन्हें ज्यादा सुरक्षित रखे हुए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में महिलाओं की तुलना में संक्रमित पुरुषों के मरने की तादाद करीब दोगुना है।  शोधकर्ताओं का कहना है कि एस्ट्रोजेल और प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन इनसान की बच्चों को पैदा करने की क्षमता के लिए बहुत अहम है। लेकिन, हाल ही में हुए शोध में पता चला है कि ये दोनों हॉर्मोन महिलाओं में ज्यादा पाए जाते हैं।  ये दोनों हार्मोन इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता और खराब कोशिकाओं को ठीक करने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसी वजह से महिलाएं जैविक रूप से पुरुषों की तुलना में कोरोना वायरस से ज्यादा अच्छे से सामना कर पा रही हैं। चीन में भी इस तरह का शोध हो रहा है ताकि हॉर्मोन के जरिए कोरोना का इलाज खोजा जा सके।

आखिर क्यों व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो

Image
जस्ट टुडे न्यूयॉर्क। भारत ने कोरोना से लडऩे के लिए अमरीका को जब मलेरिया की दवा हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट के निर्यात को हरी झण्डी दी थी, तब व्हाइट हाउस ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया था। लेकिन, अब अचानक से व्हाइट हाउस ने मोदी को अनफॉलो कर दिया है।  व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन समेत भारत के कुल छह ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। व्हाइट हाउस के अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे छिपी मंशा का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले मलेरिया की दवा देने पर अमरीक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न सिर्फ भारत की प्रशंसा की थी बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी को महान नेता करार दिया था। ट्रम्प के इस बयान के बाद व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति कार्यालय को फॉलो करना शुरू कर दिया था। व्हाइट हाउस अब केवल 13 लोगों को ही फॉलो करता है, जिसमें सभी अमरीकी हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस की ओर से फॉलो किए जाने वाले दुनिया के एकमात्र लीडर थे। 

कोरोना से पुरुषों को ज्यादा खतरा...शोध में साबित

Image
जस्ट टुडे बीजिंग। एक शोध में खुलासा हुआ है कि कोरोना से महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की मौत अधिक होती है। हालांकि, महिला और पुरुष दोनों पर ही  वायरस से संक्रमित होने का खतरा समान रूप से है। फ्रंटियर्स इन पब्लिक हैल्थ में प्रकाशित एक नए अध्ययन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिंग भेद का परीक्षण किया गया है। अध्ययन में बीजिंग तोंगरेन अस्पताल के जिन क्यई समेत वैज्ञानिकों ने कोरोना से मरने वाले लोगों की प्रवृत्ति का मूल्यांकन किया। इसमें पाया गया कि जनवरी में हमने देखा था कि कोरोना से मरने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में ज्यादा थी।  पुरुषों की मृत्युदर महिलाओं से ढाई गुना ज्यादा थी डॉक्टरों की टीम ने यह देखने के लिए कई मरीजों के डेटासेट्स का विश्लेषण किया कि क्या पुरुष और महिला की ओर से कोरोना वायरस पर प्रतिक्रिया देने में कोई अंतर है? इसमें 43 मरीजों की जानकारियां थीं, जिनका डॉक्टरों ने खुद इलाज किया था। साथ में कोरोना वायरस के 1056 मरीजों की सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारियां भी थीं। वैज्ञानिकों ने अध्ययन में उल्लेख किया कि संक्रमित पुरुषों और महिलाओं की उम्र और सं