दिल्ली अब हुई 'कोरोना वाली'

जस्ट टुडे
नई दिल्ली। दिलवालों के नाम से मशहूर दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली को दिलवालों के बजाय कोरोना वाली कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि, कोरोना रोकथाम को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। दिल्ली के बॉर्डर भी पूरी तरह सील हैं। फिर भी कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं। इन आंकड़ों ने दिल्ली सरकार और जनता के माथे पर पसीना ला दिया है। 

8 दिन में ही हजार मामले आए नए


दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले एक हजार मामले 42 दिनों में आए, लेकिन आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 2 से 3 हजार पर पहुंच गई है। यानी दिल्ली में 8 दिनों के अंदर एक हजार नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ें खुद सरकार की ओर से साझा किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली में संक्रमण का पहला मामला एक मार्च को सामने आया था। इसके बाद 11 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार को पार कर 1069 हो गई।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज