सांगानेर से अब तक 550 बच्चे घर पहुंचे

गुरुवार को चित्तौड़ भेजे गए कोचिंग छात्र

जस्ट टुडे
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर लॉकडाउन के चलते जयपुर में फंसे विभिन्न जिलों के कोचिंग छात्रों को बुधवार को भी उनके घर रवाना किया गया। कोरोना महामारी के चलते ये छात्र काफी दिनों से अपने परिजनों से दूर थे। अब परिजनों से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। 


करीब 20 छात्र भेजे गए चित्तौडग़ढ़


सांगानेर ब्लॉक सीएमओ धनेश्वर शर्मा
ने बताया कि सांगानेर ब्लॉक से गुरुवार को एक बस में कोचिंग छात्रों बिठाकर चित्तौडग़ढ़ भेजा गया। कोचिंग छात्रों की संख्या कम थी, सिर्फ 15-20 छात्र ही चित्तौडग़ढ़ जाने वाले थे। इससे पहले करीब 80 बच्चों को भीलवाड़ा भेजा जा चुका है। वहीं साथ ही करीब 450 कोचिंग छात्रों को करीब 20 बसों के जरिए अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा सहित कई जिलों में भेजा जा चुका है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल