Posts

Showing posts from March, 2022

सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष बने जयप्रकाश बुलचंदानी

Image
जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर के युवा व्यापारी जयप्रकाश बुलचंदानी को सर्व सिन्धी समाज महासभा की ओर से जयपुर ग्रेटर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । सर्व सिन्धी समाज महासभा के संरक्षक और संस्थापक श्याम कोरानी की ओर से जारी नियुक्त पत्र में बुलचंदानी को जयपुर ग्रेटर के 150 वार्ड और जयपुर ग्रेटर जिले की कार्यकारिणी का भी अधिकार आपको दिया जाता है। इसमें कहा गया है कि आप जल्द ही अपने जिले की और वार्डों की कार्यकारिणी गठन करके सभा को सूचित करें। पत्र में बुलचंदानी से आशा की गई है कि उनके नेतृत्व में सिन्धी समाज को मजबूती मिलेगी। वर्ष भर होंगे विशेष कार्यक्रम सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष बनाए जाने पर सांगानेर सिन्धी समाज के लोगों ने बुलचंदानी को बधाई दी। इस दौरान शहीद हेमू कालाणी की जन्मजयंती पर एक स्मृति समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान बुलचंदानी ने बताया कि हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी वर्ष में लगातार पूरे जयपुर ग्रेटर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।   

सांगानेर व्यापार महासंघ के महासचिव बुलचंदानी का झूलेलाल मंदिर में हुआ सम्मान

Image
- बुलचंदानी ने धोक लगाकर लिया आशीर्वाद जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर व्यापार महासंघ के नवनियुक्त महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी और मीडिया प्रभारी हेमनदास उर्फ अमला का वार्ड 90 स्थित झूलेलाल मंदिर में समाज बंधुओं ने स्वागत किया। सिन्धी समाज के पंडित त्रिलोक महाराज ने बुलचंदानी और हेमनदास को माला पहनाई और बाजार के विकास में सम्पूर्ण योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बुलचंदानी ने भगवान झूलेलाल को धोक लगाकर आशीर्वाद लिया।  हमारा और व्यापारियों का पूरा समर्थन: गंगवानी सांगानेर बाजार में वरिष्ठ व्यापारी पुरुषोत्तम दास गंगवानी ने बताया कि सांगानेर व्यापार महासंघ में महासचिव बनने पर बुलचंदानी को बहुत-बहुत बधाई। बुलचंदानी बाजार और व्यापारियों के हितों के लिए काम करे। हम सभी व्यापारियों का उसे पूर्ण समर्थन है। जयप्रकाश स्थानीय पार्षद और अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाजार में लगातार विकास के कार्य करवा रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने व्यापारियों की कई समस्याओं का निस्तारण करवाया है। ऐसे में सभी व्यापारी उसे जानते हैं और उस पर विश्वास करते हैं। 

सांगानेर व्यापार महासंघ का पुर्नगठन, घोषित की नई कार्यकारिणी

Image
- अध्यक्ष सहित कुल 13 पदाधिकारी किए गए हैं शामिल - राजनीति से दूर और व्यापारिक हितों की पैरवी करने का किया वादा जस्ट टुडे जयपुर। काफी ऊहापोह के बाद आखिरकार सांगानेर बाजार में व्यापार महासंघ का गठन हो गया है। सांगानेर के सबसे पुराने सांगानेर व्यापार महासंघ ने ही यह पहल की है। सांगानेर व्यापार महासंघ ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चयन कर लिया है। इसमें सर्वसमाज के व्यापारियों को शामिल किया गया है। इस महासंघ में अभी कुल 13 पदाधिकारी बनाए गए हैं। सांगानेर के युवा और कर्मठ व्यापारी जयप्रकाश बुलचंदानी के प्रयासों से ही फिर सांगानेर व्यापार महासंघ का पुर्नगठन संभव हो सका है। इस महासंघ में युवा व्यापारी जयप्रकाश बुलचंदानी को महासचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।  पार्किंग की समस्या को दूर करने का करेंगे प्रयास सांगानेर व्यापार महासंघ के महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि राजनीति से परे इस महासंघ में सर्वसमाज के व्यापारियों को जोड़ा गया है। ऐसे में अब सांगानेर बाजार में व्यापार और व्यापारियों के हितों की ही पैरवी होगी। हमारा व्यापार महासंघ किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं क...

जन अधिकार के लिए संघर्ष, समिति ने शुरू किया हस्ताक्षर महाअभियान

Image
  - मानसरोवर जन अधिकार संघर्ष समिति की ओर से चलाया जा रहा अभियान मानसरोवर जन अधिकार संघर्ष समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल और महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी। जस्ट टुडे जयपुर। रीको पुलिया के पास स्थित खुली जेल वाली जगह पर सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल और मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल को पूरी तरह से सरकार द्वारा संचालित कराने की मांग को लेकर मानसरोवर जन अधिकार संघर्ष समिति की ओर से 13 मार्च को जनरैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली से पहले समिति ने इन मुद्दों पर जनता की सहमति लेने के लिए शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत समिति सदस्य जनता के बीच में जाएंगे और उनसे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लेंगे।  सदस्यों से आह्वान, सामाजिक संगठन-जनप्रतिनिधियों से अपील हस्ताक्षर मुहिम समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल और कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल के नेतृत्व में चलाई जा रही है। अध्यक्ष अग्रवाल ने ज्यादा से ज्यादा सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए सदस्यों से आह्वान किया है। वहीं समिति कोषाध्यक्ष ने सभी सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों को उनकी इस मुहिम में ज...

सांगानेर से भीड़ अपार....जननायक का जनसेवक ने जताया आभार

Image
  -  प्रदेश को ऐतिहासिक बजट और 3 वर्ष में सांगानेर को सैकड़ों सौगातें देने के लिए पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में विधानसभा की जनता ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया धन्यवाद जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में सोमवार को विधानसभा से हजारों निवासी मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और प्रदेश को ऐतिहासिक बजट देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सभी ने मुख्यमंत्री गहलोत का माला पहनाकर और साफा बांधकर अभिनंदन किया।  जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर विधानसभा को पिछले 3 सालों में अनेक सौगातें दी हैं, जिसका आभार व्यक्त करने के लिए मंगलवार को सांगानेर की जनता के साथ मुख्यमंत्री निवास पर गए और मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।  जनता ने कहा, बजट में सभी का हुआ कल्याण वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी ने बताया कि इस दौरान सांगानेर के आमजन ने मुख्यमंत्री को सांगानेर में कॉलेज, सैटेलाइट अस्पताल आदि स्वीकृत करने के लिए उनका ...

सैटेलाइट और मेट्रो मास अस्पताल बचाने 13 मार्च को सांगानेर में होगा जन समारोह

Image
- सांगानेर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा समारोह - समारोह में शामिल होंगी नामचीन हस्तियां जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में सैटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग और मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल को पूर्ण रूप से सरकार की ओर से चलाने जैसी मांगों को लेकर समारोह आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 13 मार्च को सांगानेर स्थित स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सुरेन्द्र नाथ भार्गव, हाईकोर्ट बार कौंसिल राजस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट भुवनेश शर्मा, राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. लाड कुमारी जैन होंगे।  साथ ही सांगानेर धरोहर बचाओ संघर्ष समिति, मानसरोवर जनअधिकार संघर्ष समिति, आदर्श व्यापार महासंघ, युवा एकता मंच, राजस्थान सैटेलाइट अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति, सांगानेर विकास मंच, मानसरोवर सांगानेर पेंशनर्स, सखी परिवार, सांगानेर, राजस्थान नागरिक मंच, राजस्थान समग्र सेवा संघ, राजस्थान जन स्वास्थ्य अभियान और राजस्थान कर्मशील महिला संघ सहित सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल होंगे।      सांगानेर धरोहर बचाओ संघर्...

मालपुरा गेट पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार के साथ आरोपी

Image
- थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में 'ऑपरेशन आग' के तहत की गई कार्रवाई जस्ट टुडे जयपुर। अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में जयपुर में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जयपुर पूर्व पुलिस उपायुक्त प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वाले एक व्यक्ति को मालपुरा गेट थाना पुलिस ने पकड़ा है।       मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त रामनिवास विश्नोई के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रायसल सिंह ने बताया कि कानिस्टेबल लक्ष्मीचंद की सूचना पर टीम ने द्रव्यवती नदी के पास से अभियुक्त सरताज (25) को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।  सांगानेर सदर थाने में भी दर्ज हैं मामले अभियुक्त के खिलाफ सांगानेर सदर में भी अवैध हथियार रखने के दो मामले दर्ज हैं। अभियुक्त मूल रूप से उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले का निवासी है। फिलहाल वह प्रतापनगर स्थित चिनाव अपार्टमेंट...