Posts

Showing posts from October, 2021

व्यापारियों ने हमेशा दिए पैसे, सांगानेर बाजार भी होना चाहिए था गुलजार

Image
- व्यापार महासंघ, सांगानेर के संरक्षक और सांगानेर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष ने दीपावली पर रोशनी ना होने को बताया गलत जस्ट टुडे जयपुर। सांगा बाबा की नगरी के नाम से मशहूर सांगानेर बाजार की हालत दयनीय हो गई है। सांगानेर बाजार आस-पास के क्षेत्र के बाजारों में सबसे बड़ा है। इसके बाद भी दीपावली पर यहां ना तो सजावट हो रही और ना ही रोशनी। इस बारे में जस्ट टुडे से व्यापार महासंघ, सांगानेर के पूर्व पदाधिकारी ने कहा कि व्यापारी सजावट और रोशनी का पैसा ही नहीं देते हैं। हालांकि, व्यापारी उनकी बात से एकमत नहीं हैं। ऐसे में जस्ट टुडे ने व्यापार महासंघ, सांगानेर के संरक्षक त्रिलोक चौधरी और सांगानेर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष लल्लूलाल चौहान से बात की। इन दोनों ने ही कहा कि सांगानेर बाजार के करीब 90-95 फीसदी व्यापारी सजावट और रोशनी के लिए पैसा देते आए हैं। यह गलत बात है कि व्यापारी सजावट के लिए पैसे नहीं देते हैं। त्रिलोक चौधरी ने कहा कि व्यापार महासंघ, सांगानेर की आपसी फूट की वजह से पदाधिकारियों में बिखराव है, ऐसे में इस बार  सांगानेर बाजार में सजावट नहीं की गई। उन्होंने जस्ट टुडे से कहा कि अगली

जयपुर के बाजार हुए गुलजार, सांगानेर बाजार अब भी बेजार

Image
 - पिछले 5 साल से सांगानेर बाजार में नहीं हो रही सजावट, दोनों व्यापार महासंघ निष्क्रिय - काली दीपावली मनाने को मजबूर सांगानेर बाजार के व्यापारी, ग्राहकों का हो रहा मोहभंग जस्ट टुडे जयपुर। दीपावली पर शहर के हर बाजार रंगीन रोशनी से नहाए हुए हैं और ग्राहकों के स्वागत में सजे हुए हैं। वहीं सांगानेर बाजार के व्यापारी पिछले पांच साल से काली दीपावली मनाने को मजबूर हैं। व्यापारियों की मानें तो बाजार में पिछले पांच साल से रोशनी नहीं हो रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि देश-विदेश में मशहूर सांगानेर बाजार एकमात्र ऐसा होगा, जहां पर दीपावली पर भी रोशनी नहीं होती है। यहां पर कहने को तो दो व्यापार महासंघ हैं, लेकिन व्यापारियों और बाजार के हितों पर दोनों चुप्पी साध लेते हैं। दोनों व्यापार महासंघ निष्क्रिय हैं। दोनों व्यापार महासंघों के पदाधिकारी सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में रहते हैं, इन्हें बाजार की दुर्दशा से कोई सरोकार नहीं है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बाजार में ना साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था है और ना ही पार्किंग की उचित जगह। व्यापार महासंघों के निष्क्रिय रहने से ट्रैफिक

कांग्रेस के हुए भाजपा के मंगल चौहान

Image
-कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने दुपट्टा पहनाकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मंगल चौहान को दिलाई कांग्रेस की आधिकारिक सदस्यता - सांगानेर भाजपा मंडल में लगातार अपनी उपेक्षा से व्यथित थे मंगल जस्ट टुडे जयपुर। आखिर काफी ऊहापोह के बाद सांगानेर भाजपा मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता मंगल चौहान ने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। वार्ड 94 के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मंगल चौहान काफी समय से अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे थे। हालांकि, समय-समय पर उन्हें मना लिया गया। लेकिन, अभी कुछ दिन पहले सांगानेर भाजपा मंडल अध्यक्ष की ओर से जारी वार्ड प्रभारियों की सूची में भी मंगल चौहान को दरकिनार किया गया। ऐसे में बार-बार उपेक्षा से नाराज मंगल ने पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बगावती तेवर अपना रखे थे। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस ज्वॉइन करने की पोस्ट वायरल की थी। ठीक इसके बाद पुष्पेन्द्र भारद्वाज जिंदाबाद के नारे वाली एक अन्य पोस्ट भी वायरल की गई। इसके बाद सांगानेर की राजनीति में यह तय माना जा रहा था कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता का अब पार्टी पदाधिकारियों की रीति-नीति से मोहभंग

जैन महासभा ने क्षमावाणी और गोठ कार्यक्रम में प्रतिभाओं का किया सम्मान

Image
जस्ट टुडे जयपुर। अखिल जैन महासभा की ओर से सामूहिक क्षमावाणी और गोठ का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जन, होनहर प्रतिभाएं और त्यागी वृत्ति श्रेष्ठ जनों का सम्मान समारोह भी किया गया। महासभा के प्रचार मंत्री सुरेन्द्र जैन बडज़ात्या और अध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश जैन, पूर्व रील अध्यक्ष, जैन शिक्षा परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष, सुभाष चंद पांड्या, संरक्षक महावीर पदयात्रा संघ जयपुर, संजय जैन (श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र भुसावर, श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर जहाजपुर का निर्माण अपने कुशल नेतृत्व में करवाया) और सौरव जैन मोटिवेशनल स्पीकर बतौर मुख्य अतिथि रहे।  पदाधिकारियों ने किया सम्मान इस मौके पर अखिलेश जैन व सुभाष चंद पांड्या का अखिल जैन महासभा के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंत्री अनूप चंद जैन की ओर से सभी समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। 

भारद्वाज ने वार्ड 101 को दी पेयजल की सौगात, उद्घाटन आज

Image
- इस बीसलपुर पेयजल लाइन पर खर्च होंगे करीब 2.70 करोड़ रुपए, दर्जनों कॉलोनियों को मिली राहत जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रताप नगर स्थित वार्ड 101 में बीसलपुर पेयजल लाइन की सौगात दे दी है। गहलोत सरकार की ओर से इस पेयजल लाइन पर 2.70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अब जल्द ही वार्डवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। वार्डवासियों ने भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है। भारद्वाज इस पेयजल लाइन का बुधवार शाम 6 बजे फीट रोड पर उद्घाटन करेंगे।  चुनावी वादा किया पूरा इस बारे में पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान विधायक अशोक लाहोटी जब महापौर थे और प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। तब उन्होंने यहां पर पेयजल लाइन को सेंशन नहीं होने दिया था। इसके बाद विधानसभा चुनावों के दौरान वर्ष 2018 में परेशान कॉलोनीवासियों ने पेयजल संकट के बारे में बताया। तब भारद्वाज ने उन्हें पेयजल संकट दूर करने का भरोसा दिलाया। चूंकि, राज्य में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में भारद्वाज ने प्रतापनगर की विभिन्न कॉलोनियों की समस्या के बा

खनके डांडिया और थिरके कदम

Image
  - पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर और डेजर्ट डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ डांडिया जस्ट टुडे जयपुर। पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर और डेजर्ट डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया उत्सव आयोजित किया गया। इसमें सिन्धी समाज के महिला-पुरुष और बच्चों ने शिरकत की। सभी ने डांडिया का भरपूर लुत्फ उठाया। सभी ने माता को गरबा से रिझाया।       पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी, सचिव ठाकुर दास गंगवानी, मुख्य सलाहकार छांगामल तीर्थानी, नेणूमल तेजवानी, डेजर्ट डांस एकेडमी के संस्थापक मनीष लोकवानी आदि ने माता रानी की विधिवत् पूजा-अर्चना की। इसके बाद डांडिया रास शुरू हुआ। लोकगीतों, माता के भजनों और बॉलीवुड सागा के तहत सभी ने डांडिया का भरपूर लुत्फ उठाया।  बच्चों ने लिया गेम का आनंद कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चे प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए बैलून सहित कई गेम भी रखे गए। इसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इस दौरान संरक्षक भ

'लेट्स डू इट मेक इट हैपन' सॉन्ग रिलीज

Image
जस्ट टुडे जयपुर। वॉयस ऑफ मराठा और वॉयस ऑफ राजस्थान रहे सोमेश्वर महादेवन (सैम) ने 'यूएसए क्यूब प्रोडक्शंस' नामक एक यूट्यूब प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इसके जरिए वे अब राजस्थान के युवा गायक कलाकारों को मौका दे रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर वे तीन गाने रिलीज कर चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का अपार प्यार मिला है। उन्होंने शनिवार को 'लेट्स डू इट मेक इट हैपन' नामक तीसरा सॉन्ग रिलीज किया है। सॉन्ग रिलीज के मौके पर सोमेश्वर महादेवन ने बताया कि वे अभी तक 'यूएसए क्यूब प्रोडक्शंस' के तहत करीब 40 राजस्थानी कलाकारों को मौका दे चुके हैं। मूल रूप से बीकानेर और अभी जयपुर निवासी महादेवन ने बताया कि वर्तमान में सारी धाराएं युवा केन्द्रित दिखाई दे रही हैं, इसलिए रोजमर्रा के भावों को शब्दों में पिरोकर संगीतबद्ध करके 'लेट्स डू इट मेक इट हैपन' शीर्षक से गीत को रिलीज किया है। गीत के रचनाकार, संगीतकार, विजुअल प्रोडक्शन, निर्देशन और प्रस्तुतकर्ता महादेवन ही हैं।

आज से रात 10 बजे तक खुलेंगी सांगानेर बाजार की दुकान

Image
- व्यापारियों ने की कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मुलाकात, अधिकारियों से बात कर तुरन्त दिलाई राहत - सांगानेर बाजार की दशा और दिशा सुधारने  के लिए जल्द व्यापार महासंघ बनाने का व्यापारियों ने लिया संकल्प जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना के चलते पिछले दो साल से व्यापार ठप्प था। लॉकडाउन में दुकानें नहीं खुलने से व्यापारियों की आर्थिक हालत खराब हो गई थी। वहीं अब जब सरकार ने बाजारों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में व्यापारी फिर से आर्थिक रूप से पटरी पर आने का प्रयास कर रहे हैं। अभी दीपावली का त्योहारी सीजन है। ऐसे में व्यापारी चाहते हैं कि दुकानें  रात  10 बजे तक खुलें। अभी सांगानेर में  रात  8 बजे तक ही दुकानें खुल रही हैं। पुलिस की ओर से  रात  8 बजे दुकानें बंद करा दी जाती हैं। वहीं सरकार की नई गाइडलाइन में होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, जिम सहित बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति है। ऐसे में सांगानेर के सभी व्यापारियों ने शनिवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मुलाकात की और दुकानों का समय रात 10 बजे तक करवाने का आग्रह किया। इस दौरान सभी व्यापारिय

एससी समुदाय का होने से नहीं बनाया वार्ड संयोजक: रतिराम परेवा

Image
  - विधायक और मंडल अध्यक्ष के ठोस आश्वासन देने के बाद भी नहीं बनाया गया वार्ड संयोजक जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा संगठन विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेशभर में पन्ना प्रमुख बनाने का अभियान चला रहा है, वहीं सांगानेर भाजपा मंडल में कार्यकर्ता सम्मान नहीं मिलने और उपेक्षा से लगातार नाराज होकर पार्टी से दूरी बना रहे हैं। ऐसे में सशक्त भाजपा मंडल का यह अभियान सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही दिख रहा है। सांगानेर भाजपा मंडल में अब वार्ड 89 के वरिष्ठ कार्यकर्ता रतिराम परेवा ने उपेक्षा और सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाया है। जस्ट टुडे से बातचीत में परेवा ने अपना जो दर्द बयां किया, वह ज्यों का त्यों? जिसने पार्टी की सेवा की...उसे ही किया दरकिनार परेवा ने जस्ट टुडे से कहा कि निकाय चुनावों में उन्होंने वार्ड 89 सहित कई वार्डों में भाजपा को जिताने के लिए दिन-रात नि:स्वार्थ मेहनत की। उनकी मेहनत से वार्ड 89 में भाजपा पार्षद जीते भी। इसके बाद विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर शहर उपाध्यक्ष नवरतन नराणियां और भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने उन्हें वार्ड 89 में संयोजक बनाने का ठोस आश्वासन दिया। इस दौरान वहां कई भाजपा के

रामजीलाल ने ठोकी ताल, सांगानेर व्यापारियों का बनाओ सरदार

Image
- सांगानेर बाजार में फिर उठी नए व्यापार महासंघ और नए अध्यक्ष की मांग जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार में कहने को तो दो व्यापार महासंघ हैं, लेकिन दोनों ही निष्क्रिय हैं। दोनों ही व्यापार महासंघों के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के हितों के बजाय अपने ही राजनीतिक हितों की पूर्ति की। नतीजतन दोनों ही व्यापार महासंघों से व्यापारियों का मोहभंग हो चुका है। व्यापार महासंघों के निष्क्रिय होने से व्यापारियों की सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में समस्त व्यापारियों ने मांग की है कि सांगानेर बाजार में नया व्यापार महासंघ बने। साथ ही अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी भी नई बने। यदि सांगानेर में नया व्यापार महासंघ बनता है तो अध्यक्ष पद की दौड़ में रामजीलाल शर्मा (बांगड़ा) का नाम फिलहाल सुर्खियों में चल रहा है। सांगानेर बाजार में कई जगह पर इनके नाम पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसे लेकर जस्ट टुडे ने रामजीलाल शर्मा से बात की तो उन्होंने भी अध्यक्ष बनने पर सहमति जताई है।  सभी का आना चाहिए नम्बर जस्ट टुडे से बातचीत में रामजीलाल शर्मा (बांगड़ा) ने बताया कि परिवर्तन समय की मांग है। समय के अनुसार अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिका

सांगानेर में कोली समाज ने भाजपा छोड़ थामा हाथ

Image
- वार्ड 90 में सांगा सेतु पुलिया के पास कोली समाज के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण जस्ट टुडे जयपुर। ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 90 में सांगा सेतु पुलिया के पास स्थित कोली समाज के विजयेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कोली समाज की ओर से कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कोली समाज के सैकड़ों युवाओं ने जगदीश महावर के नेतृत्व में भारद्वाज के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  इससे पहले ये सभी लोग भाजपा में थे।  भारद्वाज का साथ देने की ली प्रतिज्ञा इस अवसर पर कोली समाज के सैकड़ों युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने शंकर भगवान को साक्षी मानकर कांग्रेस और पुष्पेंद्र भारद्वाज का साथ देने की प्रतिज्ञा की। इस दौरान वार्ड 90 के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, वार्ड 90 की टीम पुष्पेंद्र भारद्वाज के हितेश शर्मा, राकेश वर्मा, टीकम ऐंचारा, रामबाबू कुमावत, मुकेश मीना, सचिन मीना, मनोज मीना सहित छीपा समाज के अध्यक्ष नन्दलाल धनोपिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामस्वरूप, राधेश्याम टोंगरिया सहित सभी वरिष्ठजन मौजूद रहे। 

वस्त्र संग्रहण अभियान के पोस्टर का विमोचन

Image
जस्ट टुडे जयपुर। त्याग, सेवा, सहयोग और समानता के सिद्धांतों पर कार्य कर रही समर्पण संस्था की ओर से संचालित समर्पण वस्त्र बैंक द्वारा गांधी जयंती पर वस्त्र संग्रहण महाअभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर वस्त्र संग्रहण केन्द्रों की सूची के पोस्टर का विमोचन संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया । संस्था द्वारा आगामी दीपावली त्योहार पर हर घर में सफाई व कपड़ों की छंटाई को ध्यान में रखते हुए 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वस्त्र संग्रहण का महाअभियान चलाया गया है। इस महाअभियान में जयपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 15 वस्त्र संग्रहण केन्द्र बनाए गए हैं। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या के साथ मुख्य सलाहकार और पूर्व जिला न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल, उपाध्यक्ष बनवारी लाल मेहरडा और राम स्वरूप महावर, मुख्य संरक्षक हरभजन सिंह मल्होत्रा, समाजसेवी श्रीबालकिशन आकोदिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे । अच्छी स्थिति के कपड़े ही किए जा रहे एकत्रित  वस्त्र संग्रहण केन्द्रों पर कपड़े बिना फटे व अच्छी स्थिति के पहनने लायक केवल प्रेस किए हुए ही एकत्र किए जा रहे हैं। संस्था के संस्थापक अध्यक्