आदर्श व्यापार महासंघ सांगानेर बाजार को भी बना रहा आदर्श
- स्थानीय पार्षद और नगर-निगम के सहयोग से करा रहे विकास कार्य जस्ट टुडे जयपुर। आदर्श व्यापार महासंघ ने प्रयास करके स्थानीय पार्षद और नगर-निगम के जरिए सांगानेर बाजार में काफी विकास के कार्य कराए हैं। कुछ दिन पहले आदर्श व्यापार महासंघ की ओर से डिग्गी मालपुरा रोड स्थित नाली की सफाई और सड़की मरम्मत भी स्थानीय पार्षद और निगम अधिकारियों से करवाई थी। उसी के पास से कचरा डिपो भी इन्होंने हटवाया था। उसके बाद नगर-निगम ने वहां पर कचरा ना डालने की अपील करता हुआ साइन बोर्ड भी लगवा दिया है। पहले यहां पर व्यापारी और दूसरे लोग कचरा डाल देते थे, जिससे बाजार का वातावरण बदबूदार रहता था। वहीं नाली में पानी जाम हो जाता था। बुलचंदानी ने की सड़क पर कचरा ना डालने की अपील आदर्श व्यापार महासंघ के जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि अभी बीवीज कम्पनी के हड़ताल पर चले जाने से सभी जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। सांगानेर में भी व्यापारी मजबूरीवश सड़क पर ही कचरा डाल रहे थे। कचरे से दुर्गंध और गंदगी होने लगी। कचरे से नाली जाम हो गई और गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। इससे व्यापारियों के साथ ही ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना