Posts

Showing posts from February, 2022

आदर्श व्यापार महासंघ सांगानेर बाजार को भी बना रहा आदर्श

Image
- स्थानीय पार्षद और नगर-निगम के सहयोग से करा रहे विकास कार्य जस्ट टुडे जयपुर। आदर्श व्यापार महासंघ ने प्रयास करके स्थानीय पार्षद और नगर-निगम के जरिए सांगानेर बाजार में काफी विकास के कार्य कराए हैं। कुछ दिन पहले आदर्श व्यापार महासंघ की ओर से डिग्गी मालपुरा रोड स्थित नाली की सफाई और सड़की मरम्मत भी स्थानीय पार्षद और निगम अधिकारियों से करवाई थी। उसी के पास से कचरा डिपो भी इन्होंने हटवाया था। उसके बाद नगर-निगम ने वहां पर कचरा ना डालने की अपील करता हुआ साइन बोर्ड भी लगवा दिया है। पहले यहां पर व्यापारी और दूसरे लोग कचरा डाल देते थे, जिससे बाजार का वातावरण बदबूदार रहता था। वहीं नाली में पानी जाम हो जाता था।  बुलचंदानी ने की सड़क पर कचरा ना डालने की अपील आदर्श व्यापार महासंघ के जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि अभी बीवीज कम्पनी के हड़ताल पर चले जाने से सभी जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। सांगानेर में भी व्यापारी मजबूरीवश सड़क पर ही कचरा डाल रहे थे। कचरे से दुर्गंध और गंदगी होने लगी।  कचरे से नाली जाम हो गई और गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। इससे व्यापारियों के साथ ही ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना

सांगानेर में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि में हुआ महाशिवरात्रि शिव ध्वजारोहण

Image
- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ कार्यक्रम, जयपुर सब जोन इंचार्ज राजयोगिनी पूनम दीदी ने किया सम्बोधित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवा केंद्र पर सोमवार को सुबह 7:00 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'महाशिवरात्रि शिव ध्वजारोहण' का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर जयपुर सब जोन इंचार्ज राजयोगिनी पूनम दीदी ने बताया कि महाशिवरात्रि परमात्मा का अवतरण उत्सव है। उन्होंने कहा, यह खुशखबरी है कि भगवान इस धरती पर आ चुके हैं। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात् हमें मन के बंधनों से आजाद होना है। हम अपने मन के बंधन में बंधे हुए हैं, हमें मन से आजाद होने की आवश्यकता है। हम विकारों के बंधन में बंधे हुए हैं, इन विकारों के बंधन से हमें मुक्त होना है तथा सच्ची आजादी मनानी है।  बच्चानी और देवराज ने किया दीप प्रज्वलित इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत सांगानेर के अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी, पूज्य ब्रह्म खत्री समाज सांगानेर के अध्यक्ष देवराज खत्री, समाजसेवी सीमा गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही परमात्मा शिव का जन्म

जयपुर की अंकिता बनीं मिसेज इंडिया 2022 की प्रथम रनरअप

Image
अहमदाबाद की एक होटल में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन, देशभर से 40 प्रतिभागियों ने लिया था भाग  जस्ट टुडे जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर की अंकिता श्रीवास्तव ने राजस्थान का नाम रोशन करते हुए मिसेज इंडिया 2022 प्रतियोगिता की प्रथम रनरअप का अवॉर्ड जीता है। अहमदाबाद के होटल प्राइड प्लाजा में शनिवार शाम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गुजरात के मशहूर वीपीआर एंटरटेंनमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वीपीआर एंटरटेंनमेंट एंड प्रोडक्शन के एमडी विजय काबरा और विद्या काबरा ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर की 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें सस्मिता रॉय प्रतियोगिता की विजेता रहीं। इस मौके पर वीपीआर की ब्रांड एम्बेस्डर प्रियंका गोयल ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।  अंकिता श्रीवास्तव को राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कायस्थ समाज की संस्थाओं, कायस्थ एकता मंच, विध्य कायस्थ मंच, कायस्थ विचार मंच, कायस्थ फैडरेशन ऑफ सोसायटी ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आयोजन में प्रथम रनरअप रहने पर जयपुर स्थित उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता दयाल शरण सक्सेना

हैकर्स के आगे बैंकों की तकनीक फेल, लिमिट के बाद भी एटीएम कार्ड से उड़ाए तीन लाख रुपए

Image
- मानसरोवर में एचडीएफसी के एटीएम पर महिला से हुई वारदात,  धोखाधड़ी का मामला दर्ज जस्ट टुडे जयपुर। बैंकों की लापरवाही के चलते तकनीक अब ग्राहकों के लिए टेंशन बन गई है। ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने इसलिए जाता है कि बैंक में उसे लाइन में ना लगना पड़े। लेकिन, हैकर्स इसका फायदा उठाकर ग्राहकों को दिनदहाड़े लूट रहे हैं। बैंक की लापरवाही का ऐसा ही मामला शुक्रवार को मानसरोवर में दिखा। यहां पर एक महिला एटीएम से पैसे निकालने गई, वहां पर एक अजनबी ने उनका कार्ड चुपचाप बदल लिया और चला गया। कुछ ही मिनटों में महिला के खाते से करीब तीन लाख पांच हजार रुपए उड़ गए। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने जाता है तो लिमिट के हिसाब से एक दिन में बीस हजार या अधिकतम पचास हजार रुपए ही निकाल सकता है। फिर हैकर्स ने एक ही झटके में तीन लाख पांच हजार रुपए कैसे निकाल लिए। इससे साफ है कि हैकर्स की तकनीक के आगे बैंकों की तकनीक काफी पीछे  है। महिला ने इस सम्बंध में वरुण पथ स्थित मानसरोवर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।  और कुछ ही मिनटों में तीन लाख से ज्यादा पार जानकारी के अनुसार मानसर

समर्पण संस्था का 12 वां विशाल रक्तदान शिविर 6 मार्च को

Image
- पोस्टर का विमोचन, 34 रक्तदाता  प्रेरक  नियुक्त, 250 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य जस्ट टुडे जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से 6 मार्च को 11 वां विशाल रक्तदान शिविर व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।  प्रताप नगर सेक्टर -11 स्थित सामुदायिक केन्द्र में इस शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के लिए संस्था पदाधिकारियों द्वारा एक मीटिंग में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। मीटिंग का आयोजन संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल की अध्यक्षता में हुआ। इसमें रक्तदाता प्रेरकों व सदस्यों ने भाग लिया।     संस्था द्वारा शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक, राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक तथा स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीमों को आमंत्रित किया गया है। शिविर प्रात: 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी के समानान्तर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रक्तदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसके लिए 34 रक्तदाता प्रेरक नियुक्त किए गए हैं। सभी रक्तदाता प्रेरकों को 10 या अधिक रक्तदाताओं क

वार्ड 94 की अब ऊंची-नीची नहीं रहेगी डगर

Image
  - पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में हुआ वार्ड 94 में सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ जस्ट टुडे जयपुर। नगर-निगम ग्रेटर के वार्ड 94 में सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से 5 सड़कों के निर्माण का मुहूर्त किया गया। इन सड़कों पर करीब 14 लाख रुपए की लागत आएगी। काफी समय से रोड के लिए तरस रहे सांगानेर विधानसभा वासियों की मांग अब भारद्वाज के प्रयासों से पूरी हो रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रत्येक विधानसभा में विकास कार्यों के लिए 5-7 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वार्ड 94 में उसी फंड में से इन सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।            इसके तहत नेवटा नहर से अंकित स्कूल तक, बाबूलाल जी के मकान के पास बावड़ी का बाड़ा में, तेजाजी का बाड़ा छोटूलाल सैनी के मकान के सामने, तेलियों के मकान के पास तथा तेजाजी का बाड़ा में (रेगरों की मोरी) पास इन सड़क का निर्माण होगा।  भारद्वाज के प्रयास ला रहे रंग वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी ने बताया कि जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से सांगानेर विधानसभा में चहुंओर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वार

मानसरोवर जोन निगम की अतिक्रमण हटाने के बजाय वार्ड 70 में शौचालय बनाने में दिलचस्पी क्यों?

Image
- ग्रेटर नगर निगम में हो रहा ग्रेट खेल: प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दस हजार दिए जा रहे शौचालय पर, मानसरोवर जोन खर्च कर रहा 8 लाख रुपए ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 70 में बन रहा शौचालय और उसके ऊपर आगे तक निकली बालकोनी। जस्ट टुडे जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घर-घर शौचालय की मुहिम के तहत शौचालय बनवाने पर दस हजार रुपए दे रहे हैं। वहीं नगर-निगम मानसरोवर जोन की ओर से ग्रेटर निगम के वार्ड 70 में करीब 8,09, 791 रुपए की लागत से सुलभ शौचालय बनवाया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि जब दस हजार रुपए में घर में शौचालय बन सकता है तो सुलभ शौचालय पर आठ लाख खर्च कैसे होंगे। मुश्किल से दो-तीन लाख रुपए में सुलभ शौचालय बन जाना चाहिए। ऐसे में सुलभ शौचालय में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इससे भी बड़ी बात यह है कि वार्ड 70 में जिस जगह यह शौचालय बन रहा है, वहां पर एक मकान मालिक ने अवैध रूप से बालकोनी आगे बनाकर उस पर पक्का निर्माण कर रखा है। उसी के नीचे सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है। ऐसे में निगम को चाहिए था कि पहले अवैध बालकनी हटाए और फिर शौचालय  बनाए। लेकिन, ऐसा नहीं किया जा रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि अफसर त

रिया खान बनीं टीम वीआर राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष

Image
- प्रदेश संयोजक और संस्थापक गौरव जीनगर ने जारी किए आदेश जस्ट टुडे जयपुर। टीम 'वीआर राजस्थान' के प्रदेश संयोजक और संस्थापक गौरव जीनगर ने मिशन 2023 के लिए जयपुर सिविल लाइन निवासी रिया खान को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। खान को दिए गए नियुक्ति पत्र में आशा की गई है कि वे संगठन की रीति-नीति पर चलते हुए उसे मजबूत करने का कार्य करेंगी। साथ ही जनसेवा में आजीवन समर्पित रहने वाली राजमाता विजिया राजे सिंधिया की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। टीम वीर आर राजस्थान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।   

परीक्षा से पहले सिंधी छात्रों का भव्य स्वागत

Image
- पूज्य सिंधी पंचायत, सांगानेर की ओर से 101 छात्रों का बहुमान, नाश्ता कराकर भेजा केन्द्र जस्ट टुडे जयपुर। पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के तत्वावधान में सिन्धी भाषा की परीक्षा देने जा रहे 101 बच्चों का ढोल-नगाड़ा और फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् दिल्ली और शिक्षा मंत्रालय की ओर से भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर सिंधी भाषा की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में सिंधी समाज के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कई केन्द्र बनाए गए हैं। सिंधी भाषा पढ़ाने वाले शिक्षक मनीष लोकवाणी, शिक्षिका ज्योति पहलवानी ने बताया कि सांगानेर और बक्सावाला के करीब 101 सिंधी बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। इससे पहले सभी बच्चों का अमरापुर दरबार सिंधी कॉलोनी में स्वागत किया गया। सभी ने शीशमहल भगवान झूलेलाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सभी बच्चों को नाश्ता करवाकर परीक्षा केन्द्र भेजा गया।  ये गणमान्य रहे उपस्थित कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के संरक्षक भगवान दास गनवानी, अध्यक्ष उत्तम

सांगानेर सिंधी पंचायत और सिंधी ब्रह्म खत्री ने त्रिलोक महाराज को हटाया

Image
- समाज बंधुओं के धार्मिक कार्यों को निपटाने के लिए नियुक्त किए पांच पंडित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित पूज्य सिन्धी पंचायत और पूज्य सिन्धी ब्रह्म खत्री पंचायत ने बड़ा फैसला लिया है। दोनों ही पंचायतों ने सर्वसम्मति से त्रिलोक महाराज को पदच्युत कर उनका बहिष्कार कर दिया है। दोनों पंचायतों के मुताबिक त्रिलोक महाराज की समाज के लोगों की ओर से लगातार शिकायतें आ रही थीं। इनमें पूजा-अर्चना के दौरान समाज के लोगों से मनमाफिक पैसे लेते थे। वहीं अभ्रदता से भी बात करते थे।        पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष उत्तम बच्चानी ने बताया कि अभी हाल ही में त्रिलोक महाराज की चाची का देहांत हो गया था। इसके बाद भी सूतक ना मानते हुए लोगों के मांगलिक कार्य करवाए गए। इसकी शिकायत भी समाज के लोगों ने दोनों पंचायतों से की। इसके बाद दोनों पंचायतों ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया, जहां महाराज ने गाली-गलौज और अपशब्दों का प्रयोग किया। इसकी रिकॉर्डिंग पंचायत के पास उपलब्ध है। इसके बाद दोनों पंचायतों ने त्रिलोक महाराज का बहिष्कार कर दिया।  दोनों संस्थाओं ने इन पंडितों को किया नियुक्त  साथ ही पूजा-पाठ सहित अन्य धार्म

सांगानेर बाजार की काया पलट रहा आदर्श व्यापार महासंघ

Image
- वार्ड 93 पार्षद के सहयोग से सुनारों की गली में करवाई नाली की सफाई जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार के युवा व्यापारी और नेता जयप्रकाश बुलचंदानी लगातार समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं। अब व्यापारी भी उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर जाने लगे हैं। बुलचंदानी भी उनकी समस्या के निस्तारण के लिए चाहे पार्षद हो, चाहे अधिकारी, सभी से समन्वय बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही कार्य बुलचंदानी ने सांगानेर मुख्य बाजार स्थित सुनारों की गली में वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह के सहयोग से करवाया है।   युवा व्यापारी नेता जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि सुनारों की गली के करीब 20 से ज्यादा व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त नाली की सफाई करवाने को कहा। इस पर मैंने वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। इस पर पार्षद की ओर से तुरन्त कार्रवाई की गई और नालियों की सफाई करवाई गई। बुलचंदानी ने बताया कि सांगानेर मुख्य बाजार में रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। मुख्य बाजार स्थित सुनारों की गली में कॉर्नर पर नाली कचरे से भरी थी और क्षतिग्रस्त थी। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। व्यापारियों ने

यहां ना आंगन है और ना ही बाड़ी

Image
- सांगानेर में चाकसू दरवाजा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के हालात कबाडख़ाने जैसे जस्ट टुडे जयपुर। शिकारपुरा रोड स्थित चाकसू दरवाजा में सांगानेर-9 नामक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। यह आंगनबाड़ी केन्द्र अपनी बदहाली पर खुद ही आंसू बहा रहा है। सरकार ने क्षेत्र के जज्चा और बच्चा को सेहतमंद और शिक्षित बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केन्द्र खोले थे। लेकिन, इस आंगनबाड़ी केन्द्र में ना तो आंगन है और ना ही बाड़ी। यहां पर ना बच्चों के लिए बैठने की जगह है और ना ही साफ-सफाई है। केन्द्र के पास जगह-जगह कचरे के ढेर हैं। जिस आंगनाबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए पढ़ाई के साजो-सामान होने चाहिए, वहां पर कबाड़ और फालतू का सामान रखा हुआ है। ऐसे में इस आंगनबाड़ी केन्द्र को कबाडख़ाना कहें तो कोई आश्चर्यजनक नहीं होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा देवी रैगर ने बताया कि इन अव्यवस्थाओं के बारे में कई बार जिम्मेदारों को बताया। लेकिन, अब तक इनका हल नहीं हुआ है। सुमित्रा देवी ने कहा कि वैसे तो सांगानेर में कई भामाशाह हैं, लेकिन, आंगनबाड़ी केन्द्र के विकास के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है।  बच्चों के बीमार होने का रहता

सांगानेर के प्राचीन गेट सहित धरोहरों को बचाएंगे बुलचंदानी

Image
- सांगानेर धरोहर बचाओ संघर्ष समिति का किया गठन महानगर संवाददाता जयपुर। सांगानेर विधानसभा में जनहित, विकास और समाजसेवा के अनेक कार्य कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले व्यापारी और समाज-सेवी जयप्रकाश बुलचंदानी ने अब धरोहर बचाने का संकल्प किया है। इसके लिए बुलचंदानी ने सांगानेर धरोहर बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी और महासचिव एडवोकेट दिनेश शर्मा हैं।            बुलचंदानी ने बताया कि अब वे संघर्ष समिति के जरिए सांगानेर की प्राचीन धरोहरों का संरक्षण करवाकर उन्हें विश्व पटल पर लाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांगानेर में कई प्राचीन गेट हैं, जो जीर्ण-शीर्ण हैं और अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। उन्हें अतिक्रमण मुक्त करवाकर उनका जीर्णोद्वार करवाया जाएगा और सांगानेर की मिट रही पहचान को फिर से अमिट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिटी बस स्टैण्ड सर्किल का नामकरण सांगा बाबा सर्किल करवाया जाएगा। साथ ही अन्य धरोहरों को बचाने और उन्हें फिर से जीवित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति में अभी पदाधिकारी बनाने का सिलसिला चल रहा ह

सांगानेर बाजार में आदर्श व्यापार महासंघ का बजा बिगुल, 31 मार्च को चुनाव

Image
- 900 व्यापारी जुड़े महासंघ से, अभी जारी है सदस्यता अभियान महानगर संवाददाता जयपुर। सांगानेर बाजार में व्यापारियों के हितों की पैरवी करने के लिए बने 'आदर्श बाजार महासंघ' की ओर से सदस्यता अभियान करीब पूरा कर लिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक सांगानेर बाजार में 1150 दुकानें हैं, इनमें से 900 लोगों को सदस्य बना लिया गया है। वहीं सदस्यता अभियान चल रहा है, इस माह के अंत तक शेष व्यापारियों को भी इसमें जोड़ दिया जाएगा।             चुनाव समिति के संयोजक जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि आदर्श व्यापार महासंघ के बैनर तले चुनाव कराया जाएगा। चुनावों की तिथि 31 मार्च तय की गई है। उस दौरान व्यापार भी ज्यादा नहीं रहता है, साथ ही कोरोना काल भी लगभग खत्म हो जाएगा। ऐसे में व्यापारियों के पास चुनाव में भागीदारी निभाने का पूरा मौका होगा।  राजनीतिक दल का नहीं हो पदाधिकारी और बाजार में हो स्थाई दुकान...वह व्यापारी लड़ सकता है चुनाव बुलचंदानी ने बताया कि आदर्श व्यापार महासंघ में कोई भी व्यापारी किसी भी पद पर चुनाव लड़ सकता है। लेकिन, सांगानेर बाजार में उसकी स्थाई दुकान होनी चाहिए। यदि किसी के पास स्था