Posts

Showing posts from November, 2020

पूर्व सीएम राजे के खिलाफ अप्रिय शब्दों का प्रयोग भाजपा की छवि धूमिल करने जैसा : भगवान सिंह जादौन

Image
- टीम वसुंधरा राजे राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजपा से की मामले में हस्तक्षेप की मांग  जस्ट टुडे जयपुर। टी म वसुंधरा राजे राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह जादौन का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ अप्रिय शब्दों का प्रयोग भाजपा की छवि धूमिल करने जैसा कृत्य है। प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह जादौन ने बताया कि टीम वसुंधरा राजे प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से आग्रह किया है कि इस समय चल रहे चुनावों में किसी भी सहायक दल या व्यक्ति विशेष की ओर से भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की  लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कोई अप्रिय या भ्रामक शब्दों का प्रयोग करता है तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व को तुरन्त इसे कार्यवाही में लेना चाहिए। यह भाजपा की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास है।          पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और अरुण चतुर्वेदी भी इन सभी बातों को सिरे से खारिज करते हुए ऐसी बातें दोबारा ना हो, इसके लिए आगाह कर चुके थे। लेकिन, अब फिर वही दोहराया जा रहा है, जो बिलकुल गलत है। टीम

सांगानेर में घरेलू पिच...भाजपा चित

Image
- 10 वार्डों में कांग्रेस की लहर...8 सीटों पर मिली जीत, भाजपा को सिर्फ 2 सीट - सांगानेर में भाजपा को खुद भाजपा ने हराया जस्ट टुडे जयपुर। इस समय जहां टी-20 मैच का दर्शक भरपूर आनंद ले रहे हैं, वहीं निकाय चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में उत्सुकता का माहौल था। जयपुर, जोधपुर और कोटा की छह नगर-निगमों में कांग्रेस 3 और भाजपा 2 जगह बोर्ड बना रही है। कोटा में दोनों जगह कांग्रेस का ही परचम लहराया है। वहीं जयपुर ग्रेटर में भाजपा का बोर्ड बनना तय है। साथ ही हैरिटेज में भी भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वहां पर दोनों ही पार्टियों के लिए निर्दलीय भूमिका निभाएंगे। वहीं सांगानेर की बात की जाए तो घरेलू पिच पर भाजपा पूरी तरह चित हो गई है। घरेलू पिच इसलिए क्योंकि, सांगानेर में विधायक भाजपा का है। ऐसे में सांगानेर के 10 वार्डों में भाजपा को सिर्फ 2 ही वार्डों में जीत नसीब हुई है। सांगानेर में सबसे ज्यादा वोटों से वार्ड 98 से हेमराज बैरवा 2114 वोटों से और सबसे कम वोटों से वार्ड 88 में माया वाल्मिकी 282 वोटों से विजयी रही।  भाजपा से हारी भाजपा सांगानेर में भाजपा खुद भाजपा से ही हारी है। यह सुनकर चौंकिएगा न

सांगानेर के 10 वार्डों में ये बनेंगे पार्षद !

Image
जस्ट टुडे का एग्जिट पोल - सांगानेर के 10 वार्डों में कांग्रेस के खाते में 6 और भाजपा को मिल सकती हैं 3 सीट, एक सीट पर कांटे की टक्कर जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगर-निगम के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। तीन नवम्बर को मतगणना होगी। उसके बाद शहरी सरकार के सरताज जनता के सामने आ जाएंगे। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। यह तो वक्त पर ही पता चलेगा कि कौनसी पार्टी आगे रहकर अपना बोर्ड बनाती है और किस पार्टी को विपक्ष में बैठना पड़ेगा। बहरहाल जयपुर में तो कांग्रेस का ही पलड़ा भारी माना जा रहा है।  इसलिए भाजपा इस बार रह सकती है पीछे इधर, सांगानेर के 10 वार्डों की बात करें तो चुनाव से पहले भाजपा की हालत सभी वार्डों में खस्ता थी। टिकट वितरण से खफा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी का ही विरोध कर रहे थे। हालांकि, भाजपा मुख्यालय से वरिष्ठ नेताओं की मान-मनौव्वल के बाद सांगानेर में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के साथ लग गए। इससे भाजपा एकदम से मुकाबले में आ गई। हालांकि, कई जगह कार्यकर्ता दिखावे के लिए ही प्रत्याशी के साथ लगे। अन्दर ही अन्दर वे उ

1287 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद

Image
- 57.98 फीसदी जयपुर ग्रेटर में रहा मतदान 287 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3 नवम्बर को  3211 मतदान केंद्रों पर हुआ दूसरे चरण का मतदान  जस्ट टुडे जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर में रविवार को दूसरे चरण में सांगानेर, बगरू, मालवीय नगर, विद्याधर नगर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के 150 वार्डों के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गए। तीन नवम्बर सुबह 9 बजे  मतगणना होगी। उसके बाद शहरी सरकार के सरताजों का पता चलेगा।  कहां कितना मतदान सांगानेर भाजपा विधायक अशोक लाहोटी परिवार संग वोट डालने पहुंचे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम 5:30 बजे तक रविवार को तीनों निकायों में 58.96 फीसदी मतदान हुआ। जयपुर ग्रेटर निगम में 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जोधपुर दक्षिण में 57.88 और कोटा दक्षिण में 63.13 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, मतदान स्थल पर मतदाताओं की भीड़ थी। ऐसे में अंतिम मतदान के आंकड़े आना अभी शेष है। मतदान के अंतिम आंकड़े रात तक आने की संभावना है। तीनों निगमों में सबसे ज्यादा वार्ड जयपुर ग्रेटर में 150 हैं। ज्ञात हो कि प्रथम चरण में जयपुर हैरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.

जयपुर ग्रेटर में 3 बजे तक 45.83 फीसदी मतदान

Image
- कोटा दक्षिण में सबसे ज्यादा 51.20 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग जस्ट टुडे जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर में रविवार को दूसरे चरण में सांगानेर, बगरू, मालवीय नगर, विद्याधर नगर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के 150 वार्डों में चुनाव जारी है। अधिकांश मतदाता दोपहर बाद मतदान करने निकले। सुबह जहां मतदान प्रतिशत बेहद कम था, वहीं एक बजे तक इसमें बहुत उछाल आया।  राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक रविवार दोपहर तीन बजे तक तीनों निकायों में 47.60 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम जयपुर ग्रेटर निगम में 45.83 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जोधपुर दक्षिण में 50.03 और कोटा दक्षिण में 51.20 फीसदी मतदान हुआ। तीनों निगमों में सबसे ज्यादा वार्ड जयपुर ग्रेटर में 150 हैं।   

जयपुर ग्रेटर में 1 बजे तक इतना हुआ मतदान

Image
- दूसरे चरण के तीनों निकायों में 36.16 फीसदी मतदान - कोटा दक्षिण में सबसे ज्यादा वोटिंग, जयपुर ग्रेटर में सबसे कम जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाता कोरोना को मात देकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। सुबह कम लोग मतदान करने निकले, लेकिन, 11 बजे के बाद मतदान स्थल पर मतदाता खूब दिखे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक रविवार दोपहर 1 बजे तक तीनों निकायों में 36.16 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम जयपुर ग्रेटर निगम में 34.23 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जोधपुर दक्षिण में 38.65 और कोटा दक्षिण में 40.18 फीसदी मतदान हुआ। तीनों निगमों में सबसे ज्यादा वार्ड जयपुर ग्रेटर में 150 हैं।   इधर, सांगानेर के 10 वार्डों में भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग खूब कर रहे हैं। सांगानेर के 10 वार्डों में दोपहर एक बजे तक औसतन करीब 40 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। 

जयपुर ग्रेटर में इतना हुआ मतदान

Image
- जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम के 19 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे 'शहरी सरकार' - तीनों निगमों में मिलाकर 1287 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दूसरे चरण के निकाय चुनाव के तहत रविवार को जयपुर गे्रटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण के चुनाव हो रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे तक तीनों निकायों में 16.66 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम जयपुर गे्रटर निगम में 15.76 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जोधपुर दक्षिण में 18.27 और कोटा दक्षिण में 18.12 फीसदी मतदान हुआ। तीनों निगमों में सबसे ज्यादा वार्ड जयपुर ग्रेटर में 150 हैं।  पहले चरण से बेहतर मतदान की उम्मीद प्रथम चरण में जयपुर हैरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि दूसरे चरण में उन्हें शहरों के मतदाताओं से पहले चरण से बेहतर मतदान की उम्मीद है। उन्होंने आह्वान किया कि मतदाता सभी कामों को छोड़ मतदान को सर्वोच्