Posts

Showing posts from June, 2020

सांगानेर में एक और मिला पॉजिटिव 

Image
- पेशे से कारीगर, मुहाना मण्डी रोड पर रहता है जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में मंगलवार को एक और पॉजिटिव मिला है। यह कारीगर है। इसके पिता पॉजिटिव थे, उसके बाद इसने स्वयं ही अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी जांच रिपोर्ट में यह पॉजिटिव आया है। पिछले 44 दिनों के दरम्यान सांगानेर क्षेत्र में 84 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।  खुद ही कराया टेस्ट, आया पॉजिटिव सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव सांगानेर में मुहाना मण्डी रोड पर रहता है। यह मकान बनाने का कार्य करता है। इसके पिता बीमार थे और अजमेर के अस्पताल में भर्ती थे। यह उनसे मिलने गया था। बाद में पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर इसने स्वयं ही प्रताप नगर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें मंगलवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं परिवार के दो सदस्यों को होम क्वारेंटाइन कर दिय गया है। 

सांगानेर में प्रवासी सहित दो पॉजिटिव 

Image
- हनुमान नगर और मुहाना में मिले एक-एक संक्रमित - 40 दिनों में 85 लोग मिल चुके पॉजिटिव विज्ञापन  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में शुक्रवार को दो और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक प्रवासी है और एक सब्जी विक्रेता। इससे दो दिन पहले भी सांगानेर में एक प्रवासी मिल चुका है। वहीं सांगानेर मुख्य बाजार में भी आधा दर्जन से अधिक फल-सब्जी विक्रेता पॉजिटिव मिल चुके हैं। पिछले 40 दिनों में सांगानेर में 85 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। अफ्रीका से आया था जयपुर सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर में सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन रविन्द्र इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित हनुमान नगर में एक पॉजिटिव मिला है। यह व्यक्ति अफ्रीका से आई उड़ान से जयपुर लौटा था। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उसे एयरपोर्ट के पास एक होटल में क्वारेंटाइन कर दिया गया था। वहां सभी यात्रियों के साथ उसकी भी सैम्पलिंग ली गई, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। चूंकि, वह होटल में था, ऐसे में उसे सीधे ही प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। उसके 7 परिजनों की सैम्पलिंग लेकर होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

कोरोना से जनता आहत, पानी-बिजली माफी से दो राहत

Image
- भाजपा प्रतिनिधि मंडल कलक्टर से मिला, बिजली-पानी बिल माफी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन  विज्ञापन  जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को जयपुर कलक्टर डॉ. जोगाराम से मिला। शहर भाजपा की अगुवाई में मिले प्रतिनिधि मण्डल ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पिछले तीन महीने के बिजली बिल और पानी  बिल माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने कलक्टर को अवगत कराया कि एक माह से भाजपा जयपुर शहर द्वारा चलाए गए बिजली-पानी के बिल माफी का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मांग पत्रक अभियान के दौरान शहर के सभी वार्डों एवं मण्डलों से 35,000 से अधिक आवेदनों का संकलन हुआ।   ये भी रहे मौजूद  जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में बिलों की माफी के आवेदन पत्रों का हस्ताक्षर युक्त होकर आना शहरवासियों की आर्थिक कठिनाइयों को इंगित करता है। प्रतिनिधि मंडल में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, कालीचरण सर्राफ, नरपत सिंह राजवी, राजपाल सिंह शेखावत, मोहन लाल गुप्ता, अशोक लाहोटी, सुरेन्द्र पारीक, कैलाश वर्मा एवं अन्य भाजपा नेता शा

मालपुरा गेट थाने में मिला एक पॉजिटिव, सांगानेर में दो

Image
- चोरी के आरोप में मालपुरा थाने में तीन दिन से बंद था आरोपी, जांच में निकला पॉजिटिव - 38 दिनों के दौरान सांगानेर में 85 मिल चुके पॉजिटिव  विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में लगातार पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। सांगानेर में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक कैदी और दूसरी एक महिला शामिल हैं। पिछले 38 दिनों के दौरान 85 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। यानी सांगानेर में औसतन रोजाना दो से ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऑपरेशन कराने गई तब जांच में चला पता सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि डिग्गी रोड पर गंगा विहार में हनुमान जी की बगीची के पास एक महिला पॉजिटिव मिली है। इस महिला को पेट सम्बंधी प्रॉब्लम थी, इसका ऑपरेशन कराने जयपुरिया अस्पताल गई थी। वहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वह बुधवार को पॉजिटिव मिली है। उसे जयपुरिया से आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। महिला के परिजन और किराएदार सहित करीब 8 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। मोबाइल चोरी के आरोप में था बंद मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद चौधरी ने बताय

पुलिस बैंड ने कोरोना जागरूकता के लिए बिखेरी स्वर लहरियां

Image
जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस बैंड एवं आरएसी बैंड ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए जयपुर की छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक मार्च पास्ट किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व में ये मार्च पास्ट किया गया। बाइक सवार जवान भी थे साथ मार्च पास्ट में पट्टिकाओं के माध्यम से 'पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरूरी है, बाहर निकले तो मॉस्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, बुखार/खाँसी सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें, होम/संस्थागत क्वारेन्टीन सलाह का पालन करें ,रोगी एवं जरूरतमंदों की मदद करे एवं जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है जैसे श्लोगनो के द्वारा संदेश दिया। इस मार्च पास्ट में मोटरसाइकिल पर सवार जवानों ने भी जागरूकता का संदेश दिया।

सांगानेर में एक और मिला पॉजिटिव 

Image
- कोहिनूर सिनेमा के सामने हुसैन नगर का है नया संक्रमित - कजाकिस्तान से लौटा था, संभवतया: सांगानेर में पहला प्रवासी पॉजिटिव - सांगानेर क्षेत्र में बीते 35 दिनों के दौरान 62 विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में मंगलवार रात को एक और पॉजिटिव मिला है। यह प्रवासी है और कोहिनूर सिनेमा के सामने रहता है। संभवतया सांगानेर में यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें प्रवासी पॉजिटिव मिला है। पिछले 38 दिनों के दरम्यान 83 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।  आरयूएचएस में किया आइसोलेट सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा के सामने हुसैन नगर का निवासी है। यह कजाकिस्तान से आई उड़ान से जयपुर लौटा था। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उसे एयरपोर्ट के पास एक होटल में क्वारेंटाइन कर दिया गया था। वहां सभी यात्रियों के साथ उसकी भी सैम्पलिंग ली गई, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। चूंकि, वह होटल में था, ऐसे में उसे सीधे ही प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। 

सांगानेर की पुकार, शेल्टर होम मत बनाओ सरकार 

Image
- फुटपाथियों के लिए सांगानेर स्टेडियम में सरकार बनाने जा रही है शेल्टर होम - मिटेगी सांगानेर की पहचान, बढ़ेंगी आपराधिक वारदातें और घटेगा व्यापार   जनता की आवाज...जस्ट टुडे विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर यानी नाम में दम, सुविधाओं में कम। सांगानेर की यह नई परिभाषा सुनकर शायद आप लोगों को ठेस पहुंची होगी। लेकिन, हकीकत यही है। क्योंकि, जयपुर रियासत के पहले से बसा हुआ सांगानेर वर्तमान में भी मूलभूत सुविधाओं से उपेक्षित है। कई जनप्रतिनिधि बदले, नहीं बदली तो सांगानेर की किस्मत। आश्चर्यजनक बात यह है कि सांगानेर को आज तक मिला कुछ भी नहीं है, लेकिन, छीनने की तैयारी शुरू हो गई है। सांगानेर की एकमात्र पहचान स्टेडियम को भी शेल्टर होम बनाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव ने जनता में आक्रोश पैदा कर दिया है। सांगानेर के विभिन्न संगठनों और प्रबुद्ध लोगों ने राज्य सरकार के इस फैसले पर असंतोष व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्य सरकार का यह फैसला सांगानेर की जनता के साथ छलावा है। सभी ने इस फैसले को वापस लेने की पुरजोर मांग की है।  देने के बजाय लेने का हो रहा काम सांगानेर की जनता ने जस्ट टुड

कोरोना पीड़ितों के उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Image
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के सभी चिकित्सकों को कोरोना रोगियों के उपचार के प्रति गम्भीरता बरतने के दिए निर्देश     विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सकों को कोरोना रोगियों के उपचार के प्रति गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए  गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश चिकित्सा कर्मी समर्पित भाव से कोरोना उपचार में लगे हुए हैं । उपचार में लापरवाही की शिकायतो की जांच करवाकर लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि  पूरा समाज चिकित्साकर्मियों, नर्सिंगकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ की तारीफ कर रहा है और उन्हें कोरोना वॉरियर्स कहकर संबोधित कर रहा है। ऐसे में कुछेक लोगों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी राजकीय या निजी चिकित्सालयों में कोरोना का सही उपचार की कमी महसूस होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नियन्त्रण कक्ष के 0141-2225624 दूरभाष नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए नोडल

कलक्ट्रेट सर्किल पर कैण्डल मार्च से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Image
- भारत-तिब्बत सहयोग मंच जयपुर जिला इकाई ने सैनिकों की शहादत को किया सलाम - बलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने धोखे से कर निहत्थे भारतीय सैनिकों पर कर दिया था हमला  जस्ट टुडे जयपुर। भारत-तिब्बत सहयोग मंच जयपुर जिला इकाई ने बलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए भारत के वीर सपूत सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी व शहीदों के सम्मान में कलक्ट्रेट सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला। भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच पिछले 21 वर्ष से चीन की आर्थिक कमर तोडऩे के लिए चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए जन जागरण में लगा हुआ है। जनता में है आक्रोश भारत तिब्बत सहयोग मंच के महामंत्री व जयपुर जिला प्रभारी कमलेश कुमार टांक ने बताया कि वर्तमान में चीन ने अपनी साम्राज्यवादी एवं विस्तारवादी नीति के तहत भारत में घुसपैठ की है, जिसके विरोध में पूरे देश की जनता में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वदेशी अपनाने की मुहिम चल पड़ी है। लोकल व वोकल के सिद्धांत पर चल रहे हैं। ये भी थे मौजूद कार्यक्रम में जयपुर जि

सांगानेर में मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ीं धज्जियां, कोरोना रैली में खानापूर्ति

Image
- पंचायत समिति कार्यालय से सिटी बस स्टैण्ड तक ( 150 मीटर ) ही निकाली रैली...ऐसे में जन कैसे होगा जागरूक  - पंचायत कार्यालय में सैनेटाइजर की भी नहीं थी व्यवस्था - अधिकारियों ने बैनर के साथ फोटो खिंचा कर ली इतिश्री जस्ट टुडे जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार से कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में जागरूकता अभियान की शुरुआत की, वहीं अधिकारी इसके नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर इतिश्री कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है सांगानेर में। सांगानेर में एसडीएम घनश्याम शर्मा और विकास अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने सिर्फ बैनर के साथ फोटो खिंचवाकर अभियान की इतिश्री कर ली। ऐसे में यह ना केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों की खुलेआम अवहेलना है बल्कि कोरोना महामारी में अकर्मण्यता का जीवंत उदाहरण भी है। अगर अधिकारी अभियान के नाम पर ऐसे ही खानापूर्ति करेंगे तो फिर जनता जागरूक कैसे होगी।  150 मीटर तक रैली निकाल, की खानापूर्ति दरअसल, मुख्यमंत्री ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए विशेष अभियान की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री निवास से की। इसी की पालना के लिए सोमवार को सा

'काला टिक्का' से यश छाबड़ा बन रहे संगीत का 'इक्का'

Image
- राजस्थान के युवा के गाए गाने ने बटोरीं सुर्खियां, अब तक मिले 1,75,045 व्यूज    जस्ट टुडे जयपुर। बॉलीवुड में मीका सिंह, दिलजीत दोसांझ, यो-यो हनी सिंह और बादशाह जैसे सिंगर्स की सफलता के बाद अब कई पंजाबी युवा इसमें कॅरियर बनाने में लगे हुए हैं। कुछ ऐसा ही कर रहे हैं, प्यार के शहर के नाम से मशहूर अलवर के युवा सिंगर यश छाबड़ा। इन दिनों यश अपने गाने 'काला टिक्का' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस गाने को अब तक 1,75,045 व्यूज मिल चुके हैं। खास बात यह है कि यश के पास संगीत की कोई डिग्री भी नहीं है। जस्ट टुडे में यश के संघर्ष से लेकर सफलता की कहानी। ... और लौट आए संगीत की दुनिया में जस्ट टुडे से बातचीत में यश ने बताया कि मम्मी-पापा मुझे इंजीनियर बनाना चाहते थे। लेकिन, मेरी इच्छा शुरू से संगीत में कॅरियर बनाने की थी। इसके लिए इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद घरवालों की खातिर नौकरी करने गुडगांव चला गया। यहां काफी दिनों तक नौकरी की, लेकिन, दिल में हरदम संगीत की लहरें हिलारें लेती रहतीं। मन नहीं लगने पर नौकरी छोड़ संगीत की दुनिया का रुख किया। खुद का बैण्ड बनाया और पूरा ध्यान संगीत पर ही

सांगानेर भाजपा मण्डल ने भण्डारी की मनाई पुण्यतिथि

Image
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प चढ़ा दी श्रद्धांजलि जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा सांगानेर मण्डल की ओर से सोमवार को सुन्दर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि मनाई गई। सांगानेर में शिकारपुरा रोड स्थित करुणा सागर मन्दिर में आयोजित पुण्यतिथि में कोरोना महामारी के चलते गणमान्य लोगों को ही बुलाया गया। भण्डारी के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्प चढ़ा, श्रद्धांजलि दी। इसमें मुख्य वक्ता विधानसभा संयोजक श्रीप्रकाश तिवाड़ी, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, महामंत्री गिर्राज शर्मा, दामोदर नोगिया, संजय शर्मा (सन्नू), टीकम शर्मा आदि ने भी सुन्दर सिंह भण्डारी के जीवन पर प्रकाश डाला। ये भी रहे मौजूद इस दौरान मुकेश कुमावत, कालूराम जाट, भगवान सिंह जादौन, हरिनारायण चौधरी, रिंकू उमरवाल, अशोक वर्मा, महेंद्र कुमावत, भरत यादव, रामजी लाल सैनी, संजय शर्मा अधिवक्ता, अनिल पारीक, जीतू सोनी, मंगल चौहान, कालूराम सैनी, सतीश यादव एवं सांगानेर मंडल आईटी प्रमुख संजय मनोहर शर्मा भी मौजूद थे। 

सांगानेर प्रिंट एसोसिएशन के नए 'राम'... 'प्रवीण और घनश्याम'

Image
- सांगानेर प्रिन्ट ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न - अध्यक्ष प्रवीण शाह और घनश्याम कूलवाल बने महासचिव जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर प्रिन्ट ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के आम चुनाव शनिवार को एक निजी रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुए। अध्यक्ष और महासचिव पद पर दो-दो नामांकन आने से पहले तो वोटिंग होने की नौबत आ गई। बाद में एसोसिएशन के हित में दोनों पदों पर से एक-एक उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया। ऐसे में अध्यक्ष पद पर प्रवीण शाह और महासचिव पद पर घनश्याम कूलवाल को निर्विरोध चुना गया। चुनाव एसोसिएशन के संरक्षक श्री चन्द्र खत्री, पूर्व अध्यक्ष शिशुवेन्द्र सिंह, चंदीराम खत्री और जयपुर प्रिन्ट ट्रेडर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पूनम जैन की मौजूदगी में चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। प्रवीण और घनश्याम की जोड़ी शोले फिल्म के जय-वीरू के माफिक मशहूर हैं। ऐेसे में प्रिंट एसोसिएशन में इनकी जोड़ी क्या कमाल दिखाती है, यह आगामी समय में देखना दिलचस्प होगा। चुनाव का ऐसे चला नाटकीय घटनाक्रम दोनों पदों के लिए चुनाव अधिकारी उमंग स्वामी के पास पहले 2-2 नामांकन-पत्र आए। इसके बाद चुनाव अधिकारी

सांगानेर में 2 और मिले पॉजिटिव

Image
- अनीता कॉलोनी और दुसाद गार्डन में एक-एक पॉजिटिव - पिछले 33 दिनों में मिल चुके हैं 79 कोरोना संक्रमित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में गुरुवार रात को भी 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक अनीता कॉलोनी और एक दुसाद गार्डन का निवासी है। इससे पहले बुधवार रात को भी सांगानेर ब्लॉक में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बीते 33 दिनों के दौरान सांगानेर क्षेत्र में करीब 79 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। स्वेच्छा से कराई थी जांच सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार रात को सांगानेर में रामपुरा रोड स्थित अनीता कॉलोनी में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। यह सीतापुरा इण्डस्ट्री क्षेत्र में किसी फैक्ट्री में ड्राइवर का कार्य करता है। इसने स्वेच्छा से ही कोरोना टेस्ट करवाया था। इसकी गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में इसकी पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट किया जा रहा है। शुगर का मरीज था, एसएमएस दिखाने गया था सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर में चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित दुसाद गार्डन में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रम

जनता के लिए सांगानेर विधायक ने की 'भीष्म प्रतिज्ञा'

Image
- श्योपुर मण्डल में चक गैटोर की 26 कॉलोनियों में साइकिल से घूमे विधायक लाहोटी  - लोगों ने बताई पेयजल समस्या, लाहोटी ने निकारण नहीं होने तक लिया माला और साफा नहीं पहनने का प्रण जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा के वाशिंदे पेयजल की समस्या को लेकर परेशान है। यूं तो पेयजल की समस्या सांगानेर विधानसभा में सालभर ही रहती है। लेकिन, गर्मी के दौरान पेयजल मांग बढऩे से इसकी किल्लत और भी बढ़ जाती है। सांगानेर विधानसभा की कई कॉलोनियां वर्षों से पेयजल लाइन के लिए तरस रही हैं तो कहीं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। कहीं लोग निजी टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हैं तो कहीं पर लोग कई किमी. दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। पेयजल की विकराल समस्या को देखते हुए सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने गुरुवार को साइकिल यात्रा की। विधायक साइकिल से श्योपुर मण्डल में घर-घर पहुंचे और पेयजल की समस्या सुनी। इस दौरान सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, श्योपुर मण्डल अध्यक्ष रामकरण सैनी भी साथ थे।  कहीं लाइन नहीं तो कहीं प्रेशर श्योपुर मण्डल में चक गैटोर की 26 कॉलोनियों में और सांगानेर विधायक लाहोटी के साथ करीब 50

मुहाना मण्डी में 100 फल-सब्जी विक्रेताओं का होगा कोरोना टेस्ट

Image
जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर शहर में सुपर स्प्रेडर यानी फल-सब्जी विक्रेता लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं। चूंकि जयपुर की मुहाना मण्डी राजस्थान की सबसे बड़ी फल-सब्जी मण्डी है। ऐसे में यहां पर दिनभर व्यापारियों और आम लोगों का आवागमन रहता है। इससे पहले मुहाना मण्डी में कई फल-सब्जी व्यापारी पॉजिटिव भी मिल चुके हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से वहां समय-समय पर कोरोना सैम्पलिंग ली जाती है। इसी क्रम में शनिवार को भी सांगानेर सीएचसी के तहत मुहाना मण्डी में व्यापारियों की रैण्डम सैम्पलिंग की जाएगी।  50-100 लिए जाएंगे सैम्पल सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि फल-सब्जी विक्रेता लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं मुहाना मण्डी में राजस्थान भर से कारोबार होता है। ऐसे में यहां पर बाहर के लोगों का आवागमन भी रहता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए शनिवार को मुहाना मण्डी में करीब 50-100 व्यापारियों के रैण्डम सैम्पल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक मुहाना मण्डी में कई पॉजिटिव मिल भी चुके हैं।  आंगनबाड़ी केन्द्र पर लिए 33 सैम्पल सांगानेर स्थित नामदेव चौक छीपों का मोहल्ला स्थि

'हलधर' को मिल रहा ऑनलाइन 'हल'

Image
- आईसीआईसीआई फाउण्डेशन की ओर से किसानों के लिए ऑनलाइन कार्यशाला सम्पन्न -  विशेषज्ञों से योजनाओं की जानकारी और समस्याओं का निकारण करवा रहे किसान जस्ट टुडे जयपुर। एक ओर देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं लोग अब कामकाज में आने वाली समस्याओं का निराकरण ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आकर कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आईसीआईसीआई फाउण्डेशन की ज्ञान चौपाल मुहिम के तहत सम्पन्न हुई ऑनलाइन कार्यशाला के दौरान देखने को मिली। ज्ञान चौपाल में जयपुर, सीकर व दौसा क्लस्टर से जुड़े 46 पशुपालकों व किसानों ने भाग लिया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, वनस्थली टोंक के पशुधन विशेषज्ञ डॉ. गीतम सिंह ने पशुधन सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया।  किसानों को आर्थिक मजबूत करना चाहती है सरकार  डॉ. गीतम ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार पशुधन को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक मोर्चे पर मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। किसान जागरूक हो और समय रहते कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनसे लाभान्वित हो।  योजनाओं की दी जानकारी उन्होंने सरकार की कामधेनु योजना समेत अन्य पशुधन को बढ़ावा देने वाली सरकार की योजनाओं के बार

23 जून को रिलीज होगी 'राहुल गांधी रिटर्न' !

Image
- कोरोना काल में किए गए कार्यों और चिंतन शिविर को लेकर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस वार्ता  - कांग्रेस नेता गांधी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ली चुटकी सतीश पूनिया राहुल गांधी जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना काल में पार्टी की ओर से 1 जून से 16 जून तक किए गए राहत कार्यों की फेहरिस्त मीडिया के सामने रखी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से विधायकों की बाड़ाबंदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों के लिए चिंतन शिविर आयोजित करती है और कांग्रेस बाड़ाबंदी। प्रेस वार्ता में एक पत्रकार ने राहुल गांधी पर सवाल पूछा। इस पर पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी अच्छे नेता हैं। वे समय-समय पर देश के लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। देश के लिए तो पता नहीं, हमारे लिए खुशखबरी की बात है कि 23 जून को सीडब्ल्यूसी की बैठक में 'राहुल गांधी रिटर्न फिल्म' रिलीज हो सकती है। फिसली जुबान बताया बाड़ाबंदी इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जुबान भी फिसल गई। उन्होंने अपने विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को भी बाड़ाबंदी कह दिया। हालांकि, उन्होंने स्व

सांगानेर मण्डी में बिक रही तरकारी या बंट रही महामारी

Image
जस्ट टुडे की ग्राउण्ड रिपोर्ट - सांगानेर में घनी आबादी में स्थित है सब्जी मंडी, ज्यादातर विक्रेताओं ने नहीं कराई कोविड-19 जांच   - सांगानेर सहित पूरे जयपुर में सैकड़ों फल-सब्जी विक्रेता मिल चुके हैं पॉजिटिव, फिर भी प्रशासन ने दे दी छूट  - सांगानेर व्यापार महासंघ भी जनहित में आया आगे, कहा- कोरोना जांच के बाद ही बिके सब्जी  मण्डी में बिना मास्क बैठे सब्जी विक्रेता।  मण्डी में बिना मास्क बैठे सब्जी विक्रेता।  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में घनी आबादी के बीचों-बीच स्थित सब्जी मण्डी कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की सेहत पर 'महंगी' साबित हो रही है। सांगानेर सहित पूरे जयपुर में सैकड़ों फल-सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। ऐसे में सांगानेर में सब्जी मंडी कोरोना फैलाने का 'सुपर सेंटर' बन जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। चिंताजनक बात यह है कि सब्जी मण्डी के पास ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी है। जहां पर मरीज इलाज कराने आते हैं, लेकिन, अब उन्हें गिफ्ट में और बीमारी मिलने की आशंका बनी हुई है। इस सब्जी मण्डी को फिर से खोलने का आदेश देकर प्रशासन ने लोगों की जिन्दगी के स

20 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा करेंगे वर्चुअल रैली: डॉ. पूनियां

Image
- जोधपुर और बीकानेर संभाग को करेंगे सम्बोधित - तकनीक के सहारे मोदी सरकार रच रही नया इतिहास विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष पूर्ण होने पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए तकनीक एवं नवाचारों के सहारे वर्चुअल रैली का नया इतिहास रचने जा रही है। डॉ. पूनियां ने कहा कि 20 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जोधपुर व बीकानेर सम्भाग के लाखों कार्यकर्ताओं एवं जनता को वर्चुअल रैली से सम्बोधित करेंगे और इसी क्रम में 27 जून को अजमेर, कोटा और उदयपुर सम्भाग की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी सम्बोधित करेंगे। वर्चुअल रैली से सभी तक पहुंचे डॉ. पूनियां ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर मोदी सरकार की रीति-नीति को जनता के मध्य विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजों, कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, इंजीनियर, विभिन्न वर्गों तक लेकर गए हैं। भाजपा ने सातों मोर्चों की वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्

सांगानेर क्षेत्र में रात में मिले 10 पॉजिटिव

Image
- पिछले 32 दिनों में मिल चुके हैं 77 कोरोना संक्रमित जस्ट टुडे जयपुर। तीन दिन की शान्ति के बाद आखिरकार बुधवार रात को सांगानेर ब्लॉक में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 1 सांगानेर, 2 सीतापुरा, 2 मानसरोवर, 2 टोंक रोड, 1 जगतपुरा, 1 मालवीय नगर और 1 नायला रोड पर कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। बीते 32 दिनों के दौरान सांगानेर क्षेत्र में करीब 77 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। इन जगहों पर हैं 10 पॉजिटिव ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर में नेवटा में एक महिला पॉजिटिव मिली है। वह पेट दर्द की शिकायत पर एसएमएस अस्पताल दिखाने गई थी। वहां प्रोटोकॉल के तहत कोविड जांच की गई। उसकी रिपोर्ट बुधवार रात को आई, जिसमें वह पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि जगतपुरा स्थित गोल्डन डोम में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं टोंक रोड स्थित ग्लास फैक्ट्री के पास जवाहर नगर कॉलोनी में एक ही परिवार के दो जने पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक लड़की 20 वर्षीय भी शामिल है। वहीं पुरुष की उम्र 46 है। वहीं इसके अलावा मालवीय नगर स्थित विश्वकर्मा नगर में एक, कानोता में नायला रोड स्थित जैन कॉलोनी

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

Image
जस्ट टुडे की लाइव कवरेज - त्रिपोलिया हनुमान मंदिर और शिकारपुरा रोड स्थित राशन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां, ज्यादातर लोगों ने नहीं लगा रखा था मास्क - राशन के चक्कर में कहीं कोरोना तो नहीं ले जा रहे लोग, जिम्मेदार कौन जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना महामारी में प्रवासी और जरूरतमंदों को आर्थिक सम्बल देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की ओर से प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं और 2 किलो चना उचित मूल्य की दुकानों के जरिए दिया जा रहा है। सांगानेर में भी त्रिपोलिया हनुमान मंदिर के पास और शिकारपुरा रोड स्थित राशन दुकानों पर गेहूं और दाल का वितरण बुधवार से किया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत आ रही थी कि उनके पास जरूरी दस्तावेज होने के बाद भी उन्हें राशन सामग्री नहीं दी जा रही है। राशन डीलर गेहूं और चना नहीं आने की बात कह रहे हैं, जबकि सरकार की ओर से सामग्री भिजवा दी गई है। स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए जस्ट टुडे ने मौके पर जाकर मामले की सच्चाई जानी। जस्ट टुडे ने जैसा मौके पर देखा, वैसा पूरा हाल पढि़ए। राशन डीलर और कर्मचारियों ने नहीं लगा रखे थे मास्क त्रिपोलिया हनुमान मन्दिर के पा

हरी सब्जियों में महंगाई का तड़का, थाली से हुई गायब

Image
- आवक कम और डिमांड ज्यादा होने से मुहाना मण्डी में सब्जियों का थोक मूल्य हुआ दोगुना - होटल रेस्टोरेंट खुलने से भी सब्जियों के बढ़े दाम, आम-आदमी की पहुंच से दूर  विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। लॉकडाउन में फल-सब्जियों की डिमांड घटने से जहां उनके भावों में कमी आ गई थी, वहीं अब इनके थोक दामों में दोगुनी वृद्धि हो गई है। थोक दाम दोगुने होने से रिटेल में सब्जियां और भी महंगी मिल रही हैं। महंगाई के चलते दाल, छोले, राजमा तो पहले से ही आम-आदमी के बूते से बाहर थे। वहीं अब हरी सब्जियां भी आम-आदमी की थाली से गायब हो गई हैं। कोरोना महामारी ने कई लोगों को बेरोजगार कर दिया है, ऐसे में आम-आदमी के पास दो जून की रोटी का इंतजाम करना ही टेढ़ी खीर हो गया है। ऐसे में हरी सब्जियों में भी महंगाई का तड़का लगने से आम-आदमी बेचैन है। रिटेल में भी दोगुने हुए भाव लॉकडाउन के दौरान टमाटर रिटेल में 10 से 15 रुपए किलो, आलू 20 रुपए किलो, प्याज 20 रुपए किलो, टिण्डे 20-25 रुपए किलो, घीया 20 रुपए किलो, अदरक 60 रुपए किलो, नींबू 30 रुपए किलो, तुरई 20 रुपए किलो और ग्वार फली 15 रुपए किलो में मिल रही थी। अन्य सब्जियों के दाम भी रिट