पाक पीएम के करीबी गवर्नर इस्माइल को कोरोना

जस्ट टुडे
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस्माइल इमरान खान के बेहद करीबी सहयोगी हैं। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता इस्माइल के मुताबिक वे संक्रमण को मात देने को तैयार हैं।



उन्होंने ट्वीट पर स्वयं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि अल्लाह हमें इस बीमारी से लडऩे की ताकत दे। प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गवर्नर के जल्द ठीक होने की कामना की है।  प्रधानमंत्री इमरान ने ट्वीट कर गवर्नर इस्माइल के जल्द ठीक होने की कामना की है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल