Posts

Showing posts from November, 2021

सांगानेर में हो रहा डांस कॉम्पिटिशन

Image
- एंटरटेनमेंट डांस हाउस की ओर से किया जा रहा आयोजन - ऑनलाइन डांस से होगा प्रतिभागियों का चयन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित एंटरटेनमेंट डांस हाउस की ओर से एक डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। आर.जे. मॉडलिंग एंड डांसिंग नामक इस कॉम्पिटिशन में पूरे राजस्थान से प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागियों का ऑडिशन बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां करेंगी। इनमें अरविन्द कुमार वागले, किरण कुमार कोली, डांस दिवाने फेम मास्टर दीनानाथ, डांस प्लस6 फेम एन हाउस क्रू और अजय ताकी इस कॉम्पिटिशन के सुपर जज रहेंगे।        इस शो का आयोजन राकेश सैनी और आशीष नरवाल की ओर से किया जा रहा है। प्रतिभागियों का चयन ऑनलाइन किया जाएगा। प्रतिभागियों को अपने डांस की एक मिनट की वीडियो बनाकर भेजनी होगी। चयनित प्रतिभागियों को शो में बुलाया जाएगा। 

ग्रेटर निगम के वार्ड 94 में मिशन विकास @ 2.0

Image
- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्ड 94 की पार्षद दीपिका सैनी ने किया फेज-2 की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से विकास कार्यों की बाढ़ सी आ गई है। भारद्वाज के साथ ही उनकी टीम भी जनहित और विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी निभा रही है। इसी क्रम में नगर-निगम ग्रेटर के वार्ड 94 में पार्षद निधि से सड़कों के निर्माण कार्य के फेज-2 का भव्य मुहूर्त आयोजित किया गया। पीसीसी सचिव और कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में यह कार्य वार्ड पार्षद दीपिका सैनी की ओर से आयोजित हुआ था। समारोह में नईवाल विस्तार, माल की ढाणी में सड़कों के निर्माण कार्य के फेज-2 का मुहूर्त किया गया।            वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी ने बताया कि वार्ड 94 में पार्षद निधि के जरिए और जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के सहयोग से हाल ही विभिन्न स्थानों पर 50 लाख रुपए के (सीमेंटेड रोड) सड़क निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। सड़कों के निर्माण का यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है और अब सड़क निर्माण के फेज—2

नाला होगा पक्का, गुलाब जैसी खिलेगी गुलाब विहार

Image
- चेयरमैन और वार्ड 104 पार्षद अरुण शर्मा ने किया नाले के कार्य का शुभारंभ, लोगों को गंदगी और बदबू से मिलेगी जल्द निजात जस्ट टुडे जयपुर। ग्रेटर नगर-निगम चेयरमैन और वार्ड 104 पार्षद अरुण शर्मा की ओर से लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इन्होंने वार्ड में कई स्थानों पर सड़कों के पेचवर्क सम्बंधी तो कई जगह रोडलाइट और अन्य विकास कार्य कराए हैं। रविवार को चेयरमैन अरुण शर्मा ने गुलाब विहार स्थित गंदे नाले को भी पक्का कराने के कार्य का शुभारम्भ किया। पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए विधिवत् पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान जेपी अग्रवाल, राजेन्द्र कूलवाल, लक्ष्मीनारायण, शंकर पांचाल, अनिल गर्ग, जितेन्द्र, केसर चौधरी और मनोज आमेटा सहित कई लोग उपस्थित थे। 4.5 लाख रुपए होंगे खर्च, लगेंगे फेरोकवर भी चेयरमैन अरुण शर्मा ने बताया कि जनहित में नाले को पक्का कराने का कार्य करवाया जा रहा है। इस पर करीब 4.5 लाख रुपए खर्च होंगे। यह पूरा कार्य पार्षद निधि से कराया जाएगा। नाला पक्का होने के बाद उस पर फेरोकवर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों से मैंने यह कार्य कराने का वादा किया था,

पंचायत ने पूर्व उपसरपंच को दिया नोटिस, जमा कराया सामान...ट्यूबवैल का शुरू हुआ कार्य

Image
जस्ट टुडे की खबर का असर जस्ट टुडे जयपुर। आखिरकार डिग्गी मालपुरा रोड स्थित रातल्या गांव में पूर्व सरपंच और उपसरपंच ने ट्यूबवैल का सामान वापस कर दिया है। सांसद कोष से खुदे इस ट्यूबवैल में अब वापस से पाइप, स्टार्टर और मोटर डालने का कार्य शुरू हो गया है। अब जल्द ही क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। जस्ट टुडे ने 19 नवम्बर के अंक में 'रातल्या गांव में ट्यूबवैल पर जिम्मेदारों ने फेरा पानी' शीर्षक से इस सम्बंध में समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार में बताया गया था कि पूर्व सरपंच और पूर्व उपसरपंच ने ट्यूबवैल में से पाइप, स्टार्टर और मोटर निकालकर तीन साल से अपने घर रख रखे हैं, वहीं स्थानीय जनता पेयजल के लिए परेशान हो रही है। समाचार प्रकाशित होने के बाद जागे जिम्मेदार जस्ट टुडे में समाचार प्रकाशित होने के बाद जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की नींद खुली। जगन्नाथपुरा पंचायत की सरपंच ने इस सम्बंध में पूर्व उपसरपंच को नोटिस जारी कर ट्यूबवैल का सामान जमा कराने को कहा। इस पर पूर्व उपसरपंच ने सामान भिजवा दिया।  मौके पर कार्य हुआ शुरू अब डिग्गी मालपुरा रोड स्थित ट्यूबवैल को फिर से श

रातल्या गांव में ट्यूबवैल पर जिम्मेदारों ने फेरा पानी

Image
- ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के राजस्व गांव रातल्या में मार्च 2019 में खुदवाया गया था सांसद कोष से ट्यूबवैल, 15 दिन बाद ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने निकाल लिया सामान, तभी से बंद है ट्यूबवैल - कार्यवाही करने के नाम पर जिम्मेदार कर रहे टालमटोल, प्रशासन ने भी मूंदी आंख जस्ट टुडे जयपुर। एक तरफ तो सरकार जल जीवन मिशन के तहत गांव-ढाणियों में पेयजल की व्यवस्था करने को कह रही है। वहीं कई पंचायत प्रतिनिधि ट्यूबवैल को ही बंद करके बैठे हुए हैं। ऐसे में ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि बीसलपुर पेयजल का मुख्य टैंक गांव से सिर्फ आधा किमी. ही दूर है, फिर भी गांव में बीसलपुर पेयजल लाइन नहीं पहुंची है। इससे भी ज्यादा चौंकाऊ बात यह है कि गांव में सांसद रामचरण बोहरा के कोष से करीब 5 लाख रुपए की लागत से मार्च 2019 में ट्यूबवैल खुदवाया गया था। लेकिन, 15 दिन बाद ही जिम्मेदार पूर्व उपसरपंच ने ट्यूबवैल से पाइप, मोटर और स्टार्टर सहित अन्य सामान निकाल अपने घर पर रख लिया। तभी से अभी तक ट्यूबवैल बंद है। पंचायत प्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदारना रवैये के चलते ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान

केन्द्र सरकार से पैसा अटका, सीईटीपी प्लांट तीन साल से लटका...अब प्रदूषण मंडल ने कोर्ट से दिया झटका

Image
- नहीं मिली किश्त, मंझधार में सांगानेर छपाई उद्योग की कश्ती - राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने एसईपीडी और 10 निदेशकों के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा - 300 साल पुराने छपाई व्यवसाय पर पैदा हुआ खतरा, 4 लाख लोगों के रोजगार पर भी संकट जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर की पहचान और आर्थिक विकास के प्रमुख केन्द्र बिन्दु सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई व्यवसाय के अस्तित्व पर इन दिनों संकट खड़ा हो गया है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने एसईपीडी और उसके 10 निदेशकों के खिलाफ मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर (प्रथम) के यहां मामला दर्ज कराया है। वहीं एसईपीडी के निदेशकों का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। वे तो काफी वर्षों से रंगाई-छपाई व्यवसाय को चलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका कहना है कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के इस रवैये से करीब 300 साल पुराने सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई व्यवसाय पर खतरा उत्पन्न हो गया है। करीब 3000 करोड़ रुपए की इस इंडस्ट्री से 3-4 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। अभी वर्तमान में सांगानेर में रंगाई-छपाई की 900 इंडस्ट्रीज हैं। ऐसे में राजस्थान

मानसरोवर एवं प्रतापनगर में गहलोत ने किया जयपुर चौपाटी का शुभारंभ

Image
- पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए समर्पण भाव से काम कर रही सरकार : मुख्यमंत्री - पीसीसी सचिव और सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज भी थे उपस्थित जस्ट टुडे जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रतापनगर एवं मानसरोवर में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विकसित जयपुर चौपाटी का शुभारंभ किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने इन दोनों चौपाटी के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए हाउसिंग बोर्ड को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक राजस्थान घूमने आएं। इस दृष्टि से ये चौपाटियां जयपुरवासियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए खान-पान तथा आकर्षण का केन्द्र बन सकेंगी और इनसे पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर में आवासन मंडल द्वारा निर्माणाधीन कोचिंग हब प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोचिंग हब प्रोजेक्ट एवं मानसरोवर में विकसित किए जा रहे सिटी पार्क प्रोजेक

वसुंधरा राजे की पुत्रवधु की लम्बी उम्र की कामना के लिए हुआ सुन्दरकाण्ड का पाठ

Image
- 'टीम वसुंधरा राजे राजस्थान' के कार्यकर्ताओं ने सांगानेर में किया अनुष्ठान जस्ट टुडे जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पुत्रवधु व सांसद दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका सिंह के जल्द स्वस्थ होने और लंबी उम्र की कामना को लेकर प्रदेश भर में विभिन्न आयोजनों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जयपुर में सुंदर कांड पाठ और यज्ञ में आहुतियों के जरिए निहारिका राजे के जल्द स्वास्थ्य लाभ लेने की कामना की गई। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन 'टीम वसुंधरा राजे राजस्थान' के बैनर तले किया गया। सांगानेर स्थित रॉयल पैलेस गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में 'टीम वसुंधरा राजे राजस्थान' के समर्थकों ने सुन्दर कांड पाठ में शामिल होकर यज्ञ में आहुतियां दीं। इसके बाद दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। इसमें संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने एक-दूसरे से मिलकर पर्व की बधाई दी।  कार्यक्रम की इन्होंने बढ़ाई शोभा इस अवसर पर संगठन के प्रदेश संयोजक गौरव जीनगर, प्रदेश कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र सिंह परमार, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष संदीप वर्मा, प्रदेश महामंत

देशभर की 50 विभूतियों का समर्पण संस्था करेगी सम्मान

Image
- 13 नवम्बर को किया जाएगा समारोह का आयोजन - 'समर्पण समाज गौरव 2021' अवॉर्ड समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन जस्ट टुडे जयपुर। समर्पण संस्था की ओर से आगामी 13 नवम्बर को प्रताप नगर सेक्टर-17, स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में 'समर्पण समाज गौरव-2021 अवॉर्ड व दीपावली स्नेह मिलन समारोह' आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सोमवार को संस्था पदाधिकारियों ने एक मीटिंग के दौरान वस्त्र बैंक परिसर में किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि समारोह में राज्यसभा सांसद नीरज कुमार डांगी मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी करेंगे। इसके अलावा समाज के 14 प्रतिष्ठित व्यक्तित्व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।  50 विभूतियों को दिया जाएगा सम्मान 'समर्पण समाज गौरव 2021' अवॉर्ड देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 50 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से समाज सेवा में सेवानिवृत्त आई.आर.एस. के.सी. घुमरिया, महिला सशक्तीकरण में महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक डॉ.