Posts

Showing posts from July, 2021

मानसरोवर नगर-निगम बना मौत निगम

Image
  -  सेक्टर 42 स्थित पार्क  में खुले तारों से मासूम की जान के बाद अब 4 गाय भी बनी काल का ग्रास जस्ट टुडे जयपुर। मानसरोवर में सेक्टर 42 स्थित पार्क में खुले तारों से एक मासूम की मौत के बाद भी नगर-निगम की नींद नहीं खुली है। निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते शनिवार को चार गो-माता भी खुले तारों से करंट खाकर गौ-लोक को चली गईं। यानी साफ है कि मानसरोवर स्थित नगर-निगम अब मौत निगम बन चुका है।  यह है पूरा मामला मानसरोवर स्थित नगर-निगम ऑफिस के बाहर विद्युत पोल को खड़ा करने के लिए सपोर्टिंग तार भी बांधा गया था। वहां पर विद्युत पोल के पास तार खुले हुए थे। बारिश के चलते सपोर्टिंग तार में करंट दौड़ गया। वहां पर गाय खाने की तलाश में पहुंची थी, उसे करंट आया और मौके पर ही मौत हो गई।  गाड़ी में और भी थीं मृत गाय इसी दौरान वहां से गुजर रहे युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने पूरा वाकया रिकॉर्ड किया। उन्होंने बताया कि मृत गाय को उठाने के लिए निगम की जो गाड़ी आई थी, उसमें पहले से ही तीन और गाय मृत पड़ी हुईं थीं। जिन्हें कहीं और से उठाया गया था।  फिर भी नहीं जागे निगम अधिकारी युवा एकता मंच

मदद को बढ़े हाथ...90 विद्यार्थियों के हुए ठाठ

Image
- समर्पण संस्था का शिक्षा सहायता पखवाड़ा सम्पन्न, शिक्षण सामग्री पाकर खुश हुए विद्यार्थी जस्ट टुडे जयपुर। समर्पण संस्था की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए चलाया गया 'शिक्षा सहायता पखवाड़ा' सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इसके तहत 8 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें करीब 90 जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताब, फीस, नोटबुक, स्कूल बैग, जूते और मौजे दिए गए। पखवाड़े 60 विद्यार्थियों को एजुकेशनल एम्बेसेडर और 30 विद्यार्थियों को संस्था की ओर से मदद की गई। संस्था की ओर से महाराष्ट्र के पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह को ग्लोबल एजुकेशनल ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है, जिससे अभियान का देश-विदेश में प्रचार करे। ज्ञात हो कि संस्था की ओर से अभी तक 6 शिक्षा सहयोग कार्यक्रमों में कुल 354 निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।  शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षाविद् आर. के. आर्य ने सम्बोधन में कहा कि देश की शिक्षा का स्तर यदि ऊपर उठता है तो गरीबी का स्तर स्वत: ही नीचे चला जाता है। संस्था की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए किए जा

गुरु की चरण वंदना कर भारद्वाज ने लिया आशीर्वाद

Image
- गुरु पूर्णिमा पर कांग्रेस नेता के साथ कूलवाल, मोतीलाल और विजेन्द्र सैनी भी रहे मौजूद जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु चरणों में धोक लगाकर वंदना की। गुरु ने भी भारद्वाज को जीवन में सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान गुरु भक्त वार्ड 90 के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, वार्ड 89 से मोतीलाल शर्मा और वार्ड 92 से पार्षद पति विजेंद्र सैनी भी गुरु चरण पूजन में साथ रहे। भजनों का लिया आनंद भारद्वाज ने बताया कि उनकी राधाबल्लभ सम्प्रदाय में शुरू से ही गहरी आस्था है। इसलिए वे आचार्य गुरुवर श्रीश्री 1008 प्रेम कुमार गोस्वामी, मनोज कुमार गोस्वामी और हितेंद्र कुमार गोस्वामी के चरणों की पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान वहां पर चल रहे भजनों का भी आनंद लिया। भारद्वाज ने इस दौरान आध्यात्मिक पाठ भी किया।  इन्होंने भी की वंदना इस दौरान जुगल किशोर कूलवाल और मदन मोहन गुप्ता ने मनोज कुमार गोस्वामी और किशोर गुप्ता ने प्रेम कुमार गोस्वामी और हितेंद्र कुमार गोस्वामी की चरण वंदना की। 

जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

Image
  - उड़ान चैरिटेबल संस्था बच्चों को दे रही उड़ान जस्ट टुडे जयपुर। मानसरोवर के अग्रवाल फार्म स्थित नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक दौलत शर्मा ने अपना जन्मदिन बच्चों और उनकी टीम के साथ मनाया। बच्चों को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान अमृता सक्सेना, कंचन खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, राजेश शर्मा, कुशाग्र शर्मा, इकरा, भूमि, आयुषि भी मौजूद रहे।  कौन हैं ये बच्चे दरअसल, ये सभी बच्चे जरूरतमंद हैं। इनके अभिभावक इन्हें पढ़ाने में असमर्थ थे, ऐसे में संस्था की ओर से इन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली गई। इसके लिए सर्वे के जरिए जरूरतमंद बच्चों को चिह्नित किया गया।  शिक्षा की जगाई अलख दौलत शर्मा ने बताया कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह सकारात्मक पहल की है। अभी स्कूल बंद हैं, ऐसे में किसी भी बच्चे को यूनिफॉर्म की जरूरत नहीं है। इसलिए हमने सभी बच्चों को कॉपियां, स्टेशनरी और स्कूल बैग उपलब्ध करवाया है। सभी बच्चों को शिक्षा का महत्व बताकर इसके प्रति ललक जगाई जा रही है।

वार्ड 52 में आयोजित हुआ कैम्प, 300 ने कराया वैक्सीनेशन

Image
  - ग्रेटर नगर निगम के पार्षद और चेयरमैन विनोद चौधरी ने वार्ड में दूसरी बार लगवाया कैम्प जस्ट टुडे जयपुर। वैशाली नगर में गोम्स डिफेंस स्थित सामुदायिक केन्द्र में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का दूसरा चरण आयोजित किया गया। वार्ड 52 पार्षद और लोक वाहन समिति के चेयरमैन विनोद चौधरी की ओर से लगवाए गए इस कैम्प में करीब 300 वार्डवासियों ने वैक्सीनेशन कराया। पार्षद ने शिविर को सफल बनाने के लिए वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया।  कोरोना को हराने में लगे वार्डवासी प्रताप नगर कॉलोनी सचिव तरुण भारत वधवा ने बताया कि वार्ड 52 में वैक्सीनेशन कैम्प का दूसरा चरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी वार्डवासी कोरोना महामारी को मिटाने और स्वस्थ भारत अभियान को आगे बढ़ाने को संकल्पित हैं। ऐसे में सभी ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।  ये भी थे उपस्थित इस दौरान वार्ड 57 पार्षद निशांत सुरोलिया, वार्ड 55 पार्षद अक्षत खूंटेटा, वीरेंद्र सिंह शेखवात, अतुल साबू, दिलीप सिंह, ओपी चौधरी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

सिन्धी समाज ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 100 लोग हुए लाभान्वित

Image
- पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर और ग्लोबल यूरोलॉजी हॉस्पिटल, प्रताप नगर की ओर से आयोजित हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जस्ट टुडे जयपुर। पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर ओर ग्लोबल यूरोलॉजी हॉस्पिटल, प्रताप नगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सांगानेर में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 100 लोगों ने विशेषज्ञों से बीमारियों के बारे में सलाह ली। शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गुर्दे एवं पित्त की थैली में पथरी, मूत्र रोग, पाइल्स, फिस्टूला, थायरॉइड की जांच और आवश्यक दवाइयां दी गईं।  डॉक्टर्स का किया स्वागत पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर में आयोजित शिविर में डॉक्टर रितेश गुप्ता, डॉ. सी.एल गुप्ता, डॉ. धीरज अग्रवाल, डॉ. सौरभ अग्रवाल ने रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया और आवश्यक जांचें की। करीब 100 सर्वसमाज के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। ज्यादातर ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड और मूत्र रोग से सम्बंधित मरीज थे। सभी डॉक्टर्स का पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया

राजे का फिर लाएंगे राज, युवाओं ने नारायणपुर में भरी हुंकार

Image
- वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच युवा मोर्चा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न जस्ट टुडे नारायणपुर (अलवर)। वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच युवा मोर्चा मंडल नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र बानसूर का महाराज पुरुषोत्तमदास मंदिर के सभा कक्ष में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंच के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज ने मंडल अध्यक्ष भगवान सहाय सैनी को कार्यकारिणी की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रदेश नेताओं का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वसुंधरा समर्थकों भी भीड़ थी, लेकिन सभी ने कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया। मंच संचालन वैद्य ब्रजमोहन शर्मा ने किया।   तीसरी बार बनाओ सीएम प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज  ने युवाओं से आह्वान किया कि वह समर्पित निष्ठा भाव से बूथ स्तर तक कार्य करते हुए वसुंधरा राजे की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें। राजे को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं।  राजस्थान में राजे ही चेहरा वैद्य ब्रजमोहन शर्मा ने भी उपस्थित जनों को आह्वान किया कि वर्तमान में वसुंधरा राजे से बड़ा चेहरा भाजपा में को

...तो निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक

Image
  - सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फीस एक्ट की पालना करवाने को लेकर अभिभावक संघ सोमवार को जयपुर जिलाधीश को देंगे ज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। निजी स्कूलों की मनमानी फीस के खिलाफ फिर अभिभावक सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से सोमवार को जयपुर जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फीस एक्ट 2016 की अनुपालना सुनिश्चित करने और कानून तोडऩे वाले स्कूलों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी। जिलाधीश को बुधवार तक का अल्टीमेटम दिया जाएगा।       संयुक्त अभिभावक संघ का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दो माह से ऊपर हो गए है, किंतु निजी स्कूलों के दबाव के चलते शिक्षा विभाग और राज्य सरकार कोर्ट के आदेश की पालना सुनिश्चित नहीं करवा रही है।  विद्यार्थियों का भविष्य हो रहा अंधकारमय प्रदेश कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग के इस रवैये से प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों के सपनों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। निजी स्कूल संचालक मनमानी करते हुए फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे हैं। फीस जमा नहीं कर

फीस एक्ट की पालना के बजाय स्कूलों को संरक्षण दे रहा शिक्षा विभाग

Image
- अभिभावकों के प्रति जवाबदेह राज्य सरकार ने निजी स्कूूलों के आगे घुटने टेके : संयुक्त अभिभावक संघ जस्ट टुडे जयपुर। टीसी मामले पर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के यू-टर्न लेने की संयुक्त अभिभावक संघ ने कड़ी निंदा की है। संघ का कहना है कि इससे साबित हो गया है कि राज्य सरकार, शिक्षा विभाग और कानून पर निजी स्कूल संचालक हावी हैं। संघ ने कहा कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग प्रदेश के अभिभावकों के प्रति जबावदेह हैं। लेकिन, निजी स्कूलों की हठधर्मिता के आगे राज्य सरकार ने भी घुटने टेक दिए हैं। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में टीसी की बाध्यता खत्म करने का आदेश निकाला था। लेकिन, निजी स्कूलों के दवाब में अब शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश तीन माह में टीसी जमा कराने का जारी कर दिया है।  निजी स्कूलों को शिक्षा के बजाय सिर्फ फीस से है मतलब प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि प्रदेश के निजी स्कूल संचालक फीस के चलते छात्र-छात्राओं के जीवन और भविष्य से खिलवाड़ करने पर उतारू हो गए हैं। उनको ना छात्रों की परवाह है, ना शिक्षा की परवाह है और ना ही अभिभा

कुमुद मैमोरियल ट्रस्ट के शिविर में 426 यूनिट रक्त एकत्रित

Image
- कोरोना काल में ब्लड की कमी को देखते हुए जरूरतमंदों की सेवा के लिए लगाया शिविर: एडिशनल एसपी देशराज यादव  - सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला जस्ट टुडे जयपुर। कुमुद मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में न्यू सांगानेर रोड पर स्वर्ण पथ स्थित स्वर्ण गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। महावीर कैंसर हॉस्पिटल और एसएस अग्रवाल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में करीब 426 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। शिविर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज सहित आईएएस और आईपीएस अफसरों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर में ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने सहभागी की अहम भूमिका निभाई।  जरूरतमंदों की सेवा को लगाया शिविर शिविर के संयोजक एडिशनल एसपी देशराज यादव ने बताया कि राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों से कोरोना का असर तो लगभग खत्म हो चुका है। कई ऐसी गंभीर बीमारियां होती हैं, जिनमें मरीज को रक्त की सख्त आवश्यकता होती है।

बाइक चोरी कर बदल देते थे हुलिया, फाइनेंस बाकी का देकर झांसा, ग्रामीणों को फांसा

Image
- मालपुरा गेट थानाप्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किया वाहन चोरी गैंग का खुलासा - 5 आरोपी गिरफ्तार, 19 बाइक और मास्टर चाबी जब्त, एक दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा जस्ट टुडे जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। अब मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोरी गैंग का खुलासा करते हुए 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने करीब 19 बाइक और मास्टर चाबी बरामद की है। पुलिस को पूछताछ में करीब दो दर्जन वारदातों का पता चला है।  बस से आते थे जयपुर और करते चोरी मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने बताया कि कानिस्टेबल दशरथ सिंह और मोतीराम की सूचना और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार चोर टोंक जिले और एक जयपुर जिले का निवासी है। इनके गांव और आस-पास के क्षेत्रों से करीब 19 बाइक बरामद की गई हैं। ये आरोपी बस में बैठकर गांव से जयपुर आते थे। यहां बाइक चेारी करके अपनी खुद की मिस्त्री की दुकान पर गाडिय़ों का हुलिया बदल

साईं समृद्धि माइक्रो फायनेंस की सांगानेर में खुली शाखा

Image
- व्यापारियों और छोटे कामगारों को कम ब्याज पर उपलब्ध कराएगी फायनेंस जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित मालपुरा गेट के पास साईं समृद्धि माइक्रोफाइनेंस कम्पनी की नई शाखा का रविवार को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने उद्घाटन हुआ। इस दौरान कम्पनी के एमडी अतुल सिंह ने लाहोटी का सम्मान किया और राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की।  सूदखोरों से मिलेगी जरूरतमंद को मुक्ति एमडी अतुल सिंह ने बताया कि उनकी जगतपुरा में पहले से ही एक शाखा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। अब सांगानेर में भी नई शाखा खोली गई है। उनकी कम्पनी छोटे व्यापारी और कामगारों को कम रेट पर फायनेंस उपलब्ध कराती है। इसके अलावा आरडी,एफडी सहित कई जमा योजनाएं भी संचालित की जाती हैं, इनमें ग्राहकों को अच्छा रिटर्न मिलता है। उन्होंने बताया कि कई जरूरतमंद लोग सूदखोरों से मोटे ब्याज पर रकम लेते हैं। ऐसे लोगों के लिए साईं समृद्धि सूदखोरों से बहुत कम ब्याज पर फायनेंस उपलब्ध कराएगी।  ये लोग रहे मौजूद इस दौरान कम्पनी के ब्रांच मैनेजर रामबाबू कटारिया, रोशन, राजेश मिश्रा, अभय निगम, कौशल, सुशील कुमार धाकड़, पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभा

सांगानेर सिन्धी समाज के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन

Image
  - जेठ चण्ड पर्व पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, समाजबंधु रहे उपस्थित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित पूज्य सिन्धी धर्मशाला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन रविवार को किया गया। झूलेलाल साईं के जेठ चण्ड पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के पूर्व संरक्षक कन्हैयालाल निहालवानी को बुलाया गया। इन्हीं के निर्देशन में उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  मीठे चावल और छोले का लगाया भोग पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि ध्र्मशाला के सामने स्थित रसोईघर के  ऊपर दो बड़े कमरों का निर्माण समाज बंधुओं के सहयोग से कराया गया था। इसी का उद्घाटन रविवार को भगवान झूलेलाल साईं पुजारी बाबों दरुमल ने विधिवत् रूप से कराया। साईं की आरती कर पल्लव पूजा कर मीठे चावल और छोले का भोग लगाया गया।  ये समाजबंधु रहे उपस्थित कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के संरक्षक भगवानदास गंगवानी, अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी, उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी, महासचिव राजेश नाजवानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, मुख्य सलाहकार छांगामल तीर्थानी, नेणूमल तेजवानी, लक्ष्मण

भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की वसुंधरा समर्थक मंच के प्रदेशाध्यक्ष भारद्वाज ने की निंदा

Image
- एडवोकेट विजय भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट पर हुए लाठीचार्ज को बताया सरकार की दमनात्मक नीति जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान में दलितों पर बढ़ते अत्याचारों और हिंसक घटनाओं के विरोध में अभी जयपुर कलक्ट्रेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध -प्रदर्शन किया था। इ स दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने की घटना की वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के प्रदेशाध्यक्ष विजय भारद्वाज ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों से लगातार अपराधियों से भयभीत रहने वाली जयपुर पुलिस ने इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दमनात्मक रवैये का परिचय दिया है। अहिंसा का जवाब नहीं हिंसा भारद्वाज ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा और वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के कार्यकर्ता दलितों पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज मुखर करेंगे। उन्होंने कहा कि शांति प्रदर्शन का इलाज हिंसा नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में अपनी आवाज बुलंद करने का हक है, ऐसे में इसे दबाने की हर कोशिश नाकाम होगी।  जनता के कार्यों को दें प्राथमिकता उ

सेंट एंसलम के प्रिंसिपल बोले, हम नहीं देंगे जानकारी, सुप्रीम कोर्ट जाओ

Image
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश ओर फीस एक्ट की पालना को लेकर निवारू रोड स्थित सेंट एंसलम में जुटे अभिभावक - तपती धूप में स्कूल गेट पर एक घंटे खड़े रहे अभिभावक,  प्रिंसिपल ने जानकारी देने से किया मना जस्ट टुडे जयपुर। निजी स्कूलों की फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भले ही आदेश दे दिया हो, किन्तु अभिभावकों की मांग के बावजूद कोई भी निजी स्कूल ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना कर रहा है ना फीस एक्ट 2016 की पालना सुनिश्चित कर रहा है। शनिवार को निवारू रोड स्थित सेंट एंसलम स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में अभिभावक अपनी मांगों को लेकर जुटे, किन्तु एक घण्टे स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े रहने के बावजूद स्कूल के प्रिंसिपल ने मात्र 4 अभिभावकों से मुलाकात की और साफ शब्दों में कह दिया कि हम कोई जानकारी नहीं देंगे, जानकारी लेनी है तो सुप्रीम कोर्ट में जाओ। इस दौरान स्कूल के सैकड़ों अभिभावकों के साथ संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू सहित लोकेश शर्मा, सुशील गुप्ता, पवन अग्रवाल, प्रवीण शर्मा आदि भी शामिल हुए।  सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मान रहे स्कूल प्रदेश अध्यक्ष अ

प्रकृति की भरने गोद, जन्मदिन पर लगाओ एक पौध: भारद्वाज

Image
- डिजिटल बाल मेले में बच्चों से मुखातिब हुए पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज - पर्यावरण संरक्षण का बताया महत्व, पौधरोपण करने के लिए किया प्रोत्साहित  - पेड़ काटने वालों की सूचना पुलिस को देने की दी नसीहत  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रे्रस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शुक्रवार को बच्चों को पर्यावरण का पाठ पढ़ाया। भारद्वाज ने बच्चों को मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने को कहा। भारद्वाज शुक्रवार को फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी की ओर से आयोजित डिजीटल बाल मेले के जरिए बच्चों से पर्यावरण संरक्षण पर संवाद कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का संकल्प करें और अपनी तरह उसकी भी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई पेड़ काटता है तो उसे मना करें, यदि वह नहीं मानता है तो कानून का सहारा लेना चाहिए।   ख्वाहिश से भारद्वाज ने की ख्वाहिश इस दौरान जयपुर की ख्वाहिश गुप्ता ने भारद्वाज से पूछा कि बच्चे पर्यावरण का संरक्षण कैसे कर सकते हैं और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा कैसे रख सकते हैं? इस पर पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण की देखभाल करन

अब शिक्षक बनकर बच्चों को पर्यावरण का पाठ पढ़ाएंगे भारद्वाज

Image
- फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से आयोजित किए जा रहे डिजीटल बाल मेले में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज बच्चों से करेंगे संवाद जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज अब मंझे हुए राजनेता के बाद कुशल शिक्षक के नए अवतार में भी लोगों के सामने आ रहे हैं। चौंकिएगा नहीं, यह बिलकुल सही है। कांग्रेस नेता भारद्वाज डिजीटल प्लेटफॉर्म पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाएंगे। दरअसल, फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से बच्चों के लिए रचनात्मक मंच 'डिजिटल बाल मेला 2021' सीजन-2 का आयोजन किया जा रहा है। इस मंच पर रोजाना अलग-अलग विषयों पर बच्चों से बात की जाती है। यह बाल मेला गूगल मीट पर शुक्रवार शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा। भारद्वाज से मन की बात कर सकते हैं बच्चे  डिजिटल बाल मेला 2021 में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के बारे में बताएंगे। इस संवाद में पीसीसी सचिव भारद्वाज बच्चों को पर्यावरण सुरक्षित रखने से भविष्य में होने वाले असर पर बात करेंगे। इस संवाद में बच्चे भारद्वाज से अपने मन की हर बात साझा कर स

बिना वैक्सीन अभिभावक भी नहीं स्कूल खोलने के पक्ष में

Image
- 9 से 12वीं तक के स्कूल खोलने के राज्य  - सरकार के आदेश को संयुक्त अभिभावक संघ ने की वापस लेने की मांग जस्ट टुडे जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने गुरुवार को दावा किया है कि प्रदेश का 70 प्रतिशत अभिभावक अभी स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खोलने पर विचार कर रहा है। जिस पर संघ ने कहा कि शिक्षा विभाग पूरी तरह से निजी स्कूलों के दबाव में आकर स्कूल खोलने पर विचार कर ना केवल छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़ करने की योजना बना रहा है बल्कि वह अभिभावकों और शिक्षकों के जीवन से भी खिलवाड़ करने की योजना बना रहा है।  निजी स्कूलों का दबाव प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि परीक्षा को लेकर बिना वैक्सीन एग्जाम ना करवाने का प्रस्ताव रखने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी अब बिना वैक्सीन के स्कूल खोलने पर विचार कैसे कर सकते हैं। शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्रालय को संयम बरतते हुए अभी स्कूलों को खोलने पर बिल्कुल भी विचार नहीं करना चाहिए। जैन ने दावा किया कि उनके खुद के सर्वे और कुछ अन्य सर्वे में प्रदेश के अभिभावकों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वह

सत्ता के माखन का हल नहीं निकाल पाए माकन

Image
-  सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को गहलोत से हुई वन टू वन बातचीत की के जानकारी देंगे कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी जस्ट टुडे जयपुर।   राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमों के बीच चल रही रार और गतिरोध को दूर करने आए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री अजय माकन दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली तो लौट गए पर गतिरोध पूरी तरह से दूर नहीं हो पाया है। मंत्रिमंडल को लेकर बात नहीं बन पाई, इसलिए सुबह फिर माकन ने सीएम से मुलाकात कर चर्चा की। माकन आलाकमान विशेष तौर पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राजस्थान के मुख्यमंत्री से हुई वन टू वन के बारे में जानकारी देंगे। आलाकमान के यहां से क्या निकल कर आता है उस पर सबकी नजर टिकी हुई है। मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी पर नहीं बनी बात उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के जिला व ब्लॉक अध्यक्षों तथा राजनीतिक नियुक्तियों पर तो लगभग सौहार्दपूर्ण चर्चा हो गई, लेकिन मंत्रिमंडल में पायलट खेमा जो हिस्सेदारी मांग रहा है उस पर बात नहीं बनी। माकन ने रात में भी इस मुद्दे पर सीएम से अलग से बात की थी। सुबह प्रियंका गांधी को

शिक्षा पखवाड़े में अब तक 23 विद्यार्थियों को मदद

Image
- समर्पण संस्था का पखवाड़ा 10 अगस्त तक चलेगा, 101 जरूरतमंदों को मिलेगी शिक्षण सामग्री जस्ट टुडे जयपुर। समर्पण संस्था की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए शिक्षा सहायता पखवाड़ा आयोजित किया गया है। तीन दिन से लगातार चल रहे पखवाड़े के तहत अभी तक 23 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। पखवाड़ा रोजाना 10 अगस्त तक चलेगा और इसमें करीब 101 विद्यार्थियों की सहायता की जाएगी।  रोजाना लाभान्वित हो रहे हैं जरूरतमंद विद्यार्थी समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या ने बताया कि एजुकेशनल एम्बेसडर की ओर से चयनित विद्यार्थियों को शिक्षण सहायता सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। पखवाड़े के पहले दिन 8, दूसरे दिन 6 और तीसरे दिन 9 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री दी गई। तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस ललित मेहरा और अध्यक्षता हरभजन सिंह मल्होत्रा थे। 

8 जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी शिक्षण सामग्री

Image
- समर्पण संस्था का शुरू हुआ शिक्षा सहायता पखवाड़ा जस्ट टुडे जयपुर। संस्कार विहीन शिक्षा निरर्थक है। डिग्री के साथ बच्चों को संस्कार भी देना जरूरी है। उक्त विचार अपेक्स स्कूल ऑफ लॉ की डीन डॉ. आराधना परमार ने समर्पण संस्था के शिक्षा सहायता पखवाड़े के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए। समर्पण संस्था की ओर से पहले दिन चयनित 101 निर्धन विद्यार्थियों में से कुल आठ विद्यार्थियों को किताबें, फीस, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, स्कूल बैग आदि भेंट किए गए। शिक्षा देने से होता है जीवनभर का इंतजाम संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि जब हम किसी को खाना खिलाते हैं तो वह उसके एक दिन का इंतजाम होता है और फसल उगाते हैं तो एक साल का इंतजाम होता है लेकिन जब हम किसी को शिक्षा देते हैं तो वह उसके जीवन भर का इंतजाम होता है। संस्था जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे रही है। डॉ. माल्या ने बताया कि शिक्षा सहायता का यह कार्यक्रम नियमित 10 अगस्त तक चलेगा, जिसमें रोजाना चयनित विद्यार्

महिला कांस्टेबल की दिलेरी ने दी मौत को मात

Image
- गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर महिला कांस्टेबल की तत्परता से बची महिला यात्री की जान जस्ट टुडे जयपुर। अभी तक यह सुना ही था कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। बुधवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही दृश्य देखने को मिल गया। यहां पर तैनात महिला कांस्टेबल की सूझबूझ और तत्परता से महिला यात्री की जान बचाई जा सकी है।  ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया पैर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात निरीक्षक मनीषा चेतवानी ने बताया कि बुधवार को सवारी गाड़ी संख्या 04866 दोपहर 2:17 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची। इस दौरान गाड़ी में चढ़ते समय जयपुर निवासी महिला यात्री नेहा शर्मा पुत्री विजय शर्मा का पैर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंस गया।  और बचा ली जान यह देखकर वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल की कांस्टेबल मुकेश मील ने बिना कोई देरी किए अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तुरन्त नेहा को बाहर की तरफ खींचकर उसकी जान बचाई। महिला कांस्टेबल की यह हिम्मत और सराहनीय कार्य को देखते हुए वहां मौजूद यात्रियों और परिजनों ने उन्हें धन्यवाद दिया। 

सिन्धी समाज का सोशल कॉज, 1100 को लगी वैक्सीन डोज

Image
  - पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के आग्रह पर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने लगवाया वैक्सीनेशन कैम्प - सिन्धी धर्मशाला में आयोजित कैम्प में 280  लोगों के हुआ वैक्सीनेशन जयपुर जस्ट टुडे। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर में सर्व समाज के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए लगाए गए इस कैम्प में करीब 280 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्ड 90 पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल का पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के संरक्षक भगवान दास गंगवानी और अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी की ओर से किया गया।  4 कैम्पों का कर चुके हैं सफल आयोजन पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि सर्व समाज के लिए अब तक पंचायत की ओर से चार कैम्प सफलता पूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें करीब 1100 लोगों के वैक्सीन लग चुकी है। इनमें सांगानेर विधानसभा जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा है।  इनकी देखरेख में हुआ वैक्सीनेशन कैम्प का नेतृत्व कर रहे सांगानेर

शिक्षा का फैलाने उजियारा, समर्पण संस्था का 5 जुलाई से पखवाड़ा

Image
- समर्पण संस्था के शिक्षा सहायता पखवाड़े में करीब 101 जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाएगी शिक्षा सहायता जस्ट टुडे जयपुर। समर्पण संस्था की ओर से 5 जुलाई से शिक्षा सहायता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत 101 चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता की जाएगी। इनमें करीब 60 छात्राएं हैं और 41 छात्र शामिल हैं। 7 वें शिक्षा सहायता के अन्तर्गत जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार किताब, फीस, नोटबुक, स्टेशनरी, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म दिए जाएंगे। समर्पण संस्था की ओर से सांगली सौराष्ट्र के पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह को 'एजुकेशनल ब्राण्ड एम्बेसडर' नियुक्त किया गया है।  आदर्श विद्यार्थी की मदद करेंगे एम्बेसडर एक एजुकेशनल एम्बेसडर को जरूरतमंद 'समर्पण आदर्श विद्यार्थी' के शिक्षा के सभी खर्चों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी एम्बेसडर प्रति वर्ष आदर्श विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता उपलब्ध कराएंगे। संस्था की ओर से चयनित 71 आदर्श विद्यार्थियों की शिक्षा की जिम्मेदारी नियुक्त 68 एजुकेशनल एम्बेसडर्स को दी गई है। जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ. बी.

भारद्वाज ने दिया सॉल्यूशन, सांगानेर छपाई उद्योग से अब नो पॉल्यूशन

Image
  - कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने ग्वार ब्राह्मणान में कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन की पाइपलाइन का किया उद्घाटन - तीन माह में पूरा होगा काम, सीईटीपी प्लांट से जुड़ेंगी फैक्ट्रियां, प्रदूषण का होगा खात्मा - सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई उद्योग को मिलेगी संजीवनी -भारद्वाज ने की सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व विधायक घनश्याम तिवाड़ी की प्रशंसा जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन ने शुक्रवार को सार्थक पहल कर दी है। इस नेक कार्य में एसोसिएशन को सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का साथ भी मिल गया है। पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शुक्रवार को दादिया रोड स्थित ग्वार ब्राह्मणान में पाइपलाइन खुदाई का भूमिपूजन कर उद्घाटन किया। यह कार्य करीब 3 माह में पूरा हो जाएगा। इस पाइपलाइन के जरिए फैक्ट्रियों का वेस्ट पानी सीईटीपी प्लांट में जाएगा। इससे क्षेत्र में प्रदूषण भी नहीं होगा और सांगानेर के मुख्य उद्योग को नई पहचान मिलेगी। इस दौरान सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र जिंदगर ने माला पहनाकर कांग्रेस

लैटर पॉलिटिक्स नहीं, अब जनता चाह रही बैटर पॉलिटिक्स: भारद्वाज

Image
- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सांगासेतु पुलिया से शिकारपुरा पुलिया वाया गूलर का बंधा सड़क का किया उद्घाटन - कांग्रेस के विकास कार्यों का श्रेय लेने पर भाजपा विधायक पर भारद्वाज हुए हमलावर जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने गुरुवार को सांगासेतु पुलिया से शिकारपुरा फाटक वाया गूलर का बंधा सड़क का उद्घाटन किया। सांगानेर स्थित खटीकों की ढाल, रामबेरी पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी भी उपस्थित थे। सभी ने कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया। भारद्वाज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सड़क का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कांग्रेस जिन्दाबाद, पुष्पेन्द्र भारद्वाज जिन्दाबाद के नारे भी लगाए । इस दौरान कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लैटर पॉलिटिक्स से कुछ नहीं होने वाला है, जनता अब 'बैटर पॉलिटिक्स' चाहती है।  फीता काटने का शौक है तो विधायक कोटे से कराएं विकास कार्य कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय