Posts

Showing posts from April, 2022

भाजपा के वोट बैंक में भारद्वाज ने लगाई सेंध

Image
 -  भारद्वाज के नेतृत्व में सिन्धी समाज के लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के विकास कार्यों और जनता के बीच लगातार बढ़ रही लोकप्रियता को देखते हुए मंगलवार को सिन्धी समाज के कई गणमान्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। भारद्वाज की उपस्थिति और गौरव आहूजा के नेतृत्व में मंगलवार को सिंधी समाज के देवानंद, नारायण दास गिदवानी, दीपक, कन्हैया लाल, नरेंद्र, राजकुमार आडवाणी, देवेंद्र, किशन गुनानी, विजय सहित समाज के कई गणमान्य व्यापारियों और व्यक्तियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सांगानेर विधानसभा से पुष्पेंद्र भारद्वाज की जीत सुनिश्चित करने और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में काम करने की शपथ ली। इस दौरान सर्व सिंधी समाज जयपुर महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी भी उपस्थित थे। इस दौरान बुलचंदानी ने सिंधी समाज के लोगों को सांगानेर विधानसभा में राजनीतिक नियुक्तियों में उचित प्

महात्मा ज्योतिबा फुले के जयकारों से गूंजा सांगानेर

Image
  - महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयन्ती पर ​धूमधाम से निकली वाहन रैली - माली (सैनी) समाज, सांगानेर के भव्य आयोजन में शामिल हुए हजारों वाहन    जस्ट टुडे                                                                         जयपुर। माली (सैनी) समाज सांगानेर के तत्वावधान में सोमवार  11 अप्रेल को शैक्षणिक क्रन्ति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले की  195वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर धर्मशाला फूलमाली सैनी समाज सांगानेर से लेकर मुहाना मण्डी तक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। माली (सैनी) समाज युवा एकता समिति, सांगानेर के अध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि यह वाहन रैली प्रात: 9 बजे फूलमाली सैनी समाज धर्मशाला सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के पास, शिकारपुरा रोड़, सांगानेर से रवाना होकर खटीको की ढाल शिकाएपुरा रोड़, सेक्टर 35, हल्दी घाटी गेट, टोंक रोड, सांगानेर थाना सर्किल से सांगासेतु पुलिया होते हुये चौरडिया पेट्रोल पम्प, मानसरोवर रीको कांटा, इस्कॉन मन्दिर रोड़ से होते हुये मुहाना गेट नं. 3 से अन्दर जाकर मुहाना मण्डी परिसर में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर पहुंची। रैली में हजारो

जीवन बचाने के लिए खून और पानी की जरुरत : सुरेंद्र जैन

Image
-  प्रताप नगर के सेक्टर 8 स्थित जैन मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर हुआ आयोजित, 200 यूनिट रक्त एकत्रित जस्ट टुडे जयपुर ।भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर प्रताप नगर के सेक्टर 8 स्थित जैन मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ निरमल कुमार पटौदी और सुरेन्द्र कुमार जैन बड़जात्या ने किया। इस दौरान शिविर में करीब 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर सुरेन्द्र जैन बड़जात्या ने समाज को गाडी धोने व मकान के बाहर फर्श धोने में कम से कम पानी बर्बाद करने का सन्देश दिया। सुरेंद्र ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन बचाने के लिए खून व पानी दोनों जरूरी हैं। इस मौके पर समाज सेवा के लिए सभी पदाधिकारियों व रक्तदान करने वाले लोगों का महासभा की और से आभार व्यक्त किया गया।

सिंधी समाज में धर्मांतरण के खिलाफ लगे रोक : बुलचंदानी

Image
- सर्व सिंधी समाज जयपुर महासभा की ओर से शास्त्रीनगर में मनाया गया सिंधी भाषा दिवस एवं विश्व दाल पकवान दिवस जस्ट टुडे जयपुर ।  सर्व सिंधी समाज जयपुर महासभा की ओर से शास्त्रीनगर के सेक्टर 5 झूलेलाल मंदिर में सिंधी भाषा दिवस एवं विश्व दाल पकवान दिवस का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम कोरानी, जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी, मानसरोवर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम कमलानी, मीडिया प्रभारी गौरव आहूजा, मातृ शक्ति की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सोनिया, राष्ट्रीय सचिव घनश्याम कोतवानी, विजय वाधवानी सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की ।             इस मौके पर सोमवार को मातृ शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया उद्यानी की टीम ने सिंधी नाटक का मंचन और पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया ।  इस दौरान जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सिंधी समाज में धर्मांतरण के खिलाफ रोक लगनी चाहिए अगर कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण करके दूसरे धर्म में चला गया है और वह दोबारा सनातन धर्म में आना चाहता है, भगवान झूलेलाल के चरणो में दोबारा से आना चाहता है तो मह

सांगानेर भाजपा मंडल...क्या से क्या हो गया देखते...देखते

Image
- वार्ड 89 के दीपक सोपरा को बनाया आईटी संयोजक, सोपरा ने लेने से किया मना जस्ट टुडे जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व की वजह से वर्तमान में हर काई भाजपा से जुडऩे को लालायित है। वहीं इससे इतर सांगानेर भाजपा मंडल से लोग किनारा करना उचित समझ रहे हैं। सांगानेर भाजपा मंडल अध्यक्ष की कार्यशैली के चलते सैकड़ों कार्यकर्ता इनसे दूरी बना चुके हैं। चूंकि अब अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश भाजपा संगठन एक्टिव मोड पर है। उसने सभी मंडल अध्यक्षों को पन्ना प्रमुख बनाने से लेकर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोडऩे का लक्ष्य दिया है। लेकिन, सांगानेर भाजपा मंडल में नए कार्यकर्ता बनना तो दूर पारम्परिक कार्यकर्ता भी अब इनसे दूर रहना ही पसंद कर रहे हैं।     सांगानेर भाजपा मंडल के एक पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कई दफा रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की जा चुकी है। उन्हें पद देने की बात भी कही गई। लेकिन, उन्होंने वर्तमान मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में काम करने से मना कर दिया है। पदाधिकारी की मानें तो सांगानेर मंडल अध्यक्ष नए लोगों को पदाधिकारी बनाकर भ

सांगानेर छपाई इंडस्ट्री को बचाने आगे आए भारद्वाज, उद्योग मंत्री से की मुलाकात

Image
जस्ट टुडे जयपुर। विश्व प्रसिद्ध सांगानेर छपाई इंडस्ट्री के अस्तित्व पर फिर से खतरा मंडराने लगा है। केन्द्र की ओर से द्वितीय किश्त नहीं मिलने से अभी तक सीईटीपी प्लांट शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में फिर प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक गई है। ऐसे में यदि कार्रवाई हुई तो फिर सांगानेर की कई फैक्ट्रियों के ताला लटक जाएगा। ऐसे में अब सांगानेर रंगाई-छपाई इंडस्ट्री को बचाने के लिए सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज आगे आए हैं। उन्होंने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस समस्या के निस्तारण करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया है।       इसी के चलते पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में रंगाई-छपाई इंडस्ट्री के प्रमुख उद्योगपति प्रवीण शाह, ओम दुसाद, दीपक शर्मा, तेजप्रकाश छीपा और घनश्याम कूलवाल ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से मुलाकात की। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उद्योग मंत्री को अपनी पीड़ा बताई और इसके समाधान का आग्रह किया। व्यवसाय को संजीवनी देने का किया आग्रह पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भी इस व्यवसाय से जुड़ी जायज मांगों को उद्योग मंत्री के समक्ष रखा। भारद्वाज ने बता

सर्व सिन्धी समाज महासभा के मानसरोवर पदाधिकारी बनाए

Image
-  मानसरोवर अध्यक्ष  की अनुशंसा पर  जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी  ने दी नियुक्ति जस्ट टुडे जयपुर । सर्व सिंधी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने मानसरोवर के अध्यक्ष महेश हरदासानी की अनुशंसा पर कई पदाधिकारियों को नियुक्त किया है। जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि किशन चंद कुंदनानी(शेरू भाईसाहब) को मुख्य संरक्षक, नत्थूमल गुनवानी को संरक्षक, मोतीलाल गुनवानी को संयोजक, लालचंद लेखवानी को सह संयोजक बनाया गया है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर राजकुमार वासवानी, कन्हैया पुरसनानी(बाबू भाई), विष्णु भगतानी को नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष किशोर चेनानी (बाबा) और मनोज कुमार को बनाया गया है। कैलाश रामरख्यानी को महासचिव, सांस्कृतिक सचिव पर मोतीराम चाण्डवानी और रमेश आसमानी व लालू ईस रानी को प्रचार मंत्री, कोषाध्यक्ष पर आसन दास के अलावा सचिव पद पर जितेन्द्र बुलचंदानी, मनोज आलवानी और कन्हैया लाल भागवानी को नियुक्त किया गया है।

रमेश मोटवानी बने सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर महासचिव

Image
- जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने दी नियुक्ति जस्ट टुडे जयपुर। सर्व सिंधी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी लगातार कार्यकारिणी का विस्तार कर नई नियुक्तियां कर रहे हैं। अब जयप्रकाश ने रमेश मोटवानी को जयपुर ग्रेटर महासचिव और मालवीय नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। नया दायित्व मिलने पर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी की उपस्थिति में स्थानीय सिन्धी व्यापारियों ने रमेश मोटवानी का स्वागत किया। इस अवसर पर हितेश नवीन भागवानी, धर्मदास मोटवानी, जितेन्द्र जीवनी, गोविन्द करमचंदानी, हरीश मोटवानी, किरन होतवाणी, पूजा, हेमा, मधु, लक्ष्मण, अशोक, कमल भोजवानी, अभिनव भंडारी व हरीश सहित कई सिन्धी व्यापारी मौजूद थे। 

समर्पण संस्था ने एज्युकेशनल एम्बेसेडर के 30 अप्रेल तक मांगे आवेदन

Image
- समर्पण संस्था का शिक्षा के लिए नवाचार: निर्धन विद्यार्थियों के शिक्षा सहयोगी होंगे एज्युकेशनल एम्बेसेडर जस्ट टुडे जयपुर। जरूरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था पूरे देश में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए 'एज्युकेशनल एम्बेसेडर' नियुक्त कर रही है। संस्था द्वारा प्रत्येक आर्थिक सम्पन्न एजुकेशनल एम्बेसडर को एक जरूरतमंद 'समर्पण आदर्श विद्यार्थी' के शिक्षा सहयोग की जिम्मेदारी दी जाएगी। एज्युकेशनल एम्बेसेडर के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 30 अप्रेल तक मांगे गए हैं। उल्लेखनीय है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में संस्था द्वारा 60 एज्युकेशनल एम्बेसेडर नियुक्त किए गए थे। संस्था द्वारा गत वर्षों में 444 निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता दी जा चुकी है। नियुक्त किए गए एज्युकेशनल एम्बेसेडर का अधिवेशन शिक्षा दान महोत्सव के रूप में 3 जुलाई को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता के तहत किताबें, यूनिफॉर्म, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग आदि भेंट किए जाएंगे।  एसएमएस के सीनियर प्रोफेसर बंशीवाल बने एज्युकेशनल एम्बेसेडर सवाईमानस

हरीश पहलवानी सर्व सिन्धी समाज महासभा के सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष बने

Image
- सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष बुलचंदानी ने जारी किया नियुक्ति पत्र जस्ट टुडे जयपुर। सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी निरंतर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर रहे हैं। इसी विस्तार के तहत बुलंचदानी ने हरीश पहलवानी को सर्व सिन्धी समाज महासभा में सांगानेर ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र में पहलवानी को जल्द से जल्द कार्यकारिणी बनाने को भी कहा गया है। साथ ही वार्ड 89 से 98 तक अध्यक्ष बनाने की शक्ति भी पहलवानी को दी गई है। पहलवानी से पत्र के जरिए कहा गया है कि आप महासभा को और भी शक्तिशाली और आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। 

जन के साथ जनसेवक ने किया संवाद

Image
  - जैम विहार कॉलोनी में ' जनसंवाद जनसेवक के साथ ' कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से स्टेडियम के पीछे जैम विहार कॉलोनी में 'जनसंवाद जनसेवक के साथ' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भारद्वाज ने जन समस्याओं को सुना और जल्द ही उनका निस्तारण करने का वायदा किया। जैम विहार कॉलोनी स्थित पार्क का बिजली कनेक्शन कटा हुआ था, जिसे भारद्वाज ने फिर से बहाल करवा दिया। इसलिए मानव मित्र मंडल संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, पदाधिकारियों, जैम विहार कॉलोनीवासियों, पार्क में घूमने वालों, पतंजलि योगा जैम पार्क के योगाचार्य प्रियकांत गौतम, योग शिक्षिका सुनीता चौहान, सहयोगी शिक्षिका प्राची दुआ सहित कई अन्य लोगों ने भारद्वाज का सम्मान किया।  परिंडा अभियान का किया शुभारंभ इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने श्री राधे राधे सेवा समिति द्वारा आयोजित परिंडा महाअभियान का शुभारंभ भी किया। भारद्वाज ने जैम विहार कॉलोनी पार्क में परिंडे बांधे और वितरित भी

जन्मदिन पर लाहोटी ने किया शक्ति प्रदर्शन, फूंका चुनावी शंख

Image
- सांगानेर विधायक ने धूमधाम से मनाया अपना 47 वां जन्मदिन - समर्थकों का दावा: सांगानेर विधानसभा से पहुंचे करीब 13 हजार लोग जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश में भाजपा की ओर से मिशन 2023 की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इसके लिए पार्टी स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी चुनावी शंखनाद कर दिया है। सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने भी अपने 47 वें जन्मदिन पर ना केवल शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि यह भी संकेत देने की कोशिश की है कि सांगानेर भाजपा में कोई फूट नहीं है। उनके समर्थकों की ओर से दावा किया गया है कि उनके जन्मदिन पर सांगानेर विधानसभा से करीब 13 हजार लोगों का हुजूम उमड़ा। हालांकि, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, उपनेता गुलाबचंद कटारिया सहित कई बड़े नेताओं का इस मौके पर ना आना भी चर्चा का विषय बना रहा। सियासी जानकारों का कहना है कि इस जन्मदिन के बहाने विधायक अशोक लाहोटी ने चुनावी मोड में आने का संकेत भी दे दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले विधायक लाहोटी अपना जन्मदिन साधारण तरीके से ही मनाते रहे हैं।     5 घंटे लगातार चला बधाई देने का सिलसिला मानसरोवर स्थित