Posts

Showing posts from June, 2021

वैक्सीन अभियान मिटाएगा कोरोना का नामो-निशान

Image
- ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया की ओर से कल्याणपुरा में आयोजित किया गया वैक्सीनेशन कैम्प जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना महामारी का असर कम हो गया है, लेकिन अभी यह समाप्त नहीं हुई है। विशेषज्ञों की इस सलाह पर सांगानेर विधानसभा के जनप्रतिनिधि भी अमल कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्डों में कोरोना के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। ऐसा ही अभियान ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने चला रखा है। वार्ड वासियों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चला रखा है।  वैक्सीनेशन कराने वालों को दिए मास्क और सैनिटाइजर पार्षद शंकर बाजडोलिया का कहना है कि प्रदेश में अब कोरोना का डेल्टा+वैरिएंट भी आ गया है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीनेशन वाले लोगों को इससे खतरा नहीं है। ऐसे में हमने वार्डवासियों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चला रखा है। पार्षद बाजडोलिया ने बताया कि रविवार को कल्याणपुरा स्थित सरकारी स्कूल में वैक्सीन कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान वैक्सीन कराने वाले व्यक्तियों को मास्ट और सेनिटाइजर का भी वितरण किया गया।  इन्होंने द

भारद्वाज ने ली चुटकी...पहले सांगानेर स्टेडियम का विकास कराएं फिर नया स्टेडियम बनवाएं विधायक लाहोटी

Image
   - कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने विधायक अशोक लाहोटी के स्टेडियम बनाने के ऐलान पर चलाए व्यंग्य बाण जस्ट टुडे जयपुर।   सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी   ने रविवार को हीरावाली तलाई पर जल्द ही विशाल स्टेडियम बनाने का ऐलान किया।  लाहोटी के इस ऐलान पर  कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जमकर चुटकी ली है।   भारद्वाज ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, शायद विधायक लाहोटी भूल गए हैं कि सांगानेर में एक स्टेडियम पहले से ही है। यदि विधायक को असलियत में इतनी ही नौजवानों और जनता की फिक्र है तो फिर अभी तक सांगानेर स्टेडियम में विकास कार्य क्यों नहीं करवाए।  भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों की बुनियाद ही झूठ पर टिकी है, वे सिर्फ कोरी बातें ही सकते हैं। भारद्वाज ने कहा कि विधायक लाहोटी सिर्फ लैटर लिखने में ही माहिर हैं, धरातल पर कार्य तो उनसे अभी तक हुए नहीं हैं। जनता अब जान चुकी है कि सांगानेर विधानसभा का असली हितैषी कौन है।    ढाई साल में विकास  के   ढाई काम भी नहीं भारद्वाज ने कहा कि लाहोटी हर बार राज्य की गहलोत सरकार पर ही आरोप लगाते हैं।  मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आप महापौर थे, उस

सांगानेर में सड़कों की बदलने लगी सूरत...सफर बनेगा खूबसूरत

Image
- सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के आग्रह पर नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने दी तीन सड़कों की सौगात - भौमिया जी के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी अण्डरपास तक सीसी रोड का कांग्रेस नेता ने शनिवार को किया उद्घाटन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों के चलते तीन सड़कों की सौगात मिल चुकी है। कांग्रेस नेता के आग्रह पर नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने इन सड़कों को बनाने की स्वीकृति दे दी है। इनमें से भौमिया जी के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी अण्डरपास सीसी रोड का शनिवार को कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने उद्घाटन भी कर दिया। इस दौरान वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी और वार्ड 92 पार्षद ज्योति सैनी भी उपस्थित थे। कांग्रेस नेता भारद्वाज ने विधानसभा चुनावों के दौरान इन सड़कों को बनवाने का वादा किया था। आगामी दिनों में शेष दो सड़कों का भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। चमचमाती सड़क बनने से राहगीर सहित स्थानीय नागरिकों का सफर अब सुहाना हो जाएगा।  नगरीय विकास मंत्री को यह लिखा पत्र में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भार

पुजारी बनकर मन्दिरों में करते थे हाथ साफ, मालपुरा गेट पुलिस के हत्थे चढ़े 4 नकबजन

Image
  - थाना प्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, 4 बदमाश दबोचे, आधा दर्जन वारदात करना स्वीकारा - कागजी मोहल्ला, जैन नसिया रोड और माल की ढाणी के हैं तीन नकबजन जस्ट टुडे जयपुर। धरपकड़ अभियान के तहत मालपुरा गेट थाना पुलिस रोजाना अपराधियों को दबोच रही है। वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब मालपुरा गेट थाना पुलिस के हत्थे नकबजन चढ़े हैं। ये नकबजन मन्दिरों को अपना निशाना बनाते थे। थाना प्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में 4 नकबजन गिरफ्तार किए गए हैं, इनसे आधा दर्जन मंदिरों में नकबजनी का खुलासा हुआ है।  रुद्राक्ष की माला पहनकर करते थे भक्ति मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि टीम ने नकबजन कैलाश शर्मा, मोहम्मद रियाज अंसारी, गिरिराज चौधरी और शुभम् चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने थाना क्षेत्र में आधा दर्जन मन्दिरों में नकबजनी करना स्वीकार किया है। चारों बदमाश स्मैक पीने के आदी हैं। चारों बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए रुद्राक्ष की माला पहनकर पुजारी का वेश धारण करते थे और मंदिरों में भक्ति करते थे। मौका देखकर उसी मन्दिर में वारदात को अंजाम देते थे। कानिस्टेब

ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर धाबाई पर हमले की कोशिश

Image
- सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर ने एक हमलावर को पकड़ा, दो फरार - प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने किया हमले से इनकार - कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दिव्या सिंह ने बताया हमले को चिंताजनक जस्ट टुडे जयपुर। नगर-निगम गे्रटर की कार्यवाहक महापौर शील धाबाई के निवास पर तीन युवकों ने उन पर हमले का प्रयास किया। एक युवक को उनके सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर ने पकड़ लिया। दो अन्य युवक फरार हो गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गए युवक के पास से लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने हमले से मना किया है।  छुड़ाने के फेर में हमलावर के आई चोट जानकारी के मुताबिक कार्यवाहक महापौर धाबाई के अजमेर रोड स्थित हीरापुरा निवास पर तीन बाइक सवार पहुंचे थे। इनमें से एक हमलावर 18 वर्षीय पिन्टू को ड्राइवर और सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया। स्वयं को बचाने के फेर में हमलावर के सिर पर हल्की चोट भी लग गई। स्कूटर सवार से हो गई थी भिडन्त, विवाद से बचने के लिए महापौर के पास खाली प्लॉट में कूदा युवक: पुलिस करणी विहार पुलिस ने हमले से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया युवक बागरिया है। ये अपने साथी के साथ बाइक पर

वार्ड 89 में लगा कैम्प, 400 ने कराया वैक्सीनेशन

Image
  - पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से वार्ड 89 में पार्षद प्रत्याशी की ओर से आयोजित किया गया वैक्सीनेशन कैम्प जस्ट टुडे जयपुर। ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 89 में शनिवार को कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। वार्ड प्रत्याशी मोतीलाल शर्मा और जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष राजेश भाकर के सानिध्य में यह कैम्प 18+ आयु वर्ग के लिए लगाया गया।  400 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन पार्षद प्रत्याशी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की सोच है कि विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगे। इसलिए रिया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किए गए इस कैम्प में करीब 400 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वार्डवासियों ने कैम्प में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  ये भी रहे मौजूद इस दौरान वार्ड 90 प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, सांगानेर के यूथ ब्लॉक अध्यक्ष राजू यादव, एडवोकेट कैलाश शर्मा, बाबूलाल सारण, अमर चंद मेहरडा, ऋषिकेश शमा्र, विकास शर्मा, अजय शर्मा, राहुल वर्मा, पुखराज सैन, शंकर लाल जांगिड़, आरव शर्मा, सानू शर्मा और अली भाई मौजूद रहे। 

विधायक लाहोटी ने सांगानेर विधानसभा के पुजारियों को बांटा एक माह का राशन

Image
  - अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सहयोग से वितरित किया राशन, लाहोटी ने एकल मंदिरों के बिजली-पानी बिल माफ करने की राज्य सरकार से की मांग जस्ट टुडे जयपुर। अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सहयोग से विधायक अशोक लाहोटी की ओर से सांगानेर विधानसभा में मंदिरों के पुजारियों को एक माह का राशन वितरित किया गया। मिथिला सत्संग भवन में आयोजित इस कार्यक्रम से लाहोटी ने भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान की औपचारिक शुरुआत भी की। लाहोटी ने बताया कि विधानसभा में करीब 600 मंदिरों के पुजारी हैं, इनमें से करीब 119 पुजारी परिवारों को एक माह का राशन दिया गया है। शेष अन्य मंदिरों के पुजारियों को भी राशन दिया जाएगा। लाहोटी ने बताया कि विधानसभा के 600 मंदिर बिना ट्रस्ट के चल रहे हैं। ऐसे में कोरोना के चलते मंदिर पट बंद होने से पुजारियों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए थे। ऐसे में अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने इनका सहयोग किया, इसके लिए संस्था को धन्यवाद देता हूं।  119 पुजारियों को दिया राशन, शेष को देंगे जल्द लाहोटी ने बताया कि आज सांगानेर मंडल के 119 पुजारी परिवारों को एक माह का राशन दिया गया है। सांगानेर विधानसभा के शेष अन्

सुप्रीम कोर्ट के आदेश दरकिनार, निजी स्कूलों ने पढ़ाई पर लगाए 'ताले'

Image
- सालभर में शिकायतों का अम्बार, ना स्कूल प्रशासन जवाब दे रहा है ना शिक्षा विभाग - एक साल में अभिभावकों ने स्कूलों को 10 हजार से अधिक पत्र लिखें, शिक्षा विभाग भी नहीं कर रहा सुनवाई जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण फीस जमा नहीं करवा पा रहे प्रदेशभर के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। इन छात्र-छात्राओं की फीस जमा ना होने के चलते निजी स्कूल संचालकों व प्रशासकों ने ऑनलाइन पढ़ाई पर 'ताला' लगा दिया है। जबकि पहले हाईकोर्ट ने और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने-अपने आदेशों में निजी स्कूलों को स्पष्ट आदेश दिए थे कि वह फीस के चलते किसी भी छात्र-छात्राओं की ना पढ़ाई रोक सकते हैं, ना एग्जाम और रिजल्ट रोक सकते हैं। उसके बावजूद ना राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करवाने को तैयार है, ना शिक्षा विभाग।  स्कूलों की तरफदारी करते दिखे डीईओ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई बन्द की जा रही है, जिसके संदर्भ में जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां से पिछले छह दिनों में चार बार सम्पर्क करने का प्र

स्मैक खरीदने के लिए करते थे बाइक चोरी, मालपुरा गेट पुलिस ने दबोचे अपराधी

Image
- मालपुरा गेट थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने 4 वाहन चोरों को पकड़ा, दो मोटरसाइकिल बरामद - एक वाहन चोर सांगानेर का है निवासी जस्ट टुडे जयपुर। मालपुरा गेट पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस की पैनी नजर के चलते अपराधियों में खौफ पैदा हो रहा है। फर्जी पुलिस गिरोह को पकडऩे के दो दिन बाद ही मालपुरा गेट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दो मोटरसाइकिल सहित चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों से पूछताछ में कई और राज खुलने की संभावना है।  स्मैक पीने के आदी हैं अपराधी मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि टीम के प्रयासों से वाहन चोर हेमन्त सिंह, गोविन्द धोबी, अजय सोनी और किशन मीणा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं हैं। मुल्जिम स्मैक पीने के आदी हैं। नशे की लत के चलते मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इन चोरी की गई मोटरसाइकिलों को औने-पौने दामों पर बेचकर स्मैक खरीदते थे। मुल्जिमों ने दोनों मोटरसाइकिल मालपुरा गेट थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया

कांग्रेस नेता भारद्वाज ने 310 जरूरतमंदों को बांटा राशन

Image
- वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया की पहल पर अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से बांटे गए राशन किट जस्ट टुडे जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 83 में अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गईं। सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में ये राशन किट वार्ड में रहने वाले जरूरतमंद परिवार और विधवा महिलाओं को बांटे गए। राशन किट पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल गए। उन्होंने कांग्रेस नेता भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया की पहल पर अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराए।  कोई भी ना सोए भूखा, सभी को मिले पेट भर खाना इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान 'कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए' के अंतर्गत वार्ड 83 के करीब 310 जरूरतमंद लोग, विधवाओं और दिव्यांग महिलाओं को राशन किट बांटे गए। भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में दिहाड़ी कार्य करने वाले लोगों की कमर टूट गई है। उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से

सांगानेर बाजार में व्यापारी एकजुट, जल्द बनेगा नया व्यापार महासंघ

Image
- आदर्श व्यापार महासंघ नाम से बन सकता है नया संगठन, व्यापारियों ने शुरू की प्रक्रिया, सभी व्यापारियों को साथ लेकर चलने का दिया भरोसा जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार के गलियारों में एक बार फिर 'एक ही व्यापार महासंघ ' होने की आवाज गूंज रही है। सांगानेर के सभी व्यापारी भी एक ही व्यापार महासंघ की वकालत कर चुके हैं। व्यापारियों का तर्क है कि दो व्यापार महासंघ होने से व्यापारी हितों के बजाय राजनीति ही होती आई है। व्यापार महासंघों की राजनीति के चलते बाजार में विकास के कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में एक व्यापार महासंघ होने से राजनीति बंद होगी और व्यापारी हितों पर ही फोकस होगा। व्यापारियों का कहना है कि इसके लिए नया व्यापार महासंघ बनाकर सभी विचारधारा वाले व्यापारियों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। इससे ना केवल व्यापार महासंघों में राजनीति बंद होगी बल्कि बाजार का समुचित विकास भी होगा। व्यापारियों का कहना है कि बाजार का विकास और व्यापारियों के हित की बात करने वाले के साथ ही संगठनों को सामंजस्य बिठाना चाहिए। ऐसे में सांगानेर बाजार के व्यापारी अंदरखाने एकजुट हो गए हैं, वे नए नाम से व्य

सांगानेर में सांसद बोहरा ने लगवाया कैम्प, 200 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

Image
  - जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की ओर से वार्ड 83 और 88 में आयोजित कराया गया कैम्प जस्ट टुडे जयपुर। ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 और वार्ड 88 के वाशिन्दों के लिए वैैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा की ओर से आयोजित कराए गए इस कैम्प में वार्ड वासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। कैम्प में करीब 200 वार्डवासियों ने वैक्सीनेशन कराया। भाजपा कार्यकर्ता सहित वार्डवासियों ने सांसद बोहरा का आभार भी व्यक्त किया।  इनका रहा योगदान भाजपा नेता और एडवोकेट खेमचंद शर्मा ने बताया कि इस कार्य में सांगानेर भाजपा मण्डल महामंत्री छोटूराम गुर्जर, उपाध्यक्ष मुरारी लाल मीणा, भाजयुमो कार्यकर्ता विजय मीणा, भांकरोट मंडल सदस्य राजेन्द्र बेनीवाल, अनिल चौधरी, हेमराज टाटीवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, जयकुमार बथेडिया, धनकुमार जैन सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा। 

पार्षद शंकर बाजडोलिया ने लगवाई 500 वार्डवासियों को वैक्सीन

Image
- वार्ड 83 में पार्षद ने लगवाया वैक्सीनेशन कैम्प, वार्डवासियों ने दिखाया उत्साह जस्ट टुडे जयपुर। ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। पार्षद शंकर बाजडोलिया की ओर से आयोजित किए गए कैम्प में वार्ड वासियों ने भरपूर उत्साह दिखाया। कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए करीब 500 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया।  पूरे वार्डवासियों का कराया जाएगा वैक्सीनेशन पार्षद शंकर बाजडोलिया ने बताया कि कोरोना महामारी में वैक्सीन बहुत कारगर है। ऐसे में वार्डवासियों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए कैम्प आयोजित कराया गया। कैम्प की वार्डवासियों ने काफी सराहना की। बाजडोलिया ने कहा कि जल्द ही समस्त वार्डवासियों का टीकाकरण कराया जाएगा।  इन्होंने दिया शिविर में योगदान इस दौरान गुल्लाराम चौधरी, अतुल पारस, संजय पूनिया, गजेन्द्र सिंघल, भंवर बन्ना, दीपक मीणा, कमल बाजडोलिया, आशीष, सूरज, आनंद सिंह तंवर, संजय रोलाणियां, राजेश बाजडोलिया, मनीष कुमावत, अनिल जोतड़, अजय मीणा, किशन, अजयराज, अरशद खान, दिनेश गुर्जर, कैलाश सैनी, नरेन्द्र सारण, हिमांशु, जय

स्कूलों में पढ़ाया जाए योग का पाठ

Image
विश्व अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष  - स्कूलों में पाठ्यक्रम में शामिल हो योग, अलग से परीक्षा भी निर्धारित करें केन्द्र और राज्य सरकार: संयुक्त अभिभावक संघ   जस्ट टुडे जयपुर। जिस प्रकार योग के बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना बेकार है, वैसे ही शिक्षा के बिना देश का बेहतर भविष्य अधूरा है। यह कहना है संयुक्त अभिभावक संघ का। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संघ ने कहा कि कोरोना काल ने हमें योग की महत्ता का अहसास करा दिया है। ऐसे में शिक्षा वर्तमान परिस्थितियों में व्यापार का केन्द्र बनकर रह गई है। इसके लिए शिक्षाविदों को नए सिरे से सोचना होगा और मौजूदा शैक्षिक नीतियों में वर्तमान के हिसाब से संशोधन करना होगा। शिक्षा को एक नए आयाम पर ले जाने के लिए केन्द्र के साथ-साथ राज्यों को देश और शिक्षा की प्रगति के विशेष उपाय करने जरूरी हैं।  शिक्षा की महत्ता जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि देश की संस्कृति, सभ्यता और स्वास्थ्य के लिए योग की जितनी महत्ता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षा का भी बहुत महत्व है, योग को पढऩे, समझने और समझाने के लिए एक मात्र शिक्षा ही है, जो सबस

पुलिस की पहन वर्दी...लोगों से करतेे छीना-झपटी

Image
- मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार - फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ऐंठते थे रुपए जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में अब अपराधी नए तरीके से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। अपराधियों ने लोगों को लूटने का नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। इसके लिए अब अपराधी पुलिस की वर्दी का सहारा लेने लगे हैं। आप ठीक समझे, सांगानेर में अब अपराधी पुलिस वर्दी में लोगों से खुलेआम लूट कर रहे हैं। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सिर्फ एक दिन में ही फर्जी पुलिस वालों को पकड़कर दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है।  जबरदस्ती छीने 500 रुपए, घर में घुसकर की चोरी मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह  ने बताया कि  परिवादी सोनू तिवाड़ी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 जून को रात करीब 10-10:30 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए। इनमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और दूसरा सिविल ड्रेस में था। दोनों अपराधियों ने सांगानेर के राधावल्लभ मार्ग पर डरा-धमकाकर परिवादी से 500 रुपए जबरदस्ती छीन लिए। साथ ही एक मकान में घुसकर किराएदार के कमरे से जिम का सामान भी चोरी कर ले गए। इसके बाद अप

अब सांगानेर की जनता को कराकर योग...भारद्वाज बनाएंगे निरोग

Image
  - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के साथ किया योग - जनता के लिए उनके राजनीतिक कार्यालय पर अब रोजाना चलेगा नि:शुल्क योगासन जस्ट टुडे जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भी राजनीतिक कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ योग किया। योग गुरु मिथुन शर्मा के सानिध्य में आयोजित किए गए योगासन में स्थानीय पार्षद, पार्षद प्रत्याशी,  कांग्रेस परिवार के साथियों और आमजन ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।  करवाकर योग...भगाएंगे रोग कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों और लोगों के अनुशासन में रहने से अब कोरोना महामारी नियंत्रण में है। ऐसे में लोगों को अब अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में योग से बेहतर विकल्प नहीं है। योग से शरीर में एनर्जी, ऑक्सीजन की मात्रा तो संतुलित रहती ही है, साथ ही कई अन्य बीमारियों में भी योग फायदेमंद है। ऐसे में सांगानेर विधानसभा की जनता को निरोग रखने के लिए रोजाना योगासन की नि:शुल्क व्यवस्था की है। विधानसभा का कोई भी व्यक्ति इ

आर्यिका गौरवमती माताजी का श्याम नगर में मंगल प्रवेश

Image
  - दो वर्ष के अंतराल के बाद मंगल प्रवेश, जैन समाजबंधुओं ने की आगवानी जस्ट टुडे जयपुर। दिगम्बर जैन साध्वी, गणिनी प्रमुख आर्यिका रत्न सुपाश्र्वमती माताजी की सुयोग्य शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती माताजी ससंघ का श्याम नगर के वशिष्ठ मार्ग स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में लगभग 2 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद रविवार प्रात: 9 बजे मंगल प्रवेश सम्पन्न हुआ। आदिनाथ स्वामी के दर्शन कर दिया आशीर्वाद अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ जयपुर जिला उपाध्यक्ष सर्वेश जैन ने बताया कि शनिवार को सायं 5 बजे आर्यिका संघ ने अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर, टोंक रोड़ शिवदासपुरा से विहार यात्रा प्रारंभ की और रात्रि विश्राम बीलवा स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर रात्रि विश्राम किया, जिसके बाद प्रात: 5:30 बजे पुन: विहार यात्रा प्रारंभ की सांगानेर, न्यू सांगानेर रोड, रेल नगर, निर्वाण नगर होते हुए श्याम नगर दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवेश सम्पन्न करवाया। इस दौरान आदिनाथ दिगम्बर जैन प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति और श्याम नगर दिगम्बर जैन महिला मंडल की पदाधिकारियों ने आर्यिका संघ की मंगल अगवानी करते

समर्पण संस्था ने ठाना...शिक्षा की अलख है जगाना

Image
शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था: शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों का किया गया चयन, 68 एम्बेसडर ने ली 71 विद्यार्थियों की जिम्मेदारी, शेष विद्यार्थियों की संस्था करेगी सहायता  जस्ट टुडे जयपुर। समर्पण संस्था की ओर से शिक्षा की अलख जगाने के लिए चलाई जा रही मुहिम अब रंग लाने लगी है। संस्था की ओर से शैक्षिक सत्र 2021-2022 में 7 वें शिक्षा सहायता कार्यक्रम के तहत करीब 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद की जाएगी। विद्यार्थियों को किताबें, फीस, नोटबुक, स्टेशनरी, स्कूल बैग, यूनिफॉर्म सहित शिक्षा के उपयोग में आने वाली सामग्री दिलवाई जाएंगी। संस्था की ओर से देशभर में करीब 68 एजुकेशनल एम्बेसडर नियुक्त किए गए हैं। इनमें सांगली सौराष्ट्र के पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह को 'एजुकेशनल ब्राण्ड एम्बेसडर' नियुक्त किया गया है।  आदर्श विद्यार्थी की मदद करेंगे एम्बेसडर एक एजुकेशनल एम्बेसडर को जरूरतमंद 'समर्पण आदर्श विद्यार्थीÓ के शिक्षा के सभी खर्चों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी एम्बेसडर प्रति वर्ष आदर्श विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता उपलब्ध कराएंगे। संस्था की ओर से चयनित

सांगानेर सिन्धी समाज ने किया बड़ा काम

Image
- पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से सैटेलाइट अस्पताल में दिया गया पलंग और गद्दा जस्ट टुडे जयपुर। समाज-सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से एक और नेक कार्य को अंजाम दिया गया है। पूज्य सिन्धी पंचायत ने सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल को मरीजों की सेवा के लिए एक पलंग और गद्दा भेंट किया है। इस दौरान सैटेलाइट अस्पताल के प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा, डॉ. राम राय शर्मा, डॉ. सन्तोष, सिन्धी पंचायत के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी, लालचंद नाजवाणी, पवन जानानी सहित कई गणमान्य लोग मौजद थे।  अभी छोटी पहल...आगे भी जारी रहेगा सहयोग पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल काफी समय से सांगानेर सहित आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों की सेवा कर रहा है। यहां के डॉक्टर्स सेवाभाव से मरीजों को सेहतमंद कर रहे हैं। कोरोना काल में भी यहां के डॉक्टर्स ने सभी लोगों की यथासंभव मदद की। सैटेलाइट अस्पताल की ओर से लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है, इसका लाभ सांगानेर के व्यापारी और सर्वसमाज के लोग ले चुके हैं। ऐसे में मरीजों की

जस्ट टुडे का असर... 'दिवंगतों' का आसान हुआ सफर

Image
- जस्ट टुडे ने 16 जून को 'आत्माओं के हक पर दबंगों का डाका' शीर्षक से समाचार किया था प्रकाशित - जेडीए जोन-14 के अफसरों की टूटी नींद, अतिक्रमण किया ध्वस्त, रातल्या गांव में खुशी का माहौल जस्ट टुडे जयपुर। डिग्गी मालपुरा रोड स्थित रातल्या गांव के मोक्षधाम की भूमि पर भू-माफियाओं की ओर से अतिक्रमण करने के मामले को जस्ट टुडे ने प्रमुखता से उठाया था। जस्ट टुडे ने 16 जून को 'आत्माओं के हक पर दबंगों का डाका' नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें बताया गया था कि रातल्या गांव में भू-माफियाओं ने मोक्षधाम की भूमि पर कब्जा कर लिया है। साथ ही मोक्षधाम की भूमि से मिट्टी और पेड़ भी अवैध रूप से काट लिए। जस्ट टुडे ने भू-माफियाओं की पूरी कारगुजारी को खबर में उजागर किया था। जस्ट टुडे ने जिम्मेदारों से भी इस सम्बंध में बात की थी और उनका पक्ष भी इस खबर में प्रकाशित किया था।  नोटिस अवधि से पहले ही हटाया कब्जा जस्ट टुडे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन-14 के अफसरों की नींद खुली। उन्होंने तुरन्त मामले में कार्रवाई करते हुए नोटिस की अवधि पूरी होने

परिणाम में पारदर्शिता के लिए समिति में शामिल हों अभिभावक

Image
- संयुक्त अभिभावक संघ ने की मांग, विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फार्मूला बेहतर...लेकिन शिक्षक मॉडरेशन समिति का फार्मूला  सही  नहीं  जस्ट टुडे जयपुर। सीबीएसई बोर्ड ने 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए परिणाम निर्धारित करने के लिए जो फार्मूला तय किया है, वह 10 वीं के बेस्ट थ्री सब्जेक्ट और 11 वीं के सभी पांचों सब्जेक्ट के एवरेज के आधार पर 30-30 प्रतिशत अंक एवं 12 वीं के प्रेक्टिकल व प्री-बोर्ड के आधार पर 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिणाम घोषित किया जाएगा। जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। संयुक्त अभिभावक संघ इस फार्मूले का सम्मान करता है और वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार इसे अनुकूल फार्मूला बताया है।  पारदर्शी नहीं है फार्मूला संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि परिणाम को पारदर्शी बनाने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने परिणाम समिति (शिक्षक मॉडरेशन समिति) का फार्मूला बनाया है, जो बिल्कुल भी पारदर्शी नहीं है। क्योंकि, इस समिति में केवल स्कूलों को जोड़ा गया है, जिनका व्यवहार पूरा देश बहुत अच्छे से भोग रहा है। इस फार्मूले को ओर पारदर्शी बना

राजे का लाने राज...मंच कर रहा काज

Image
- वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच की ओर से किया गया कार्यकारिणी का विस्तार, राजे में निष्ठा रखने वाले लोगों को मार्गदर्शन मण्डल सहित कई पदों पर किया गया है नियुक्त जस्ट टुडे जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए बने  'वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच' नामक ग्रुप की ओर से लगातार प्रदेश में अपना विस्तार किया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंच में नए मार्गदर्शन मण्डल में कई नियुक्तियां दी गईं हैं। इन नियुक्त किए गए लोगों में पूर्व मंत्री और ऐसे विधायक शामिल हैं, जिनकी वसुंधरा राजे में निष्ठा है।  भाजपा को बूथ स्तर तक करना है मजबूत वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश संरक्षक और कोर कमेटी की सहमति के बाद मार्गदर्शन मण्डल में कई लोगों को नियुक्त किया गया है। भारद्वाज ने बताया कि मंच का उद्देश्य पूर्व सीएम राजे की योजनाओं और उपलब्धियों का जनता में प्रचार करना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में हमारा कोई दूसरा संगठन नहीं है। हम भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता है। हमारा उद्देश्य

फीस वसूली के लिए निजी स्कूलों का अब 'खेला होबे'

Image
- सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड ने 12 वीं छात्रों को लेकर प्रमोट करने की प्रक्रिया तय नहीं की, फिर भी निजी स्कूलों ने रखी प्री-बोर्ड परीक्षा जस्ट टुडे जयपुर। निजी स्कूलों में फीस वसूली को लेकर तरह-तरह के हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं। बारहवीं कक्षा के बच्चों को प्रमोट करने के नाम पर इंटर्नल मार्किंग का खेल खेला जा रहा है और प्री-बोर्ड परीक्षा रखकर अभिभावकों पर फीस वसूली का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि हकीकत में निजी स्कूलों ने दिसम्बर, जनवरी और फरवरी माह में ही इंटर्नल मार्किंग के लिए प्री-बोर्ड की परीक्षा करवा ली है। संयुक्त अभिभावक संघ का कहना है कि आईसीएसई, सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड ने बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने को लेकर अभी तक कोई प्रक्रिया तय नहीं की है, उसके बावजूद निजी स्कूल संचालक दोबारा किसकी अनुमति से प्री-बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है, जबकि केन्द्र और राज्य सरकार ने परीक्षा पूरी तरह से रदद् कर दी है। अभिभावकों ने दर्ज कराई शिकायत प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि बुधवार को दो स्कूलों (जयपुरिया और सेंट एंसलम स्कूल) के अभिभावकों ने संघ के हैल्पलाइन नम्बर 9772

अण्डे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोई : कूलवाल

Image
  - ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 90 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल ने विकास कार्यों में श्रेय लेने पर भाजपा जनप्रतिनिधियों पर बोला हल्ला जैम विहार कॉलोनी में सड़कों के डामरीकरण कार्य के सम्बंध में कॉलोनीवासियों से चर्चा करते पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल। जस्ट टुडे जयपुर। एक कहावत है, अंडे सेवे कोई, बच्चे लेेवे कोई। यानी मेहनत कोई करे और दूसरा उसका फल उठाए। पिछले कुछ समय से सांगानेर विधानसभा में भी ऐसा ही खेल चल रहा है। यह कहना है ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 90 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल का। कूलवाल ने बताया कि सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। ऐेसे में सांगानेर विधानसभा में जहां पर भी विकास कार्य शुरू होते हैं, वहां विपक्षी पार्टी भाजपा के जनप्रतिनिधियों की ओर से इसका श्रेय लेते हुए माला पहनी जा रही है। कूलवाल ने आरोप लगाया कि वार्ड 90 स्थित जैम विहार कॉलोनी में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से सड़कों का डामरीकरण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन, वार्ड 90 भाजपा पार्षद पवन गोठरवाल न