एक जून से जयपुर एयरपोर्ट से फिर शुरू होंगी उड़ानें !
जस्ट टुडे
जयपुर। लॉकडाउन के चलते हवाई जहाजों के भी पहिए थमे हुए हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद जब उड़ानें शुरू होंगी तो इनकी संख्या में तीन चौथाई तक की कमी होगी। यानी लॉकडाउन के बाद 25 फीसदी से भी कम उड़ानें ही संचालित होंगी।
ऐसे में इंडिगो, स्पाइस जेट सहित कई एयरलाइंस ने एक जून से फ्लाइट्स में टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट से एक जून से उड़ान शुरू हो सकती हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है।
6 फ्लाइट से होगी शुरुआत
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो फ्लाइट्स की संख्या में काफी कमी कर सकती है। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की जयपुर से कोरोना से पहले 23 फ्लाइट संचालित हो रही थीं, लेकिन अब एयरलाइन मात्र 6 फ्लाइट के साथ ही शुरुआत करेगी। एयरलाइन दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे आदि प्रमुख शहरों के लिए केवल एक-एक फ्लाइट ही संचालित करेगी।