सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज
- कांग्रेस ने पुष्पेन्द्र पर फिर जताया भरोसा, दिया टिकट -भारद्वाज ने आलाकमान और मुख्यमंत्री का जताया आभार जयपुर । कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज पर फिर भरोसा जताया है। कांग्रेस पार्टी से सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सर्वे में भी सांगानेर से इस बार भारद्वाज के जीतने की ही प्रबल संभावना सामने आई थी। भारद्वाज ने स्वयं पर फिर भरोसा जताने के लिए कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। दोबारा इसलिए दिया टिकट सांगानेर के इतिहास में भारद्वाज कांग्रेस के पहले और एकमात्र ऐसे उम्मीदवार रहे, जो चुनाव हारने के बाद भी 5 साल तक सक्रिय रहे। ये पिछले 5 वर्ष से लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। उनकी इसी छवि के चलते कांग्रेस ने उन्हें फिर से टिकट दिया है। पहली बार एक प्रत्याशी पर खेला दांव यह पहली बार है, जब कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी लगातार एक ही प्रत्याशी पर दांव खेला है। भारद्वाज स...