इस बार बिना घुंघरूओं के ही जाएगी इंडियन स्कीमर

लॉकडाउन के चलते उड़ीसा और मुम्बई से नहीं आ पाएंगे विशेषज्ञ


जस्ट टुडे
धौलपुर। कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में दुर्लभ पक्षी इंडियन स्कीमर के पैरों में फ्लैग और रिंग नहीं बांधी जा सकेगी। दरअसल, इस पक्षी के कंजरवेशन के लिए बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी चम्बल में इंडियन स्कीमर पर शोध कर रही है।



इनके पैरों में छल्ले बांधने के लिए उड़ीसा और मुम्बई से इनको जाल में पकडऩे वाले विशेषज्ञ आते हैं। चूंकि, अभी लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में इस बार उनका आना मुश्किल है। ऐसे में दुनियाभर की 80 फीसदी से अधिक इंडियन स्कीमर की आबादी चम्बल में आकर भी बिना घुंघरू बंधवाए चली जाएगी। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज