Posts

Showing posts from October, 2022

देश में सद्भाव बनाने सांगानेर में निकाली यात्रा

Image
- भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली गई सद्भावना यात्रा, लोगों में दिखा उत्साह, दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत जस्ट टुडे जयपुर। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। उसी यात्रा से प्रेरित होकर सांगानेर में कांग्रेस नेता और विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भी सांगानेर विधानसभा में सद्भावना यात्रा निकाली। यह यात्रा जनसेवा कार्यालय से शुरू होकर चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प, मालपुरा गेट से मुख्य बाजार में होते हुए सीटीएस बस स्टैण्ड तक पहुंची। इस दौरान रास्ते में सांगानेर व्यापार मंडल के महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी और मसाला चौक के व्यापारी प्रतीक खंडेलवाल सहित कई व्यापारियों और आम नागरिकों ने दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान यात्रा में चल रहे सभी लोग जोश से लबरेज थे। ये सभी भारत जोड़ो...भारत जोड़ो जैसे देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। गांधीवादी विचारक डॉ. सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर आयोजित इस यात्रा में देश के कोने-कोने और सांगानेर से पधारे हजारों युवाओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया। अलग-अल

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

Image
- दीपावली पर गांधी मार्केट में तीन टेलर और चार फल-सब्जी की दुकान आग से बनी राख, लाखों का हुआ नुकसान जस्ट टुडे जयपुर। जब सभी लोग अपने परिवार के साथ दीपावली की खुशियां मनाने में व्यस्त थे। अपने बच्चों के साथ रोशनी से सराबोर माहौल में पटाखे छोड़ रहे थे। सभी को गले-मिलकर शुभकामनाएं दे रहे थे, तभी पटाखे के रूप में गिरी चिंगारी ने इन खुशियों को मायूसी में बदल दिया। सांगानेर बाजार के बाहर स्थित सब्जियों की दुकान में इस पटाखे से आग लग गई। कुछ ही देर में इस आग ने इसके पीछे स्थित टेलर्स की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। थोड़े ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि, सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और उसने आग पर काबू पा लिया। इससे आग अन्य दुकान और मार्केट में नहीं फैल सकी। लेकिन, सब्जियों की दुकान और टेलर्स की दुकान राख में तब्दील हो गईं। सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुई इस घटना के दौरान मालपुरा थाना इंचार्ज रायसल सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके अलावा वार्ड 93 पार्षद प्रतिनिधि अजय रावत सहित कई स्थानीय व्यापारी भी मौके पर पहुंचे थे। विवाह-समारोह का ल