Posts

Showing posts from February, 2021

जयपुर में पहली बार होगी बैडमिंटन लीग

Image
जस्ट टुडे                                                              जयपुर। जयपुर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आईपीएल की तर्ज पर पहली बार जयपुर बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जाएगा। संघ के सचिव मनोज दासोत ने बताया कि यह लीग जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इनडोर बैडमिंटन हाॅल में आगामी 27 मई से 31 मई तक चलेगी। इसमें जयपुर की 8 टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे प्रतियोगिता का हिस्सा  जयपुर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लीग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी भी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे। ये खिलाड़ी युवा और नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। लीग में चीफ रेफरी अनिल सिंह ने बताया कि लीग के विजेता टीम को 3 लाख रूपये और रनर अप रहने वाली टीम को 2 लाख रूपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर संघ से जुड़े अतुल गुप्ता सहित टीमों के स्पोनसर सहित अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

खुली जेल होगी शिफ्ट, सांगानेर को मिलेगी सैटेलाइट अस्पताल, कॉलेज और पार्क की गिफ्ट

Image
  - कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयास लाए रंग... मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में की सांगानेर में सैटेलाइट अस्पताल की घोषणा - सेन्ट्रल पार्क से भी बड़ा बनेगा सांगानेर में सिटी पार्क प्रतीकात्मक फोटो जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर वासियों की वर्षों की मांग को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में सांगानेर को नए सैटेलाइट अस्पताल का तोहफा दे दिया है। इसी के साथ सांगानेर में कन्या कॉलेज और सिटी पार्क भी बनाया जाएगा। हालांकि, कन्या कॉलेज तो पहले ही शुरू हो चुका है। लेकिन, यह अभी सरकारी स्कूल में चल रहा है। सैटेलाइट अस्पताल सहित अब इसकी भी नई इमारत बनेगी।  सैटेलाइट का मिल चुका है अगस्त में दर्जा अभी सांगानेर में एक हॉस्पिटल है। सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से राज्य सरकार ने इसे क्रमोन्नत कर अगस्त माह में इसे सैटेलाइट अस्पताल का दर्जा दे दिया। लेकिन, इसके पास में सब्जी मंडी और तहसील कार्यालय है। इसके चलते इसकी इमारत और उसमें आने वाले मरीजों को सुविधाओं में इजाफा नहीं मिल सका था। जानकारों का कहना है कि सब्जी मण्डी को मुहाना मण्डी म

वार्ड 75 के मंदिर और पार्क की बदलने लगी सूरत

Image
- सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 में युवा एकता मंच और कांग्रेस नेता के संकल्प से शुरू हुआ मंदिर और पार्क के जीर्णोद्वार का कार्य जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 में स्थानीय भाजपा पार्षद की उदासीनता के चलते जिस मंदिर और पार्क का विकास कार्य रूका हुआ था। अब उसी मंदिर और पार्क का जीर्णोद्वार शुरू हो गया है। युवा एकता मंच की टीम ने बताया कि कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्डवासियों के संकल्प के चलते यह संभव हो पाया है। भगवान का आशीर्वाद लेकर शुरू हुआ जीर्णोद्वार युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि सभी के सहयोग से पार्क में बजरी, सीमेंट और रोडी डवला दी गई है। शुक्रवार से देवी-देवताओं से आज्ञा लेकर जीर्णोद्वार की विधिवत् शुरुआत हो गई है। सभी ने मिलकर भगवान की विधिवत् पूजा-अर्चना की। फिर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। इसके बाद जीर्णोद्वार की शुरुआत करवा दी गई। पार्क की साफ-सफाई पहले से ही करवा दी गई थी। ऐसे रखी गई विकास कार्य की आधारशिला युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि हमने स्थानीय भाजपा पार्षद को कई बार मंदिर और पार्क

राजे का फिर लाएंगे राज...टीम वसुंधरा राजे ने भरी हुंकार

Image
- जयपुर में टीम वसुंधरा राजे, राजस्थान के पदाधिकारियों ने की मीटिंग  8 मार्च को राजे के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प टीम वसुंधरा राजे, राजस्थान के प्रदेश संयोजक गौरव जीनगर, जिलाध्यक्ष दीपक पडियार सहित सभी पदाधिकारियों में जोश दिखा। जस्ट टुडे जयपुर। टीम वसुंधरा राजे, राजस्थान की ओर से एयरपोर्ट रोड स्थित होटल गोल्डन सेंड्स में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में आगामी 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा और रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। इस मीटिंग में टीम वसुंधरा राजे के सभी दायित्व कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में जयपुर सहित जैसलमेर, जोधपुर, पाली, चित्तौडग़ढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर सहित करीब 28 जिलों के करीब 200 से अधिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जस्ट टुडे ने टीम वसुंधरा राजे के प्रदेश संयोजक गौरव जीनगर से पूछा कि वसुंधरा राजे समर्थक  मंच, राजस्थान और आपकी टीम के कामकाज में क्या अंतर है? इस पर उन्होंने कहा कि उस मंच के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।  8 मार्च को वसुंधरा रंग में होगा राजस्थान टीम वसुंधरा राजे, राजस्थ

सरकार ने जयपुर ग्रेटर निगम की 28 समितियों में से 27 समितियों को किया रद्द

Image
 - बजट के अगले ही दिन गहलोत ने चला 'मास्टर स्ट्रोक'...जयपुर ग्रेटर निगम की 27 समितियों को किया रद्द  - तीन अध्यक्षों ने गुरुवार को कार्यभार संभाला, शाम होते ही गया पद - महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा, सरकार से हमारा अच्छा कार्य नहीं देखा जा रहा जस्ट टुडे जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार ने बजट के अगले ही दिन 'मास्टर स्ट्रोक' चलाया है। इस 'मास्टर स्ट्रोक' के तहत राज्य सरकार ने नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर और संचालन समितियों के चेयरमैनों को जोर का झटका धीरे से दिया है। निगम की बोर्ड बैठक में 28 जनवरी को जिन 28 संचालन समितियों का गठन करके राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा था, उसमें से कार्यकारी समिति को छोड़कर शेष सभी 27 समितियों को राज्य सरकार ने नियम विरूद्ध मानते हुए रद्द कर दिया है। राज्य सरकार ने इस नियम के तहत किया रद्द फाइल फोटो राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार सरकार ने नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 55 व 56 के अनुसार समितियों का गठन नहीं होने का हवाला देते हुए इन्हें निरस्त कर दिया। आदेशों में हवाला देते हुए कहा गया है कि धारा 56 में स्प

युवा एकता मंच ने 250 जरूरतमंदों को खिलाया भोजन

Image
- शादी की सालगिरह को मनाया अनूठे अंदाज में, जरूरतमंदों का आशीर्वाद पाकर खुश हुई टीम जस्ट टुडे जयपुर। युवा एकता मंच की ओर से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए गए। युवा एकता मंच की टीम ने महारानी फार्म पुलिया, एसएफएस चौराहा, हनुमान मंदिर, गोपालपुरा पुलिया और सांगानेर थाना पुलिया सहित सम्पूर्ण सांगानेर विधानसभा में जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए। करीब 250 जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। इसमें रोटी, सब्जी, अचार और सलाद था।  भोजन पाकर खिल गए चेहरे युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि उनकी बहन हेमलता गंगवानी की शादी की सालगिरह थी। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना इसे अलग ढंग से मनाया जाए। ऐसे में सभी ने फिजूलखर्ची ना करके जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने की सोची। जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना के चलते हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। जरूरतमंदों को पेट भरना चुनौती बन गया। ऐसे में हमने इस मौके पर जरूरतमंदों को खाना खिलाया। खाना पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने एकता युवा मंच के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया।  इनका रहा पूरा सहयोग बुलचंदानी ने बता

लोगों के सिर चढ़कर बोल रहीं सांगानेरी साड़ियां

Image
  स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो - राजस्थानी परंपरागत अजरख, बगरु, सांगानेरी, कोटा डोरिया, लहरियां, मुगल, मोठड़ा प्रिंट की साड़ियां और परिधान बन रहे हैं एक्सपो के आकर्षण का केन्द्र में जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा राजस्थान हाट में आयोजित स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में राजस्थानी परंपरागत प्रिंट की साड़ियों और परिधानों का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। एक्सपो में आने वाली महिलाओं और युवतियों द्वारा राजस्थानी परंपरागत अजरख, बगरु, सांगानेरी, कोटा डोरिया, लहरियां, मोठड़ा प्रिंट की साड़ियां और परिधान खासा पसंद किए जा रहे हैं। राजस्थानी प्रिंट और डिजाइन का लोगों में आज भी लगाव उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने एक्सपो में खरीदारी करने आई महिलाओं व युवतियों से फीड बैक लेते हुए बताया कि राजस्थानी परंपरागत प्रिंट और डिजाइन के प्रति लोगों का आज भी लगाव और इनके प्रति उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से आयोजित स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में देश के कोने-कोने की बुनकर समितियाें केे हैण्डलूम उत्पाद देखने, परखने और खरीदने का

भाजपा का वार्ड...लोग परेशान...विकास के लिए थामा 'हाथ'

Image
 - वार्ड 75 के निवासी स्थानीय पार्षद से हैं खफा, विकास कार्यों में अनदेखी का लगाया आरोप - कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बताईं स्थानीय समस्याएं...दिलाया शीघ्र निस्तारण का भरोसा जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 में पार्षद तो भाजपा का है, लेकिन, स्थानीय लोग कार्य के लिए कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का 'हाथ' थाम रहे हैं। सोमवार को वार्ड 75 स्थित राधा-गोविन्द उद्यान में स्थानीय निवासी जयप्रकाश बूलचंदानी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बुलाया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासी सहित करीब 200-250 लोग उपस्थित थे। सभी ने कांग्रेस नेता को सीसी रोड बनाने, पार्क का विकास कराने, मंदिर का जीर्णोद्वार कराने, साफ-सफाई की व्यवस्था कराने सहित कई स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कांग्रेस नेता ने सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।  खास बात यह है कि यह कार्यक्रम स्थानीय भाजपा पार्षद के घर से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ही हुआ था। इस कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड वासियों की उपस्थिति से साफ

सांगानेर विधानसभा में रोड़ पर 'रार'...उद्घाटन पर 'तकरार'

Image
- ग्रेटर महापौर के वार्ड में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता हुए आमने-सामने - वार्ड 87 में दो दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस सड़क का किया था उद्घाटन...सोमवार को उसी सड़क का लाहोटी ने फिर से किया उद्घाटन, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में इन दिनों विकास कार्य कराने का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। इस होड़ के फेर में नैतिकता भी ताक पर रख दी गई है। सांगानेर विधानसभा में सोमवार को कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया। महारानी फार्म   दुर्गापुरा स्थित वार्ड 87 की जिस सड़क का उद्घाटन दो दिन पहले कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मनोज गोतोड़ ने किया था, उसी सड़क का सोमवार को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने भी उद्घाटन कर दिया। इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने अशोक लाहोटी का विरोध भी किया। खास बात यह है कि यह वार्ड ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर का है।  एक सड़क का दो बार उद्घाटन स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वार्ड 87 की सड़क का उद्घाटन दो दिन पहले कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मनोज गोतोड़ ने कर दिया था। कई समाचार-पत्रों में इसकी खबरें भी प्रकाशित हुई थी

झुंझुनूं की विद्याविहार नगर पालिका में 79.69 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

Image
- निकाय चुनाव-202 - नगर पालिका मुख्यालय पर 22 फरवरी को करवाई जाएगी मतगणना_   जस्ट टुडे                                                               जयपुर । झुंझनूं जिले की विद्याविहार नगर पालिका में शनिवार को सदस्य पद के लिए हुए मतदान में 79.69 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 22 फरवरी को सभी वार्डों की मतगणना नगर पालिका मुख्यालय पर करवाई जाएगी।   मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान के साथ ही 107 उम्मीदवारों की की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गई। उन्होंने बताया कि 25 वार्डों में 8772 मतदाताओं में से 6990 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी—लंबी कतारें देखी गई। मतदाताओं ने कोविड संबंधी सभी दिशा—निर्देशों की पालना करते हुए मतदान किया। उन्होंने 'सुरक्षित मतदान' के लिए सभी मतदाताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया के प्रति आभार जताया है।    मतदाताओं में सुबह से ही था उत्साह मेहरा ने बताया कि मतदान के प्रति मतदाताओं में सुबह से ही खासा उत्साह देखा गया। सुबह 10 बजे तक 22.74, दोपहर 1 बजे तक 53.36 प्रतिशत मतदात

भारत निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदेशवासियों को आई रास

Image
  - 1 लाख 34 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड कर राजस्थानवासियों ने देश भर में पाया प्रथम स्थान - मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी व उनकी टीम को दिया पूरा श्रेय जस्ट टुडे                                                              जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल इपिक कार्ड (मतदाता फोटो पहचान पत्र) डाउनलोड करने की सुविधा प्रदेशवासियों को सर्वाधिक रास आई। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 1 लाख 34 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर देश भर में पहले स्थान पर जगह बनाई।      मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस आंकड़े पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना काल में विभाग द्वारा ऑनलाइन नाम जुड़वाने की सुविधा को भी प्रदेशवासियों ने अपनाया था और लाखों की संख्या में मतदाताओं ने अपने नाम ऑनलाइन जुड़वाए थे। आयोग द्वारा डिजिटल इपिक डाउनलोड की सुविधा को जैसे ही लांच किया, प्रदेशवासियों ने इसे भी हाथों हाथ लिया। उन्होंने बताया कि देश भर में सर्वाधिक इपिक कार्ड राजस्थान वासियों ने डाउनलोड कर यह जता दिया कि लोक

मालपुरा गेट पुलिस ने हथियारबंद सहित धरे दो बदमाश, बड़ी वारदात टली

Image
- मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दिखाई सजगता, अवैध कट्टा सहित पकड़ा चोरी का सामान - पुलिस उपायुक्त के सुपरविजन में मालपुरा गेट थाना इंचार्ज ने की कार्रवाई जस्ट टुडे जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस की सजगता की वजह से सांगानेर में बड़ी वारदात टल गई। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को अवैध देशी कट्टा सहित चोरी का सामान मिला है। यदि समय रहते पुलिस इन्हें नहीं दबोचती तो संभव है, ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। पुलिस दोनों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इनसे अन्य वारदात खुलने की भी संभावना है।  बदमाशों की धरपकड़ का पुलिस चला रही अभियान पुलिस उपायुक्त अभिजीत सिंह ने बताया कि चोरी और बदमाशी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचंद खारिया के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। इनके सुपरविजन के अंतर्गत चल रहे अभियान का नेतृत्व मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने किया। थाना स्तर की टीम में सहायक उपनिरीक्षक हनुमन्त सिंह, हैड कानिस्टेबल ईश्वरचंद, कानिस्टेबल लक्ष्मी चंद

सांगानेर भाजपा का सरदार नहीं है 'असरदार'

Image
  - सांगानेर भाजपा मण्डल की नई कार्यकारिणी अभी तक नहीं हुई घोषित...फिर भी कार्यकर्ता नाम के साथ लगा रहे नया पद...किसकी शह...वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में आक्रोश  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर भाजपा मण्डल की नई कार्यकारिणी की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। लेकिन, कार्यकर्ता अपने नाम के साथ नया पद भी लगाने लग गए हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि सांगानेर भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है। या फिर उन्हें किसी ने नई कार्यकारिणी में पद देने का भरोसा दे रखा हो। कारण चाहे कुछ भी हो, इससे सांगानेर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। यानी सांगानेर भाजपा का सरदार कतई भी 'असरदार' नहीं है।   यह है पूरा मामला निकाय चुनाव के दौरान नए परिसीमन में सांगानेर मण्डल में 10 वार्डों का गठन हुआ था। उससे पहले सांगानेर में तीन ही वार्ड थे। नए वार्डों के गठन के बाद से अभी तक सांगानेर भाजपा मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की गई है। इसके बाद भी कई भाजपा कार्यकर्ता अपने नाम के साथ नए वार्डों के नम्बर और अपना पद लिख रहे हैं। जबकि प्रदेश संगठन की ओर से इस तरह की कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है। ऐसा होने

सड़क पर पानी भरने से व्यापारियों ने किया रामपुरा रोड़ जाम...

Image
- जेडीए एवं नगर निगम के अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई जस्ट टुडे                                                                जयपुर। सांगानेर रामपुरा रोड़ पर पानी की निकासी नहीं होने से बार-बार सड़क के क्षतिग्रस्त होने से व्यापारियों ने रोड जाम कर दिया। रामपुरा रोड़ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह कांवट ने बताया कि पानी की निकासी नहीं होने की वजह से सड़क पर पानी जमा होकर सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे रोजाना दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क पर पानी भरने से ग्राहकों की आवाजाही बंद हो रही है जिससे रोड का पूरा व्यापार बंद पड़ा है। रोड पर पानी की निकासी के लिए जेडीए एवं नगर निगम के अधिकारियों को कई बार कहा परंतु उन्होंने आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं किया। सरकार पर लगाया काम नहीं करने का आरोप... रामपुरा रोड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सीताराम मीणा ने बताया कि 1 दिसंबर को भी रोड जाम कर जल सत्याग्रह किया गया था। उस वक्त कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज एवं क्षेत्र के वार्ड 83 के पार्षद शंकर बारडोलिया, वार्ड 91 के पार्षद आशीष परेवा ने जेडीए के अधिकारियों को मौके पर बुलवा

सांगानेर में दो रहेंगे व्यापार संगठन और दो ही अध्यक्ष

Image
  - व्यापार महासंघ, सांगानेर के अध्यक्ष से जस्ट टुडे की खास बातचीत विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार के सभी व्यापारी चाहते हैं कि बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों के हित के कार्य हों। इससे व्यापार बढ़े और आमदनी में इजाफा हो। ऐसे में व्यापारी चाहता है कि सांगानेर बाजार में एक ही व्यापार महासंघ रहे, जिससे बाजार में राजनीति के बजाय व्यापारियों के विकास के कार्य हों। इस सम्बंध में जस्ट टुडे ने व्यापार महासंघ, सांगानेर के अध्यक्ष शिवराज सोनी से बात की। सोनी ने बताया कि चाहते तो हम भी हैं कि एक ही व्यापार महासंघ बने। लेकिन, कोई भी स्वयं को निष्क्रिय करना नहीं चाहेगा। ऐसे में सांगानेर में दो व्यापार महासंघ और दो ही अध्यक्ष रहेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापार महासंघ, सांगानेर के बैनर तले व्यापारियों की आईडी बनवाई जा रही है। आईडी बनते ही जल्द ही चुनाव के जरिए इसी वर्ष अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।  सांगानेर के सभी व्यापारी यह चाह रहे हैं कि दो व्यापार महासंघ के बजाय एक ही व्यापार महासंघ बने। आप इससे कितना सहमत हैं?  यदि दोनों व्यापार संगठन मिलकर व्यापारियों के हित के लिए एक हो जाएं तो इसमें को

सांगानेर में दो ही होंगे व्यापार महासंघ, चुनाव जीतने वाला बनेगा अध्यक्ष...हारने वाला बैठेगा विपक्ष में

Image
  - सांगानेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष से जस्ट टुडे की खास बातचीत    विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। मौसम भले ही सर्दी का हो...लेकिन, सांगानेर बाजार में व्यापारिक संगठनों की 'गर्मी' का ही बोलबाला है। सभी व्यापारियों की इच्छा के मुताबिक दोनों व्यापार महासंघ भी अब एक होने को तैयार हैं। साथ ही चुनाव के जरिए नए अध्यक्ष का चुनाव करने में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। बाजार में चुनावों और एक व्यापार महासंघ के गठन को लेकर जस्ट टुडे ने सांगानेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष शंकर आंकड़ से बात की। इस पर उन्होंने आगामी दिनों में सांगानेर में चुनाव के जरिए अध्यक्ष चुनने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाजार में व्यापार मंडल तो दो ही रहेंगे, लेकिन, अध्यक्ष एक ही होगा। हारने वाला व्यापार मंडल आगामी चुनावों तक विपक्ष की भूमिका निभाएगा। उन्होंने जल्द ही सांगानेर बाजार को आदर्श बाजार बनाने का दावा किया। साथ ही विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया।  सांगानेर के सभी व्यापारी चाहते हैं कि एक ही व्यापार महासंघ हो, इससे आप कितने सहमत हैं? हम सभी चाहते हैं कि सांगानेर बाजार में जो कार्य 17-18 वर्षों में नहीं हुए, दोनों व्य

वार्ड 93 में जनता का काम...जनता के हाथ

Image
  - वार्ड 93 के पार्षद प्रतिनिधि ने बताई विकास की आगामी रूपरेखा - मोहल्ला विकास समिति के जरिए होगा वार्ड का विकास - वार्ड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का जनता को दिलाया भरोसा जस्ट टुडे  जयपुर। सांगानेर के 10 वार्डों में से 8 वार्डों में जनता ने कांग्रेस को पूरा समर्थन दिया है। ऐसे में अब कांग्रेस भी जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। कांग्रेस के सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास के कार्य सुनिश्चित कर लिए हैं। इसी क्रम में वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह ने भी वार्ड के चहुंमुखी विकास को लेकर पूरी रूपरेखा बना ली है।  अतिक्रमण से वार्ड का घुट रहा गला वार्ड 93 पार्षद प्रतिनिधि अजय रावत ने बताया कि वार्ड 93 को सभी लोग आदर्श वार्ड के रूप में देखना चाहते हैं। मुख्य बाजार सहित वार्ड में कई जगह अतिक्रमण की वजह से जनता और ग्राहकों को परेशानी हो रही है। ऐसे में नगर-निगम के सहयोग से इसे जल्द ही हटाएंगे। सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल्स और डीपी को भी हटवाकर उचित जगह शिफ्ट कराने का पूरा प्रयास रहेगा। हमारा उद्देश्य पूरे वार्ड को स्वच्छ, सुन्दर और अतिक्रमण मुक्त बनाना है।  जल्द होंगे

राधा-गोविन्द हरे...हरे...राशन पाकर खिले चेहरे

Image
- राधा-गोविन्द चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 500 जरूरतमंदों को राशन वितरण - वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर की मुख्य साध्वी के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन                                                                                                          जस्ट टुडे  जयपुर।  मानसरोवर स्थित राधे-रानी गार्डन में राधा-गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 500 से ज्यादा जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया।  ट्रस्ट के संयोजक शंकर आंकड़ ने   बताया कि वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर की मुख्य साध्वी के सानिध्य में राशन किट वितरित की गई थी। इसके अलावा राशन के लिए जरूरतमंदों को एक लाख रुपए भी दिए गए। साथ ही बच्चों को फल, बिस्किट और चॉकलेट भी वितरित की गई।  ये गणमान्य भी थे मौजूद इस कार्यक्रम में विधायक अमीन कागजी, संजय सिंह गुर्जर, पूर्व महापौर विष्णु लाटा, चेयरमैन धर्मसिंह सिंघानिया, कमल वाल्मीकि सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और सभी को गोविंददेव जी का चित्र भेंट किया गया। कोविड फण्ड में दिए थे 5 लाख रुपए राधा-गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल

सांगानेर भाजपा मण्डल में बवाल, अध्यक्ष पर उठे सवाल

Image
सांगानेर भाजपा में कलह, निकाय चुनाव में भाजपा की करारी हार - सांगानेर भाजपा मण्डल की संगठनात्मक बैठक में भी कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, मण्डल अध्यक्ष को बदलने की प्रदेश संगठन से की अपील जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले सांगानेर की आबोहवा निकाय चुनावों से लेकर अब तक 'भाजपा' को रास नहीं आ रही है। निकाय चुनावों में सांगानेर मण्डल की 10 सीटों में से 8 सीटों पर भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा। यही नहीं सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष को घर में भी मात खानी पड़ी। निकाय चुनाव से शुरू हुई 'रार' भाजपा में अभी तक बनी हुई है। अभी हाल ही में सांगानेर भाजपा मण्डल की संगठनात्मक बैठक में भी कार्यकर्ताओं ने सांगानेर मण्डल अध्यक्ष पर निकाय चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर गंभीर आरोप लगाए। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस बैठक में भाजपा सांगानेर मण्डल के प्रभारी और जयपुर शहर के उपाध्यक्ष पूर्व महापौर विमल कुमावत सहित कई पदाधिकारी शामिल थे। उस बैठक में भाजपा के दो धड़े साफ दिखाई दे रहे थे। बैठक में दोनों धड़े बैठे भी अलग-अलग थे। उस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं मे