सांगानेर में बेसहारा गायों के भारद्वाज बने सहारा
- गायों को औषधियुक्त लड्डू खिलाकर लंपी से बचा रहे सांगानेर के मसाला व्यापारी और गोमाता सेवार्थ ग्रुप जस्ट टुडे जयपुर । कई परिवारों का पालन-पोषण करने वाली गोमाता इन दिनों लंपी महामारी की मार झेल रही है। कोराना महामारी की तरह फिलहाल इसका भी कोई टीका नहीं है। ऐसे में दिन-प्रतिदिन हजारों गाय इसकी चपेट में आ रही हैं और कई काल का ग्रास बन रही हैं। जो पशुपालक इनसे अपनी जीविकोपार्जन करते थे, उन्होंने भी इस संकटकाल में गायों को बेसहारा छोड़ दिया है। तमाम कोशिशों के बाद भी सरकार के प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में गोमाता को बचाने फिर उनके सपूत आगे आए हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोग समूह रूप में लंपी महामारी से पीडि़त गायों की ना केवल देखभाल कर रहे हैं बल्कि आयुर्वेदिक दवा और औषधि युक्त लड्डू भी खिलाकर उन्हें निरोगी बना रहे हैं। खास बात यह है कि गोसेवा का यह समस्त कार्य जनसहयोग से ही हो रहा है। कोरोना काल में भी कई लोगों ने ऐसी ही मानवता की मिसाल पेश की थी। गोमाता की सेवा करने के लिए जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की पहल पर सांगानेर में भी 'गौमाता सेवार्थ' नामक ऐसा ही ग्रुप