सांगानेर में फिर दिखी छात्रों के चेहरे पर मुस्कान

सांगानेर से बुधवार को दो बसों में भीलवाड़ा भेजे गए कोचिंग छात्र, लॉकडाउन के चलते जयपुर में फंसे हुए थे


जस्ट टुडे
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर लॉकडाउन के चलते जयपुर में फंसे विभिन्न जिलों के कोचिंग छात्रों को बुधवार को भी उनके घर रवाना किया गया। कोरोना महामारी के चलते ये छात्र काफी दिनों से अपने परिजनों से दूर थे। अब परिजनों से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।


 करीब 80 बच्चे अपने घर हुए रवाना



सांगानेर ब्लॉक सीएमओ धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर से बुधवार को दो बस कोचिंग छात्रों को लेकर भीलवाड़ा भेजी गईं। सांगानेर से इन दो बसों में करीब 80 कोचिंग छात्रों को भेजा गया।  इस दौरान सांगानेर उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा भी मौजूद थे। उन्हीं के निर्देशानुसार छात्रों को उनके घर रवाना किया गया।
 
सभी छात्रों की हुई स्क्रीनिंग, खाने की थी व्यवस्था

सांगानेर ब्लॉक सीएमओ ने बताया कि इससे पहले सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। इसके लिए दो डॉक्टर और दो कम्पाउण्डर मौके पर मौजूद थे। सभी बच्चों की जांच की गई, कहीं उन्हें जुकाम, बुखार, खांसी तो नहीं है। बच्चों के खाने की पूरी व्यवस्था की गई थी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात था। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज