देश में कोरोना मरीजों की बढ़ रही रिकवरी रेट

जस्ट टुडे
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में जितने भी कोरोनावायरस के संक्रमित हैं, उनमें से महज 0.33% ही वेंटीलेटर पर हैं। हर्षवर्धन ने बताया कि 1.5% मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 2.34% मरीज आईसीयू में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि हमारे देश में कोरोना मरीजों की देखभाल करने का स्तर क्या है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 24.5% हो गया है। इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 31,500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 1026 लोगों की जान गई है।

हमारी कोशिशों में 5 गुना इजाफा हुआ- स्वास्थ्य मंत्री


उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी अप्रोच में पांच गुना ज्यादा इजाफा हुआ है। पहला- मौजूदा स्थिति के बारे में लगातार जागरूक कर रहे हैं, दूसरा- हम पहले से ही सक्रिय हैं, तीसरा- लगातार बदलते परिदृश्य में लगातार प्रतिक्रिया, चौथा- सभी सेक्टरों के बीच समन्वय, पांचवा- संक्रमण से लड़ाई में लोगों को जोड़ना।


हर्षवर्धन ने बताया कि भारत पहले भी आपात स्वास्थ्य परिस्थितियों और महामारी के समय भी चीजों को अच्छी तरह से संभालता रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद हमने इंटीग्रेटेड डिसीस सर्विलांस प्रोग्राम देशभर में लागू किया गया, जो कि महामारियों के समय लागू की जाने वाली व्यवस्था है। इसे आगे डिजिटल इनपुट से मजबूत किया गया। पिछले तीन दिनों से देश में संक्रमण के मामलों की दोगुना होने की दर 11.3 दिन है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- रोजाना 60 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज