Posts

Showing posts from August, 2020

...तो सांगानेर बाजार हो जाएगा 'बेजार'

Image
- सांगानेर बाजार में नहीं स्थाई पार्किंग, यातायात पुलिस उठा रही वाहनों को  - वाहन उठने के डर से सांगानेर बाजार आने से कतरा रहे ग्राहक, व्यापार पर असर - यातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस और निगम प्रशासन के साथ व्यापारी करें प्रयास तो स्थाई पार्किंग की पूरी हो सकती है आस जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने सभी व्यापार बेपटरी कर दिए। कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। थड़ी-ठेले और छोटे व्यवसायी भी दो जून की रोटी को मोहताज हो गए। यानी कोरोना महामारी ने देश में बेरोजगारी के आंकड़ों में तेजी से इजाफा कर दिया। कुछ ऐसा ही हाल जयपुर के हृदयस्थल सांगानेर में भी रहा। लॉकडाउन में बाजार बंद होने से व्यापार ठप हो गया। लॉकडाउन में ढील के बाद व्यापारियों को धीरे-धीरे व्यापार पटरी पर आने की आस जगी। लेकिन, शायद यातायात पुलिस को व्यापारियों की यह खुशी मंजूर ना हुई। शहर का यातायात पटरी पर लाने वाले लोग सांगानेर के व्यापार को बेपटरी करने पर तुले हुए हैं। यातायात पुलिस सांगानेर मुख्य बाजार से पिछले दो-तीन दिनों से वाहनों को उठाकर ले जा रही है। इसके चलते ग्राहक सांगानेर बाजार में आने से ही डर

सांगानेर तहसील में फर्जी महिला तहसीलदार दबोची

Image
- नायब तहसीलदार की समझदारी से पकड़ में आई महिला - कई बार आ चुकी थी सांगानेर तहसील, कर्मचारियों पर झाड़ती थी रौब - फर्जी महिला तहसीलदार के साथ सांगानेर तहसील की मिलीभगत की आशंका - जमवारामगढ़ की है मूल रूप से महिला, अभी मालवीय नगर में रह रही थी जस्ट टुडे जयपुर। आप सभी ने हिन्दी फिल्म 'स्पेशल 26' तो देखी होगी। इस फिल्म में नकली सीबीआई की टीम अमीरों के रेड डालती है। नकली सीबीआई की यह लुटेरी टीम उनके माल को साफ कर जाती थी। कुछ ऐसा ही मामला सोमवार को सांगानेर तहसील में भी सामने आया है। यहां पर फर्जी महिला तहसीलदार को पकड़ा गया है। इस महिला को मालपुरा गेट थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।  यह है मामला जानकारी के मुताबिक सांगानेर तहसील में सोमवार को सुनीता कुमारी मीणा को पकड़ा गया है। यह महिला सोमवार को अपने एक साथी के साथ सांगानेर तहसील में आई। वहां उसने स्वयं को तहसीलदार जेडीए बताया और अधोहस्ताक्षरकर्ता के पास टीलावाला गांव की कुछ जमीनों की जानकारी मांगी। सुनीता मीणा ने बताया कि वह जेडीए में तहसीलदार पद पर कार्यरत है। यह महिला मूलत: जमवारामगढ़ तहसील के बरवा गांव की निवासी है। यह फिल

पत्रकारों को हक दिलाने आगे आई एनयूजे-आई

Image
- एनयूजे-आई का राष्ट्रीय अधिवेशन 11 सितम्बर को - 100 से ज्यादा शहरों में वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगी चर्चा - बेरोजगार हुए पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग जस्ट टुडे नई दिल्ली। इंटरनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के 11 सितंबर 2020 को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में दो हजार से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में मीडिया जगत की प्रमुख समस्याओं पर विचार किया जाएगा। एनयूजे-आई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई एक दिवसीय बैठक में कोरोना काल में अखबार और चैनलों से निकाले गए पत्रकारों को केंद्र और राज्य सरकारों से आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। बैठक में बताया गया कि बड़ी संख्या में पत्रकारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। पत्रकारों को खराब आर्थिक हालत के कारण आत्महत्या भी करनी पड़ी है।  बैठक में यह थे मौजूद   एनयूजे-आई के अध्यक्ष रासबिहारी की अध्यक्षता और महासचिव प्रसन्ना मोहंती के संचालन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से हुई बैठक में कोषाध्यक्ष डॉ.अरविन्द सिंह, उपाध्यक्ष भूपेन गोस्वामी (गुवाहाटी), पुण्यमराजू ( विजयवाड़ा), प्रदीप ति

कोरोना टेस्ट में निभाओ भागीदारी, तभी होगी जीत हमारी

Image
- सांगानेर स्टेडियम में बुधवार सुबह 9:30 से 12:30 तक लगेगा नि:शुल्क कोरोना रैण्डम जांच शिविर - चिकित्सा विभाग की आमजन से अपील, लक्षण होने पर घबराएं नहीं...जांच कराए जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर सहित राजस्थान में कोरोना के मामले रोजाना बेतहाशा बढ़ रहे हैं। इस बीच सांगानेर में भी कोरोना पॉजिटिव मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है, वह कोरोना नियंत्रण के सभी उपाय कर रहा है। इसी कड़ी में सांगानेर स्थित स्टेडियम में बुधवार को कोरोना टेस्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच नि:शुल्क करा सकता है।  ऐसे लोग ना बरतें लापरवाही सांगानेर स्थित सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि सांगानेर स्टेडियम में  9:30 से 12:30 तक कोरोना रैण्डम जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क जांच करा सकता है।  उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम, सिरदर्द, बदनदर्द, सांस लेने में तकलीफ सहित कोई भी लक्षण हैं, तो वह घबराए नहीं। वह अपनी जांच कराए। ऐसा करने से ना केवल उनके जीवन की रक्षा होगी बल्कि परिवा

सांगानेर में चोरों को नहीं पुलिस का डर, ढहा रहे कहर

Image
- सांगानेर मुख्य बाजार और आस-पास के क्षेत्र में बढ़ रहीं चोरी की वारदात - खटीकों की ढाल स्थित पुलिस चौकी के पास से चार गाडिय़ों की बैटरी चोरी - मालपुरा गेट थाना पुलिस नींद में, चोरों की हुई मौज    जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर मुख्य बाजार और आस-पास के क्षेत्र में शायद चोर, पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहे हैं। तभी तो चोर कभी डिप्टी ऑफिस के सामने से बाइक चुराते हैं तो कभी पुलिस चौकी के पास से वाहनों की बैटरी उड़ा रहे हैं। पुलिस के सामने से एक के बाद एक हो रहीं चोरी की वारदातें तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रही हैं। इन वारदातों ने जहां आम लोग और व्यापारियों के मन में दहशत पैदा कर दी है, वहीं मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। स्थानीय व्यापारी और लोगों का कहना है कि पुलिस नींद में है और चोर मौज कर रहे हैं।  दहशत में आमजन और व्यापारी  सांगानेर में खटीकों की ढाल स्थित रामदेहरी पुलिस चौकी के पास से चोर 4 मैजिक गाडिय़ों (आरजे 14 पीबी 0365, 3115, 0604, 9902) की बैटरी चोरी कर ले गए। इन गाडिय़ों में से दो गाडिय़ां सांगानेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष शंकर आकड़ की

...जरा याद करो कुर्बानी

Image
- प्रतापनगर स्थित मधुबनी पार्क में नारी संगम संस्था ने मनाया स्वतंत्रता दिवस जस्ट टुडे जयपुर। प्रतापनगर स्थित नारी संगम संस्था की फाउण्डर पुनीता शर्मा और उनके पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। प्रताप नगर में सेक्टर 8 स्थित मधुबनी पार्क में सभी ने ध्वजारोहण कर वीर सपूतों को नमन किया। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए।  इस दौरान पदाधिकारी बीना, मधु, तारा, नीलम, गायत्री, द्रोपदी और शशि भी मौजूद थे। ध्रुविका शर्मा ने झण्डा लहराकर जश्न मनाया।

वीर सपूतों की शहदात को किया नमन

Image
- धौलपुर जिले के सिंघावली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जस्ट टुडे राजाखेड़ा (धौलपुर)। धौलपुर जिले में राजाखेड़ा के पास बड़ी सिंघावली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को आजाद कराने वाले शहीदों को याद किया गया। कोरोना के चलते बड़ा समारोह तो आयोजित नहीं किया गया, फिर भी शहीदों की शहादत को नमन किया गया। सभी को बताई जिम्मेदारी प्रधानाचार्य अंजलि सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की। इस दौरान सिंह ने देश, समाज और विद्यार्थियों के प्रति जिम्मेदारी के विषय में बताया।   ये भी थे मौजूद कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि खुशीलाल, व्याख्याता अंबरीश त्रिपाठी, सुमेदी लाल जैन, सुखबीर सिंह सिनसिनवार, सजल शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

अमर शहीदों की याद में झुके शीश

Image
- सांगानेर स्थित सूर्योदय सैकण्डरी स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हर्षोल्लास से मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में बाजनी तलाई में जैन छात्रावास के पीछे स्थित सूर्योदय सैकण्डरी स्कूल में 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना के चलते सिर्फ चुनिंदा शिक्षकों को ही बुलाया गया। सभी ने सोशन डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजा रोहण किया और जन-गण-मन गाकर वीर सपूतों को याद किया।  कोरोना को हराने, मिलकर रहने का दिया संदेश स्कूल सचिव प्रभुलाल कुमावत ईश्वरी देवी संचालित इस स्कूल में समाज-सेविका पूनम कुमावत को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। पूनम कुमावत ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना को हराने, हिदायतों पालन करने, एकता और मिलजुलकर रहने का संदेश दिया।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा स्टाफ इस दौरान 74 छायादार वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया गया। इसके लिए जल्द ही पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान भगवान, रामवतार, परिधि, हनी और अजय भी मौजूद थे। अन्य स्टाफ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़ा। 

शिक्षा की भी हो परीक्षा, पूरी होगी दीक्षा

Image
- समर्पण संस्था ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण व पौधरोपण  - वक्ताओं ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर दिए अपने विचार - शिक्षा की समीक्षा के लिए नियामक आयोग होना जरूरी      जस्ट टुडे जयपुर। 'शिक्षा की समीक्षा के लिए नियामक आयोग होना जरूरी है। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए तबादला नीति भी होनी चाहिए। 'उक्त विचार समर्पण संस्था की ओर से 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण व पौधरोपण कार्यक्रम में 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एक विश्लेषणÓ विषय पर मुख्य अतिथि राजस्थान सहकारिता सेवा के पूर्व संयुक्त रजिस्ट्रार सुरेन्द्र कुमार जलुथरिया ने व्यक्तकिए।  जलुथरिया ने कहा कि 'शिक्षा से ही हमारा सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। मानवीय मूल्यों को विकसित करने वाली शिक्षा ही हमें महानता के शिखर पर ले जाती है। इससे पूर्व संस्था कार्यालय के सामने मुख्य अतिथि ने अन्य विशिष्ट अतिथि व संस्था पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया।  पौधरोपण कर हरियाली का संदेश इस अवसर पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत संस्था कार्यालय के सामने पार्क में आम, नारियल, रॉयल

तक्षशिला में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Image
- सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान, निदेशक सहित पांच शिक्षक ही हुए कार्यक्रम में शामिल      जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर के मदरामपुरा स्थित तक्षशिला इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कोरोना महामारी के चलते स्कूल में निदेशक सहित पांच लोग ही आए थे। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर्षोल्लासपूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।  एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं शाला निदेशक रामलाल चौधरी, प्रधानाचार्य पुष्पलता चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान शाला निदेशक रामलाल चौधरी, प्रधानाचार्य पुष्पलता चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान शिक्षक प्रकाश छीपा, भगवान सिंह जादौन, देवीप्रसाद जायसवाल, सुमन चौधरी और प्रियंका जायसवाल भी मौजूद थे। सभी ने जन-गण-मन गाया और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

गोविन्दा आला रे...

Image
- वैशाली नगर स्थित प्रताप नगर कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव - कान्हा के दीदार के बाद भक्तों ने खोला व्रत, पुष्प और रोशनी से सराबोर हुआ मंदिर जस्ट टुडे जयपुर। वैशाली नगर के प्रताप नगर में कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मन्दिर को रोशनी एवं पुष्पों से सजाया गया। नटखट कान्हा को सुंदर झूले में विराजमान किया गया। प्रताप नगर कॉलोनीवासियों की ओर से बांसुरी वाले को रिझाने के लिए भजनों की रसधारा भी बहाई गई।  भजनों से रिझाया मुरली मनोहर को देवेश बंसल, मनीषा पटवारी, तरुण भारत वधवा द्वारा अच्युतम केशवम्, यशोमति मईया से, श्याम तेरी बंसी आदि भजनों की सुरीली प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सांवली सूरत वाले की भक्ति में चूर भक्त अपने कदमों को ठिठकने से नहीं रोक पाए।  दर्शनों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान सुरेश शेट्टी, गौरव कट्टा, सुरेंद्र अजमेरा, वासुदेव देवानी एवं श्याम बियानी की ओर से कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली गई। सभी श्रद्धालुओं की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक करके ही दर्शन किए गए। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन

जन्मे कृष्ण-कन्हाई...व्यापारियों की भी बजी शहनाई

Image
- जन्माष्टमी पर व्यापार महासंघ, सांगानेर की नव कार्यकारिणी की घोषणा   कार्यकारिणी का यह है स्वरूप संरक्षक, अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एक-एक कोषाध्यक्ष के अलावा  5 उपाध्यक्ष 5 मंत्री 5 संगठन मंत्री 4 प्रचार मंत्री 2 मीडिया प्रभारी 11 कार्यकारिणी सदस्य 13 विशेष आमंत्रित सदस्य जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित पूज्य सिन्धी धर्मशाला में बुधवार को व्यापार महासंघ, सांगानेर की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी व्यापारियों ने अपने विचार रखे। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। इस दौरान व्यापार महासंघ, सांगानेर के संरक्षक त्रिलोक चौधरी और अध्यक्ष शिवराज सोनी ने नव कार्यकारिणी की घोषणा भी की। मंच संचालन महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने किया।  सभी का किया सम्मान मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी और सहप्रभारी भगवान सिंह जादौन ने बताया कि संरक्षक त्रिलोक चौधरी से परामर्श लेकर अध्यक्ष शिवराज सोनी ने नव कार्यकारिणी की घोषणा की। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। सभी ने व्यापार महासंघ, सांगानेर की उत्तरोत्तर प्रगति की शपथ ली।  किसको क्या मिला पद संरक्षक: त्रिलोक

ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण...समाज को समर्पित 'समर्पण' संस्था

Image
- राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विशेषज्ञ करेंगे विश्लेषण, कुम्भा मार्ग पर होगा कार्यक्रम जस्ट टुडे जयपुर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ध्वजारोहण प्रात: 9 बजे संस्था कार्यालय, 192/38, सेक्टर-19, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर पर होगा।  इनके आतिथ्य में सम्पन्न होगा कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्थान सहकारिता सेवा के सेवानिवृत्त संयुक्त रजिस्ट्रार (उपभोक्ता) सुरेन्द्र कुमार जलुथरिया करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक व सेवानिवृत्त आई.ए.एस. जनाब सफी मोहम्मद कुरैशी करेंगे। मंच संचालन का जिम्मा बुहाडिय़ा को इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि बी.एल.बैरवा (सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी), एम.एल.गुप्ता (मुख्य प्रबन्धक, राज. मरूधरा ग्रामीण बैंक) व अन्य संस्था के वरिष्ठ गणमान्य पदाधिकारी होंगे। इस अवसर पर सभी वक्ताओं के लिए विषय 'राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली (हृद्गश्च)2020 एक विश्लेषण' होगा। मंच संचालन आर. के. बुहाडिय़ा (बिजनेसमैन) करेंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड  ध्

सांगानेर में अयोध्या सा नजारा

Image
जस्ट टुडे की लाइव कवरेज  - श्रीराम अब टाट में नहीं मंदिर में रहेंगे ठाठ से, सांगानेर मुख्य बाजार में राममंदिर निर्माण की खुशी में रामभक्तों ने मनाया उत्सव जस्ट टुडे जयपुर। त्रेतायुग में रावण को मारने के लिए भगवान श्रीराम को राजगद्दी छोड़कर 14 वर्ष का वनवास भोगना पड़ा था। वहीं कलियुग में करीब 492 वर्ष के वनवास के बाद श्रीराम को अब मन्दिर निर्माण के रूप में आधार मिला है। बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे। अयोध्या सहित पूरे देश में बुधवार को दीपावली जैसा उत्सव था। छोटी काशी के नाम से विख्यात जयपुर के सांगानेर भी अयोध्या की ही तरह लग रही थी। सांगानेर से जस्ट टुडे की ग्राउण्ड रिपोर्ट-  151 दीपों से सजाई रामचौकी सांगानेर स्थित मुख्य बाजार तिराहे पर रामभक्तों ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा को माला, फूलों से सजा रखा था। सुगन्धित अगरबत्तियों की मोहक खुशबू से वातावरण प्रसन्नचित्त हो रखा था। 151 दीपों से राम चौकी आकाश में अलौकिक प्रकाश पुंज पैदा कर रही थीं। राम भक्तों के जयकारे औ

कलियुग में आया त्रेतायुग

Image
- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन का पावन अवसर हम सभी राम भक्तों के लिए गौरव का क्षण : डॉ. सतीश पूनियां - भगवान श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए 500 वर्षों का लम्बा संघर्ष है: गुलाबचंद कटारिया जस्ट टुडे जयपुर। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण के भूमिपूजन का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देशभर के 36 परम्पराओं के करीब 140 प्रमुख संतों एवं धर्म गुरुओं की मौजूदगी में किया। इस कार्यक्रम को देशभर में करोड़ों लोगों ने वर्चुअल, सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से देखा। भाजपा कार्यालय पर मना उत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन का श्रीगणेश करने के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष

सांगानेर की इस वानर सेना का काज...अयोध्या में राम राज

Image
- सांगानेर से भी जुड़े हैं अयोध्या के तार, राम का वनवास खत्म कराने में अहम योगदान जस्ट टुडे सांगानेर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव और भूमिपूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किया जाएगा। यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का पल होगा। इसके लिए ना जाने भारत मां के कितने सपूतों ने अपने प्राण अर्पण किए, ना जाने कितनी माताओं ने अपने कलेजे पर पत्थर रखे। तमाम बाधाओं को पार करते हुए आखिरकार प्रत्येक भारतवासी का सपना साकार हो रहा है। अयोध्या में राम राज की स्थापना के पीछे सांगानेर का भी अहम रोल है। वर्ष 1990 में करीब 38 कार सेवक और वर्ष 1992 में करीब 25 कार सेवक सांगानेर से अयोध्या गए थे। राम मंदिर का सपना लेकर गए इन कार सेवकों के सामने लाख चुनौतियां आईं। इन्होंने पुलिस की लाठी और गोली तक खाई, लेकिन, अपने इरादों से पीछे नहीं हटे। कारसेवकों की आंखों में नींद भले ही नहीं होती थी, लेकिन, राम मंदिर का संकल्प झलकता था। नीले आसमान के तले जब वे सभी कार सेवक साथ लेटते थे, तो मंदिर निर्माण की ही बातों में सुबह हो जाती थी। जयपुर में उनके परिवार वाले बेचैन थे। कार सेवकों की मौत की खबर

इस बार दीपावली 5 अगस्त को !

Image
पूरे सांगानेर में लहराएंगे भगवा झण्डा, शाम को दीये जलाकर मनाएंगे दीपोत्सव जस्ट टुडे सांगानेर। करीब 500 साल के लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी। राम मंदिर निर्माण के लिए हर भारतीय ने सपना संजोया था। लाखों कार सेवकों ने इस अश्ममेघ यज्ञ को सफल बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आखिर उनके प्राणों की आहुति रंग लाई है और इस अश्वमेघ यज्ञ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णाहुति देकर हर भारतवासी का सपना साकार करेंगे। इस बीच, सांगानेर में भी 5 अगस्त को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां हो गईं हैं। भाजपा और व्यापार महासंघ, सांगानेर की ओर से सांगानेर के 10 वार्डों में भगवा झण्डा फहराया जाएगा और 5 दीपक जलाकर दीपावली मनाई जाएगी।  सांगानेर में 11,000 भगवा झण्डे सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण की आधारशिला 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से रखी जाएगी। इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। सांगानेर के मुख्य बाजार की दुकानों और समस्त 10 वार्डों में भ

भाजपा कार्यकर्ता दीये जलाकर मनाएंगे दीपावली : डाॅ. सतीश पूनियां

Image
- राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन के ऐतिहासिक और गौरवशाली, पलों को वर्चुअल माध्यम से देखेगा पूरा देश जस्ट टुडे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार की नीयत बदली नहीं है, पहले जैसे ही है, जिसमें पूर्वागृह से ग्रसित होकर विधायकों के खिलाफ षडयंत्र रचा गया, जिसका अब पर्दाफाश हो चुका है, अब प्रदेश की जनता को अब सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं रहा।  असंख्य हिन्दुओं के लिए गौरव का दिन अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 5 अगस्त को राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि दुनिया के सभी सनातनी हिन्दुओं के लिए गौरव का क्षण है और हम जैसे लोग जो कारसेवा में गये, ऐसे लाखों कारसेवकों के लिए और असंख्य हिन्दुओं के लिए गौरव का दिन होगा। दुनियाभर में बढ़ेगा स्वाभिमान  मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का अयोध्या में मंदिर बनने जा रहा है यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है और इससे भारत का दुनियाभर में स्वाभिमान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अ

कोरोना वारियर्स के रक्षासूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व

Image
जस्ट टुडे जयपुर । पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना के जामडोली स्थित श्री शक्तिपीठ की सचिव प्रियंका परमानन्द ने रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व का शुभारंभ किया। प्रियंका परमानन्द ने बताया कि श्री शक्तिपीठ इस बार कोरोना वारियर्स पुलिस दल, चिकित्सकीय दल एवं सफाई कर्मियों को रक्षासूत्र बांधे जाएंगे।इसी क्रम में लगभग 25 हजार राखियां भारतीय सेना, बी एस एफ, आई टी बी पी एवं सी आर पी एफ के जवानों के लिए पोस्ट की गई हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्कवाड टीम द्वारा लॉक डाउन के दौरान कई समाज-सेवा के कार्य किए गए। मसलन- पूरे जयपुर शहर में फ़्लैग मार्च निकालना, गरीबों, असहायों को भोजन उपलब्ध करवाना वृद्धाश्रम जाकर वृद्धों की कुशलक्षेम पूछना, नव प्रसूताओं को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं देना, गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा सम्बन्धी देखभाल करना तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं का समाधान करना अहम थे। श्री शक्तिपीठ की सचिव प्रियंका परमानंद ने निर्भया टीम की प्रशंसा की।