मंगल करने वालों का मंगलवार को श्योपुर में किया अभिनंदन

प्रतापनगर के श्योपुर गांव में  निर्भया स्क्वॉड महिला पुलिस गश्ती ने निकाला फ्लैगमार्च

जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना के खौफ से जहां लोग घरों में बैठे हैं, वहीं डॉक्टर और पुलिसकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। इनका परिवार घर पर इनकी सलामती की ईश्वर से कामना करता है, साथ ही लोगों की सुरक्षा करने का हौसला भी देता है। ऐसे ही वॉरियर्स की वजह से कोरोना अभी तक अपनी जद में ही है। 

लोगों ने तालियां बजाई और फूल बरसाए


प्रतापनगर स्थित श्योपुर में मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस सुनीता मीणा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड, महिला पुलिस गश्ती दल ने श्योपुर में मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। पुलिस के फ्लैग मार्च में जनता ने इन वॉरियर्स का ना केवली हौसला बढ़ाया बल्कि पुष्पवर्षा कर इनका स्वागत भी किया। जनता ने तालियां बजाकर इन वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया। लोगों ने इन वॉरियर्स का माला पहनाकर स्वागत भी किया।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल