Posts

Showing posts from May, 2020

अब प्रतापनगर के आरयूएचएस में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

Image
- सोमवार से एसएमएस अस्पताल हो जाएगा कोविड फ्री, सामान्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को मिलेगा लाभ विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। अब एक जून से कोविड मरीजों का इलाज प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में किया जाएगा। राज्य का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह अस्पताल सोमवार से नॉन कोविड हो जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि शुरुआती दौर में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एसएमएस अस्पताल में कोविड संक्रमितों के लिए ओपीडी, आईपीडी व इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं शुरू की गईं थी। अब एक जून से यहां दी जाने वाली सभी सेवाएं आरयूएचएस (राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय), प्रतापनगर में स्थानांतरित की जा रही हैं। विशेषज्ञ व समस्त स्टाफ वहां जाकर संक्रमितों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे।   चरक भवन वाला कोरोना ओपीडी फार्मेसी कॉलेज जाएगा डॉ. शर्मा ने बताया कि चरक भवन में चलने वाले कोरोना ओपीडी को भी आगामी दिनों में फार्मेसी कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा। तब तक यहां खांसी-जुकाम-बुखार से जुड़ेे मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फार्मेसी कॉलेज में स्थानांतरण के बाद यहां भी

इनकी रजामंदी के बाद ही खुलेंगे स्कूल

Image
स्कूल-कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई पर रहेगा जोर जस्ट टुडे जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार को लॉकडाउन फेज के अगले चरण की घोषणा कर दी। लॉकडाउन का यह अगला फेज 30 जून तक चलेगा। इसके मुताबिक स्कूल-कॉलेज भी 30 जून तक बंद ही रहेंगे। जून के हालात की समीक्षा के बाद इन्हें खोलने की तारीख तय की जाएगी। इसके लिए राज्यों के साथ ही अभिभावकों से भी राय ली जाएगी। साथ ही लॉकडाउन गाइडलाइन के मुताबिक फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई को ही प्राथमिकता दी जाएगी। पढ़ाई के साथ बच्चों को कोरोना से बचाव के बारे में भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें मास्क लगाने, 6 फीट की दूरी बनाने और साबुन से बार-बार हाथ धोने की जानकारी दी जाएगी।

दुकानदारों को मिली ढील...इन बातों को नहीं माना तो होगी सील

Image
राज्य सरकार ने लॉकडाउन 5.0 किया घोषित, 30 जून तक रहेगा जस्ट टुडे जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार को लॉकडाउन 5.0 लागू कर दिया है, जो 30 जून तक चलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि मेट्रो, स्कूल, सभी शैक्षणिक संस्थाएं, मॉल और धार्मिक स्थल फिलहाल बंद ही रहेंगे। सभी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जैसे कुछ तय मानकों के साथ खोली जा सकेंगी।  गाइड लाइन की अहम बातें विज्ञापन - दुकानें और ऑफिस अब शाम 6 बजे के बाद भी खुल सकेंगे। लेकिन, इन्हें रात 9 बजे से पहले बंद करना होगा। दुकानदारों और ऑफिस वालों को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि उनके यहां काम करने वाला कर्मचारी 9 बजे तक अपने घर पहुंच जाए, उसी हिसाब से उन्हें अपनी दुकान और ऑफिस का समय तय करना पड़ेगा।  - दुकानदार और ग्राहकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ग्राहकों के बीच 6 फीट की दूरी भी जरूरी होगी। छोटी दुकान पर एक समय में 2 और बड़ी दुकानों में 5 से अधिक लोग जमा नहीं होंगे। इसका उल्लंघन करने पर दुकान सील कर दी जाएगी। - नाई की दुकान, सैलून और ब्यूटी पार्लर में हर ग्राहक के बाद सुरक्षा सा

अब सरकारी कर्मियों को रोज जाना होगा ऑफिस

Image
- अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने जारी किया लॉकडाउन फेज का पांचवां चरण विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार को लॉकडाउन 5.0 लागू कर दिया है, जो 30 जून तक चलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने नई गाइडलाइन जारी की। इसमें काफी गतिविधियों को ढील दी गई है।  आदेश के मुताबिक अब सरकारी और निजी कार्यालय पूर्ण क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। यानी अब सरकारी कर्मचारियों को रोजाना ऑफिस जाना पड़ेगा। अभी तक वे एक दिन छोड़कर एक दिन ऑफिस जा रहे थे। लेकिन, एक जून से उन्हें अब पहले की तरह तय समय पर रोजाना ऑफिस जाना पड़ेगा।  विज्ञापन:   700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878 निजी दफ्तरों में अब वर्क फ्रॉम होम निजी दफ्तरों में 'वर्क फ्रॉम होम' को प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और मुख्य सावधानियों का पूरी तरह ध्यान रखना होगा। कर्मचारियों के लिए मुख्य द्वार पर ही सेनिटाइजेशन, स्क्रीनिंग और हाथ धोने की व्यवस्थी करनी होगी। ऐसा नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सांगानेर में दो और कोरोना पॉजिटिव

Image
सात दिन की शांति के बाद क्षेत्र में फिर कोरोना ने बिठाया डर, 15 दिन में मिले 33 पॉजिटिव विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन, जैसे ही मौसम का मिजाज बदला वैसे ही सांगानेर में कोरोना पॉजिटिव फिर से मिल गए। रविवार को मौसम के ठंडे मिजाज ने जहां लोगों का मन अच्छा किया हुआ था, वहीं सांगानेर क्षेत्र में दो और पॉजिटिव मिलने से लोगों में फिर डर बैठ गया। एक सप्ताह पहले तक सांगानेर क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मिल रहे थे, तब पिछले नौ दिनों के दौरान क्षेत्र में करीब 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी।  रंगाई-छपाई फैक्ट्री में करता है काम सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में रविवार को दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक डिग्गी रोड स्थित सवाईमाधोपुर रेल लाइन के पास दादा की दुकान के पास का है। यह पुलिया पार एक मकान में किराए पर रहता है और रंगाई-छपाई फैक्ट्री में काम करता है। करीब तीन दिन पहले यह महात्मा गांधी अस्पताल में किसी बीमारी का इलाज कराने गया था। वहां पर इसका कोरोना

सांगानेर बाजार में 2 जून को फिर होंगे कोरोना टेस्ट

Image
जस्ट टुडे... सबसे पहले...सबसे सटीक - बाजार से करीब 100 व्यापारियों के लिए जाएंगे रैण्डम सैम्पल - 7 मई को भी लिए थे 80 सैम्पल, 5 निकले थे कोरोना पॉजिटिव विज्ञापन लेशिष जैन जस्ट टुडे जयपुर। सरकार ने आखिरकार लॉकडाउन में काफी छूट दे दी है। बाजार भी खुल गए और 8 जून से मॉल्स भी खुल जाएंगे। बाजारों में ग्राहकों की रौनक भी दिखना शुरू हो गई है। दुकानदार और ग्राहक हिदायतों का पालन कर रहे हैं। फिर भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में अब सांगानेर बाजार में एक बार फिर व्यापारियों के रैण्डम सैम्पलिंग की जाएगी। इससे कोरोना संक्रमण कितना फैला, इसके बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी। इससे पहले 7 मई को भी सांगानेर में करीब 80 व्यापारियों के रैण्डम सैम्पल लिए गए थे। तब 5 सब्जी-फल विक्रेता पॉजिटिव आए थे। 100 लिए जाएंगे रैण्डम सैम्पल सांगानेर सीएचसी के सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर बाजार में 2 जून को व्यापारियों की रैण्डम सैम्पलिंग की जाएगी। इस दौरान करीब 100 व्यापारियों के गले के स्वाब के नमूने लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएमएचओ, जयपुर द्वितीय की टीम आएगी। व

पेयजल के लिए सांगानेर विधानसभा को 25 लाख मंजूर

Image
सिर्फ जस्ट टुडे - मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 200 विधानसभाओं के लिए मंजूर किए 50 करोड़ रुपए - विधायकों की अनुशंसा पर हर विधानसभा क्षेत्र में हो सकेंगे 25 लाख रुपए तक के पेयजल कार्य जस्ट टुडे जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की 200 विधानसभाओं के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए 50 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब प्रत्येक विधायक अपनी विधानसभा में 25 लाख रुपए तक के पेयजल आपूर्ति सम्बंधी कार्य करा सकेगा। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता इस सम्बंध में तत्काल स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत होंगे।  यह कार्य करा सकेंगे विधायक विज्ञापन :   700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878 इस राशि से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हैण्डपम्प ड्रिल कराने, सौर ऊर्जा संचालित बोरवैल, पम्प मशीनरी बदलने के कार्य, सूख चुके ट्यूबवैल के स्थान पर नए ट्यूबवैल, पुरानी एवं जर्जर पाइपलाइन बदलने तथा इनके विस्तार के काम किए जा सकेंगे।   सांगानेर विधानसभा में भी पेयजल समस्या विज्ञापन प्रत्येक साल गर्मी का मौसम आते ही सांगानेर विधानसभा के कई क्षेत्रों में पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो जाता है। ऐ

छह बार विधायक रहे वरिष्ठ भाजपा नेता भंवरलाल शर्मा का निधन

Image
- 1964 में पहली बार जयपुर नगर परिषद के बने अध्यक्ष, तीन बार प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवरलाल शर्मा का शुक्रवार को 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कई समय से बीमार थे। भंवरलाल राजस्थान में तीन बार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और लगातार छह बार विधायक रह चुके हैं। भंवरलाल शर्मा के निधन पर भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है। भंवरलाल शर्मा का शनिवार को चांदपोल मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी सहित तीन पुत्र व एक पुत्री है।  सभी दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सहित कांग्रेस के हवामहल से विधायक महेश जोशी सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके गणगौरी बाजार स्थित घर पर पहुंचे। सभी ने गमगीन माहौल में शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  पीएम मोदी ने भी की थी फोन पर बात कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से फोन के जरिए सम्पर्क कर

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट का हुआ एक लाख आंकडा

Image
- देश में अब तक 35 लाख से ज्यादा हो चुके हैं टेस्ट, अकेले जयपुर में हुआ लाख का आंकड़ा, चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से शुक्रवार को एक लाख वां कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट करने पर प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी सहित पूरी एसएमएस व  माइक्रोबायोलॉजी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि पूरे देश में अब तक 35 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें से एक लाख टेस्ट जयपुर स्थित लैब में किए जा चुके हैं। प्राचार्य ने टीम को दिया श्रेय एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुधीर भंडारी ने बताया कि कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम ने साल की शुरुआत से आरटी-पीसीआर टेस्ट करना प्रारंभ कर दिया था। लैब के सभी सीनियर रेजीडेंट्स, रेजीडेंट्स, पैरामेडिकल स्टाफ ने कोरोना महामारी के दौर में बिना रुके 'राउंड द क्लॉकÓ काम किया और एक लाख टेस्ट कर एक मिसाल कायम की है। भंडारी ने बताया कि यह कीर्तिमान डॉ. नित्या व्यास, डॉ. राकेश माहेश्वरी, डॉ. भारती मल्होत्रा, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. अरुणा व्यास और सभी समर्पित स्टाफ की वज

अक्सा कमेटी ने मदद में तोड़ी मजहब की दीवार

Image
- प्रतापनगर सेक्टर 35 स्थित मस्जिद ए अक्सा कमेटी ने लॉकडाउन में पेश की मानवता की मिसाल, सभी धर्मों के जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री  जस्ट टुडे जयपुर। मैं मुस्लिम हूं... तू हिंदू है, हैं दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं... तू पढ़ ले कुरान, अपने तो दिल में है दोस्तों बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान। इस महामारी के आलम में पूरी दुनिया को कोरोनावायरस ने हिला कर रख दिया। जनता का जीना दुश्वार कर दिया। एक वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल हो रहा है। इस मुश्किल घड़ी में  प्रताप नगर स्थित 35 सेक्टर में स्थित मस्जिद ए अक्सा कमेटी ने दरियादिली दिखाकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के बीच धर्म की दीवार को तोड़कर सभी धर्मों के गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरों को 23 मार्च से प्रतिदिन खाना वितरित कर रही है।   अब तक एक लाख को भोजन कमेटी की ओर से अभी तक करीब एक लाख खाने के पैकेट, 500 किट सूखा राशन सामग्री और 200 मास्क वितरित किए जा चुके हैं और वर्तमान में सेवा चल रही है। मस्जिद ए अक्सा कमेटी रोजाना अलग-अलग तरह का शुद्ध शाकाहारी खाना (तंदूरी रोटी और रोज अलग-अलग सब्जी) वितरित कर रही है।

गर्मी की मार फिर भी इसलिए कम हो रहे बीमार

Image
- लॉकडाउन के चलते उल्टी, दस्त, पेट दर्द, डिहाइड्रेशन के कम हुए मरीज - सांगानेर सीएचसी में भी 75 फीसदी से ज्यादा घटे मौसमी बीमारियों के मरीज   विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना वायरस के चलते उपजे लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियां ठप हो गईं, बेरोजगार होने से मजदूर  भी पलायन को मजबूर हो गए। यह लॉकडाउन का दुखद पहलू है तो वहीं इसका एक सुखद पहलू भी सामने आया है। लॉकडाउन की वजह से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी घट गई है। हर साल गर्मियों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द, डिहाइड्रेशन, चर्म रोग, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती थी। सांगानेर सीएचसी के आंकड़ों की मानें तो लॉकडाउन के चलते भीषण गर्मी में भी इस बार ऐसे मरीजों की संख्या में करीब 75 फीसदी से भी अधिक कमी आई है।  क्या है वजह विज्ञापन: 700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878 कोरोना के चलते पूरे देश में करीब दो महीने से लॉकडाउन लगा हुुआ है। ऐसे में लोगों का समय घर पर ही व्यतीत हो रहा है। चूंकि, इससे पहले के समय को देखें तो लोग गर्मियों में भी परिवार के साथ बाहर निकलते थे। पसीने में ठण्डा पानी, बाहर का खाना, चाट-पकौड़ी आदि

प्रतापनगर सेक्टर 8 में बना भगवान चित्रगुप्त का मंदिर

Image
कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी के प्रयासों से हो सका सपना साकार   महासचिव युगल किशोर माथुर ने जताया भामशाहों का आभार जस्ट टुडे जयपुर। मनुष्य के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त का मंदिर प्रतापनगर सेक्टर 8 में बनवाया गया। कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी की ओर से निर्मित करवाए गए इस मंदिर का फिलहाल सौन्दर्यीकरण चल रहा है।  अभी और चाहिए आर्थिक मदद सोसायटी के महासचिव युगल किशोर माथुर ने बताया कि मंदिर निर्माण में समाज के भामशाहों ने खुले हाथों से मदद की। इन्हीं भामाशाहों की वजह से मंदिर निर्माण की कल्पना साकार हो सकी। अभी हाल ही में राधे गोविन्द बरवाड़ा वालों ने भी आर्थिक सहयोग दिया है। उन्होंने सभी भामाशाहों और पूर्व पदाधिकारियों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि सौन्दर्यीकरण में अभी और आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। 

विष्णु सैन पिछड़ा महासभा के जयपुर महासचिव नियुक्त

Image
विज्ञापन: 700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878 जस्ट टुडे जयपुर। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा में विष्णु सैन को जयपुर जिला प्रमुख महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। महासभा के जयपुर जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैन ने यह नियुक्ति की है। जिलाध्यक्ष अब अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर रहे हैं। विष्णु सैन की यह नियुक्ति सम्पूर्ण पिछड़ा वर्ग समाज के लिए किए कार्यों और योगदान को देखते हुए दी गई है। महासभा को उम्मीद है कि विष्णु सैन पिछड़ा समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करेंगे। संगठन के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाएंगे। 

6 फ्लाइट से अब तक 618 प्रवासी पहुंचे जयपुर

Image
- कजाकिस्तान से गुरुवार को आईं 3 फ्लाइट, देर रात तीन और आएंगी फ्लाइट - सभी को क्वारेंटाइन के लिए 13 होटल्स में 14 वाहनों से भिजवाने की व्यवस्था - डीसीपी ईस्ट राहुल जैन भी एयरपोर्ट पर मौजूद विज्ञापन:  700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878 जस्ट टुडे जयपुर। वंदे भारत मिशन के तहत गुरुवार को कजाकिस्तान से 147 ब'चों को लेकर तीसरी फ्लाइट जयपुर आई। मिशन के तहत गुरुवार को एयर इण्डिया की दूसरी फ्लाइट में 158 प्रवासी राजस्थानी आ रहे हैं वहीं देर रात कुबेत से आने वाली अलजजिरा फ्लाइट में 150 और यूक्रेन से आने वाली फ्लाइट में 143 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर जयपुर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, रीको के एडवाइजर इन्फ्रा राजेन्द्र शर्मा, डीजीएम तरुण जैन, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे।  स्टैण्ड लगाकर दे रहे जानकारी उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कजाकिस्तान से जयपुर आई फ्लाइट में 100 छात्र और 40 छात्राएं जयपुर आई हैं। उन्होंने बताया कि कजाकिस्तान से ब'चों को लेकर अब तक तीन फ्लाइट आ चुकी हैं। एयरपोर्ट पर सभी प्र

कोरोना वैक्सीन पर देश के वैज्ञानिक ने दी खुशखबरी

Image
- चार पद्धतियों से बन रही कोविड वैक्सीन, अक्टूबर तक पहली सफलता संभव विज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हैं। ऐसे में भारत के वैज्ञानिकों की तरफ से खुशखबर आई है। भारत के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के. विजय राघवन की माने तो अक्टूबर तक कुछ कम्पनियां इसकी प्री-क्लीनिकल स्टडीज तक पहुंच सकती है। यह खुशी की बात इसलिए भी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ही हम आगे बढ़ रहे हैं। राघवन ने बताया कि दुनियाभर में वैक्सीन बनाने की चार प्रक्रियाएं हैं। भारत में इन चारों पद्धतियों के तहत ही देश में वैक्सीन बनाने का कार्य किया जा रहा है। डॉ. राघवन ने कहा, कुछ कम्पनियां एक फ्लू वैक्सीन के बैकबोन में आरऐंडडी कर रही हैं, लगता है अक्टूबर तक प्री-क्लीनिकल स्टडीज हो जाएगी। कुछ फरवरी 2021 तक प्रोटीन बनाकर वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में जुटी हैं। कुछ स्टार्टअप्स और कुछ एकेडमिक्स भी वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही हम विदेशी कम्पनियों से भी साझेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी कम्पनियों के साथ साझेदारी में हम

चाकसू हाइवे पर मिला युवक का शव...हत्या की आशंका

Image
- मृतक युवक इंडिया गेट के पास सुखपुरिया का निवासी - बुधवार को ऑफिस के लिए निकला था घर से...गुरुवार सुबह चाकसू हाइवे पर मिला शव - पुलिस गहनता से जुटी जांच में...पोस्टमार्टम करेगा मामले का पर्दाफाश जस्ट टुडे...मामले की तह तक जस्ट टुडे जयपुर। चाकसू हाइवे पर निमोडिय़ा मोड़ के पास गुरुवार को एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मामले की भनक लगते ही कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने छानबीन की तो युवक की पहचान सीतापुरा में इंडिया गेट स्थित सुखपुरिया निवासी हनुमान बोहरा के रूप में की। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हनुमान बोहरा बुधवार शाम से लापता था, उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रतापनगर थानेेे में भी कराई थी। लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। मौके से युवक का शव जिस हालत में मिला है, उससे उसकी हत्या की ज्यादा आशंका दिख रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा।  इन मांगों पर सहमत हुए परिजन मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौक

कबाड़ी और रिक्शाचालकों को भी बना दिया पत्रकार, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग

Image
- दिल्ली और उत्तरप्रदेश में पुलिस के हत्थे चढ़ी फर्जी पत्रकारों की गैंग - जयपुर सहित राज्यभर में पत्रकार कार्ड बनाने का चल रहा है गोरखधंधा - जार प्रदेशाध्यक्ष ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाने का किया आह्वान जस्ट टुडे जयपुर। राजधानी दिल्ली और उत्तरप्रदेश में फर्जी पत्रकारों की गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है। फर्जी पत्रकारों की इस गैंग ने पैसे लेकर कबाड़ी, टैम्पो, रिक्शा चालकों के पत्रकार कार्ड बना दिए। दिल्ली की एक क्राइम मैगजीन के टाइटल के आधार पर देश भर में पत्रकार कार्ड बांटने का गोरखधंधा पनप रहा है। जयपुर समेत राजस्थान में भी यह खेल खूब चल रहा है। अखबार छपते ही नहीं इन्हें जिला और राज्यस्तरीय विज्ञापन मान्यता हासिल है।  राज्यभर में चल रहा गोरखधंधा कोटा के दो अखबार की जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था, जिसकी पुलिस जांच भी शुरू हो गई है। बिना टाइटल के ही प्रात:कालीन और सायंकालीन अखबार के ईपेपर की पीडीएफ बनाकर लोगों से विज्ञापन ऐंठे जा रहे हैं। अखबार बाजार में आता नहीं, लेकिन राज्य और देश भर में जिला संवाददाता बनाकर कार्ड बेचने का गोरखधंधा भी खूब चल रहा है। जयपुर में यह फर्जीवा

जस्ट टुडे की खबर को टीवी चैनलों ने भी किया कवर

Image
जस्ट टुडे सबसे तेज विज्ञापन:  700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878 जस्ट टुडे जयपुर। जस्ट टुडे ने 23 मई को '...तो 'सूरत' को पछाड़ सांगानेर बनेगा देश की सूरत ' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस खबर में जस्ट टुडे ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल...वोकल और ग्लोबल के आह्वान पर अब सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस सम्बंध में एसोसिएशन के पदाधिकारी रीको एमडी से भी मिले थे। उन्होंने रीको एमडी से सांगानेर में टेक्सटाइल इण्डस्ट्री बनाने के लिए 500 बीघा जमीन मांगी है। इस पर रीको एमडी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को डीपीआर बनाने को कहा है। खबर में यह भी बताया गया था कि कैसे प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन डीपीआर बनाने की कवायद में लग गई है। सांगानेर टेक्सटाइल इण्डस्ट्री क्यों बन सकता है? यहां के कपड़े की क्वालिटी और कीमत कैसी है? टेक्सटाइल इण्डस्ट्री में एसोसिएशन की क्या-क्या सुविधाएं देने की योजना है? जस्ट टुडे ने टेक्सटाइल इण्डस्ट्री की तमाम खासियतों और सुविधाओं के साथ ही कौन-कौन लोग सांगानेर में टेक्सटाइल इण्डस्ट्री बनाने

सांगानेर में प्रवासियों का हुआ कोरोना टेस्ट

Image
सिर्फ जस्ट टुडे - दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद से आए हैं प्रवासी...किया हुआ है होम क्वारेंटाइन विज्ञापन: 700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878 जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर सहित राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले तक राजस्थान के कई जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं था। लेकिन, देश से प्रवासियों के लौटने की वजह से राजस्थान के सभी जिले अब कोरोना संक्रमण वाले हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन और उनकी सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते गुरुवार को सांगानेर में भी प्रवासियों के सैम्पल लिए गए।   34 सैम्पल लिए इस बारे में सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा के निर्देशन में सांगानेर स्थित खटीकों की ढाल में बाहर से आए प्रवासियों के कोरोना सैम्पल लिए गए। उन्होंने बताया कि ये प्रवासी अहमदाबाद, दिल्ली, मुम्बई सहित कई जगह से आए हैं। गुरुवार को करीब 34 सैम्पल लिए गए। इनमें कुछ हाईरिस्क गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं। इन सभी प्रवासि

अब सांगानेर में गर्मी ने लगाया कर्फ्यू

Image
जस्ट टुडे की स्पेशल कवरेज - आसमान से बरस रही आग...बाजारों से लेकर सड़कों तक सन्नाटा - सड़कें सूनी...पारा 44 डिग्री, दुकानदारों के माथे पर चिंता का पसीना  सांगानेर मुख्य बाजार स्थित गांधी तिराहा से सांगा सर्किल जाने वाली सड़क पर पसरा हुआ सन्नाटा। जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना संकट के कारण लगाए गए कर्फ्यू  के बाद अब गर्मी का कर्फ्यू लग गया है। प्रदेश में नौतपा की वजह से आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में सरकार ने बाजारों को भले ही खोल दिया हो, लेकिन गर्मी से कारोबार ठप्प हो गया है। बाजारों से लेकर सड़कों तक सन्नाटा है। भीषण गर्मी से फिलहाल कोई राहत के संकेेत भी नहीं हैं। प्रशासन ने भी लोगों से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ना निकलने की सलाह दी है। जयपुर की हृदयस्थली सांगानेर बाजार में भी अब गर्मी ने कर्फ्यू  लगा दिया है। यहां पर मुख्य बाजार सहित सभी बाजारों की सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं। दुकानदारों का लगा कि दो महीने बाद बाजारों में ग्राहकों की रौनक नजर आएगी, लेकिन गर्मी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। जस्ट टुडे ने कोरोना के बाद अब गर्मी के इस लॉकडाउन का लिया जायजा।  ग्राहकों ने बनाई बाजार से दूरी सां

सांसद बोहरा ने लॉकडाउन 'दानवीरों' का किया सम्मान

Image
- मानव सेवार्थ, परहितार्थ ग्रुप नेे जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया भामशाह सम्मान समारोह - सांसद ने भामशाहों को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित और सेवा कार्य के लिए की प्रशंसा - ग्रुप की ओर से की गई सेवा कार्य के समापन की आधिकारिक घोषणा जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ सम्मान समारोह। जस्ट टुडे जयपुर। 'मानव सेवार्थ, परहितार्थ' नामक ग्रुप लॉकडाउन 2.0 से अब तक करीब 3100 जरूरतमंदों की मदद कर चुका है। ग्रुप की ओर से मंगलवार को वायरलैस ऑफिस के पीछे इस सेवा कार्य का आधिकारिक समापन और भामशाह सम्मान समारोह मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा थे। सांसद बोहरा ने लॉकडाउन के दौरान सेवा कार्य करने वाले भामाशाहों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगे भी इस तरह के समाजिक कार्यों में आगे रहने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि 'मानव सेवार्थ, परहितार्थ' ग्रुप के जरिए जरूरमंदों की सेवा का बीड़ा उठाने वालों में प्रवीण शाह और घनश्याम कूलवाल की भूमिका अग्रणी रही। भामाशाहों का किया सम्मान ग्रुप के प्रवीण शाह ने दी सेवा कार्यों क