Posts

Showing posts from January, 2021

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

Image
  - समर्पण संस्था की ओर से 72 वें गणतंत्र  दिवस पर “ विविधता में एकता “  पर विचार गोष्ठी सम्पन्न जस्ट टुडे                                                                जयपुर। विविधता में एकता ही भारत की विशेषता है। हमारा देश अलग अलग भाषा, धर्म, वेशभूषा , जाति , क्षेत्र, आदि मे समाहित होने के साथ - साथ एक सूत्र में बंधा हुआ है। एक संविधान के आधार पर पूरा देश एक है। “ उक्त विचार  समर्पण संस्था द्वारा आयोजित “विविधता में एकता” विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि सेवानिवृत आई.पी.एस. व पूर्व राज.लोक सेवा आयोग के सदस्य के.एल. बेरवाल ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि “हमारी संस्कृति एक दूसरे की मदद के भाव को मजबूत करती है। हम सभी सेवा के भाव को मजबूती देने का प्रयास करें।” इससे पूर्व संस्था कार्यालय के सामने मुख्य अतिथि के.एल. बेरवाल ने  अन्य अतिथि व पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण  किया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी की शुरुआत  दीप प्रज्जवलन के साथ समर्पण प्रार्थना से की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष श्री रामवतार नागरवाल ने प्रस्तुत किया।    समर्पण संस्था विविधता में एकता का उदाहरण संस्था के संस्थापक अ

'विविधता में एकता' संगोष्ठी 26 जनवरी को

Image
- समर्पण संस्था की ओर से प्रताप नगर में किया जा रहा है आयोजन जस्ट टुडे जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से गणतंत्र दिवस पर 'विविधता में एकता' विषयक विचार गोष्ठी 26 जनवरी को कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर के सामने पार्क में आयोजित की जाएगी। बेरवाल होंगे मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.पी.एस. व पूर्व सदस्य राजस्थान लोक सेवा आयोग के. एल. बेरवाल होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी व समर्पण संस्था के मुख्य संरक्षक कर्नल एस. एस. शेखावत करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला व सेशन न्यायाधीश इन्दु पारीक, वार्ड नम्बर 118 जयपुर ग्रेटर की पार्षद ममता शर्मा, स्वायत्त शासन विभाग के मुख्य अभियन्ता महेन्द्र कुमार बैरवा, आईसीआईसीआई बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार जैन, समाजसेवी व सिरामिक व्यवसायी बलराम चौधरी होंगे।  यह भी होगा कार्यक्रम में विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व जिला न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल, समाजसेवी जनाब अब्दुल सलाम जौहर, आध्यात्मिक विचारक स्वामी बाबा भारत होंगे। मंच संचालन आर.जे.एंकर व वॉयस आवर आर्टिस्ट नवदीप सिंह होंगे। क

50 परिवारों को राशन किट वितरित

Image
- समर्पण संस्था की ओर से श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान के सहयोग से किया गया चयन  जस्ट टुडे जयपुर। जरूरतमंद, असहाय व पीडि़त व्यक्तियों के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से श्री साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अभियान अन्नदानम् दिवस पर स्थानीय इकाई श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान के सहयोग से चयनित 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। राशन किट 50 जरूरतमंद परिवारों की सूची बनाकर वस्त्र बैंक परिसर करतारपुरा में वितरित किए गए। यह था किट में  राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, आधा किलो दाल, 1 किलो गुड, 250 ग्राम चाय, 1 किलो नमक, 1 लीटर रिफाइंड तेल, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम धनिया का पैकेट था।  माल्या के साथ ये भी थे उपस्थित इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान के मंत्री अभय नाहर, उपाध्यक्ष ज्ञानचन्द मुथा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा शिमला नाहर, समता युवा संघ के अध्यक्ष अक्षय नाहर व उपाध्यक्ष संजय सांड, समता बहु मंडल अध्यक्षा चंचल गोलेछा, समाजसेवी राज कुमार नाहर,

पीएचसी पत्रकार कॉलोनी में नि:शुल्क जांच योजना हुई शुरू

Image
- मरीजों को अब मानसरोवर और सांगानेर नहीं जाना पड़ेगा जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर धोलाई पत्रकार कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का सोमवार को शुभारंभ हुआ। योजना का शुभारंभ पूर्व पार्षद धर्मसिंह सिंघानिया व पत्रकार कॉलोनी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने जांच करवाकर की।  16 प्रकार की जांच अब नि:शुल्क धर्म सिंह सिंघानिया ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत 16 प्रकार की जांच नि:शुल्क की जाएगी। इससे गर्भवती महिलाओं को किरण पथ या सांगानेर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर सभी ने राजस्थान सरकार व चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का आभार जताया है।

पंचमुखी हनुमानजी ने जीमा हलुआ-पूड़ी

Image
- डिग्गी रोड स्थित पंचमुखी दरबार में हुआ पौषबड़ों का आयोजन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर डिग्गी रोड स्थित पंचमुखी दरबार श्री रामानंदाचार्य परमार्थि· गौशाला में स्थित पंचमुखी हनुमानजी के हलवा, पूड़ी एवं पकौड़ी का   भोग लगाया गया।  श्री रामानंदाचार्य परमार्थिक  गौशाला के महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री महंत बालयोगी बालकृष्ण  दास महाराज ने बताया कि प्रात:काल हनुमानजी के पंचामृत अभिषेक  कर नवीन वस्त्र धारण करवाकर शृंगार किया गया। इस अवसर पर रामधनी के साथ भजनों का आयोजन किया गया। शाम को हलवा  पूड़ी एवं पकौड़ी का   भोग लगाकर भक्तों को पंगत प्रसादी खिलाई गई। 

सांगानेर सैटेलाइट हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन

Image
- ब्लॉक सीएमओ ने वैक्सीन लगवाकर किया उद्घाटन - सैटेलाइट प्रभारी सहित सभी डॉक्टर्स ने भी लगवाई वैक्सीन जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेशभर में कोविड-19 वैक्सीन फ्रंट लाइन हैल्थ वर्कर्स को लगाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। वैक्सीनेशन का विधिवत् उद्घाटन ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा और सांगानेर सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा की ओर से की गई। वैक्सीनेशन की पहली डोज ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने लगवाई। इसके बाद सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने भी वैक्सीन लगवाई।  वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। हम लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, जिससे लोगों में जागरूकता फैले। सैटेलाइट के सभी डॉक्टर्स नेे वैक्सीन लगवाई।  7 दिनों तक चलेगा वैक्सीनेशन सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि लोगों में वैक्सीन को लेकर काफी भ्रम है। लेकिन, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।  उन्होंने बताया कि यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम आगामी 7 दिन

अध्यक्ष ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष को हटाने का चलाया मैसेज, संरक्षक ने कहा...मैसेज से कोई किसी को नहीं हटा सकता ?

Image
- व्यापार महासंघ, सांगानेर में अंदरूनी फूट अब खुलकर आई सामने - अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ खोला मोर्चा - आगामी दिनों में व्यापार महासंघ, सांगानेर की कार्यकारिणी की होगी बैठक, किसी को हटाने या शामिल करने का फैसला आम सहमति से हो गा जस्ट टुडे जयपुर। व्यापार महासंघ, सांगानेर में फिर व्हाट्स एप वॉर शुरू हो गया है। एक दिन पहले तक यह व्हाट्स एप वॉर अंदरूनी खींचतान को दर्शा रही थी। अब बुधवार को यह व्हाट्स एप वॉर खुलकर सामने आ गई है। यह व्हाट्स एप वॉर व्यापार महासंघ, सांगानेर के अध्यक्ष शिवराज सोनी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी के बीच चल रही है। अध्यक्ष शिवराज सोनी की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी को मंगलवार रात पद से मुक्त करने की घोषणा के बाद व्यापार महासंघ, सांगानेर की यह फूट अब जगजाहिर हो गई है। मंगलवार रात में वरिष्ठ उपाध्यक्ष को पदमुक्त करने का अध्यक्ष ने चलाया मैसेज इससे पहले मंगलवार रात को व्यापार महासंघ, सांगानेर के अध्यक्ष शिवराज सोनी ने व्हाट्स एप पर एक मैसेज चलाया। अध्यक्ष शिवराज सोनी ने यह व्हाट्स एप मैसेज जस्ट टुडे को भी भेजा था। इसमें लिखा ह

व्यापार महासंघ, सांगानेर में फूट पर व्यापारी हुए 'एकजुट'

Image
   -  सांगानेर के लिए   मंगल   लेकर आया  मंगलवार  - दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दोनों व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने बाजार में विकास को दी प्राथमिकता,  कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का किया भव्य स्वागत - कांग्रेस नेता ने व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन - व्यापार महासंघ, सांगानेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष को जल्द हटाएंगे जस्ट टुडे जयपुर।  सांगा बाबा की नगरी सांगानेर में  मंगलवार  का दिन  मंगल  लेकर आया। वर्षों से भाजपा-कांग्रेस की राजनीति में 'उलझे' हुए व्यापारी मंगलवार को 'सुलझे' हुए दिखाई दिए। मंगलवार को सांगानेर बाजार में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आए। इस दौरान  सांगानेर व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम डंगायच, अध्यक्ष शंकर आंकड़ तो वहीं व्यापार महासंघ, सांगानेर के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी, उपाध्यक्ष रामजीलाल शर्मा, उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी  सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। सांगानेर में यह संभवत: पहला मौका है, जब दोनों व्यापार महासंघ, व्यापारियों की स

डॉ. माल्या समर्पण संस्था के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

Image
- समर्पण संस्था की द्विवार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित   जस्ट टुडे                                                                 जयपुर । गत 11 वर्षो से समाज सेवा में अग्रणी मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के पंजीकृत सदस्यों की द्विवार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन करतारपुरा जयपुर स्थित समर्पण वस्त्र बैंक परिसर में किया गया। मीटिंग की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे  रविन्द्र कुमार पुलकित ने प्रस्तुत किया।    माल्या के नाम का सभी ने किया समर्थन इस अवसर पर संस्था की द्विवार्षिक कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु संस्था विधान के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव मुख्य संरक्षक कर्नल एस. एस. शेखावत ने अपने उद्बोधन के साथ किया।संस्था विधान के अनुसार प्रति दो वर्ष बाद संस्था अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है जिसे प्रबन्ध कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी भी दी जाती है। इसी के तहत कर्नल एस. एस. शेखावत ने गत वर्षों में समर्पण संस्था के लिए समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य डॉ. दौलत राम माल्या के नेतृत्व किए जाने की सराहना करते हुए पुनः अध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित किया ।जिसका सभी समर्पण सदस्यों

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने राममंदिर निर्माण के लिए दिए एक करोड़

Image
- श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण समिति के कार्यालय का शुभारम्भ - निधि  समर्पण के तहत जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर ने भी भेंट की एक करोड़ की राशि   जस्ट टुडे                                                                    संगाानेर। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत शनिवार को सांगानेर टोंक रोड स्थित राम मन्दिर, माथुर वैश्य नगर, मोरानी मोटर्स के सामने, श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निम्बाराम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक शैैैलेन्द्र कुमार तथा अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी एवं राजाराम गुर्जर करौली रहे। कार्यक्रम में महाराज बालमुकुंदाचार्य हाथोज धाम का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मंचासीन अतिथियों ने कर पत्रक जो घर-घर बटने वाले है उनका विमोचन किया।  500 साल का इतिहास, 4 लाख बलिदान सांगानेर महानगर समिति के अध्यक

सीतापुरा में खाली पड़ी ऑयल कम्पनियों की जमीन के सदुपयोग के लिए प्लान बने - मुख्य सचिव

Image
  जस्ट टुडे  जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य की राजस्व आय में बढ़ोतरी के लिए सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में खाली पड़ी ऑयल कम्पनियों की जमीन के सदुपयोग के लिए प्लान बनाया जाना चाहिए। मुख्य सचिव गुरूवार को शासन सचिवालय में उद्योग एवं रीको के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। चर्चा में उद्योग विभाग के सचिव एवं रीको के प्रबन्ध निदेशक आशुतोष ए.टी. पेडणेकर सहित विभिन्न विभागों के सचिवों ने वेबिनार के माध्यम से भाग लिया।  बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की कई बीघा जमीन में वर्ष 2009 में भीषण अग्निकाण्ड के बाद से पेट्रोलियम कार्य बंद है। इस क्षेत्र की जमीन का राज्य हित में सदुपयोग किया जा सकता है। आर्य ने कहा कि यह कार्य सरकार और ऑयल कम्पनियों की परस्पर समझदारी और समन्वय से ही हो सकता है। 27 जनवरी तक बनाओ ऐजेण्डा मुख्य सचिव ने ऑयल कम्पनियों की जमीन के सदुपयोग की दिशा में प्रयास करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग एवं जयपुर विकास

जयपुर की 1 और अजमेर की 9 ग्राम पंचायतों में 10 जनवरी तक जुड़वाए जा सकेंगे पात्र व्यक्तियों के नाम

Image
 राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान   जस्ट टुडे                                                                 जयपुर । राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर और अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारियों से उन पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर अद्यतन (अपडेट) करने के निर्देश दिए हैं, जहां माह जनवरी, 2021 में कार्यकाल पूरा होकर चुनाव होने हैं।  आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि अजमेर जिले की ग्राम पंचायत सेन्दरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली, हाथीखेड़ा, तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर तथा जयपुर जिले की पंचायत समिति किशनगढ रेनवाल की ग्राम पंचायत मूण्डलीरणजीतपुरा का कार्यकाल माह जनवरी, 2021 में समाप्त हो रहा है। उन्होंने  बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं की विद्यमान निर्वाचक नामावलियां अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में तैयार की हुई हैं। इनके आम चुनाव से पूर्व इन नामावलियों को अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में अपडेट कर ऐसे पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाम सूची में शामिल करने हैं, जिन्होंने 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।    आवेदन-पत्र यहां से प्राप्त करें मेहरा ने कहा कि

भाजपा सांगानेर मण्डल की जल्द बनेगी नई कार्यकारिणी

Image
- भाजपा सांगानेर मण्डल की बैठक सम्पन्न, संगठनात्मक विषयों पर चर्चा जस्ट टुडे जयपुर।  भाजपा सांगानेर मण्डल की बैठक बुधवार को मुहाना मोड स्थित रीबर्थ पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल मुहाना मोड़, सांगानेर पर सम्पन्न हुई। इसमें संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सांगानेर मंडल की बैठक में बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष और मंडल कार्यकारिणी के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई।  बैठक में ये थे उपस्थित बैठक में भाजपा सांगानेर मण्डल के प्रभारी और जयपुर शहर के उपाध्यक्ष पूर्व महापौर विमल कुमावत, भाजपा सांगानेर मण्डल के प्रभारी राजेश आहलूवालिया, भाजपा सांगानेर मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्रीप्रकाश तिवारी सहित भाजपा के सांगानेर मंडल के सभी पार्षद और पार्षद प्रत्याशी भी उपस्थित थे। 

सांगानेर का बाजार छोटा...एक ही हो व्यापार महासंघ, सभी व्यापारी बनें मांझी तो मैं फिर अध्यक्ष बनने को राजी

Image
- सांगानेर व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष से जस्ट टुडे की खास बातचीत - पद पाने के लिए 5-7 लोगों ने बनाया दूसरा व्यापार महासंघ  - पदों की बंदरबांट कर, दूसरे व्यापार महासंघ ने बाजार का कर दिया बंटाधार - अध्यक्ष कोई भी बने, सभी व्यापारियों की हो सर्वसम्मति राधेश्याम डंगायच,  पूर्व अध्यक्ष  सांगानेर व्यापार महासंघ जस्ट टुडे जयपुर। सांगा बाबा की नगरी से नाम से विख्यात सांगानेर वर्तमान में भी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है। राजनीतिक रूप से सम्पन्न होने के बाद भी यहां के निवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं। यही हाल सांगानेर की हृदय स्थली मुख्य बाजार का भी है। कहने को तो सांगानेर में दो व्यापार महासंघ हैं। लेकिन, व्यापारियों और ग्राहकों के हित के लिए किसी भी व्यापार महासंघ ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। दो व्यापार महासंघ बनने के बाद बाजार का विकास अवरूद्ध ही हुआ है। क्योंकि, जब कोई भी व्यापार महासंघ काम करवाने की सोचता है तो दूसरा व्यापार महासंघ उसकी 'टांग खिंचाई' करता है। साथ ही दो व्यापार महासंघ बनने के बाद इनमें राजनीतिक पार्टियों का भी दखल शुरू हो गया है। ऐसे

20 जिलों की 90 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

Image
  राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान: निकाय चुनाव-2021 - 28 जनवरी को होगा मतदान, मतगणना 31 जनवरी को - संबंधित निकायों में आज से प्रभावी होगी आचार संहिता - 29 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल - आयुक्त ने की निर्वाचन के प्रत्येक स्तर पर कोरोना संबंधी गाइडलाइन पालना करने की अपील जस्ट टुडे                                                                जयपुर । राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।  आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि इन निकायों में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे। नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी प्रातः 10ः30 बजे से होगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक वापस ले सकते हैं। उन्होंने

एजुकेशनल एम्बेसेडर होंगे निर्धन विद्यार्थियों के शिक्षा सहयोगी

Image
  समर्पण संस्था द्वारा वर्ष 2021 के कार्यक्रमों का तिथिवार कैलेण्डर जारी      जस्ट टुडे                                                                 जयपुर। वर्ष 2021 में समर्पण संस्था द्वारा कुल 8 कार्यक्रम मानव हितार्थ आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण व तारीखें सोमवार संस्था की आम बैठक में निर्धारित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक कर्नल एस. एस. शेखावत ने की ।        मीटिंग में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने वर्ष 2020 में किए  कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रोजेक्टर पर प्रस्तुत किया तथा सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में नये उमंग व उत्साह के साथ गत वर्षों से बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने वर्ष 2021 के कुल 8 कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि संस्था का पहला आगामी कार्यक्रम जनरल बॉडी मीटिंग रहेगा जो 10 जनवरी को आयोजित की जायेगी ।जिसमें  दो वर्ष के लिए प्रबन्ध कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। दूसरा  कार्यक्रम ‪26 जनवरी को‬ गणतंत्र दिवस समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।   6 मार

सड़क से डीपी और हटे पोल तो सांगानेर से अतिक्रमण हो 'गोल'

Image
  जस्ट टुडे अभियान: सांगानेर कैसे बने आदर्श बाजार ?   जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर के पहले से बसा होने के बाद भी सांगानेर का बाजार अभी तक आदर्श बाजार नहीं बन पाया है। आदर्श बाजार नहीं बनने के पीछे यहां के व्यापारियों की ही 'कारस्तानी' है। यहां के व्यापारियों ने सड़क पर अतिक्रमण पर अवैध दुकान बना रखी है। इसके चलते ग्राहकों को ना तो पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह मिलती है और ना ही राहगीरों को पैदल चलने के लिए सड़क। इन अतिक्रमी व्यापारियों की वजह से ग्राहकों का बाजार से मोहभंग हो रहा है। इससे व्यापारियों की आमदनी पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है और सांगानेर का बाजार आदर्श बाजार नहीं बन पाया है। जस्ट टुडे ने सांगानेर बाजार के जमीनी हालात देखे। विशेषज्ञों से बात की...आखिर आदर्श बाजार नहीं बनने के कौन-कौन से कारण हैं। अपने पाठकों के लिए अतिक्रमी व्यापारियों की पोल खोलती जस्ट टुडे की ग्राउण्ड रिपोर्ट।  डीपी और बिजली के पोल की आड़ में किया अतिक्रमण सांगानेर मुख्य बाजार में बिजली की करीब 40 डीपी और पोल लगे हुए हैं। इनमें बस स्टैण्ड से मुख्य बाजार वाली रोड, टैम्पू स्टैण्ड वाली रोड और अनाज मण्डी से म

कहीं तबाही ना मचा दे बर्ड फ्लू

Image
  बर्ड फ्लू के मामले में राज्य सरकार को सतर्कता बरतते हुए गम्भीर प्रयासों की जरूरत: डाॅ. सतीश पूनियां जस्ट टुडे                                                                   जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर राज्य सरकार को चेताते हुए कहा कि नये साल में नयी चुनौती यह है कि झालावाड़, बारां, जोधपुर और नागौर में कौओं सहित कुछ अन्य पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण के संकेत मिले हैं।  पिछले 7 दिन में 290 से अधिक कौओं की मौतें हुई हैं, एवियन इंनफ्लूएंजा संक्रामक है, यह पक्षियों से स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकती है और इंसानों में भी फैल सकती है। इसलिए राज्य सरकार को सतर्कता बरतते हुए इस मामले में गम्भीर प्रयासों की जरूरत है।