Posts

Showing posts from September, 2021

माल की ढाणी पर साकार होने लगी सड़क

Image
- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की उपस्थिति में हुआ सीसी रोड का कार्य प्रारंभ, बारिश के चलते हो रही थी सड़क निर्माण में देरी जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भौमियां जी के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी अंडरपास तक सीसी रोड का कार्य बुधवार को कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज की उपस्थिति में शुरू हो गया। इस अवसर पर ग्रेटर निगम के वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी, वार्ड 92 पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र सैनी और वार्ड 100 के पार्षद राजीव चौधरी भी उपस्थित थे। जेडीए जोन 8 एक्सईएन कटेवा, एईएन तरुण और जेईएन हिमांशु की मौजूदगी में 1.33 करोड़ रुपए के इस कार्य की शुरुआत हुई। यह कार्य जल्द पूरा होगा, इससे क्षेत्रवासियों का सफर सुहाना हो जाएगा। भारद्वाज के आग्रह पर धारीवाल ने दिया तोहफा क्षेत्रवासी लंबे समय से इस रोड के निर्माण के लिए लगातार ज्ञापन दे रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को हुई तो उन्होंने इसके लिए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से आग्रह किया। उनके आग्रह पर मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर विकास

भारद्वाज ने देकर आवास और अन्न, रीट परीक्षार्थियों का मन किया प्रसन्न

Image
- सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने प्रदेशभर से आए रीट अभ्यर्थियों की मदद को बढ़ाए दोनों हाथ जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कोरोना काल में उनका सेवा भाव पूरी विधानसभा देख ही चुकी है। प्रदेशभर से आने वाले रीट परीक्षार्थियों की मदद के लिए भी उन्होंने दोनों हाथ बढ़ा दिए। पुष्पेन्द्र भारद्वाज और उनकी टीम ने रीट परीक्षार्थियों के लिए पूरी विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर आवास, भोजन, पेयजल, फल और आहार की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई। प्रदेशभर से सांगानेर विधानसभा के सेंटर्स पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी भी अपनी इस मदद से प्रसन्न हो गए। सभी ने इस मदद के लिए पुष्पेन्द्र भारद्वाज और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को ऐसा ही होना चाहिए। सेंटर्स के पास की ठहरने और खाने की व्यवस्था इस बारे में पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि रीट परीक्षा प्रदेश की सबसे बड़ी है। इसमें करीब 16.51 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। सांगानेर विधानसभा में भी कई जगह इनके सेंटर

गुलाब विहार में पार्क बनने से होगी अप्रूव्ड की राह आसान

Image
-चेयरमैन और वार्ड 104 पार्षद अरुण शर्मा के नेतृत्व में गुलाब विहार कॉलोनीवासियों की हुई मीटिंग, विकास कार्यों पर चर्चा जस्ट टुडे जयपुर। सीताबाड़ी स्थित गुलाब विहार कॉलोनी वासियों की मीटिंग का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने ग्रेटर चेयरमैन और वार्ड 104 के पार्षद अरुण शर्मा का माल्यार्पण और फूल बरसाकर जमकर स्वागत किया। मीटिंग में कॉलोनीवासियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें पार्क, साफ-सफाई, रोड लाइट और पौधरोपण पर चर्चा की गई। पार्षद शर्मा ने कॉलोनीवासियों को सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की बात कही। जल्द ही जेसीबी भेजकर जंगली पौधों को हटाने की बात कही। साथ ही कॉलोनी में प्रत्येक घर के सामने पौधरोपण भी किया जाएगा। मीटिंग में एसपी आर्य, अनुराग मधुकर, युगल किशोर नेहवारिया, मुकेश कुमावत, सुनील जैन, जेपी अग्रवाल, पवन जौहरी, ताराचंद शर्मा, विश्वनाथ, लश्करी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।  मीटिंग में उठा पार्क का मुद्दा मीटिंग में कॉलोनी को जेडीए अप्रूव्ड कराने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसमें सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। मीटिंग में सभी का कहना था कि जेडीए अप्रूव्ड से पहले

सांगानेर सिन्धी धर्मशाला में 200 परीक्षार्थियों की व्यवस्था

Image
 - अब तक 100 परीक्षार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन जस्ट टुडे जयपुर। पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से रीट परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। सिन्धी धर्मशाला में शनिवार को परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि शनिवार को करीब 100 परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं लगातार परीक्षार्थियों के फोन आ रहे हैं। पंचायत की ओर से धर्मशाला में इन परीक्षार्थियों के ठहरने और खाने की माकूल व्यवस्था की हुईं हैं। सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए धर्मशाला में 25 और 26 सितम्बर को रहने और भोजन कराया जाएगा। यह सारी व्यवस्था पूज्य सिन्धी पंचायत के संरक्षक भगवान दास गनवानी, अध्यक्ष उत्तम चंद बचानी, उपाध्यक्ष धनालाल चतरानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, मुख्य सलाहकार नेणूमल तेजवानी, छांगामल तीर्थानी, महासचिव राजेश नाजवानी की ओर से की गई है। 

सिन्धी समाज ने बनाया रिकॉर्ड, 1700 का वैक्सीनेशन

Image
  - पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर ने लगवाया 5 वां वैक्सीनेशन कैम्प, 600 को लगा टीका जस्ट टुडे जयपुर। पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से मंगलवार को पांचवों वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। सांगानेर स्थित सिन्धी धर्मशाला में आयोजित शिविर में 600 सर्वसमाज के लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। शिविर के आयोजन को लेकर पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने जयपुर द्वितीय सीएमएचओ हंसराज भदालिया, आरएमसीएचओ पुष्पा चौधरी और सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल के प्रभारी देश दीपक अरोड़ा सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। बच्चानी ने शिविर में पधारे सर्व समाज के लोगों का भी इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया है। अब तक 1700 का वैक्सीनेशन पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि पंचायत की ओर से अभी तक पांच वैक्सीनेशन शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। इनमें करीब 1700 सर्वसमाज के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। ऐसे में सांगानेर में सिन्धी समाज ने रिकॉर्ड बना दिया है। संभवत: सांगानेर के इतिहास में अभी तक किसी भी समाज ने सर्वसमाज के इतने लोगों का वैक्सीनेशन नहीं

निगम के ट्रेड लाइसेंस का विरोध, 11 को जयपुर बंद

Image
 -  व्यापारिक संगठन हुए एकजुट, उद्योग संघर्ष समिति का किया गठन, 6 सितम्बर को तय होगी रणनीति जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर नगर निगम की ओर से लगाए गए ट्रेड लाइसेंस फीस के विरोध में जयपुर के तमाम व्यापारिक संगठन एकजुट हो गए हैं। ट्रेड लाइसेंस के विरोध में व्यापारिक संगठनों ने शनिवार को राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में मीटिंग आयोजित की। इसमें 11 सितम्बर को जयपुर बंद करने का आह्वान किया गया। बंद को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल, महासंघ और विभिन्न ट्रेड से जुड़े व्यापारियों ने 'जयपुर व्यापार उद्योग संघर्ष समिति' का गठन किया है। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेद्र कुमार बज ने बताया कि संघर्ष समिति में सभी व्यापार मण्डलों और ट्रेड एसोसिएशनों से एक-एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। संघर्ष समिति की पहली बैठक 6 सितम्बर को सुबह 11 बजे राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। काला कानून बता वापस लेने की मांग शनिवार को हुई मीटिंग में राजस्थान चैम्बर ऑफ  कॉमर्स मानद महासचिव डॉ. के.एल. जैन,  राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ चेयरमैन बाबूलाल गुप

सांगानेर में जीरो सैटबैक पर बन रही थी पांच मंजिला इमारत, जेडीए ने की सील

Image
  - आसींद नगर में सड़क पर अतिक्रमण कर लोहे के एंगल और गेट लगाकर रोके गए रास्ते को भी खुलवाया जस्ट टुडे जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को जीरो सेटबैक पर बॉयलाज का उल्लघंन कर बनाए गए बेसमेंट सहित पांच मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग को सील किया गया। निजी खातेदारी की 4 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-4 में सांगानेर स्टेडियम के पीछे स्थित आसींद नगर में जेडीए से बिना उप-विभाजन को भूखंडों को मिलाकर जीरो सेटबेक पर बेसमेंन्ट सहित 5 मंजिला निर्माणाधीन व्यावसायिक बिल्डिग़ को सील किया गया। जेडीए की इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटो की दीवारों से चिनवाकर गेट, शटरों पर ताले और सील चपड़ी लगाकर जेडीए एक्ट की धारा 34(क) में बिल्डिंग को सील किया गया।  वहीं सांगानेर स्टेडियम के पीछे स्थित आसींद नगर एवं जैन कॉलोनी के बीच में सड़क पर अतिक्रमण कर लोहे के एंगल और गेट लगाकर अवरुद्ध किए रास्ते को खुलवाया गया। जेडीए द्वारा जोन-10 में ग्राम लखेसरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर दक्ष विहार के नाम से आवासीय कॉलोनी बसाने क

'ओम' हटे तो सांगानेर भाजपा मंडल में फैले 'प्रकाश'

Image
- सांगानेर भाजपा और सिन्धी समाज  के वरिष्ठ नेता सतीश वासवानी ने मंडल अध्यक्ष पर किया जमकर जुबानी हमला जस्ट टुडे जयुपर। सांगानेर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सिन्धी समाज के बड़े पदाधिकारी सतीश वासवानी ने फिर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा पर जमकर जुबानी प्रहार किया है। भाजपा नेता वासवानी का कहना है कि परीक्षा में 33 फीसदी अंक लाने वालों को ही पास माना जाता है, लेकिन सांगानेर भाजपा मंडल अध्यक्ष तो निकाय चुनाव में 33 फीसदी के आंकड़े के आस-पास भी पार्टी को नहीं पहुंचा पाए। निकाय चुनाव में 10 वार्डों में से सिर्फ 2 वार्ड ही जीते, ऐसे में इनका रिपोर्ट कार्ड सिर्फ 20 फीसदी ही रहा।               वासवानी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष अपने वार्ड 93 में भी भाजपा को नहीं जिता पाए। वासवानी का कहना है कि जब किशनपोल विधानसभा के किशनपोल मंडल अध्यक्ष को 10 वार्ड में से सिर्फ 3 वार्ड जीतने पर हटाया जा सकता है, तो फिर सांगानेर भाजपा मंडल में तो 30 फीसदी का आंकड़ा भी नहीं छूने वाले मंडल अध्यक्ष को क्यों नहीं हटाया जा रहा है। वासवानी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा को 'फेल' होने के बाद भी कौन बचा रहा है?

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला पहुंचे जयपुर, भारद्वाज ने की अगवानी

Image
- कांग्रेस नेता को आलाकमान ने मुख्यमंत्री गहलोत की तबीयत जानने भेजा जस्ट टुडे जयपुर। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज सांगानेर स्थित जयपुर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने पहुंचे। भारद्वाज के साथ कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी साथ थे। भारद्वाज ने एयरपोर्ट पर राजीव शुक्ला का स्वागत किया। इसके बाद शुक्ला भारद्वाज के साथ सीधे मुख्यमंत्री आवास गए।  चुनाव नतीजों पर भी करेंगे चर्चा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुशलक्षेम जानने शुक्ला को कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिनिधि के तौर पर भेजा है। राजीव शुक्ला प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। वे उनसे पंचायत और जिला परिषद् के संभावित चुनाव नतीजों पर भी चर्चा करेंगे। संभवत: शुक्रवार देर रात तक या शनिवार को राजीव शुक्ला वापस दिल्ली चले जाएंगे। वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आलाकमान को उनकी तबीयत की जानकारी देंगे। 

कोरोना की तीसरी लहर रोकने बाजडोलिया ने बांटे औषधीय पौधे

Image
  - ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने बांटे औषधीय पौधे महानगर संवाददाता जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना काल में प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का अभियान चलाया गया है। इसी के तहत राज्य के वन विभाग की ओर से 'घर-घर औषधिऔषधि' योजना के तहत औषधीय पौधे वितरित किए जा रहे हैं। ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 83 के पार्षद शंकर बाजडोलिया ने गुरुवार को प्रधान कार्यालय सूरज गेस्ट हाउस पर वार्डवासियों को औषधीय पौधे वितरित किए। इस मौके पर गुल्लाराम चौधरी, अतुल पारस, कृष्ण शर्मा, श्रवण बाजडोलिया, भंवर सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कोरोना में पता चला महत्व पार्षद बाजडोलिया बताया कि वार्डवासियों को तुलसी, अश्वगंधा, नीम गिलोय सहित विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भारतीय पारम्परिक औषधियों का चलन बढ़ा था। कोरोना काल में मांग बढऩे से बाजार में इन औषधियों का संकट हो गया था। वहीं कई जगहों पर इन्हें महंगे दामों पर बेचा गया। ऐसे में कोरोना से त्रस्त लोग आर्थिक रूप से भी पस्त हो गए थे। चूंकि, अभी कोरोना पूरी तर

भारद्वाज ने की मंत्री धारीवाल से मुलाकात, व्यापारियों के साथ रहेगी सरकार

Image
  - पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज के साथ न्यू सांगानेर रोड व्यापार मण्डल संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल को सौंपा ज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। पीसीसी सचिव और सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने गुरुवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी के सानिध्य में नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल से व्यापारियों के हितों के लिए मुलाकात की। इस दौरान भारद्वाज ने धारीवाल से न्यू सांगानेर रोड को 200 फीट चौड़ा नहीं करने के लिए ज्ञापन दिया। धारीवाल ने व्यापारियों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि सरकार आप लोगों के पक्ष में है, जहां भी सरकार की जरूरत होगी, वहां सकारात्मक रूप से आपके साथ रहेगी। उन्होंने न्यायालय की कार्रवाई व्यापार मंडल को अपने स्तर पर ही करने को कहा। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि न्यायालय में सरकार का जवाब व्यापार मण्डल और जनहित के पक्ष में ही होगा। 10 हजार परिवारों पर संकट भारद्वाज ने धारीवाल को बताया कि यदि रोड को चौड़ा किया गया तो व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान होगा। इस कार्य से करीब 1000 दुकानदारों को नुकसान होगा। इन दुकानदारों के साथ