आखिर क्यों व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो

जस्ट टुडे
न्यूयॉर्क। भारत ने कोरोना से लडऩे के लिए अमरीका को जब मलेरिया की दवा हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट के निर्यात को हरी झण्डी दी थी, तब व्हाइट हाउस ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया था। लेकिन, अब अचानक से व्हाइट हाउस ने मोदी को अनफॉलो कर दिया है। 
व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन समेत भारत के कुल छह ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। व्हाइट हाउस के अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे छिपी मंशा का पता नहीं चल पाया है।



इससे पहले मलेरिया की दवा देने पर अमरीक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न सिर्फ भारत की प्रशंसा की थी बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी को महान नेता करार दिया था। ट्रम्प के इस बयान के बाद व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति कार्यालय को फॉलो करना शुरू कर दिया था। व्हाइट हाउस अब केवल 13 लोगों को ही फॉलो करता है, जिसमें सभी अमरीकी हैं।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस की ओर से फॉलो किए जाने वाले दुनिया के एकमात्र लीडर थे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज