Posts

Showing posts from April, 2021

'कोरोना' को भगाने निकले 'वॉरियर्स'

Image
- जिला प्रशासन की ओर से घर-घर जाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश - सांगानेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से टीम को दिखाई हरी झंडी जस्ट टुडे जयपुर। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर सम्पर्क कर जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। मास्क ही वैक्सीन है का दिया संदेश सांगानेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जागरूकता की टीम रवाना हुई। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम की ओर से 'मास्क ही वैक्सीन है' वाला बैनर लेकर लोगों को संदेश दिया तो वहीं कोरोना को लेकर जागरूक किया गया और लापरवाही ना बरतने का आग्रह किया गया। इसके तहत जागरूकता पोस्टर्स एवं स्टिकर चस्पा किए गए एवं सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया।  यहां किया सर्वे और चिपकाए पोस्टर सांगानेर क्षेत्र के अंतर्गत नोडल की ओर से गठित शिक्षकों की टीमों की ओर से वार्ड नम्बर 83, 84, 88, 91, 92, 93, 96 102 और 103 के अंतर्गत प्रताप नगर से कल्याणपुरा कच्ची बस्ती, खुली जेल, ढाणी कुमा

कोरोना संक्रमितों का पता लगाने शुरू हुआ घर-घर सर्वे

Image
- बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं की टीम लगाई, मेडिकल किट का वितरण भी शुरू जस्ट टुडे जयपुर। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर-घर जाकर डोर-टू डोर सर्वे का कार्य शुक्रवार से प्रारम्भ कर दिया गया है। सर्वे में लक्षणगस्त व्यक्तियों की पहचान कर उनमें कोविड संभावित लक्षण या फ्लू जैसे लक्षण, बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से एक चिकित्सा किट दी जा रही है एवं इसका एक डेटा बेस तैयार किया जा रहा है।   दो सदस्यीय टीम, सप्ताहभर चलेगा अभियान जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा अधीनस्थ शहरी क्षेत्र के लिए नियुक्त बी.एल.ओ के जरिए यह कार्य कराया जा रहा है। बी.एल.ओ. के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम. को भी नियुक्त कर दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। यह टीम प्रत्येक घर से सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र में सूचना तैयार करने और चिकित्सा किट वितरण का कार्य कर रही है। यह सर्वे एवं मेडिकल किट वितरण का

3 मई के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन का समय, पाबंदियां होंगी सख्त

Image
- लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रखने पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाई मुहर - शनिवार-रविवार वीकेंड  कर्फ्यू   पर फिलहाल बंद ही रहेंगे बाजार जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रखने पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मुहर लगा दी है। 3 मई के बाद भी  कर्फ्यू  जारी रहेगा और इस बार पाबंदियों को और बढ़ाया जाएगा। नियमित कोविड समीक्षा बैठक में गहलोत ने गृह विभाग के अफसरों को मौजूदा गाइडलाइन को और सख्त बनाने और इसे आगे भी लागू रखने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अफसरों से कहा कि जरूरतमंद तबके की आजीविका का ध्यान रखते हुए ऐसी गाइडलाइन तैयार करें, जिससे लोगों का गैर-जरूरी आना-जाना न हो और संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लग सके, नहीं तो स्थिति और विकट हो सकती है। 4 मई से नई गाइडलाइन लागू होंगी गहलोत ने कहा कि चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी तमाम स्थितियों को ध्यान में रखकर गाइडलाइन तैयार करें। हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि संक्रमण की चाल हर हाल में धीमी हो, चाहे इसके लिए और सख्त कदम उठाने पड़ें। बता दें राजस्थान में  कर्फ्यू  की मौजू

जयपुर सहित 11 जिलों में एक मई से लगेंगी 18+वालों को लगेगी वैक्सीन

Image
- सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्य को फिलहाल 3 लाख डोज देने पर दी है सहमति जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि 1 मई से प्रदेश 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान को फिलहाल 3 लाख डोज देने पर सहमति दी है। इसलिए इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जा रही है जो कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है। इन 11 स्थानों से होगी शुरुआत डॉक्टर शर्मा ने कहा कि जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शुरू होना है, उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से आने वाले दिनों में जब अधिक डोज प्राप्त होंगी, तब सभी जगह वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

जनता को बचाने अगले 15 दिन कड़े कदम उठा सकती है सरकार

Image
- चिकित्सा मंत्री ने की आमजन से अपील: जान है तो जहान है, इस समय खुद को सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में मनाए जा सकें शादी-समारोह और उत्सव जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अनुशासन का परिचय दें। बेवजह घर से बाहर ना निकलें। मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि 'जान है तो जहान है'। इस समय खुद को सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में शादी-समारोह, उत्सव आदि खुशी से मनाए जा सकें।       चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार को कोरोना के संक्रमण की बढ़ती चेन को रोकने और आमजन को बचाने के लिए अगले 15 दिन कड़े कदम उठाने से भी नहीं चूकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है। सरकार प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी कर रही है। आमजन गृह विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना से ही कोरोना से बचाव संभव है।  नो मास्क नो मूवमेंट चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वैक्सीन के बराबर ही कारगर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क

कोरोना में मददगार 'आयुष 64' दवा

Image
- प्रदेश के सभी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पर भी है नि:शुल्क उपलब्ध - वैज्ञानिकों का भी मानना है कि हल्के और मध्यम कोविड संक्रमण में है लाभकारी जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिकों का मानना है कि आयुष मंत्रालय की केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद् की ओर से विकसित एक पॉली हर्बल फॉर्मूला आयुष 64, लक्षणविहीन, हल्के और मध्यम कोविड-19 संक्रमण के उपचार में लाभकारी हैं। उन्होंने कहा यह दवा व अन्य आयुर्वेद दवाएं जैसे अश्वगंधा, गिलोय वटी, मुलेठी, अनुतेल आदि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों व औषधालयों में उपलब्ध कराई जा रही हैं। आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के विश्वव्यापी कहर के बीच 'आयुष 64' दवा हल्के और मध्यम कोविड संक्रमण के रोगियों के लिए आशा की एक किरण के रूप में उभरी है।                 गौरतलब है कि आयुष 64 मूल रूप से मलेरिया की दवा के रूप में वर्ष 1980 में विकसित की गई थी और कोविड संक्रमण के लिए काम में ली गई है। उन्होंने बताया कि हाल में आयुष मंत्रालय तथा सीएसआईआर द्वारा हल्क

लोगों के लिए बने, 'राम'चरण बोहरा

Image
- कोरोना काल में हैल्पलाइन के जरिए लोगों की मदद कर रहे जयपुर सांसद रामचरण बोहरा जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर ने फिजा में जहर घोल रखा है। विशेषज्ञ भी इस लहर से बेचैन हैं। इलाज के अभाव में लोग तड़प रहे हैं। ऐसे में कई जनप्रतिनिधियों ने जनता की सहायता का बीड़ा उठाया है। ये जनप्रतिनिधि अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, जिससे जनता को उचित इलाज मिल सके, जरूरतमंदों को भोजन सहित आवश्यक सुविधाएं मिल सकें। इन जनप्रतिनिधियों के साथ इनके कार्यकर्ता भी विभिन्न क्षेत्रों में अलर्ट हैं। कोरोना काल में जनता की कुछ ऐसी ही सेवा करने को प्रयासरत हैं, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा । सांसद बोहरा ने पांच मोबाइल नम्बर के जरिए 24 घंटे की हैल्पलाइन सेवा जारी की है। इसके जरिए वे जनता की यथासंभव मदद कर रहे हैं।  कोरोना पीडि़तों की आ रही  ज्यादा   कॉल सांसद बोहरा की हेल्पलाइन के प्रभारी एडवोकेट खेमचंद शर्मा ने जस्ट टुडे को बताया कि कार्यकर्ता फोन पर मदद पाने वालों की बात को धैर्यपूर्वक सुन रहे हैं। उनकी यथासंभव तुरन्त मदद भी की जा रही है। हैल्पलाइन पर ज्यादातर कोरोना मरीजों के लिए मदद की गुहार लगाई जा

जन सेवा में लगे सांगानेर के जनसेवक

Image
- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने वार्ड 81 में किया सैनिटाइज और कोरोना मरीजों को बांटे भोजन पैकेट  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज कोरोना काल में जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने हैल्पलाइन के जरिए भी जरूरतमंदों का बीड़ा उठा रखा है। वे जरूरतमंदों को भोजन भी उपलब्ध करवा रहे हैं तो बीमार को दवाई और वार्डों को सैनिटाइज भी करवा रहे हैं, जिससे जनता सुरक्षित रहे। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 81 में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सैनिटाइज करवाया। उन्होंने खुद भी सैनिटाइज मशीन को थामा और वार्ड के हर घर के बाहर अपने हाथों से सैनिटाइजर का छिड़काव किया।  भोजन के पैकेट किए वितरित इस दौरान कांग्रेस नेता ने आरयूएचएस अस्पताल के बाहर कोरोना मरीज, उनके परिजन और जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि कोरोना काल में कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार के कोविड नियमों का पालन करें। बिना वजह घर से ना निकलें। जरूरत होने पर ही मुंह पर मास्क लगाकर निकलें। साथ ही बार-बार हाथ सै

प्रदेश को मई में चाहिए 365 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और रोज 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन

Image
  जस्ट टुडे की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से  एक्सक्लूसिव बात - केन्द्रीय मंत्रियों से कोरोना महामारी पर प्रदेश की जरूरतों से अवगत कराने के बाद जयपुर लौटे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ज स्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा दिल्ली दौरे से लौट आए हैं। वे प्रदेश से मंत्री समूह के साथ कोरोना महामारी की राजस्थान में स्थिति और प्रदेश की जरूरतों के बारे में केन्द्रीय मंत्रियों से मीटिंग करने गए थे। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ सभी अहम मुद्दों पर विस्तारपूर्वक और सकारात्मक माहौल में चर्चा की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, ऊर्र्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और मैंने दिल्ली में सम्बंधित केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। प्रदेश से गए मंत्री समूह को केन्द्रीय मंत्रियों ने प्रदेश की जरूरत के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर उचित सहयोग का आश्वासन दिया है।  10-12 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की प्रतिदिन जरूरत होगी चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन के

18+ से अधिक उम्र के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश को चाहिए 7 करोड़ डोज

Image
- प्रदेश में 18+ से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 3.25 करोड़ : चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा  जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए करीब 7 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है। केन्द्र सरकार से वैक्सीन मिलने के साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।           डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 3.25 करोड़ है। पहला और दूसरा दोनों डोज और वेस्टेज को मिलाएं तो करीब 7 करोड़ वैक्सीन की डोज की राजस्थान को जरूरत रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अगर समय रहते वैक्सीन मिल जाएगी तो प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार राज्य की युवा पीढ़ी को वैक्सीन कर सुरक्षित करने को तैयार हैं।  ...तो सबसे बड़ी आबादी को किया जाएगा वैक्सीनेट चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने सीरम इंस्टीट्यूट के अधिकारियों से बात कर 3 करोड़ 75 लाख डोजेज बुक करने का ऑर्डर दिया था, लेकिन वहां के अधिकारियों ने बताया कि 15 मई तक केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए ऑर्डर की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को वै

हैल्पलाइन से कांग्रेस नेता कर रहे सांगानेर जनता की हैल्प

Image
- सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जनता की मदद के लिए शुरू की हैल्पलाइन  - मदद पाकर लोग हुए खुश, महामारी फैलने की वजह से कई मदद पाने से रह गए वंचित जस्ट टुडे जयपुर। चारों तरफ कोरोना का कहर जारी है। अस्पतालों में बैड खाली नहीं है, ऑक्सीजन के लिए लोग मारे-मारे फिर रहे हैं। इस भयंकर मानव त्रासदी के बीच सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जनता के लिए मदद का 'हाथ' आगे बढ़ाया है। उन्होंने सांगानेर विधानसभा की जनता को आश्वासन दिया है कि वे इस महामारी में स्वयं को अकेला महसूस नहीं करें। सांगानेर में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। उन्होंने अपने सभी पार्षदों और प्रत्याशियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल में जनता की सेवा में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए।  10 दिनों में 2000 से ज्यादा आए फोन कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जनता के लिए 24 घंटे की हैल्पलाइन भी शुरू की है। इस हैल्पलाइन +919610272459 के जरिए जनता की हर परेशानी का समाधान किया जा रहा है। पिछले गत दिनों के  दौरान इस हैल्पलाइन पर करीब 2000 से ज्यादा मदद के लिए फोन आए। ज्यादातर लोगों की कांग्रेस

सीएम गहलोत कराएंगे 18+ वालों का फ्री वैक्सीनेशन...फिर भी 15 मई तक नहीं हो पाएगा

Image
- राज्य सरकार उठाएगी पूरा खर्च, करीब 3000 करोड़ खर्च होने का दावा जस्ट टुडे जयपुर। आखिरकार लम्बी जद्दोजहद के बाद राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 साल से ज्यादा आयुवर्ग के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। प्रदेश के 18 साल से अधिक उम्र के 2.90 करोड़ लोगों को अब फ्री वैक्सीनेशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इसकी घोषणा की है। सीएम गहलोत ने इस पर 3000 करोड़ रुपए खर्च आने का दावा किया है।  राजस्थान के अलावा ये राज्य भी कर चुके हैं घोषणा सीएम गहलोत ने लिखा है कि यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता। ज्ञात हो कि पहले राज्य सरकार ने इसका खर्च केन्द्र से उठाने की मांग की थी और इसी खींचतान की वजह से 1 मई से प्रस्तावित वैक्सीनेशन अटका हुआ था। राजस्थान से पहले कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर चुका है। इसके अलावा यूपी, एमपी, बिहार, झांरखंड भी फ्री वैक्सीनेश

निरीह पक्षियों की उखाड़ी जा रही थी सांस...बेचा जा रहा था मांस, निगम चेयरमैन ने ठोका चालान

Image
-  महावीर जयन्ती के दिन थड़ी मार्केट, किरण पथ और एनआरआई सर्किल के पास बिक रहा था मीट - ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के निर्देश पर पशु संरक्षण एवं नियंत्रण शाखा चेयरमैन ने तुरन्त की कार्रवाई, 10 दुकानों  से  44,000 रुपए कैरिंग चार्ज वसूला - युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने भी थड़ी मार्केट पर मीट बिकने की निगम में की थी शिकायत जस्ट टुडे जयपुर।  अहिंसा परमो धर्म का मार्ग दिखाने वाले जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्मदिवस पर मूक प्राणियों का कत्ल कर खुलेआम मीट बेचा जा रहा था। खास बात यह है कि कोरोना गाइडलाइन में 11 बजे तक ही दुकान खोलने का प्रावधान है, उसके बाद भी ये लोग 11 बजे के बाद भी मीट बेच रहे थे। युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने भी इसकी शिकायत नगर-निगम में की थी। वहीं नगर-निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर को भी शिकायत मिली थी कि ग्रेटर नगर-निगम क्षेत्र में महावीर जयन्ती और वीकेंड  कर्फ्यू  के दौरान मीट बेचा जा रहा है। जिस पर पशु संरक्षण एवं नियंत्रण शाखा चेयरमैन अरुण कुमार वर्मा ने तुरन्त कार्रवाई की। चेयरमैन अरुण वर्मा ने महावीर जयन्ती के दिन थड़ी मार्केट, किरण पथ और एनआरआ

'लॉक' तोड़ा तो दुकान होगी 'डाउन'

Image
- एसीपी नेमीचंद खेरिया के नेतृत्व में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने सांगानेर बाजार में किया फ्लैग मार्च - व्यापारियों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का दिया संदेश जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर के चलते सरकार ने फिर से लॉकडाउन लगा दिया है। यानी फिर से सब कुछ लॉक हो गया है और आर्थिक गतिविधियां डाउन हो गई हैं। लोग घरों के अंदर भी भयभीत हैं। लोगों के मन में बैठे कोरोना के भय को दूर करने और सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए शनिवार को खाकी ने मोर्चा संभाला। सांगानेर एसीपी नेमीचंद खेरिया के नेतृत्व में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने सभी से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने को कहा। साथ ही कोरोना से भयभीत नहीं होने का भी संदेश दिया। खाकी ने फ्लैग मार्च कर संदेश दिया कि जनता को डरने की आवश्यकता नहीं है, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है। खाकी के फ्लैग मार्च से लोगों ने राहत की सांस ली। व्यापारियों ने पुलिस को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का आश्वासन भी दिया।  गाइडलाइन तोड़ी तो होगी सख्त कार्रवाई पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी और सांगानेर में व्य

वार्ड 90 में लगा नि:शुल्क कोविड कैम्प, 252 ने कराया वैक्सीनेशन

Image
- पार्षद पवन गोठरवाल और सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अभिषेक शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ नि:शुल्क कोविड वैक्सीन शिविर - जस्ट टुडे की अपील पर वार्डवासियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा,  सांगानेर   विधानसभा में बनाया रिकॉर्ड - सांगानेर सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा और उनकी पूरी टीम का मिला भरपूर सहयोग जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित वार्ड 90 के पार्षद पवन गोठरवाल और सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अभिषेक शर्मा की ओर से नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। हायर सैकण्डरी स्कूल रोड स्थित श्री मिथिला शरण संत्सग भवन में आयोजित शिविर में वार्डवासियों ने बढ़-चढ़कर कोरोना वैक्सीन लगवाई। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक करीब 252 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।  सांगानेर विधानसभा में अभी तक का सबसे अधिक टीकाकरण वार्ड 90 पार्षद पवन गोठरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में आशा से कहीं अधिक संख्या में वार्डवासियों ने टीकाकरण करवाया। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। पवन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि सांगानेर विधान

वार्ड 90 में लगेगा नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प

Image
- श्री मिथिला शरण सत्संग भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा कैम्प - वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड और बीमारी का साथ लाएं सर्टिफिकेट जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित वार्ड 90 के पार्षद पवन गोठरवाल और सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अभिषेक शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। हायर सैकण्डरी स्कूल रोड स्थित श्री मिथिला शरण संत्सग भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैम्प लगेगा। कैम्प में सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।  कैम्प में विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद सांगानेर सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि कैम्प में चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि शर्मा, डॉ. मानू गौड़ मौजूद रहेंगी। इनका सहयोग एएनएम गौरी शर्मा और अजिता देंगी। सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि कुछ शर्तों के साथ कैम्प की अनुमति दी गई है। इसके तहत कैम्प की सारी व्यवस्था पार्षद स्तर पर की जाएगी। कैम्प में कोई भी राजनीतिक प्रदर्शन नहीं हो। कोविड गाइडलाइन की पूर्णरूप से पालना हो। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था भी पार्षद स्त

ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, झुंझुनूं के मनोहर बने जिला अध्यक्ष

Image
जस्ट टुडे झुंझुनूं। ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की कार्यकारिणी झुंझुनूं जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई।  मनोहर लाल शर्मा  अध्यक्ष हुक्मीचंद चिड़ावा   मुख्य सलाहकार टेक चंद्र शर्मा      जिला सलाहकार व परामर्शदाता सुभाष चंद्र चनाना  संरक्षक नथमल चिड़ावा    सह-संरक्षक कार्यालय प्रभारी        सुशील कुमार डॉक्टर एलके शर्मा    चिकित्सा प्रकोष्ठ अधिकारी नवीन शर्मा               कानूनी विधि प्रकोष्ठ प्रवीण कुमार बुहाना   कानूनी सहायता सारथी आचार्य नरेश जोशी सुल्ताना   मीडिया प्रभारी  जगदीश प्रसाद नंगली    कोषाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष        जितेन्द्र कुमार शर्मा जिला सचिव :   रामजीलाल लोयल, विजेन्द्र कुमार सोना, रविता बिसाऊ, सुरेश कुमार, संदीप शर्मा, लीलाधर पुरोहित, प्रदीप शर्मा, दोरादास उमेश कुमार, मतादीन शर्मा, सुनील कुमार बजावा, धर्मवीर शर्मा, रामअवतार शर्मा, जितेन्द्र कुमार गुड्डा, गौरव पुरोहित, जितेन्द्र वृंदावन, अजय कुमार शर्मा।  जिला सह-सचिव    रविकांत शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुशील कुमार सिंसिया, रोहिताश विश्वनाथ, केदार मल शर्मा, दिनेश कुमार किढवाना, सचिन शर्मा, अक्

वार्ड 52 में लगा कोरोना वैक्सीन कैम्प

Image
- कैम्प में वार्डवासियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, 170 ने उठाया लाभ जस्ट टुडे जयपुर। वैशाली नगर में गोम्स डिफेंस स्थित सामुदायिक केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का दूसरा चरण आयोजित किया गया। वार्ड 52 पार्षद और लोक वाहन समिति केे चेयरमैन विनोद चौधरी की ओर से लगवाए गए इस कैम्प में करीब 170 वार्डवासियों ने कोरोना वैक्सीनेशन की डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद वार्डवासियों ने पार्षद को धन्यवाद दिया।  बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा :  तरुण भारत प्रताप नगर कॉलोनी सचिव तरुण भारत वधवा ने बताया कि वार्ड 52 में वैक्सीनेशन कैम्प का दूसरा चरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु केे लोगों को टीकाकरण किया गया। कैम्प में वार्डवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सभी वार्डवासी कोरोना महामारी को मिटाने और स्वस्थ भारत अभियान को आगे बढ़ाने को संकल्पित हैं। तरुण ने सभी से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।इस दौरान डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट, वार्ड 57 पार्षद निशांत सुरोलिया, वार्ड 54 पार्षद प्रवीण यादव, वीरेंद्र सिंह शेखवात, अतुल साबू, अनुज मोदी, रामरतन शर्माा, सोमवी

शहरों में शाम 5 बजे से बाजार बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू

Image
  - सरकारी दफ्तर 4 बजे तक, रेस्टोरेंट 50% क्षमता से खुल सकेंगे, 16 अप्रैल से लागू होगी नई गाइडलाइन - शादी में मेहमानों की संख्या 50 तक रखनी होगी जयपुर  जस्ट टुडे। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राजस्थान सरकार ने 30 अप्रैल तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन में राजस्थान के सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। शहरी क्षेत्रों में शाम 5 बजे से बाजार बंद करने होंगे। सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुलेंगे। सभी कोचिंग, स्कूल, कॉलेज और लाइब्रेरी सहित शैक्षणिक संस्थान बंद होंगे। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर कड़ी पाबंदियां लगाई है। नई गाइडलाइन 16 अप्रैल को शाम 6 बजे से लागू होगी। शादी और निजी आयोजनों में 50 से ज्यादा लोग नहीं आ सकेंगे। सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों, धार्मिक आयोजनों, रैलियों, जुलूसों पर रोक लगा दी गई है। रेस्टोरेंट में 50 फीसदी बैठक क्षमता से ज्यादा लोग नहीं बैठा सकेंगे। सिनेमा हॉल, थियेटर, जिम, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। बसों में 50 फीसदी ही यात्री बैठा सकेंगे, खड़े होकर यात्रा नहीं बसों सहित हर सार्वजनिक परिवहन के साधनों में 5

हाथ का दिया साथ तो राजसमंद में विकास की बात

Image
  राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: राजसमन्द में उदय लाल आंजना, प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट जस्ट टुडे                                                             राजसमंद। राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर निजी होटल में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ,खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने प्रेसवार्ता आयोजित की ।             प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री उदयलांल आंजना ने राजसमंद की जनता से ढाई साल के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आवाहन करते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत से राजसमंद में अनेक विकास के आयाम स्थापित होंगे । राजसमंद झील को भरने के लिए बड़ी योजनाएं लाई जाएंगी ,वाटर स्पोर्ट्स जैसे खेलों का हब बनेगा , युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी इंड्रस्टी लाई जाएगी । चिकित्सा के क्षेत्र की समस्याओं का जल्द निदान होगा राजसमंद में ही मेडिकल कॉलेज ,नर्सिंग एवम फार्मेसी जैसे महाविद्यालय खोले जाएंगे जिससे क्षेत्र के युवाओं नौजवानों को उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए दूर नहीं जाना पड़े।            भाजपा की कथनी-करनी

...तो ढाई साल में अगाड़ी होगा राजसमंद

Image
 - राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: राजसमंद में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने की प्रेस कांफ्रेंस...विकास का बताया विजन - राजीविका मिशन के चारों महिला सहकारी समिति के होंगे अपने कार्यालय: भूपेश जस्ट टुडे राजसमंद। राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने निजी होटल में प्रेसवार्ता संबोधित की, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज उपस्थित थे। वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर जल्द ही राजसमंद में राजीविका मिशन के चारों महिला सहकारी समितियों के कार्यालय का निर्माण होगा। काफी समय से यह महिलाओं की मांग थी, लेकिन स्थानीय विधायक की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम इस दिशा में नहीं उठाए गए। साथ ही काफी समय से बीजेपी का विधायक होने पर भी राजसमंद में विकास की प्रचुर संभावनाएं होने के बाद भी यह अन्य जिलों की तुलना में बहुत पिछड़ा रह गया। यदि इन चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री मिलती है तो ढाई साल में विकास की गंगा बहेगी। राजसमंद विधानसभा में महिलाओं क

आखिर जनता ने अंगूर की बेटी के दांत किए खट्टे

Image
  - वार्ड 104 के लोग और नागरिक शक्ति मंच के संयुक्त प्रयासों से बंद हुई लादूराम मावे वाले के सामने शराब की दुकान - जस्ट टुडे ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था जनहित का मुद्दा जस्ट टुडे जयपुर। आखिरकार जनता जनार्दन की जीवटता के आगे शराब ठेकेदारों को झुकना ही पड़ा। जनता की जिद के चलते ठेकेदार ने लादूराम मावा वाले के सामने से शराब की दुकान स्थायी रूप से बंद कर दी है। स्थानीय लोग और नागरिक शक्ति मंच के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है। शराब की दुकान बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ घरेलू सामान खरीदने आने वाले लोग भी खुश हैं। ज्ञात हो कि जस्ट टुडे ने सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जस्ट टुडे ने 5 अप्रेल को 'वार्ड 104 में खुली शराब की दुकान...लोगों ने किया हंगामा...दिया धरना' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें वार्ड वासियों की परेशानी सहित कई पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई थी।  उसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था।  मंच अध्यक्ष ने व्यक्त किया मीडिया का आभार जस्ट टुडे से बात करते हुए नागरिक शक्ति मंच के अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह

प्रताप नगर में मूक पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे

Image
- दिगम्बर जैन महासमिति के कार्यकर्ताओं ने लगाए,  जैना इडली-डोसा वालों ने लगाए 25 परिण्डे जस्ट टुडे जयपुर। भगवान ऋषभदेव की जन्म जयन्ती के अवसर पर दिगम्बर जैन महासमिति ने प्रतापनगर सेक्टर 5 में परिण्डे लगाए। पेड़ और पार्क में लगाए गए इन परिण्डों में प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करने की भी कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी ली। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार बडज़ात्या (जैना इडली-डोसा वाले) ने 25 परिण्डे, प्रवीण कुमार जैन बैंक वालों ने 5 परिण्डे, ममता सेठी, प्रताप नगर ने 5 परिण्डों का सहयोग किया। दिगम्बर जैन महासमिति, सांगानेर संभाग, जयपुर के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन मलैया ने बताया कि भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पेयजल के लिए ज्यादा से ज्यादा परिण्डे लगाने की आवश्यकता है। 

फुटबाल खेल भारद्वाज ने किया सियासी गोल

Image
राजस्थान उपचुनाव: सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में की सभा...मांगें वोट जस्ट टुडे राजसमंद। राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर सहकारिता मंत्री उदय लांल आंजना ने भुरवाड़ा, चौकड़ी, मेघाखेड़ा, पिपली अहिरान, गोगाथाला, मालीखेड़ा,पेमाखेड़ा, कुरज, कानाखेड़ा, मण्डफिया खेड़ा, माऊ सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में मत और समर्थन देने की अपील की।  स्थानीय युवाओं को रोजगार में मिलेगी वरीयता दूसरी ओर स्टार प्रचारक और राजसमन्द जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बाल कृष्ण स्टेडियम में सैकड़ों युवाओं के बीच आकर फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और साथ ही युवाओं से इस बार एक सच्चे समाज सेवक, सौम्य व्यक्ति कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को जिताकर राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने की मांग रखी। साथ ही भारद्वाज ने कहा कि अब राजसमन्द के युवाओं को स्थानीय फैक्ट्रियों और इंडस्ट्रीज में रोजगार देने में वरीयता दी जाएगी। इसके लिए सीएम से भी जल्द बात की जाएगी। फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजक भाई घनश्या