'कोरोना' को भगाने निकले 'वॉरियर्स'
- जिला प्रशासन की ओर से घर-घर जाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश - सांगानेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से टीम को दिखाई हरी झंडी जस्ट टुडे जयपुर। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर सम्पर्क कर जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। मास्क ही वैक्सीन है का दिया संदेश सांगानेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जागरूकता की टीम रवाना हुई। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम की ओर से 'मास्क ही वैक्सीन है' वाला बैनर लेकर लोगों को संदेश दिया तो वहीं कोरोना को लेकर जागरूक किया गया और लापरवाही ना बरतने का आग्रह किया गया। इसके तहत जागरूकता पोस्टर्स एवं स्टिकर चस्पा किए गए एवं सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। यहां किया सर्वे और चिपकाए पोस्टर सांगानेर क्षेत्र के अंतर्गत नोडल की ओर से गठित शिक्षकों की टीमों की ओर से वार्ड नम्बर 83, 84, 88, 91, 92, 93, 96 102 और 103 के अंतर्गत प्रताप नगर से कल्याणपुरा कच्ची बस्ती, खुली जेल, ढाणी कुमा