पान मसाला और च्युइंगम के उत्पादन और बिक्री पर रोक

जस्ट टुडे
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार शाम देश में कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन से काफी फायदा मिला और स्थिति सुधरी। यह लाभ जारी रहे।



लिहाजा, 3 मई तक गाइडलाइंस के पालन पर पैनी नजर रखी जाएगी। नए दिशा निर्देश 4 मई से लागू होंगे। इनमें कई जिलों को राहत दी जा सकती है। इस बारे में जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी।”


25% मरीज ठीक हुए


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हजार 882 हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 94, आंध्रप्रदेश में 73, राजस्थान में 29, पश्चिम बंगाल में 28, उत्तरप्रदेश में 20, बिहार में 17, चंडीगढ़ में 11, केरल में 10, कर्नाटक में 9 और ओडिशा में 4 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज