सांगानेर में सिन्धी समाज...भाजपा के साथ
निकाय चुनाव 2020: सांगानेर में सिन्धी समाज में बने दो गुट, पूज्य सिन्धी पंचायत के पूर्व संरक्षक ने किया भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान जस्ट टुडे जयपुर। टिकट ना मिलने से नाराज सिन्धी समाज अभी तक सांगानेर में भाजपा प्रत्याशियों और विधायक अशोक लाहोटी का बहिष्कार कर रहा था। लेकिन, गुरुवार की रात उसमें नया मोड़ आ गया। सिन्धी समाज के पूर्व संरक्षक छत्तूमल नेता ने सिन्धी कॉलोनी स्थित सिन्धी सत्संग भवन में गुरुवार रात को ना केवल भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया बल्कि सांगानेर में भाजपा को समर्थन देने का भी खुला ऐलान कर दिया। इससे साफ पता चलता है कि सांगानेर सिन्धी समाज में भी दो गुट बन गए हैं। एक गुट टिकट ना मिलने से भाजपा की जहां खिलाफत कर रहा है, वहीं दूसरे गुट का कहना है कि सिन्धी समाज हमेशा भाजपा का है और रहेगा। सिन्धी समाज ने दिया आशीर्वाद सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत के पूर्व संरक्षक और सांगानेर भाजपा के वरिष्ठ नेता छत्तूमल ने गुुरुवार रात को वार्ड 90 प्रत्याशी पवन गोठरवाल का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। छत्तूमल नेता के...