Posts

Showing posts from October, 2020

सांगानेर में सिन्धी समाज...भाजपा के साथ 

Image
निकाय चुनाव 2020: सांगानेर में सिन्धी समाज में बने दो गुट, पूज्य सिन्धी पंचायत के पूर्व संरक्षक ने किया भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान जस्ट टुडे जयपुर। टिकट ना मिलने से नाराज सिन्धी समाज अभी तक सांगानेर में भाजपा प्रत्याशियों और विधायक अशोक लाहोटी का बहिष्कार कर रहा था। लेकिन, गुरुवार की रात उसमें नया मोड़ आ गया। सिन्धी समाज के पूर्व संरक्षक छत्तूमल नेता ने सिन्धी कॉलोनी स्थित सिन्धी सत्संग भवन में गुरुवार रात को ना केवल भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया बल्कि सांगानेर में भाजपा को समर्थन देने का भी खुला ऐलान कर दिया। इससे साफ पता चलता है कि सांगानेर सिन्धी समाज में भी दो गुट बन गए हैं। एक गुट टिकट ना मिलने से भाजपा की जहां खिलाफत कर रहा है, वहीं दूसरे गुट का कहना है कि सिन्धी समाज हमेशा भाजपा का है और रहेगा।  सिन्धी समाज ने दिया आशीर्वाद सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत के पूर्व संरक्षक और सांगानेर भाजपा के वरिष्ठ नेता छत्तूमल ने गुुरुवार रात को वार्ड 90 प्रत्याशी पवन गोठरवाल का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। छत्तूमल नेता के नेत

जयपुर हैरिटेज में सबसे कम 57.82 प्रतिशत मतदान

Image
नगर निगम चुनाव-2020 :  ‘शहरी सरकार‘ के चुनाव के लिए प्रथम चरण में 60.42 मतदाताओं ने किया मतदान - चुनाव आयुक्त ने ‘सुरक्षित‘ और शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश की जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में प्रथम चरण के लिए हुए मतदान में 60.42 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान कोटा उत्तर नगर निगम में हुआ, जहां 65.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से तीनों नगर निगमों में प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं। उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। आयुक्त ने बताया कि तीनों नगर निगमों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि ज

जयपुर हैरिटेज में अब तक सबसे कम मतदान

Image
नगर-निगम चुनाव 2020: प्रदेश की तीनों निगमों में दोपहर बाद बढ़ा वोटिंग प्रतिशत, एक बजे तक तीनों निगमों में 38.75 फीसदी हुआ मतदान  जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में गुरुवार को प्रथम चरण का चुनाव हो रहा है। इसके लिए सुबह 7:30 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। कोरोना के चलते मतदान केन्द्रों पर सुबह बहुत कम लोग पहुंचे। सुबह 10:00 बजे तक जयपुर हैरिटेज में सिर्फ 16.91 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर बाद लोग घरों से निकलने लगे और धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत में वृद्धि भी होने लगी। सुबह 10:00 बजे तक प्रदेश की तीन नगर-निगमों में 18.30 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा जोधपुर में 18.30 फीसदी मतदान हुआ था।   जयपुर हैरिटेज में 37.08 फीसदी मतदान दोपहर बाद लोग घरों से निकले और मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि हुई। प्रदेश की तीन नगर-निगमों में दोपहर एक बजे तक 38.75 फीसदी मतदान हुआ। जोधपुर उत्तर में एक बजे तक सबसे ज्यादा 42.63 फीसदी, कोटा उत्तर में 38.91 और जयपुर हैरिटेज में सबसे कम 37.08 फीसदी मतदान हुआ। जयपुर हैरिटेज में कुल 932908 मतदाता हैं। एक बजे तक करीब 345930 मतदाता अ

हैरिटेज की सरकार चुन रहे मतदाता

Image
नगर निगम चुनाव-2020 :  राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण  - कोविड के दिशा-निर्देशों के साथ मतदान कराने के लिए स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा की   जस्ट टुडे जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने नगर निगमों के पहले चरण में हो रहे मतदान में जयपुर शहर के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और चुनाव के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजपुरोहित ने सी-स्कीम, बगडिया भवन के समीप और सिंचाई विभाग स्थित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आए, जो भूल भी गए उन्हें नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा मास्क दिए गए। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के बचाव के साथ मतदान के लिए आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में कमी की, इसी के चलते मतदान केंद्रों पर ज्या

वार्ड 91, 92 और 93 में जनता का यह है मूड?

Image
निकाय चुनाव 2020 : सांगानेर के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जस्ट टुडे ने टटोली नब्ज - शेष 4 वार्डों का सर्वे भी जस्ट टुडे जनता के सामने रखेगा जस्ट टुडे जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। वहीं ग्रेटर में प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। जस्ट टुडे ने सांगानेर के 10 वार्डों की जमीनी हकीकत को जाना है और जनता को उससे रूबरू करवा रहा है। जस्ट टुडे वार्ड 91, 92 और 93 का चुनावी विश्लेषण जनता के सामने रख रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले जस्ट टुडे वार्ड 88, 89 और 90 का भी चुनावी सर्वे प्रकाशित कर चुका है।  भाजपा में भितरघात की आशंका सांगानेर के वार्ड 91 से भाजपा ने जयकुमार और कांग्रेस ने आशीष परेवा को चुनावी मैदान में उतारा है। दोनों ही युवा चेहरे हैं। दोनों के पास कार्यकर्ताओं की फौज भी है। दोनों ही प्रत्याशियों का कार्यकर्ताओं में रोष भी है। दोनों ही पार्टियों के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि टिकट का नम्बर उनका था, लेकिन, टिकट काट दिया गया। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। हालांकि, भाजपा कार्यकर्ताओं में यह नाराजगी ज्यादा है। टि

जरूरतंदों को अब बुक बैंक भी 'समर्पण'

Image
- दीपावली की सफाई में छंटनी किए गए कपड़ों के साथ किताबें, स्टेशनरी, स्कूल बैग, मोबाइल, लेपटॉप आदि संग्रहण अभियान 10 नवम्बर तक जस्ट टुडे जयपुर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा एक टैगलाइन 'आईये! इस कोरोनाकाल में एक कदम बढ़ायें परमार्थ की ओर'... के तहत अब दीपावली की सफाई में छंटनी किए गए कपड़ों के साथ बुक बैंक स्थापित कर किताबें, स्टेशनरी, स्कूल बैग, मोबाइल, लैपटॉप आदि संग्रहण अभियान 10 नवम्बर तक जारी किया है। गत दो वर्षों में समर्पण वस्त्र बैंक से हजारों जरूरतमंद लाभान्वित हो चुके हैं। इस समय प्रतिदिन लगभग 30 से 50 जरूरतमंद व्यक्ति वस्त्र बैंक आकर कपड़े ले रहे हैं। इसके साथ दानदाता भी कपड़े जमा करवाने नियमित आ रहे हैं। कोरोना के चलते बरत रहे पूरी सावधानी कोरोना महामारी को देखते हुए दानदाताओं से अतिरिक्त पुराने कपड़े धोकर प्रेस करके एक पारदर्शी पन्नी में पैक कर उस पर साइज व उम्र लिखकर जमा करवाने की अपील की गई है। साथ ही रेडीमेड गारमेंट दुकानदारों से भी अपील की गई है कि जो कपड़े उनके पास वर्षों से बिक्री नहीं हो रहे हैं, कृपया उन कपड़ों को वस्त्र बैंक में दान

जयपुर हैरिटेज में चुनाव प्रचार थमा

Image
नगर निगम चुनाव :  आयुक्त ने की प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील  जस्ट टुडे जयपुर। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नगर निगम चुनाव-2020 में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में 29 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार सायं 5.30 बजे थम गया। उन्होंने प्रत्याशियों से जनसंपर्क करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की कडाई से पालना करने की अपील की है।    आयुक्त ने कहा कि प्रत्याशी कोविड महामारी के दौरान केंद्र, राज्य सरकार, चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान 5 से अधिक व्यक्ति प्रचार के लिए नहीं निकलें और भीड़ या समूह का हिस्सा भी ना बनें। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवार व उनके समर्थक मास्क लगाकर बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और प्रचार के दौरान मतदाताओं के पैर छूने, हाथ मिलाने, गले मिलने से बचें। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर भी उम्मीदवारों द्वारा लगाई जाने वाले बूथ पर भी सोशल

मतदान सम्बंधी जानकारी देगा ‘मतदाता सहायता सेवा‘

Image
नगर निगम चुनाव 2020    जस्ट टुडे जयपुर। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि नगर निगम चुनाव-2020 के दौरान अपने मतदान केंद्र, भाग संख्या या अन्य किसी भी जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या ‘मतदाता सहायता सेवा‘ की मदद ले सकते हैं। मेहरा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में वार्डों की संख्या में इजाफा होने के कारण मतदान केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में नई जगहों पर मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी ना हो। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान के लिए जाने से पहले मतदान केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट sec.rajasthan.gov.in या ‘मतदाता सहायता सेवा‘ के जरिए भी जान सकते हैं। मतदाता वेबसाइट पर नाम द्वारा या इपिक कार्ड के नंबर द्वारा भी मतदाता सूची में स्वयं का नाम एवं संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आयुक्त ने बताया कि कोई भी मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में मतदाता से संबंधित प्रविष्टि जैसे मतदाता का नाम, वार्ड नम्बर, मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र आदि की जानकारी प्राप

वार्ड 88, 89 और 90 में इनका पलड़ा भारी

Image
जस्ट टुडे की ग्राउण्ड रिपोर्ट निकाय चुनाव 2020 : सांगानेर के तीन वार्डों की जस्ट टुडे ने टटोली नब्ज, स्थानीय बनाम बाहरी व्यक्ति का मुद्दा हावी, कार्यकर्ताओं की खिलाफत बदल रही चुनावी समीकरण - जस्ट टुडे रोजाना सांगानेर के शेष 7 वार्डों का भी चुनावी मिजाज प्रकाशित करेगा जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर के 10 वार्डों में चुनावी चौसर पर शह-मात का खेल जारी है। मुख्य मुकाबला भले ही कांग्रेस-भाजपा में हो, लेकिन, नींद सभी की उड़ी हुई है। कोरोना काल में चुनावी हवा अपनी ओर करने में दोनों ही पार्टियां जमकर मेहनत कर रही हैं। दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं से मान-मनौव्वल भी कर रहे हैं, जिससे वे चुनाव में पार्टी को विजयश्री दिलवाएं। टिकट वितरण से दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता नाराज हैं। हालांकि, भाजपा में टिकटार्थी ज्यादा थे, ऐसे में उन्हीं के कार्यकर्ताओं में ज्यादा आक्रोश भी है। फिर भी बड़े नेताओं की ओर से फोन आने पर कुछ जगह कार्यकर्ता पार्टी के साथ जरूर आए हैं। इस बीच जस्ट टुडे लगातार सांगानेर के सभी 10 वार्डों में जनता से चुनावी सर्वे कर रहा है। इस सर्वे में जस्ट टुडे ने दोनों ही प

सांगानेर में किसके गले होगा 'हार'...किसे मिलेगी हार?

Image
जस्ट टुडे की ग्राउण्ड रिपोर्ट निकाय चुनाव 2020 : सांगानेर के 10 वार्डों का जस्ट टुडे ने लिया जायजा, बागियों ने कठिन की भाजपा-कांग्रेस की राह, भितरघात से बदल सकते हैं चुनावी समीकरण जस्ट टुडे जयपुर। निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों को सिम्बल भी मिल चुके हैं। ऐसे में अब प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। कोरोना के चलते प्रत्याशी घर-घर जाकर भी प्रचार करने में जुटे हैं। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी जनता के मूड को नहीं समझ पाया है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही है। हालांकि, दोनों पार्टियों के कई बागी उम्मीदवारों के भी चुनावी मैदान में होने से कई जगह मुकाबला त्रिकोणीय होने के भी आसार हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा दोनों नेता चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे कर रहे हैं। चुनावी मौसम में जस्ट टुडे ने सांगानेर के 10 वार्डों का जायजा लिया। 10 वार्डों में प्रत्याशियों की क्या है जमीनी हकीकत? क्या इस चुनाव में भी पार्टियों की भूमिका पहले की तरह अहम है? क्या निर्दल

कोरोना से बेदम सा हुआ चुनावी रण

Image
निकाय चुनाव 2020 : कोरोना ने फीकी की चुनावी रंगत, घर-घर जाकर प्रचार कर रहे प्रत्याशी, जनता के मूड को समझ पाना इस बार हुआ टेढ़ी खीर जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव भी टी-20 मैचों की तरह ही हो रहे हैं। मतदाता और प्रत्याशी दोनों की ही सोच यह थी कि निकाय चुनाव दिसम्बर तक ही होंगे। लेकिन, पहले हाईकोर्ट के आदेश और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिलने से निकाय चुनावों की घोषणा टी-20 अंदाज में ही हुई। इन सभी के बीच कोरोना के चलते इस बार के निकाय चुनावों की रंगत फीकी ही नजर आ रही है। ना कहीं पर चुनावी चकल्लस हो रही है। ना ही चुनावी सभाएं और ना ही कार्यकर्ताओं के लिए खुलेआम लंगर। कोरोना के डर की वजह से मतदाताओं में भी निकाय चुनावों को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। ज्ञात हो कि प्रदेश में 29 अक्टूबर से दो चरणों में छह नगर-निगमों के चुनाव होने हैं।  जनता से प्रत्याशियों का नहीं जुड़ रहा दिल निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। लेकिन, कोरोना के चलते कोई बड़ा आयोजन करने पर पाबंदी है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के चलते उम्मीदवारों के साथ गिने-च

सांगानेर में कल्पना को मिली चुनाव की कमान 

Image
जयपुर नगर-निगम चुनाव 2020: ग्रेटर और हैरिटेज में चुनाव के लिए 10 चुनाव प्रेक्षक नियुक्त जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज के आम चुनाव-2020 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा वार 10 चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन प्रेक्षकों पर निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी होती है।  जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर में विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के लिए कल्पना अग्रवाल (9413318811), विधानसभा क्षेत्र बगरू के लिए चौथी राम मीना (9799397120), मालवीय नगर के लिए उर्मिला राजोरिया (9414055842), विद्याधर नगर के लिए  रोहित गुप्ता (9460387269), विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा के लिए  काना राम (7023854342) को चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। हैरिटेज में ये होंगे प्रेक्षक वहीं नगर निगम जयपुर हैरिटेज में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के लिए मनीषा अरोड़ा (9829070123), विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइन्स के लिए शिवांगी स्वर्णकार (8890000553), आमेर के लिए पुष्पा सत्यानी (9829062471), हवामहल के लिए महेशचन्द्र शर्मा(9414006333 ) ए

2238 का 'भाग्य' लिखेंगे, 35 लाख 'विधाता'

Image
नगर निगम चुनाव-2020 : प्रदेशभर में 427 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, 2238 उम्मीदवार चुनावी रण में जस्ट टुडे जयपुर।  नगर निगम आम चुनाव-2020 में नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए कुल 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा। पहले चरण में 29 अक्टूबर और दूसरे चरण में 1 नंवबर को मतदान होगा।  आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन तक 2892 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नाम वापसी की समयावधि में 427 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। अब कुल 2238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी। कहां से कितने वापस हुए नामांकन मेहरा ने बताया कि प्रदेश की 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के 560

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

Image
निकाय चुनाव 2020: वार्ड 93 से सबसे ज्यादा 4 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, तीन उम्मीदवारों के नामांकन भी हुए खारिज जस्ट टुडे जयपुर। निकाय चुनाव में गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के सांगानेर में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया। नाम वापस लेने वाले सभी प्रत्याशी निर्दलीय हैं। सर्वाधिक नामांकन वापसी वार्ड 93 से हुई है। यहां पर चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। वहीं तीन लोगों का नामांकन निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया। ज्ञात हो कि सांगानेर के 10 वार्डों में 53 नामांकन हुए थे। अब 13 प्रत्याशियों की नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में 37 प्रत्याशी रह गए हैं।  किस वार्ड से किसने लिया नाम वापस वार्ड 88  तारा बैरवा निर्दलीय वार्ड 90  मनीष मीणा और अनिल दोनों निर्दलीय वार्ड 93  श्रीराम बगरेट, अब्दुल कलाम, नासिर अली, शाहिद सभी निर्दलीय वार्ड 94  मौसिना बानो निर्दलीय वार्ड 96  धर्मेन्द्र सिंह, बाबूलाल चौधरी दोनों निर्दलीय वार्ड 98  हंसराज, सुरेश कुमार गोड़ीवाल, गणेश नराणिया सभी निर्दलीय किस वार्ड से किस पार्टी के प्रत्याशी का हुआ नामांकन ख

सांगानेर में सिन्धी समाज ने ठोकी ताल, लाहोटी की बिगाड़ेंगे चाल

Image
निकाय चुनाव 2020 : सांगानेर में टिकट वितरण से नाराज हुआ सिन्धी समाज, विधायक को खुली चुनौती... अब कांग्रेस का करेंगे समर्थन जस्ट टुडे जयपुर। निकाय चुनाव के टिकट वितरण से नाराज सिन्धी समाज ने सांगानेर में विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिन्धी समाज ने निकाय चुनाव में भाजपा को समर्थन नहीं देने का खुला ऐलान कर दिया है। सिन्धी समाज का कहना है कि विधायक लाहोटी ने कई योग्य, निष्ठावान और कर्मठ सिन्धी समाज के कार्यकर्ताओं के टिकट काट दिए। इससे सिन्धी समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं। उन्होंने विधायक लाहोटी को भी चेतावनी दी कि इस बार के विधानसभा चुनावों में वे उनको भी समाज की ताकत दिखा देंगे।  सांगानेर विधानसभा में 40,000 सिन्धी सांगानेर पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा में करीब 40,000 सिन्धी समुदाय है। सांगानेर, प्रतापनगर, दुर्गापुरा और मानसरोवर सहित हर जगह  सिन्धी समुदाय के लोग अभी तक भाजपा के प्रति अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और वफादारी निभाते आए हैं। लेकिन, उस वफादारी और ईमानदारी का आज अंत हो गया। क्योंकि, सांगानेर विधायक अशोक लाहो

सांगानेर में टिकट वितरण से लोग खफा...अब दिखाएंगे असली 'वफा'

Image
निकाय चुनाव 2020: सांगानेर के 10 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस के टिकट वितरण से कार्यकर्ता सहित कई समाज के लोगों में आक्रोश, परिणाम भुगतने की चेतावनी जस्ट टुडे जयपुर। निकाय चुनाव में विरोध से बचने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने नामांकन से थोड़ी देर पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा की थी। ऐसे में पार्टी प्रत्याशी सहित सभी इच्छुक दावेदार नामांकन भरने में व्यस्त रहे। चूंकि, अब नामांकन का अंतिम दिन निकल चुका है। ऐसे में अब विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सांगानेर में भी सिन्धी समाज, गुर्जर समाज, सैनी समाज, जाट समाज, ब्राह्मण समाज सहित व्यापारी भी टिकट वितरण से खफा हैं। सांगानेर अभी तक भाजपा का गढ़ रहा है, ऐसे में इन सभी समाजों की नाराजगी भी भाजपा से ज्यादा है। हालांकि, कई जगह कांग्रेस के टिकट वितरण से भी लोगों में आक्रोश है।  कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने पार्टी को अपनी मेहनत से सींचा, लेकिन, फल कोई और ले गया। इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच सांगानेर के चुनावी मैदान की गणित बिलकुल बदल चुकी है। अभी तक सांगानेर में भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जा रही थी। लेकिन, टिकट वितरण के बाद सांगानेर म

सांगानेर में 53 नामांकन, 27 निर्दलीय मैदान में 

Image
निकाय चुनाव: वार्ड 90 और 93 में सर्वाधिक 7-7 उम्मीदवार और वार्ड 97 में भाजपा-कांग्रेस के ही उम्मीदवार जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर-निगम चुनाव में टिकट वितरण होते ही कई प्रत्याशियों के चेहरे खिल गए तो कई के उदास हो गए। भाजपा-कांग्रेस ने नामांकन से पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, ऐसे में सोमवार को नामांकन की भाग-दौड़ ज्यादा रही। हालांकि, भाजपा-कांग्रेस से बागी होकर कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय से चुनावी मैदान में ताल ठोकी है। तो वहीं इन चुनावों में बसपा और आरएलपी से भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सांगानेर मण्डल के 10 वार्डों में सोमवार को कुल 53 नामांकन भरे गए। इनमें सर्वाधिक नामांकन वार्ड 90 और 93 में 7-7 भरे गए। वहीं सबसे कम नामांकन वार्ड 97 में सिर्फ दो ही भरे गए। यहां पर भाजपा और कांग्रेस के ही उम्मीदवार मैदान में हैं।  तीन वार्डों में भाजपा-कांग्रेस से दो-दो नामांकन सांगानेर के वार्ड 90 में छत्तूमल और पवन गोठरवाल ने भाजपा से नामांकन दाखिल किया है। वहीं वार्ड 91 और वार्ड 94 से कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। वार्ड 91 से आशीष परेवा और कमल कुमार लखन न

आखिरी दिन 2688 उम्मीदवारों ने भरे 2979 नामांकन पत्र

Image
नगर निगम आम चुनाव-2020 :   6 नगर निगमों के 560 वार्डों के लिए 2903 उम्मीदवारों ने किए 3216 नामांकन पत्र दाखिल जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश की 6 नगर निगमों के लिए आगामी 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को होने वाले मतदान के तहत नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन सोमवार को 2688 उम्मीदवारों ने 2979 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस तरह छहों नगर निगमों में कुल 2903 उम्मीदवारों ने 3216 नामांकन दाखिल किए हैं।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 14 अक्टूबर को अधिसूचना जारी के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सदस्य पदों के लिए नामांकन के पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दूसरे दिन 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन दाखिल किए। नामांकन के तीसरे दिन 23 उम्मीदवारों ने 25, चौथे दिन 182 उम्मीदवारों ने 201 पत्र प्रस्तुत किए। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को आखिरी दिन 2688 उम्मीदवारों ने 2979 नामांकन दाखिल किए। कहां कितने नामांकन राजपुरोहित ने बताया कि इस तरह नामांकन के आखिरी दिन जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 549 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डो

सांगानेर में बोले व्यापारी, कमल का फूल...हमारी भूल

Image
निकाय चुनाव: टिकट वितरण के बाद सांगानेर में शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन, व्यापार महासंघ, सांगानेर ने टिकट वितरण में अनदेखी का लगाया आरोप, विधायक और मंडल अध्यक्ष पर मढ़ा दोष जस्ट टुडे जयपुर। निकाय चुनाव का टिकट वितरण होते ही भाजपा और कांग्रेस में विरोध-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। टिकट से वंचित रहे कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी पार्टी पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है। दोनों ही पार्टियों में कई उम्मीदवार बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतर गए हैं। इन सभी के इतर सांगानेर में व्यापारियों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। व्यापार महासंघ, सांगानेर ने टिकट वितरण में उनकी अनदेखी करने का भाजपा पर आरोप लगाया है। इस सम्बंध में व्यापार महासंघ, सांगानेर के पदाधिकारियों ने बैठक की, जिसमें सांगानेर में भाजपा का विरोध करने की सहमति बनी।  भाजपा को भुगतना होगा खमियाजा व्यापार महासंघ, सांगानेर के संरक्षक त्रिलोक चौधरी और अध्यक्ष शिवराज सो नी ने बताया कि व्यापार महासंघ, सांगानेर कई वर्षों से भाजपा पार्टी की तन, मन, धन से निस्वार्थ सेवा करता रहा है। निकाय चुनाव में व्यापार महासंघ, सांगानेर ने भाजपा

सांगानेर में भाजपा इनसे दिखाएगी '10 का दम'

Image
- सांगानेर के 10 वार्डों में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची जस्ट टुडे के पास जस्ट टुडे...सबसे तेज जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश में तीन जगह निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस में टिकट बंटवारा होना शेष है। इससे पहले दावेदारों का चैन उड़ा हुआ है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। रविवार को अवकाश है। ऐसे में प्रत्याशियों को उम्मीद है कि शनिवार देर रात तक प्रत्याशियों की सूची आ सकती है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दोनों ही पार्टियां बागियों के विरोध से बचना चाहती हैं, ऐसे में दोनों पार्टियां कुछ नामों की घोषणा रविवार को और शेष की घोषणा सोमवार को कर सकती हैं। जस्ट टुडे को सूत्रों से सांगानेर के 10 वार्डों के संभावित उम्मीदवारों का पता चला है। ऐसे में चुनावी सीजन में जस्ट टुडे पाठकों के लिए उन संभावित उम्मीदवारों के नामों से रूबरू करवा रहा है।  सांगानेर मंडल में ये हो सकते हैं भाजपा के संभावित उम्मीदवार वार्ड 88- दमयंती नोगिया  वार्ड 89- गिर्राज शर्मा  वार्ड 90- अशोक गोठरवाल वार्ड 91- हेमराज टाटीवाल वार्ड 92- लक्ष्मी देवी शर्मा वार्ड 93- अशोक सलोदिया वार्ड 94-

जयपुर में दिनदहाड़े ज्वैलर को लूटा

Image
- ज्वैलर, उसके बेटे और नौकर को रिवॉल्वर दिखाकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 80 लाख के आभूषण - मुरलीपुरा क्षेत्र में बैनाड़ रोड पर नाड़ी के फाटक के पास दिया वारदात को अंजाम जस्ट टुडे जयपुर।  शहर में बैनाड़ रोड पर नाड़ी का फाटक के पास हथियारबंद तीन बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप में लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने लूटे और फिर ज्वैलर की स्कोर्पियो लेकर भाग निकले। वारदात के बाद आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा और अन्य अधिकारी एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी गई। शोरुम संचालक ज्वैलर दिनेश सोनी के मुताबिक लूटी गई ज्वैलरी की कीमत करीब 80 से 90 लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध बदमाशों का हुलिया मिला है। इससे उनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार बैनाड़ रोड पर श्री बालाजी ज्वैलरी में दोपहर करीब 2 बजकर 5 मिनट पर हुई। यह ज्वैलरी शाेरुम दिनेश कुमार सैनी का है।

 मन से दे रहे तन ढंकने को कपड़े

Image
- समर्पण वस्त्र बैंक में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने जमा करवाए कपड़े जस्ट टुडे जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से संचालित समर्पण वस्त्र बैंक में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने जरूरतमंदों के लिए एकत्रित करके कपड़े जमा करवाए।               इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ. स्निग्धा शर्मा के साथ ग्रुप लीडर अमोलक बैरवा, गणेश बैरवा, अक्षय कुमार मौर्य, सिमरन सैनी, खुशबू सिंह, गार्गी सक्सेना, अनन्या सक्सेना ने समर्पण संस्था की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी लेते हुए वस्र बैंक का अवलोकन किया। सभी स्वयं सेवकों को संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने संस्था की स्मारिका भेंट की। सभी युवा स्वयं सेवकों ने संस्था की गतिविधियों की सराहना करते हुए आगामी कार्यक्रमों में प्रमुखता से भाग लेने का जज़्बा दिखाया।

अब भगवान के दर तय हो रही टिकटों की 'दर'

Image
निकाय चुनावों की सबसे सटीक कवरेज सिर्फ जस्ट टुडे में  - दोनों ही पार्टियों के दावेदारों में बेचैनी, टिकट के लिए अब भगवान की शरण में दावेदार - जिन वार्डों में नामों पर नहीं विरोध, उनमें आज घोषित हो सकते हैं दावेदार जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर में निकाय चुनावों का घमासान शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही निकाय चुनावों के लिए शनिवार शाम से टिकट वितरण शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही पार्टियों के टिकट दावेदारों में बेचैनी का आलम है। जब तक टिकट वितरण नहीं होता, तब तक प्रत्याशियों की जान सांसत में है। ऐसे में सभी दावेदार भगवान की शरण में लगे हुए हैं। शनिवार से नवरात्र शुरू होते ही सभी टिकट दावेदार माता रानी और भगवान से टिकट मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। कई दावेदारों ने टिकट मिलने की मन्नत मांगी है। कई दावेदारों ने माता रानी का जागरण कराने, कई ने सवामणी कराने तो कई ने भंडारा कराने की मन्नत मांगी है। कई लोगों ने घर पर ही घट स्थापना कर माता रानी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। यानी टिकट दावेदार अपने-अपने हिसाब से भगवान के दर, टिकटों की 'दरÓ तय कर रहे हैं। कोरोना के बाद भी टिकट दावेदार भगव

रीढ़, शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग !

Image
वर्ल्ड स्पाइन डे स्पेशल जस्ट टुडे जयपुर। अगर हम इसे यूं कहें कि ईश्वर ने अपनी कल्पना को सबसे अच्छा साकार रूप मानव शरीर के रूप में दिया है तो यह गलत नहीं होगा।  और मानव सुंदर और आकर्षक हो इसके लिए ईश्वर ने उसके शरीर में रीढ़ की हड्डी लगाई है यानी रीढ़ ना सिर्फ शरीर को एक साकार रूप देती है साथ ही पूरे शरीर को एक मजबूत सपोर्ट भी प्रदान करती है।  कहते हैं किसी भी चीज की स्टेबिलिटी के लिए उसका बेस मजबूत होना चाहिए और हमने अक्सर यह कहावत भी सुनी है की रीढ़ की हड्डी अगर मजबूत होगी तो सब ठीक रहेगा। यानी स्टेबिलिटी रहेगी अर्थात रीढ़ की हड्डी हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर रीढ़ ना हो तो कुछ भी सीधा और सरल नहीं हो सकता। इसलिए हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रीढ़ की हड्डी को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। 100 करोड़ लोगों को रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियां: मानव शरीर के हर अंग की अपनी विशेषता होती है। लेकिन रीढ़ की हड्डी एक ऐसा अंग है जो पूरे मानव शरीर को कंट्रोल करता है और इसके बिगड़ने पर कोई भी अंग कभी भी प्रभावित हो सकता है । आज के संदर्भ में अगर हम बात करें तो आज सबसे ज्यादा ब

31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे निगम चुनाव, सुप्रीम कोर्ट का रोक से इनकार

Image
- जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम चुनाव: हाईकोर्ट के 31 अक्टूबर तक चुनाव कराने के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया मना - एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश  जस्ट टुडे जयपुर।  जयपुर, जोधपुर और कोटा की नव सृजित छह नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक कराए जाने के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका (एसएलपी) पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने चुनाव की तारीखों को टालने से मना कर दिया गया है। कोर्ट ने चुनाव 1 हफ्ते में नोटिफाई करने के लिए कहा है। इसमें चुनाव आयोग मामले की तारीख तय करेगा। चुनाव 31 अक्टूबर से आगे जाने पर चुनाव आयोग को हाईकोर्ट जाने की छूट दी गई है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम में 31 अक्टूबर तक चुनाव कराने होंगे। हाईकोर्ट तीन बार बढ़ा चुका समय-सीमा हाईकोर्ट ने 18 मार्च को आदेश जारी कर जयपुर, जोधपुर व कोटा की इन छह नगर निगमों के चुनाव 17 अप्रैल से आगामी छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए थे। अदालत न