Posts

Showing posts from September, 2020

सांगानेर भाजपा ने किया गंदगी पर हाथ साफ

Image
गंदगी रखना गंदी बात :   सांगानेर भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं ने 'सेवा सप्ताह' के दौरान की साफ-सफाई, पॉलीथिन का पूर्ण बहिष्कार करने की ली शपथ जस्ट टुडे जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के दिन से पूरे सप्ताह भाजपा की ओर से 'सेवा सप्ताह' मनाया जा रहा है। 'सेवा सप्ताह' के तहत सांगानेर में किसान कॉलोनी स्थित हनुमान बगीची और डिग्गी रोड स्थित ज्ञानेश्वर शिव मन्दिर के आस-पास के क्षेत्रों में भाजपा सांगानेर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई की और पॉलीथिन का पूर्ण बहिष्कार करने की शपथ ली।  सफाई भी की और लोगों को किया जागरूक भाजपा सांगानेर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक डॉ. अशोक लाहोटी के दिशा-निर्देशानुसार मण्डल कार्यकर्ताओं ने 'सेवा सप्ताह' के तहत साफ-सफाई की और क्षेत्रवासियों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया।  'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम का प्रभारी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता महेन्द्र कुमावत और सह-प्रभारी कैलाश चंद को बनाया गया। इनकी देखरेख में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए।  ये कार्यकर्ता रहे मौजूद 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम में पू

प्रकृति का मनुष्य को अनमोल तोहफा

Image
जस्ट टुडे जयपुर।  कहते हैं जल ही जीवन है और यह बात सही भी है क्योंकि हमारे शरीर में लगभग 70% जल ही है तभी तो हम खाने के बिना वर्षों तक रह सकते हैं लेकिन पानी के बिना नहीं। प्रकृति ने हमारे लिए पानी जैसी अनमोल सौगात बनाई है और उसके स्रोत बनाए हैं नदी, कुएं और झरने। जहां सफेद दूधिया पानी हमेशा बहता रहता है और बहता हुआ पानी अपने साथ पहाड़ों, मैदानों और रास्तों से पोषक तत्व जैसे खनिज, लवण, मिनरल्स और विटामिन लेकर आता है। इसे ही हम live water या जीवित पानी कहते हैं। पुराने जमाने में शहरों और गांवों की बसावट भी नदियों और प्राकृतिक जल स्त्रोतों के किनारे हुआ करती थी ताकि शुद्ध और जीवित पानी पीने के लिए मनुष्य को मिल सके। आज की बात करें तो हम ज्यादातर stil water यानी dad water या रुका हुआ पानी पी रहे हैं जो पानी हमारे शरीर के रक्त में आसानी से नहीं घुल पाता, क्योंकि इसका मॉलिक्यूल (अणु) काफी बड़ा होता है। सामान्यतः हम जो पानी पीते हैं उसका 20 से 25% हिस्सा ही हमारा शरीर ग्रहण कर पाता है। जबकि live water का 90 प्रतिशत हिस्सा हमारा शरीर ग्रहण कर लेता है। दरअसल पानी हमारे पोषक तत्वों का पाचन करने

गणपति स्टोन में वर्चुअल मनाई विश्वकर्मा जयन्ती

Image
- लघु उद्योग भारती महिला ईकाई, जयपुर की ओर से धूमधाम से मनाई गई जयन्ती - पौधरोपण कर बांटे मास्क, कोरोना हिदायतों का किया गया पालन जस्ट टुडे जयपुर । कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए लघु उद्योग भारती महिला ईकाई, जयपुर की ओर से भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। उपाध्यक्ष पूनम कुमावत ने बताया कि समस्त महिलाओं की ओर से वर्चुअल तरीके से गणपति स्टोन जयसिंहपुरा में भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई। छायादार और फलदार लगाए पौधे  इस दौरान महिलाओं ने पौधरोपण भी किया। इसमें छायादार और फलदार पौधे लगाए और उनकी सार-संभाल का भी जिम्मा लिया। उपस्थित लोगों को मास्क वितरण भी किया गया और भगवान विश्वकर्मा की महत्ता भी बताई गई। इस दौरान लघु उद्योग भारती महिला ईकाई, जयपुर की अध्यक्ष अंजू सिंह भी उपस्थित थीं। 

कंगना रनौत वर्सेज बॉलीवुड !

Image
जस्ट टुडे मुम्बई। खूब लड़ी मर्दानी वो तो… क्या कंगना खुद को समझने लगी हैं झांसी की रानी? सिनेमा जगत में अपने बोल्ड अभिनय और मीडिया में बयानबाजी के साथ-साथ खुद को ड्रग एडिक्ट बताने वाले इंटरव्यू के कारण कंगना हमेशा से लाइम लाइट में रही हैं। लेकिन इस बार शायद कंगना ने कोई बड़ा ख्वाब देख डाला, जिसको पूरा करने के लिए वो अपने ही कुलीग्स से पंगा ले रही हैं। कंगना ने पूरे फिल्म जगत को ड्रग एडिक्ट बताकर अपना दुश्मन बना लिया है। वहीं एक साथी अभिनेत्री के लिए भी उन्होंने “सॉफ्ट पॉर्न स्टार” जैसे घटिया शब्दों को प्रयोग में लिया है। कंगना किस दिशा में जा रही हैं ये तो वक्त ही बताएगा? इधर इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार कंगना शायद सस्ती लोकप्रियता और राजनीति में खुद की एंट्री के लिए ये सब कर रहीं हैं जैसा कि उन्होंने अपने एक बयान में भी कहा था कि जब उर्मिला को कांग्रेस से टिकट मिल सकता है तो मुझे भाजपा में मौका क्यों नहीं मिल सकता। इधर  सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से शुरु हुई बॉलीवुड में आपसी रस्साकशी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक आरोप और राज से पर्दा हटने के बाद अब ड्रग्स को

कोविड 19 वैक्सीन तैयार, लेकिन जन जन तक पहुंचने में अभी और 4 साल!

Image
- फार्मा कंपनी सीरम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दावा जस्ट टुडे दिल्ली। कोरोना से अब तक लाखों की जाने जा चुकी हैं और 9 माह बाद भी नहीं मिला कोई इलाज। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने लोगों की दिनचर्या ही बिगाड़ दी है और वैक्सीन का भारत में अभी दूर-दूर तक कोई पता नहीं। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या विश्व भर में बढ़ती ही जा रही है तो उसी तेजी से भारत में भी कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है। हर दिन भारत में 80 से 90 हजार मरीज सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में करीब 3 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें भारत अब अमेरिका के बाद करीब 50 लाख संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है। भारत में जैसे-जैसे लॉकडाउन खुलता जा रहा है कोरोना वायरस और भी विकराल रूप धारण करता जा रहा है। जबकि शुरुआत में भारत में कोविड-19 की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत सही थी, यानी भारत में लोगों की समझदारी से इसे फैलने से रोकने में सरकार कामयाब भी हो गई थी। लेकिन अब जैसे-जैसे समय निकलता जा रहा है भारत में यह वायरस तेजी से फैल रहा है। भारत में चौंकाने वाली स्थिति Covid-19 को लेकर भारत में स्थिति चौंकाने वा

 70 साल के हुए पीएम मोदी...सांगानेर मण्डल ने लगाए 70 पौधे

Image
- सांगानेर भाजपा मण्डल की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वां जन्मदिन  'सेवा दिवस' के रूप में मनाया गया जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा कार्यकताओं ने देशभर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वां जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। कहीं पर गरीबों को खाना खिलाया गया तो कहीं पर पौधरोपण किया गया। कोरोना के चलते कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क और सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया। सोशल मीडिया पर भी देशवासी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इधर, जयपुर के सांगानेर में भी भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना की पूर्ण हिदायतों का पालन किया।  सेवा दिवस कार्यक्रम की इन्हें मिली जिम्मेदारी सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस 'सेवा दिवस' कार्यक्रम के सेवा प्रमुख वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता महेन्द्र कुमावत और सह-सेवा प्रमुख कैलाश सैनी को बनाया गया। इनकी अगुवाई में सभी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूरे किए ग

सांगानेर बाजार रहेगा 'लॉक'... ताकि 'डाउन' हो कोरोना

Image
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापार महासंघ, सांगानेर ने पेश की नजीर - दुकानों का समय शाम 7 बजे तक और गुरुवार पूर्ण अवकाश पर व्यापारियों में बनी आम सहमति - सोमवार से इस आम सहमति की व्यापारी करेंगे पालना                                                                                   फाइल फोटो जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मामले में सांगानेर का जयपुर में दूसरा नम्बर है। ऐसे में कोरोना की चेन तोडऩे और लोगों में चैन कायम करने के लिए व्यापार महासंघ, सांगानेर ने नजीर पेश की है। व्यापार संघ के आह्वान पर सांगानेर कस्बे के समस्त बाजारों को शाम 7 बजे तक ही खोलने और गुरुवार को पूर्ण अवकाश रखने पर आम सहमति बनी है। ऐसे में सांगानेर के बाजार 'लॉक' होने से कोरोना 'डाउन' होगा।  सभी ट्रेड यूनियनों की बैठक में निर्णय   व्यापार महासंघ, सांगानेर के अध्यक्ष शिवराज सोनी  ने बताया कि सांगानेर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों के हित में यह निर्णय लिया गया है। व्यापार महासंघ, सांगानेर की इस सम्बंध म

पोषाहार पाकर खिले चेहरे

Image
- गुलाब विहार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती, धात्री और बच्चों को बांटा गया पोषाहार जस्ट टुडे जयपुर। महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी के जरिए सोमवार को पोषाहार वितरित किया गया। जुलाई और अगस्त महीने का यह पोषाहार गर्भवतियों, धात्रियों और बच्चों को वितरित किया गया। सीताबाड़ी के गुलाब विहार स्थित आंगनबाड़ी में भी पोषाहार बांटा गया।  54 को बांटा पोषाहार गुलाब विहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता जाट ने बताया कि उनके यहां 13 गर्भवतियों, 14 धात्रियों और 27 बच्चों को पोषाहार के लिए नामांकित किया गया। इन सभी को सोमवार को पोषाहार वितरित किया गया। इसमें प्रत्येक धात्री को दो महीने की 6 किलो चने की दाल, डेढ़ किलो चावल और तीन किलो गेहूं दिया गया। वहीं गर्भवतियों को 6 किलो दाल, डेढ़ किलो चावल और तीन किलो गेहूं दिया गया। इसी प्रकार बच्चों को 3 किलो दाल, डेढ़ किलो चावल और 3 किलो गेहूं का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी पूनम, सहायिका सुनीता रावत ने उनका भरपूर सहयोग किया। इस कार्य में तारों की कूंट स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला चौधरी ने भी पूरी मदद की।  सोशल डिस्टेंसिंग की

कोरोना पॉजिटिव में सांगानेर का दूसरा नम्बर

Image
जस्ट टुडे एक्सक्लूसिव - जयपुर में पिछले 7 दिनों में कई गुना बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मानसरोवर में मिले सबसे ज्यादा 282 मरीज - सांगानेर में इस दरम्यान मिले 239 पॉजिटिव  जस्ट टुडे जयपुर। देश और प्रदेश में कोरोना की चाल द्रुतगामी हो गई है। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के हाल-बेहाल हैं। दुनियाभर में पिंकसिटी के नाम से मशहूर जयपुर में भी कोरोना के रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक के कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों की बात करें तो पूरे जयपुर की स्थिति भयावह है। वहीं जयपुर में भी मानसरोवर, सांगानेर और मालवीय नगर की स्थिति ज्यादा चिंताजनक हैं।  मानसरोवर में सर्वाधिक पॉजिटिव आंकड़ों के मुताबिक 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक मानसरोवर में सर्वाधिक 282, सांगानेर में 239 और मालवीय नगर में 179 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इन तीन क्षेत्रों में 7 दिनों में ही इतने पॉजिटिव मिल चुके हैं, ऐसे में आगे स्थिति और खतरनाक हो सकती है, इसका अंदाजा लगाने में ही डर लगता है।  छोटी चौपड़ में सबसे कम मरीज जयपुर में कोरोना पॉजिटिव के इन आंकड़ों की मानें तो छोटी चौपड़ में इन सात दिनों में सबसे कम सि

सांगानेर निगम उपायुक्त बोले, मैं डाकिया...व्यापारियों ने कहा, पोस्ट ऑफिस में बैठो

Image
- दो महीने से नालियां जाम, सीवर चौक और पानी निकासी नहीं होने जैसी समस्याओं से आजिज व्यापारियों का नगर-निगम सांगानेर पर फूटा गुस्सा - व्यापार महासंघ सांगानेर और सांगानेर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोन उपायुक्त को दिया समस्याओं का ज्ञापन - सांगानेर नगर-निगम जोन उपायुक्त और व्यापारियों में हुई तीखी नोक-झोंक जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर मुख्य बाजार की नालियां कई महीनों से कचरे से जाम हैं। पानी निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने से हल्की बारिश में ही सड़कें दरिया बन जाती हैं। इससे ग्राहकी प्रभावित हो रही है। व्यापारियों ने सांगानेर नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में कई बार लिखित शिकायत भी दी, लेकिन, हालात जस के तस हैं। पिछले दो दिन हुई बारिश से सांगानेर मुख्य बाजार स्थित मालपुरा गेट पर हालात बदतर हो गए। परेशानी और नगर-निगम की उपेक्षा से आजिज व्यापारियों ने बुधवार को सांगानेर नगर-निगम में जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा को फिर ज्ञापन दिया। इस दौरान व्यापारियों और जोन उपायुक्त में तीखी नोक-झोंक भी हो गई। इस दौरान जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा ने स्वयं को सिर्फ डाकिया बताया। इस पर व्यापारियों ने कहा कि फिर आप

पहले पेट भरा, अब तन ढंकने को समर्पित 'समर्पण संस्था'

Image
- समर्पण वस्त्र बैंक ने शुरू किया वस्त्र संग्रहण और वितरण का महाअभियान - 10 से 30 सितम्बर तक दानदाता वस्त्र बैंक में जमा करा सकते हैं नए-पुराने कपड़े जस्ट टुडे जयपुर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से स्थापित समर्पण वस्त्र बैंक ने एक टैगलाइन आइए! इस कोरोनाकाल में एक कदम बढ़ाएं...परमार्थ की ओर...जारी कर 10 से 30 सितम्बर तक वस्त्र संग्रहण व वितरण का महाअभियान शुरू किया है । इस महा अभियान के तहत 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक वस्त्र बैंक में दानदाताओं से नए व पुराने कपड़े जमा किए जाएंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए दानदाताओं से अतिरिक्त पुराने कपड़े धोकर प्रेस करके एक पारदर्शी पन्नी में पैक कर उस पर साइज व उम्र लिखकर जमा करवाने की अपील की गई है। साथ ही रेडीमेड गारमेंट दुकानदारों से भी अपील की गई है कि जो कपड़े उनके पास वर्षों से बिक्री नहीं हो रहे हैं, उन कपड़ों को वस्त्र बैंक में दान करें। इस अभियान में दानदाता नए कपड़े व चप्पल भी दान कर सकते हैं। वस्त्र संग्रहण व वितरण ए-वन आर्किटेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रधान कार्यालय स्थित बेसमेंट हॉल, 18 बी, श्री कल्याण नगर करत

सीवरेज और वाटर सप्लाई की डीपीआर बनाने में करोड़ों का घोटाला

Image
- सूचना के अधिकार के तहत हुआ खुलासा - दो बार उठाया जा चुका है 50 करोड़ का भुगतान, अब तीसरी बार फिर कम्पनियों को भुगतान देने की तैयारी में अफसर - आरयूआईडीपी और रुडसिको के जरिए किया गया हर बार भुगतान, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना से उपजे संकट के चलते एक तरफ तो राज्य सरकार आर्थिक तंगी बता खर्चों में कटौती कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अफसर अपनी 'कमाई' बढ़ाने में दिमाग लगा रहे हैं।  दरअसल, सीवरेज और वाटर सप्लाई की डीपीआर बनाने में अफसरों की ओर से करोड़ों रुपए का भुगतान गैरकानूनी तरीके से किया जा रहा है। करोड़ों का यह भुगतान अफसर अपनी चहेती कम्पनियों एक्सलटेक और क्रिएटिव को करने पर आमादा है। आश्चर्य की बात यह है कि करीब 50 करोड़ रुपए का भुगतान तो किया भी जा चुका है। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में अफसरों की इस कारगुजारी का पता चला है।  गहलोत तक पहुंची शिकायत अब इस भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी की गई है। इसमें राज्य के मुखिया को बताया गया है कि डीपीआर बनाने के नाम पर दो बार करीब 50 करोड़ रुपए का भुगतान लिया भी जा चुका है। अफसर इतने पर भ

सांगानेर में नगर-निगम है या नरक निगम

Image
- नगर-निगम अफसरों की उदासीनता के चलते सांगानेर बाजार में नहीं हुई नालों की सफाई - थोड़ी सी बारिश में दरिया बन जाती हैं अनाज मण्डी से मालपुरा गेट की सड़क, व्यापार चौपट जस्ट टुडे जयपुर। विश्व विख्यात सांगानेर के वाशिंदे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अफसरों की लापरवाही के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। थोड़ी सी बारिश आते ही मालपुरा गेट की सड़क दरिया का रूप अख्यितार कर लेती हैं। सड़कों को डुबाने के बाद बारिश का पानी दुकानों में भी घुस जाता है, जिससे ना केवल दुकान में रखा सामान खराब होता है बल्कि ग्राहकी भी प्रभावित होती है। इस दौरान यहां से आवागमन भी बंद हो जाता है। स्थानीय व्यपारियों ने बताया कि बारिश के दौरान कई बार हादसे भी हो चुके हैं। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बारिश के दौरान हर साल यही दिक्कत आती है। इस सम्बंध में सांगानेर नगर निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन, वे नालों को साफ नहीं कराते हैं। अधिकारी हर बार कम कर्मचारियों का  रोना रोते हैं। ऐसे में बारिश के दौरान हर साल व्यापारियों को इस मुसीबत से रूबरू होना पड़ता है। ऐसे में यदि सांगानेर नगर-निगम को यद

शिविरों में बिजली कनेक्शन के साथ ना हो जाए कोरोना कनेक्शन

Image
- जयपुर डिस्कॉम की ओर से 7 से 9 सितम्बर तक लगाए जाएंगे शिविर - सांगानेर में दो दिनों में मिल चुके हैं 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, ऐसे में शिविर लगाना कितना उचित?  जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की ओर से जयपुर सिटी सर्किल में 7 से 9 सितम्बर तक शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें सर्विस लाइन और मीटर लगाकर तत्काल नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। एक हिसाब से देखा जाए तो उपभोक्ताओं के लिए यह राहत की बात है, लेकिन, अभी कोरोना का महाविस्फोट हो रहा है। राजस्थान में अभी तक 87,797 मरीज हो गए हैं। वहीं शुक्रवार को एक ही दिन में राजस्थान में 1570 मरीज और अकेले जयपुर में 290 मरीज मिले। वहीं सांगानेर में सर्वाधिक 45 रोगी नए मिले हैं। ऐसे में कोरोना के महाविस्फोट की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। कहीं ऐसा ना हो कि लोगों को जल्दी बिजली कनेक्शन देने के फेर में उनको कोरोना का करंट मिल जाए। यह शिविर सांगानेर में भी लगेगा। ऐसे में जस्ट टुडे इस जनहित के मुद्दे पर जिम्मेदारों का ध्यानाकर्षण करना चाहता है। यदि शिविर के फेर में सांगानेर में कोरोना के मरीज ज्यादा हो गए तो फिर उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? शि

 गहलोत सरकार को जगाने भाजपा ने सांगानेर में बोला हल्ला

Image
- बिजली के बढ़े हुए दामों को लेकर सांगानेर कुन्दन नगर बिजली घर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का 'हल्ला बोल अभियान' - एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन, फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क की वृद्धि वापस लेने की मांग जस्ट टुडे जयपुर। बिजली बिलों में अतिरिक्त वृद्धि के खिलाफ भाजपा के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत सोमवार को सांगानेर में कुन्दन नगर स्थित बिजली घर में विधायक अशोक लाहोटी का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर निगम ग्रेटर के प्रभारी रघुनाथ नरेडी और भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सांगानेर के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने किया। इनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुन्दन नगर स्थित बिजली घर में एक्सईएन मनोज गंगावत को ज्ञापन दिया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिलोक चौधरी, नवरत्न देवी छीपा, संजय मनोहर शर्मा, दामोदर नोगिया, अनिल पारीक, भगवान सिंह जादौन, रिंकू उमरवाल, अशोक सालोदिया, संजय शर्मा अधिवक्ता, ओमप्रकाश कुमावत, लोकेश सिंह, राकेश कुमावत, बाबूलाल टोडावत, महेन्द्र कुमावत, पूनम कुमावत, नुसरत परवीन, रामसिंह गुर्जर, मंगल चौहान और रेखा मीणा सहित भ