Posts

Showing posts from January, 2022

प्रदेश भाजपा ने की संगठन सर्जरी, 66 मंडल अध्यक्ष हटाए

Image
- आगामी विधानसभा के मद्देनजर पार्टी ने लिया फैसला, अभी और होंगे परिवर्तन महानगर संवाददाता जयपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने अपनी सियासी जमीन को मजबूत बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में प्रदेश भाजपा ने बड़ी सर्जरी करते हुए निष्क्रिय 66 मंडल अध्यक्षों को हटा दिया है। सूत्रों का कहना है कि सशक्त मंडल अभियान के तहत पिछले 4 माह से मंडल और बूथ संरचना का कार्य जारी है। इसकी रिपोर्ट बीते कुछ दिन पहले ही प्रदेश नेतृत्व के पास भेजी गई थी। ऐसे में निष्क्रिय और खराब परफोर्मेंस वाले मंडल अध्यक्षों को हटाया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सशक्त मंडल अभियान के तहत मंडल अध्यक्षों की कार्यशैली को लेकर प्रदेश नेतृत्व की ओर से निचले स्तर पर सर्वे करवाकर रिपोर्ट तैयार करवाई गई थी।  निकाय चुनाव में पूअर परफॉरमेंस वाले मंडल अध्यक्षों पर गिरेगी गाज सूत्रों का कहना है कि आगामी दिनों में जयपुर सहित राज्यभर के कई मंडल अध्यक्षों को हटाया जाएगा। इन मंडल अध्यक्षों की पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व को शिकायत में कहा है कि मंडल अध्यक्

पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने 30 हजार लोगों के लिए पेयजल का किया इंतजाम

Image
- सांगानेर विधानसभा में प्रताप नगर क्षेत्र में भारद्वाज ने किया पेयजल टंकी का शिलान्यास, पौने तीन करोड़ की आएगी लागत जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में पिछले तीन वर्षों में विकास कार्यों की झड़ी लग गई है। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में जनता की कई वर्षों की आस पूरी हो रही है। शनिवार को पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से विधानसभा के प्रताप नगर में 10 लाख लीटर की क्षमता की विशाल पेयजल टंकी का शिलान्यास किया गया। इसके निर्माण पर करीब 2,67,71,814.24 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके निर्माण के बाद ग्रेटर निगम के वार्ड 100 और 101 की 25 कॉलोनियों के करीब 30 हजार से अधिक लोगों को वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर मौजूद आमजन ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज का साफा पहनाकर स्वागत किया और समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।  स्थानीय विधायकों की उपेक्षा से पेयजल संकट झेल रही थी जनता  इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। मुख्यमंत्री की बदौलत और कांग्रेस टीम के प्रया

सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस का कुनबा बढ़ाएंगे पीओसी को-ऑर्डिनिटर अमित सैनी

Image
 - सांगानेर विधानसभा से पीओसी को-ऑर्डिनिटर नियुक्त होने पर अमित सैनी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज का जताया आभार महानगर संवाददाता जयपुर। प्रदेश में अपना कुनबा बढ़ाने के लिए कांग्रेस की ओर से जल्द ही सभी विधानसभाओं में डिजिटल सदस्यता अभियान का आगाज किया जा रहा है। ऐसे में विधानसभा स्तर पर पीओसी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की अनुशंसा पर सांगानेर विधानसभा में वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी को पीओसी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। सैनी को को-ऑर्डिनेटर नियुक्त करने पर समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी लोगों ने अमित सैनी का भव्य स्वागत किया। माला पहनाकर सैनी का सम्मान किया।  जिम्मेदारी का अच्छे से करूंगा निर्वहन इस दौरान अमित सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अहम जिम्मेदारी के लिए मुझे चुना, इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद

'सरकार की योजनाएं व हमारे कर्तव्य' विषय पर विचार गोष्ठी 26 जनवरी को

Image
- समर्पण संस्था की ओर से 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर किया जाएगा ध्वजारोहण महानगर संवाददाता जयपुर। त्याग, सेवा, सहयोग व समानता के सिद्धांतों पर कार्य कर रही समर्पण संस्था की ओर से 73 वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण व 'सरकार की योजनाएं व हमारे कर्तव्य' विषयक विचार गोष्ठी 26 जनवरी को संस्था कार्यालय 192/38, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर में प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता निदेशालय के राज्य समन्वयक डॉ. जगदीश प्रसाद होंगे तथा अध्यक्षता राजस्थान टैक्स बोर्ड के पूर्व सदस्य मदन लाल दूदवाल करेंगे। अंजली माल्या और रूपल बारूपाल करेंगी मंच संचालन इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्थान महाविद्यालय की उप प्राचार्य व राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पूर्व प्रशिक्षण केंद्र की उपनिदेशक डॉ. सुमन मौर्य, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) की प्रदेश मंत्री अनिता मेहरा, बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त उप महाप्रबन्धक श्याम मोहन व्यास, भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी राजीव कुमार जैन होंगे। मंच संचालन अंजली माल्या व रूपल बारूपाल करेंगी। कार्

सांगानेर बाजार में सब हवा...सिर्फ आदर्श व्यापार महासंघ की 'हवा'

Image
  - आदर्श व्यापार महासंघ की मुहिम को मिल रहा सर्वसमाज के व्यापारियों का अपार जनसमर्थन, 5 दिन में 500+ जुड़े व्यापारी - अब बाजार में ना कोई पूर्व, ना होगा भूतपूर्व...अब होगा अभूतपूर्व जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार में 'आदर्श व्यापार महासंघ' की मुहिम को व्यापारी अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं। आदर्श व्यापार महासंघ के विजन और घोषणा-पत्र को पढ़कर सर्वसमाज के व्यापारी हाथों-हाथ इसके सदस्य बन रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि पहली बार सांगानेर बाजार में व्यापारियों का महासंघ बनने जा रहा है। यदि इसमें सदस्यता के रूप में आहुति नहीं दी तो फिर पछतावे के अलावा कुछ और नहीं बचेगा। सर्व-समाज के व्यापारियों का कहना है कि पहली बार किसी महासंघ ने ताल ठोककर कहा है कि इसमें राजनीतिक पद पर बैठे किसी व्यापारी को पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा। साथ ही दुकान पर बैठने वालों को ही व्यापारी माना जाएगा और उन्हें ही सदस्य बनाकर वोट देने का अधिकार दिया जाएगा।  विजन और घोषणा-पत्र को पढ़ तुरन्त जुड़ रहे व्यापारी चुनाव समिति में शामिल पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि जयप्रकाश बुलचंदानी, दिनेश शर्मा, अब्दुल, पवन

हनुमान बगीची में बह रहा गंदा पानी, सामने आई यह सच्चाई

Image
- स्थानीय लोगों ने कहा, हमसे पार्षद या किसी ने भी नहीं मांगें पैसे - पार्षद ने दिया, समस्या के समाधान का जल्द भरोसा जस्ट टुडे जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 92 में मालपुरा गेट के पास किसान कॉलोनी स्थित हनुमान बगीची के रास्ते में गंदा पानी बह रहा है। इससे स्थानीय निवासी परेशान हो रहे हैं। इसे लेकर कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। उन पोस्ट में दावा किया रहा है कि पार्षद की ओर से स्थानीय लोगों से समस्या के समाधान के लिए एक घर से दस-दस हजार रुपए मांगे हैं। यह पूरा वाकया जस्ट टुडे के पास भी आया। इस पर जस्ट टुडे ने जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए मौका-मुआयना किया। स्थानीय लोगों से इस बारे में बात की। बहते गंदे पानी की भी पूरी कहानी मालूम की। जैसा जस्ट टुडे ने पाया, वैसा ही पाठकों के सामने।  सीवर लाइन बंद होने से बह रहा गंदा पानी जस्ट टुडे ने हनुमान बगीची में जाकर देखा कि गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय नागरिकों के साथ ही राहगीरों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जस्ट टुडे ने स्थानीय लोगों से इस बारे में पूछा, इस पर लोगों ने बताया कि यहा

सांगानेर बाजार के सर्वसमाज के व्यापारी बन रहे सदस्य, सिर्फ 4 दिन में 450 बने सदस्य

Image
  - आदर्श व्यापार महासंघ की मुहिम...एक महासंघ, एक ही अध्यक्ष को मिल रहा व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार में 'एक व्यापार महासंघ और एक ही अध्यक्ष' की संकल्पना के साथ व्यापारियों की सदस्यता अभियान जारी है। आदर्श व्यापार महासंघ नामक नए संगठन में सांगानेर बाजार के सर्वसमाज के व्यापारी जुड़ रहे हैं। व्यापारियों की ओर से इस मुहिम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार सांगानेर बाजार के व्यापारी अपना महासंघ बना रहे हैं, जो सिर्फ उनके हितों की पैरवी करेगा। वहीं व्यापारी इस बात से भी खुश हैं कि अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों का चयन चुनाव के जरिए होगा। इससे पता चल सकेगा कि व्यापारी किसे अपना अध्यक्ष चुनना चाहते हैं।  व्यापारी बोले, चुनाव के जरिए पदाधिकारी चुनना सराहनीय कदम चुनाव समिति के संयोजक जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि पिछले तीन दिन में सर्वसमाज के व्यापारियों का आदर्श व्यापार महासंघ को भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी के चलते चार दिन में ही करीब 450 से ज्यादा  सर्वसमाज के व्यापारियों ने आदर्श व्यापार महासंघ की सदस्यता ले ली है। बुलचंदान

सांगानेर बाजार के व्यापारी बना रहे आदर्श व्यापार महासंघ, सांगा बाबा के मंदिर से किया सदस्यता अभियान का आगाज

Image
जस्ट टुडे जयपुर। आखिरकार सांगानेर बाजार का बरसों का इंतजार खत्म हुआ। पहली बार सांगानेर बाजार के व्यापारी खुद अपना महासंघ बना रहे हैं। पहली बार महासंघ राजनीतिक दल से मुक्त होता दिख रहा है। पहली बार सांगानेर बाजार में व्यापारी एकता दिख रही है। पहली बार बाजार में सर्वसमाज के व्यापारी एक मंच पर आए है। ये तमाम पहल जो सांगानेर बाजार में शुरू हुई हैं, उसके लिए व्यापारियों ने बहुत लम्बा इंतजार किया है। नए साल के इस नव्य आयोजन में सभी व्यापारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि पहली बार कोई महासंघ व्यापारियों की ओर से बनाया जा रहा है, जो उनके हितों को सर्वोपरि रखेगा। उन्हें उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है। इसलिए ही तो नए व्यापार महासंघ के लिए सर्वसम्मति बनाने के लिए सांगा बाबा मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सर्वसमाज के व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे साफ पता चलता है कि व्यापारी राजनीतिक दल से प्रेरित व्यापार महासंघों से आजिज आ चुके थे। व्यापारियों को पता था कि अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। सिर्फ चंद लोगों की ही निजी स्वार्थ की पूर्ति हो रही थी।  सभी

व्यापार महासंघ, सांगानेर के पूर्व पदाधिकारियों की मीटिंग से जन्मा नया विवाद, एक पदाधिकारी ने चुनाव पर सहमति होना बताया तो दूसरों ने किया इससे इनकार

Image
  -जस्ट टुडे का व्यापारियों से आह्वान, खुद बनो भाग्य विधाता...एक होकर स्वयं चुनो अपना नेता  अभी कुछ दिन पहले व्यापार महासंघ, सांगानेर के पूर्व पदाधिकारियों की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के बाद ही नए विवाद का जन्म हुआ है। जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार में काफी समय से व्यापारी चुनाव के जरिए और एक ही व्यापार महासंघ बनाने की वकालत कर रहे हैं। व्यापारियों ने दोनों महासंघों को एक होकर चुनाव कराने के लिए करीब तीन वर्षों का लम्बा समय भी दे दिया। इसके बाद भी दोनों व्यापार महासंघ ना तो एक हुए और ना ही अभी तक चुनाव कराए। इसके बाद व्यापारी उत्तमचंद बच्चानी, जयप्रकाश बुलचंदानी सहित सांगानेर बाजार के ज्यादातर व्यापारियों ने सिन्धी धर्मशाला में इस बाबत बैठक भी की। इसमें चुनाव के जरिए नया अध्यक्ष चुनने और व्यापारियों में सहमति बनाने के लिए जयप्रकाश बुलचंदानी को चुनाव संयोजक बनाया गया। बुलचंदानी व्यापारियों से चर्चा करके नए व्यापार महासंघ का प्रारूप और अध्यक्ष सहित पदाधिकारी किस तरह के होने चाहिए, इस पर आम राय बना रहे हैं।  पूर्व पदाधिकारियों ने चुनाव कराने और राजनीतिक दल को भागीदारी नहीं देने का दिया

सांगानेर विधानसभा में भारद्वाज बदल रहे सडक़ों की काया

Image
मंगलवार को शुरू हुए मंगल कार्य - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के 5 करोड़ रुपए से सांगानेर विधानसभा में सडक़ निर्माण कार्य शुरू -कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने वार्ड 94,96, 97 और 98 में विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य का किया भव्य मुहूर्त जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर विधानसभा में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इस बजट से मंगलवार को कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से ग्रेटर निगम के वार्ड 94, 96, 97 और 98 में सडक़ों के निर्माण कार्य का सामारोहपूर्वक मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद हेमराज बैरवा, वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी, वार्ड 97 पार्षद प्रतिनिधि राकेश जोतड़, वार्ड 96 पार्षद शिवराज गुर्जर, वार्ड 99 पार्षद रमेश शर्मा, मोतीलाल शर्मा और कॉलोनी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। युद्ध स्तर पर चलेगा कार्य, क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि सडक़ों का निर्माण कार्य अब युद्धस्तर पर चलेगा। वर्षों से सडक़ों की मांग कर रहे क्षे