Posts

Showing posts from March, 2021

राजसमंद में 'कमल' पर भारी पड़ा कांग्रेस का 'पुष्प'

Image
- कांग्रेस राजसमन्द प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज की रणनीति ने दिया भाजपा को दोहरा झटका -भाजपा के दो दिग्गज नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने थामा कांग्रेस का हाथ  - सभा स्थल के चयन को लेकर मुख्यमंत्री ने भारद्वाज की थपथपाई पीठ जस्ट टुडे जयपुर। राज्य में विधानसभा उपचुनावों का बिगुल बज चुका है। ऐसे में भाजपा को राजसमंद में तगड़ा झटका लगा है। राजसमंद में भाजपा के दो दिग्गज नेता पूर्व नगर सभापति जगदीश पालीवाल और पूर्व सभापति अशोक रांका के भाई प्रकाश रांका ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली। इन्हें कांग्रेस में ज्वॉइन कराने में अहम भूमिका कांग्रेस राजसमंद प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज की रही।  अभी तक सैकड़ों भाजपाई आ चुके कांग्रेस में कांग्रेस राजसमंद प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि दोनों नेताओं ने कांग्रेस की रीति-नीति में विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण कर ली। इनके आने से राजसमंद के चुनावी रण में कांग्रेस की स्थिति और भी मजबूत हो गई है। पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि पिछले 2 महीने में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस ज्वॉइन कर चुके हैं और आगे भी दूसरे कार्यकर्ताओं को खुला

कबाड़ से 160 करोड़ के सीईटीपी प्लांट का हो रहा कबाड़ा

Image
- केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से मुहाना रोड पर बनाया जा रहा है बेशकीमती प्लांट, कबाड़ माफियाओं ने खटारा गाडिय़ों से प्लांट के चारों ओर किया कब्जा - सांगानेर रंगाई-छपाई एसोसिएशन के सचिव ने नगर-निगम और जनप्रतिनिधियों से की सीईटीपी प्लांट को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील   मुहाना मोड स्थित सीईटीपी प्लांट के मुख्य दरवाजे तक लगा हुआ गाडिय़ों का कबाड़। जस्ट टुडे जयपुर। एक ओर जहां केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से सांगानेर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 160 करोड़ का सीईटीपी प्लांट बनवाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर खटारा गाडिय़ों के कबाड़ से इस बेशकीमती प्लांट को ही प्रदूषित किया जा रहा है। यह कबाड़ बेशकीमती प्लांट को दाग लगा रहा है। साथ ही आमजन को भी आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारों का कहना है कि कई बार कबाड़ गोदाम के मालिक को कबाड़ हटाने को कह चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। सांगानेर रंगाई-छपाई एसोशिएसन ने नगर-निगम और जनप्रतिनिधियों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है, जिससे बेशकीमती प्लांट को जीवनदान मिल सके।  सीईटीपी प्लांट के चारों ओर गाड़ी माफियाओं का कब

थड़ी-ठेले वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग

Image
- सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 निवासी जयप्रकाश बुलचंदानी ने नगर निगम ग्रेटर महापौर, आयुक्त, उपमहापौर, उपायुक्त सर्तकता, उपायुक्त राजस्व सहित सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी को भी दिया पत्र जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 निवासी और सांगानेर के युवा व्यापारी जयप्रकाश बुलचंदानी ने नगर निगम ग्रेटर महापौर, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, आयुक्त, उपमहापौर, उपायुक्त सतर्कता, उपायुक्त राजस्व को पत्र लिखा है। इसमें झूलेलाल मन्दिर से स्टेनी कॉलेज और, आकाशदीप कॉलेज के बाहर वेंडिंग जोन बनाकर ठेले और थडिय़ों को लगाने कीअनुमति देने की मांग  की गई है। साथ ही वार्ड 82 पार्षद के इस्तीफे की मांग भी की गई है। पार्षद के इस्तीफे की मांग : बुलचंदानी जयप्रकाश बुलचंदानी ने पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों वार्ड 82 पार्षद मनोज तेजवानी, हेमराज और उसके साथी थड़ी-ठेले वालों को धमका रहे थे, जिसका मैंने लाइव वीडियो बनाकर विरोध किया था। इन लोगों ने द्वेषतापूर्ण बाजार में चालान कराए और कुछ ठेले वालों को धमकाकर मेरे खिलाफ हस्ताक्षर कराए, जिससे मैं जनहित के मुद्दे नहीं उठा सकूं। इसलिए मैं मांग करता हूं कि झ

भक्त और भगवान के बीच अंधेरा बन रहा बाधा

Image
- सांगा बाबा और त्रिपोलिया हनुमान मंदिर के पास रोडलाइट खराब होने से दिन ढलते ही छा जाता है अंधेरा, भक्तों को हो रही परेशानी जस्ट टुडे जयपुर। जिनके नाम से सांगानेर का नामकरण हुआ, वर्तमान में उन्हीं का मन्दिर परिसर अंधेरे में है। आप सही समझे, सांगानेर के आराध्य सांगा बाबा मन्दिर और उन्हीं के पास स्थित त्रिपोलिया हनुमान मन्दिर परिसर के आस-पास अंधेरा रहता है। इन दोनों मन्दिरों में रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन करते आते हैं, दिन ढलते ही इन दोनों मंदिरों के आस-पास अंधेरा हो जाता है, जिससे दर्शनार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार नगर-निगम के अधिकारियों को इस बारे में बताया, लेकिन, हालात जस के तस हैं।  दो माह से खराब है रोडलाइट दरअसल, सांगा बाबा मन्दिर और त्रिपोलिया हनुमान मंदिर के पास जो रोडलाइट लगी हुईं है, वे पिछले दो माह से खराब हैं। ऐसे में दिन ढलते ही यहां पर अंधेरे का साम्राज्य हो जाता है। दोनों ही मन्दिरों में दर्शनों को आने वाले लोगों को परेशानी होती है। अंधेरे का राज्य होने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं।  दोनों मन्दिर सांगानेर की प

शहीद हेमू कालाणी का धूमधाम से मनाया बलिदान दिवस

Image
- प्रताप नगर स्थित सर्वेश्वर भगवान झूलेलाल मंदिर परिसर में मनाया अमर शहीद का 98 वां जयन्ती समारोह जस्ट टुडे जयपुर। पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत महानगर जयपुर की ओर से सिन्धी सपूत अमर शहीद हेमू कालानी की 98वीं जयन्ती समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्रतापनगर में कुम्भा मार्ग स्थित सिन्धु सागर भवन स्थित सर्वेश्वर भगवान झूलेलाल मंदिर परिसर के पास आयोजित समारोह में संस्था के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खेतानी (एडवोकेट) ने अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की।  शहीद भगतसिंह की परम्परा को बढ़ाया आगे उन्होंने बताया कि शहीद हेमू कालाणी को 19 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत स्थित सख्खर सेन्ट्रल जेल के सूली-स्थल पर लाया गया। आश्चर्य की बात यह है कि उस समय उनका वजन 7 पाउण्ड बढ़ गया था। फिर सिन्धु-प्रेम हेमू ने हंसते-हंसते फांसी के फन्दे को प्यार से गले में डाला लिया। जल्लाद उनके पैरों के नीचे से तख्ता निकालता, उससे पूर्व ही वह शेर की भांति दहाड़ उठा, 'इंकलाब जिन्दाबाद' भारत माता की जय और तब एक बार सूली स्थल की मजबूत दीवारें भी कांप उठी। 19 वर्षीय क्रा

वार्ड 92 के भाजपा कार्यकर्ता बोले...विधायक लाहोटी ने सिर्फ वादे किए, कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र ने कार्य किए

Image
 विकास कार्य नहीं होने से वार्ड 92 के भाजपा कार्यकर्ता हैं नाखुश...थाम रहे 'हाथ' का दामन - भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक ने वादे तो खूब किए...बस, धरातल पर काम ही नहीं हुए जस्ट टुडे जयपुर। विकास कार्य नहीं होने से सांगानेर की जनता आजिज आ चुकी है। जनता की मानें तो विधायक वादे तो खूब करते हैं, लेकिन, धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। ऐसे में भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता अब विकास के लिए कांग्रेस की शरण में जा रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के यहां से वे निराश होकर नहीं आते हैं। कांग्रेस नेता बिना भेदभाव के उनके भी सम्पूर्ण कार्य करा रहे हैं। सांगानेर जोन के वार्ड 92 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जस्ट टुडे से अपनी आपबीती साझा की है। जस्ट टुडे के सुधि पाठकों के लिए ज्यों का त्यों... वादा करके भूल गए विधायक लाहोटी वार्ड 92 में किसान कॉलोनी के निवासी डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने जस्ट टुडे से बातचीत में बताया कि मैं वर्षों से भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। किसान कॉलोनी में हनुमान जी की बगीची से श्मशान घाट तक मुख्य सड़क वर्षों से अधूरी पड़ी थी। पहले उस सड़क को

वार्ड 89 की जनता ने लगाई कांग्रेस नेता से गुहार...गंदगी से मुक्ति दिलाओ सरकार

Image
- वार्ड 89 स्थित दादाबाड़ी कच्ची बस्ती के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश - नालों में भरी हुई है गंदगी...गंदा पानी सड़कों पर भरा...गंभीर बीमारियों का बना सबब - स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्षद सिर्फ एक ही बार आए...कचरा गाड़ी सात दिन में आती है एक बार  जस्ट टुडे जयपुर। नालियों में वर्षों से भरी गंदगी, उनमें मुंह मारते आवारा पशु, जगह-जगह कूडे के ढेर कुछ ऐसी ही बदहाल स्थिति है सांगानेर जोन के वार्ड नम्बर 89 स्थित दादाबाड़ी कच्ची बस्ती की। गंदगी से पनपने वाले मच्छर-मक्खी तोहफे में यहां के वाशिन्दों को गंभीर बीमारियां दे रहे हैं। एक ओर जहां सरकार स्मार्ट सिटी बनाने पर काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने वार्ड में सफाई के लिए ग्रेटर नगर-निगम सौम्या गुर्जर, नगर-निगम आयुक्त, उपायुक्त सतर्कता और कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को पत्र लिखा है। इसमें स्थानीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने का आग्रह किया गया है।  महापौर, विधायक और पार्षद एक ही पार्टी के...फिर भी नहीं विकास युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचं

जनजागृति युवा संघ ने मनाया होली मिलन समारोह

Image
  जस्ट टुडे जयपुर। जनजागृति युवा संघ, जयपुर जिले के पदाधिकारियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। संघ कार्यालय में हुए रंगारंग कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष एचएस शर्मा, प्रदेश सचिव रविकान्त शर्मा, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, जिला प्रभारी प्रमोद जगरवाल, जिला महासचिव डॉ. विश्वेन्द्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य सचिव डॉ. हिमांशु शर्मा, मदनमोहन नामा, जयकुमार, धनकुमार व महिला कार्यकारिणी से विधानसभा सचिव रजनी शर्मा, हिना सैनी, विष्णु शर्मा, राजकुमारी चौधरी, मीनाक्षी मालव, सिन्दू कंवर, मनीषा परिडवाल, रिया सुंईवाल, पिंकी शर्मा एवं युवा संघ के सभी सदस्यों की ओर से एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया गया। 

पार्षद के गार्डन जैसे सब हो जाएं, तो दिल हो गार्डन...गार्डन

Image
- पार्षद पर लगाया वार्ड 75 में पार्कों के विकास में भेदभाव का आरोप...युवा एकता मंच ने पार्षद को ही दिया शिकायती-पत्र जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 के हर सेक्टर में तीन-चार पार्क हैं...लेकिन, सिर्फ एक पार्क को छोड़कर सभी की स्थिति बदहाल है। वार्डवासियों का आरोप है कि पार्षद के घर के सामने जो पार्क बना हुआ है, बाकी सेक्टर में ऐसा शानदार पार्क दूसरा और कोई नहीं है। वार्डवासियों ने पार्षद पर पार्कों के विकास में भेदभाव का आरोप लगाया है। वार्डवासियों का कहना है कि दूसरे पार्कों की सुध लेने अभी तक कोई भी नहीं आया है। युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने पार्कों के विकास में भेदभाव को लेकर पार्षद को शिकायती पत्र भी दिया है।  इस पार्क जैसे बनें दूसरे पार्क भी युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने पार्षद को जो शिकायती पत्र सौंपा है। उसमें बताया गया है कि पार्षद भारती लख्यानी के घर के सामने स्थिति पार्क में 11 जिम मशीनें, 11 सोलर लाइटें, 10 एलईडी लाइट लगी हुई हैं। बच्चों के खेलने के लिए 8 झूले, 12 बैंच बैठने के लिए, नए गेट, कचरा पात्र, पार्क के बाहर टाइल, रै

घूस मामले में गिरफ्तार आरएएस पिंकी मीणा को 65 दिन बाद जमानत

Image
- मीणा के वकील का तर्क- महिला हैं, और नई-नई शादी हुई है, एसीबी ने कहा- एसडीएम होकर 10 लाख की घूस मांगी, भ्रष्टाचारियों को कड़ा संदेश देना चाहिए जस्ट टुडे                                                                जयपुर। दौसा जिले में 10 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद आरएएस पिंकी मीणा को शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने पिंकी मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। आरएएस पिंकी मीणा को हाईकोर्ट ने 11 फरवरी को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। तब वे जेल से बाहर आई थी। 16 फरवरी को उन्होंने जज से शादी की थी। शादी के बाद 21 फरवरी को दोबारा कोर्ट में सरेंडर करने पर पिंकी मीणा को जेल भेज दिया गया था। तब से पिंकी मीणा जयपुर में घाटगेट स्थित महिला जेल में बंद है। आरएएस पिंकी की तरफ से एडवोकेट वीआर बाजवा ने पैरवी करते हुए कहा कि मामले में एसीबी की तरफ से जांच पूरी हो चुकी है। कोर्ट में चालान भी पेश किया जा चुका है। वे महिला हैं। उनकी 16 फरवरी को ही शादी हुई। इसके बाद से वे लगातार जेल में बंद हैं। ऐसे में उन

कोरोना का बढ़ रहा कहर, सभा, धरना प्रदर्शन और जुलूस पर भी रोक

Image
- राजस्थान में धारा-144 एक महीने और बढ़ाई, कोरोना के चलते 21 अप्रैल तक रहेगी सख्ती, 4 से ज्यादा लोगों के इकट्‌ठा होने पर कार्रवाई जस्ट टुडे                                                                जयपुर। राजस्थान में अब धारा-144 (निषेधाज्ञा) की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में 21 अप्रैल तक धारा-144 लागू रहेगी। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने यह आदेश जारी किया है। शुक्रवार को गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किए। धारा-144 लागू होने के बाद अब 4 या इससे ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ मौजूद होने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, किसी तरह की सभा, धरना, जुलूस नहीं हो सकेंगे। इसके लिए पहले प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी। इससे पहले प्रदेश में सभी जिला मजिस्ट्रेट ने 21 मार्च 2021 तक धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए थे। अब बढ़ रहे कोरोना के कारण इसे 22 मार्च से बढ़ाकर 21 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया जा रहा है।  गृह विभाग के वरिष्ठ उप शासन सचिव भवानी शंकर ने बताया कि कोरोना को देखते हुए गृह विभाग ने 21 नवंबर 2020 को धारा-144 लागू करने का आदेश जारी किया था। इससे पहले पिछले सा

विप्र फाउंडेशन ने किया डॉ.जोशी का स्वागत

Image
- ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों की आयु सीमा और आवेदन शुल्क में दिलवाई  जस्ट टुडे जयपुर। विप्र फाउण्डेशन जोन-1 के सहकार मार्ग स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट दिलवाने पर सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी का स्वागत कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया गया।  जहां किया था वादा, वहीं किया सम्मान जोशी का स्वागत करने वालों में प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, राजस्थान विफा के समन्वयक संयोजक विनोद अमन, संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, महामंत्री अजय पारीक, सचिव अजय गौड़, घनश्याम, अंशुमान शास्त्री, परशुराम सेना के अनिल चतुर्वेदी, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंकज जोशी, राहुल पांडेय, सुनील खांडल, केशव शर्मा आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि डॉ.जोशी विफा जोन-1 कार्यकारिणी शपथ कार्यक्रम में ही ईडब्ल्यूएस को भी अन्य आरक्षित वर्ग के समान छूट दिलवाने का भरोसा देकर गए थे। उसी स्थान पर उनका अभिनन्दन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी बिरधीचंद का हुआ सम्मान अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हरिपुरा, अ

एडवोकेट टीकम शर्मा मामले में सांगानेर और फागी कोर्ट में हुआ कार्य बहिष्कार

Image
- सांगानेर और फागी की एसोसिएशन ने की दोषी पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग जस्ट टुडे जयपुर। दी बार एसोसिएशन सांगानेर और दी बार एसोसिएशन फागी में सम्पूर्ण न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया। दी बार एसोसिएशन सांगानेर के अध्यक्ष महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि अधिवक्ता टीकम शर्मा और जयसिंह महावर के साथ पार्षद गिर्राज शर्मा द्वारा की गई मारपीट के चलते एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने आमसभा में सर्वसम्मति से सम्पूर्ण न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इसके तहत सांगानेर न्यायालय में सभी अधिवक्ताओं की ओर से गुरुवार को कार्य बहिष्कार किया गया।  एसोसिएशन ने की घटना की निन्दा  दी बार एसोसिएशन फागी के अध्यक्ष शिवनारायण देवन्दा ने बताया कि अधिवक्ता टीकम शर्मा के साथ हुई घटना की हम सभी घोर निन्दा करते हैं। दी बार एसोसिएशन फागी दोषी पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है। घटना के विरोध स्वरूप फागी एसोसिएशन ने शुक्रवार को सम्पूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित किया।

सूअर पकड़वाकर वार्ड 94 को पार्षद बना रही सुपर

Image
  - नया वार्ड और नया पार्षद बनने के बाद वार्ड 94 की बदलने लगी है सूरत - वार्ड पार्षद ने दिखाया...बिना बजट के भी हो सकता है काम - वार्ड में चल रहा सूअर पकडऩे का अभियान...अभी तक 100 से ज्यादा पकड़वाए जस्ट टुडे जयपुर। टूटी-फूटी गलियां, नालियों में भरी गंदगी, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और उनमें मुंह मारते सूअर। निकाय चुनाव से पहले कुछ ऐसी ही बदहाल स्थिति में था सांगानेर जोन का वार्ड नम्बर 94। वहां जन-सुविधाओं के अभाव में लोग नारकीय जीवन जीने को विवश थे। वार्ड में फैली इन समस्याओं के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, निकाय चुनाव के बाद नया पार्षद आने के बाद वार्ड 94 की तस्वीर धीरे-धीरे उजली हो रही है। वार्ड पार्षद दीपिका सैनी ने पिछले पांच माह में ऐसे कई कार्य कर दिए, जिनकी बाट जोहते-जोहते वार्डवासियों को कई बरस हो गए। जस्ट टुडे ने इस सम्बंध में वार्ड 94 पार्षद पति अमित सैनी से बात की। उन्होंने वार्ड 94 में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जस्ट टुडे से खुलकर बात की।  8 दिन में पकड़वाए करीब 125 सूअर वार्ड 94 पार्षद पति अमित सैनी ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि वार

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

Image
- नगर-निगम के कर्मचारियों गैस कटर से हटा दिए ब्लू हैवन मीडिया के अवैध होर्डिंग - जस्ट टुडे ने 11 मार्च को प्रकाशित की थी खबर... और हुआ असर जस्ट टुडे जयपुर। जस्ट टुडे ने 11 मार्च के अंक में 'ब्लू हैवन मीडिया अवैध साइन बोर्डों से कर रही करोड़ों की कमाई...नगर निगम को नहीं दी पाई' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 में इस कम्पनी ने कॉलोनी के मुख्य दरवाजों के ऊपर अवैध साइन बोर्ड लगवा रखे हैं, जिन पर यह कम्पनी प्राइवेट विज्ञापन लगाती थी। उस विज्ञापन के बदले यह विज्ञापनदाता से मोटी रकम वसूलती थी। होर्डिंग लगाने की अनुमति सम्बंधित जोन नगर-निगम से भी नहीं ली गई थी। युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने जस्ट टुडे को यह मामला बताया था। उसके बाद जस्ट टुडे ने सभी तथ्यों के साथ 'ब्लू हैवन मीडिया' की कारस्तानी की पूरी खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मानसरोवर नगर-निगम प्रशासन हरकत में आया। मानसरोवर जोन नगर-निगम ने गुरुवार को इन अवैध होर्डिंग्स को हटा दिया। युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने जस्ट टुडे के साथ ही मानसरोवर जोन के सभी अधिकारिय

मकान में तोडफ़ोड़ से बवाल...थाने पर वकीलों में उबाल...पार्षद को गिरफ्तार करने की मांग

Image
  - वार्ड 89 निवासी एडवोकेट टीकम शर्मा ने पार्षद गिर्राज शर्मा पर लगाया द्वेषतापूर्ण मकान में तोडफ़ोड़ करने और मारपीट का आरोप -  साथी अधिवक्ता को जातिसूचक शब्द कहने का लगाया आरोप...मालपुरा थाने में दी शिकायत जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर में निकाय चुनाव से शुरू हुई भाजपा की अंदरूनी फूट अब खुलकर सामने आने लग गई है। सांगानेर में भाजपा में बुधवार को यही नजारा देखने को मिला। वार्ड 89 में अतिक्रमण हटाने को लेकर पार्षद गिर्राज शर्मा और एडवोकेट टीकम शर्मा में तकरार हो गई। यह तकरार इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया। एडवोकेट टीकम शर्मा ने वार्ड 89 पार्षद पर द्वेषतापूर्ण मकान पर तोडफ़ोड़ करने और मारपीट का आरोप लगाया है। एडवोकेट टीकम शर्मा के समर्थन में सांगानेर के सभी वकील सहित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा और सैकड़ों वकील मालपुरा गेट थाने पर पहुंच गए। उन्होंने पार्षद गिर्राज शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की। बाद में मालपुरा गेट थानाधिकारी रायसल सिंह ने वकीलों के पदाधिकारियों से गुरुवार दोपहर 1:30 बजे तक का समय मांगा, इसके बाद वकील शांत हुए। ज्ञात हो कि एडवोकेट टीकम शर्मा भी स

सांगानेर विधानसभा में नालों पर अतिक्रमण बना नासूर...अब तो जागो निगम हुजूर

Image
- मानसरोवर जोन और सांगानेर मेंं अतिक्रमण से सिकुड़े नाले...बारिश में बनते हैं मुसीबत का सबब, युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र - नगर-निगम ने मानसरोवर जोन और सांगानेर जोन में नालों की सफाई और मरम्मत के नाम पर बनाया करीब एक करोड़ रुपए का प्रस्ताव...दोनों ही जगह अतिक्रमण की भेंट चढ़े नाले...फिर बजट कैसे खर्च होगा? जस्ट टुडे जयपुर। अभी हाल ही में नगर-निगम ग्रेटर कार्यालय की तरफ से सांगानेर विधानसभा में नालों की सफाई और मरम्मत पर खर्च का प्रस्ताव बनाया था। सरकार की ओर से बजट स्वीकृत होते ही विधानसभा के सम्बंधित जोन में नालों की सफाई और मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। हर साल नगर-निगम की ओर से नालों की सफाई और मरम्मत के नाम पर राशि जारी की जाती है। लेकिन, फिर भी नालों में कचरा भरा होता है और क्षतिग्रस्त रहते हैं। नालों के नाम पर कितना पैसा पानी में बहा, बारिश होते ही यह पोल भी खुल जाती है। सांगानेर हो या फिर मानसरोवर बारिश होते ही सड़कें दरिया बन जाती हैं। नालों की सफाई नहीं होने से कचरा बारिश के पानी के साथ सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को तो परेशानी होत

उपचुनाव राजसमन्द जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे— मुख्यमंत्री

Image
  - राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री की बैठक जस्ट टुडे                                                                जयपुर। राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के निष्ठावान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आगामी उपचुनाव राजसमन्द जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।  पुष्पेन्द्र   भारद्वाज की डोटासरा  ने की तारीफ प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजसमन्द से हुए कार्यकर्ताओं को  राजसमंद नगर परिषद चुनाव में एकजुट होकर विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। और राजसमंद जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज की तारीफ की और आगे भी इसी प्रकार से राजसमन्द में उपचुनाव के लिए एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने के लिए आह्वान किया। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया और राजसमन्द जिला प्रभारी

प्रदेश की तीन विधानसभाओं में 17 अप्रेल को होगा मतदान, मतगणना 2 मई को

Image
 -  विधानसभा  उप चुनाव-2021 का कार्यक्रम घोषित - मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण के साथ ‘सुरक्षित चुनाव‘ करवाना भी विभाग की प्राथमिकता, कोरोनाकाल में आमजन से की सहयोग की अपील - तीनों जिलों में प्रभावी हुई आचार संहिता - 7.43 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल_  - 1145 मतदान केंद्रों पर करवाए जाएंगे चुनाव।                 जस्ट टुडे                                                            जयपुर । भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उप चुनाव-2021 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी। तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में प्रदेश में पहली बार विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में सभी के लिए

सांगानेर विधानसभा के पार्कों से कब्जा हटाने को गहलोत से लगाई गुहार

Image
- नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 75, 82 और 85 में पार्क सहित सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे, युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में मानसरोवर स्थित वार्ड 75, 82 और 85 में सरकारी भूमि पर धड़ल्ले से भू-माफिया कब्जे कर रहे हैं। मध्यम मार्ग, शिप्रापथ रोड, न्यू सांगानेर रोड के साथ ही इन्हें लिंक करने वाली अमूमन सभी सेक्टर्स रोड पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इतना ही नहीं अतिक्रमण के साथ ही वसूली का भी खुला खेल चल रहा है। इन भूमाफियाओं और वसूली भाईयों को किसी का भी खौफ नहीं है। ऐसे में इनकी ऊपर तक पहुंच से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस सम्बंध में पत्र लिखकर भू-माफियाओं और वसूली भाईयों के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया है।  पार्क में बच्चों की जगह आ रहे समाजकंटक युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि अतिक्रमियों ने कई जगहों पर तो पार्कों में ही कब्जे पर लिए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर 124 स्थित खेल पार्क का आधा हिस्सा अविकसित है। इसका फायदा उठाकर अतिक