Posts

Showing posts from May, 2021

सांगानेर भाजपा मण्डल बना 'चमचा मण्डल'

Image
  - सांगानेर भाजपा मण्डल की कार्यशैली से नाखुश वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने साधा निशाना...चमचागिरी हावी...विश्वसनीय लोग किए दरकिनार  जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना के पीक समय में अकर्मण्यता दिखाने पर कार्यकर्ताओं के निशाने पर रहे सांगानेर भाजपा मण्डल पर अब फिर 'अपनों' ने ही कड़ा प्रहार किया है। सांगानेर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांगानेर भाजपा मण्डल अब धीरे-धीरे चमचा मण्डल बनता जा रहा है। सांगानेर भाजपा मण्डल में चमचों की ही सुनी जा रही है। भाजपा के सिद्धांतों और सच कहने वालों को साइडलाइन किया जा रहा है। कार्यक्रमों में भी चमचा किस्म के लोग दिखाई दे रहे हैं। अनदेखी के चलते भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी सांगानेर भाजपा मण्डल से दूरी बना ली है। इससे सांगानेर में भाजपा की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे आ गया है। वहीं कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना के पीक समय में जब मदद की जरूरत थी, तब तो कोई भी पदाधिकारी आगे नहीं आया। जब कोरोना समाप्ति की ओर है तो अभियानों के जरिए खानापूर्ति की जा रही है। हालांकि, इन सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे भाजपा के हैं और भाजपा के ही रह

गंदगी को झाडू से मारा...गायों को खिलाया चारा

Image
- केन्द्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वार्ड 52 के पार्षद ने की सेवा-सुश्रुषा जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा की ओर से देशभर में नरेन्द्र मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। कोरोना काल को देखते हुए इसके तहत भाजपा की ओर से देशभर में जरूरतमंदों को भोजन, गायों को चारे की व्यवस्था, सफाई अभियान, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण सहित कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही समाज-सेवा का कार्य ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 52 के पार्षद और चेयरमैन विनोद चौधरी की ओर से किया गया। पार्षद चौधरी ने गायों को हरा चारा खिलाकर गौ-सेवा की। साथ ही वार्ड में सफाई अभियान की शुरुआत भी की गई। वार्डवासियों को मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया।  भाजपा का मूलमंत्र, सेवा ही संगठन पार्षद चौधरी ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने सफलता के 7 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। ऐसे में भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के तहत गौमाता को चारा खिलाकर उनकी सेवा की गई। वार्ड में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। कोरोना काल में सफाई का बहुत बड़ा रोल है। सफाई से बीमारी हमेशा दूर ही रहती है। अभी मास्क भी वैक

सीबीएसई और यूपी बोर्ड ने रद्द किए 10 वीं एग्जाम, राजस्थान सरकार भी करे जल्द घोषणा

Image
  - देशभर के 40 से अधिक अभिभावक संगठन संयुक्त रूप से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को सोमवार को देंगे ज्ञापन जस्ट टुडे जयपुर। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 वीं की पहले ही परीक्षा रद्द कर चुका है, अब उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 वीं बोर्ड एग्जाम रद्द कर सभी बच्चों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। यूपी सरकार की घोषणा के बाद एक बार फिर राजस्थान में भी 10 वीं और 12 वीं बोर्ड एग्जाम रद्द करने की मांग उठी है। सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं कक्षा के एग्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को देशभर में 40 से अधिक अभिभावक संगठन संयुक्त रूप से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी देंगे।  बच्चों में बढ़ रहा तनाव संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राजस्थान सरकार 10 और 12 वीं बोर्ड एग्जाम को रद्द करने में लगातार देरी कर रही है, जिसके चलते बच्चे लगातार तनावग्रस्त माहौल के शिकार हो रहे हैं। हालांकि, यूपी सरकार ने केवल 10 वीं बोर्ड एग्जाम ही रद्द किया है, लेकिन, उसके इस निर्णय से साफ है कि सरकारें परीक्षा करवाने को लेकर जल्दीबाजी नहीं द

अभिभावक संघ की शिकायत पर बाल आयोग ने डीईओ से मांगा 7 दिन में जवाब

Image
  - मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल का मामला, प्रशासन ने बच्चे की बंद की ऑनलाइन क्लास, वाट्सएप ग्रुप से भी हटाया  जस्ट टुडे जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ की शिकायत के बाद 'बाल आयोग' हरकत में आ गया है। 'बाल आयोग' ने संघ और अभिभावक की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर 7 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल के एक अभिभावक ने संयुक्त अभिभावक संघ से मदद मांगी थी। इन अभिभावक का कहना था कि फीस जमा कराने के बाद भी स्कूल ने उनके बच्चे की ऑनलाइन क्लास बंद कर दी है और टीसी भी काट दी है। इसके बाद संयुक्त अभिभावक संघ ने इसकी शिकायत शिक्षा राज्यमंत्री, प्रिंसिपल सैकेट्री, बाल आयोग और जिला शिक्षा अधिकारी को की थी। संघ की ओर से लिखे गए पत्र में स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई थी। इस शिकायत पर बाल आयोग ने कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।  फीस लेकर बंद कर दी ऑनलाइन क्लास संघ के प्रदेश उपाध्यक

पुलिस ने काटा शहर का चक्कर, निकाली कोरोना जागरूकता रैली

Image
- पुलिस लाइन से रवाना होकर विभिन्न जगह होते हुए सांगानेर पहुंची रैली, एसीपी नेमीचंद खेरिया, मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में रैली का किया गया स्वागत - सांगानेर स्टेडियम पर पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर ने भी किया पुष्पवर्षा कर स्वागत...पुलिस जिन्दाबाद के नारों से गूंजा आकाश जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए राज्य सरकार ने जहां सख्त लॉकडाउन लगा रखा है, वहीं पुलिस की ओर से आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। रविवार को जयपुर कमिश्नरेट की ओर से आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई। चांदपोल स्थित जयपुर पुलिस लाइन से शुरू हुई इस रैली को कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहां से झोटवाड़ा, वैशालीनगर, मानसरोवर होते हुए सांगानेर भी आई। यहां पर चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प पर एसीपी नेमीचंद खेरिया, मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह और उनकी टीम ने जागरूकता रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।  150 पुलिसकर्मियों का था जाब्ता मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि कोरोना जागरूकता रैली म

वार्ड 52 पार्षद चौधरी ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

Image
- नगर-निगम गे्रटर के वार्ड 52 के पार्षद और चेयरमैन विनोद चौधरी ने मास्क और सैनिटाइजर बांट मनाया मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने का जश्न जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना महामारी में मास्क लोगों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ है। मास्क के चलते ही लोगों का जीवन सुरक्षित रह सका है। विशेषज्ञों ने भी भी वैक्सीन से ज्यादा जरूरी मास्क को ही बताया था। चूंकि, देशभर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है। लेकिन, वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क को जरूरी बताया है। ऐसे में जनप्रतिनिधि लोगों को मास्क बांट उसके फायदे भी बता रहे हैं। इसी क्रम में नगर-निगम ग्रेटर के वार्ड 52 पार्षद और चेयरमैन विनोद चौधरी ने वार्डवासियों, जरूरतमंदों और पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया।  मोदी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर चलाया अभियान वार्ड 52 पार्षद और चेयरमैन विनोद चौधरी ने बताया कि अभी तक सभी लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, ऐसे में फिलहाल मास्क ही बचाव है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने भी सफलता के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। ऐसे में वार्डवासियों और जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर बांटने का अ

वार्ड 83 पार्षद ने इम्युनिटी बढ़ाने को बांटा ग्लूकोन-डी

Image
- ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बांटे ग्लूकोन-डी पैकेट जस्ट टुडे जयपुर। जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर थी, कोरोना ने ज्यादातर उन्हीं को अपना शिकार बनाया था। ऐसे में अब लोग भी इम्यूनिटी के प्रति जागरूक हो रहे हैं। वे इसके लिए योग, काढ़ा सहित कई तरह के आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। लॉकडाउन और राज्य सरकार के सार्थक प्रयासों से अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। लेकिन, अभी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे में लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं। कोई जनप्रतिनिधि काढ़ा पिला रहे हैं तो कोई विटामिन की गोलियां बांट रहे हैं। कुछ ऐसा ही सार्थक प्रयास किया है, वार्ड 83 के पार्षद शंकर बाजडोलिया ने। वार्डवासियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पार्षद शंकर बाजडोलिया ने ग्लूकोन-डी के पैकेट बांटे। इस दौरान गुल्लाराम चौधरी, गजेन्द्र सिंघल, दुर्गेश शर्मा, राजू यादव, मोहित शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, भंवर बन्ना, सूरजभान, अर्जुन सिंह, विशाल और हिमांशु भी उपस्थित रहे। पैकेट बांट लोगों को दी हिदायत वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिय

कोरोना को देने मात, सांगानेर में सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप

Image
- गोपी नगर स्थित व्यास परिवार की ओर से की जा रहा है महाकाल की अराधना गुलाब चंद कुमावत जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर कोहिनूर सिनेमा के पास स्थित गोपी नगर में व्यास परिवार के तत्वावधान में कोरोना महामारी से मुक्ति पाने के लिए 21 दिनों से वैदिक मंत्रों का जाप किया जा रहा है। व्यास परिवार के पंडित सत्यनारायण व कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के चलते जनहानि हो रही है। ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों के मन में विचार आया कि क्यों ना इस महामारी से बचाने के लिए शुक्ल यजुर्वेद में वर्णित त्री अक्षरी मृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाए। इसके बाद शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा रोजाना 21 दिनों से परिवार के 11 सदस्यों के द्वारा रोजाना सवा लाख त्री अक्षरी महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर भगवान शंकर से परिवार, समाज एवं सभी देशवासियों को इस बीमारी से बचाने के लिए प्रार्थना की जा रही है। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता पंडित महेश शर्मा व अजय कुमार शर्मा ने बताया कि वैदिक मंत्रों का नियमित रूप से उच्चारण करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, साथ ही साइकोलॉजि

104 पार्षद अरुण का सफाई अभियान, बढ़ाया गुलाब विहार का मान

Image
- वार्ड 104 पार्षद और चेयरमैन अरूण शर्मा की ओर से चलाया जा रहा है सफाई अभियान - कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की दस्तक, सफाई से काफी हद तक कम होता है बीमारी का खतरा जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना के बाद अब प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी ने भी दस्तक दे दी है। दोनों ही बीमारियां जानलेवा हैं, ऐसे में साफ-सफाई अहम हो जाती है। इसी को देखते हुए नगर-निगम ग्रेटर स्थित वार्ड 104 के पार्षद और चेयरमैन अरूण शर्मा ने सफाई अभियान जोर-शोर से छेड़ रखा है । नगर-निगम के सफाई कर्मियों का अमला पिछले सप्ताह से वार्ड में सफाई अभियान में जुटा हुआ है। वार्ड में साफ-सफाई होने से महामारी सहित कई बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम होता है। मंगलवार को पार्षद और चेयरमैन की ओर से गुलाब विहार में साफ-सफाई करवाई गई।  मलबा और खरपतवार हटाया पार्षद और चेयरमैन अरूण शर्मा ने वार्ड में सफाई के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर और करीब दर्जनभर सफाई कर्मचारी लगा रखे हैं। मंगलवार को पार्षद ने सफाईकर्मियों का यह अमला गुलाब विहार में भेजा। यहां पर उन्होंने सड़क किनारे पड़ी मिट्टी और मलबे को बिछाया। इससे स्थानीय निवासियों को गंदगी से भी राहत मिली और सड़क

सांगानेर अस्पताल को पार्षद दिव्या सिंह जल्द देंगी सोनोग्राफी मशीन की सौगात

Image
  - व्यापारियों के वैक्सीनेशन के दौरान वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह और उनके पिता संजय सिंह गुर्जर ने महसूस किया गर्भवतियों का दर्द...और सोनोग्राफी मशीन देने का लिया फैसला  जस्ट टुडे जयपुर। उम्र भर कमाया पैसा खत्म हो सकता है, लेकिन जो दुआएं इनकी सेवा करने से मिलेगी, वो कभी खत्म नहीं हो सकती। समाज-सेवा का कुछ ऐसा ही जज्बा दिखाया है ग्रेटर नगर निगम की पार्षद दिव्या सिंह ने। गर्भवतियों की परेशानी को देखते हुए पार्षद दिव्या सिंह ने मंगलवार को सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगाने की घोषणा की है। पार्षद दिव्या सिंह को सोनोग्राफी मशीन लगाने की प्रेरणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उनके पिता संजय सिंह गुर्जर से मिली है। पार्षद की ओर से मशीन लगने से गर्भवतियों को अब प्राइवेट लैब में महंगे दामों पर सोनोग्राफी नहीं करानी पड़ेगी।  वैक्सीनेशन के दौरान चला पता वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह ने अभी हाल ही में सांगानेर के व्यापारियों के लिए सैटेलाइट अस्पताल में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया था। चार दिवसीय चले इस कैैम्प में करीब 1500 व्यापारियों ने वैक्सीनेशन करवाया। इसी दौरान पार्षद

18+ वालों की वैक्सीन खत्म, 26 मई से बंद हो सकता है वैक्सीनेशन

Image
- राजस्थान के युवाओं पर मंडराया वैक्सीन का संकट, वैक्सीन नहीं मिलने पर रुक सकता है टीकाकरण जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान में 18 से 44 उम्र वर्ग वाले लोगों के वैक्सीनेशन पर अब संकट मंडराने लगा है। राज्य सरकार के पास इस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त वैक्सीन का स्टॉक ही उपलब्ध नहीं है। सरकार को अभी तक इस वर्ग के लिए कम्पनियों से 14.95 लाख डोज ही मिले हैं, जिसमें से रविवार तक 13.16 लाख डोज लगाए जा चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 18 से 44 उम्र वर्ग वालों को रोजाना 50 से 60 हजार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने कम्पनियों से अब तक इस उम्र वर्ग वालों के लिए 14,94,750 वैक्सीन मंगाई है। रविवार तक 13,16,193 वैक्सीन लग चुकी हैं। सोमवार को भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ऐसे में अगर अब वैक्सीन नहीं आई तो बुधवार से प्रदेश में इस उम्र वालों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद हो सकता है। नहीं मिल रहे ऑनलाइन स्लॉट कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद वैक्सीन की मांग बहुत तेजी से बढऩे लगी है। 18 से 44 उम्र वालों में वैक्सीनेशन की स्थिति ये है कि लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट नहीं मिल

विश्व की रक्षा के लिए विश्वनाथ का आव्हान

Image
- कोरोना महामारी के शमन के लिए काशी में हुआ जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक का आयोजन गुलाब चंद कुमावत जस्ट टुडे वाराणसी। विश्व में फैली कोरोना महामारी के शमन के लिए ब्रह्म सेना काशी के तत्वावधान में दुर्लभ जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक का आयोजन काशी स्थित अनादि तीर्थ दशाश्वमेध घाट पर किया गया। अनुष्ठान के आयोजनकर्ता काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि जनपदोध्वंस रक्षा अभिषेक एकमात्र ऐसा अनुष्ठान है, जिसमें 12 की संख्या अथवा 12 के गुणांक का विशेष महत्व है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस अनुष्ठान के लिए 24 मई की तारीख का चयन किया गया है। इस अनुष्ठान में 12 ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक किया गया। द्वादश ज्योतिर्लिंगों का आह्वान पर्थिव शिवलिंग में काशी के वैदिक ब्राह्मणों की ओर से किया गया। 12 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा सम्पादित होने वाले अनुष्ठान में 12 पवित्र नदियों का आह्वान किया गया। वृंदावन के परामर्श पर किया गया गंगा किनारे पर डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि उमाशक्ति पीठाधीश्वर शंकराचार्य परम्परा संवाहक वृंदावन की ओर से मिले परामर्श से यह यज्ञ गंगा किनारे किया गया। आचार्य प्रवर चर

राहुल गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी के सुझाव पर भी अमल करे राज्य सरकार

Image
  - संयुक्त अभिभावक संघ ने राज्य सरकार से की 10 वीं और 12 वीं आरबीएसई बोर्ड एग्जाम रदद् करने की मांग जस्ट टुडे जयपुर। देशभर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बाद केन्द्रीय मंत्री सहित सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड 12 वीं के एग्जाम लेकर ही रहेगा और उसके विकल्पों की तलाश जारी है। संभवतया 1 जून तक इस विषय पर फैसला हो सकता है, जिसके लिए सभी से सुझाव मांगे गए हैं। सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम करवाने को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है, जिस पर सोमवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने राजस्थान सरकार से मांग कि है कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने राहुल गांधी के सुझाव को अमल में लाकर राज्य में लॉकडाउन लगाया है, उसी तरह अब प्रिंयका गांधी के सुझाव को भी अमल में लाकर कम से कम आरबीएसई के 10 वीं और 12 वीं बोर्ड एग्जाम रदद् करने की घोषणा करे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट डूंगरपुर, दौसा, बाड़मेर में देखी जा रही है, जहां एक हजार से अधिक 18 साल से कम उम्र के बच्

सांसद बोहरा ने सांगानेर की जनता को पिलाया काढ़ा

Image
  - इम्युनिटी बढऩे से कोरोना से ज्यादा मजबूती से लड़ सकेंगे कोरोना योद्धा जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना वायरस के कहर से सभी परेशान हैं। ऐसे में इम्यूनिटी मजबूत करना बहुत ही आवश्यक है। इसी को देखते हुए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की ओर से सांगानेर विधानसभा में कोरोना योद्धाओं और आम-नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया। जयपुर सांसद इस काढ़े को राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान से लेकर आए हैं। उनकी ओर से उपलब्ध कराए गए काढ़े को 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह लोगों को पिलाया।  प्रत्येक वार्ड में कोरोना योद्धाओं को पिलाया जाएगा काढ़ा सांसद रामचरण बोहरा टीम के प्रमुख सदस्य और एडवोकेट खेमचंद शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में कोरोना योद्धाओं को काढ़ा पिलाया जाएगा, जिससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो सके। इम्यूनिटी मजबूत होने से वे इस कठिन समय में और बेहतर तरीके से सेवा करने में सक्षम हो सकेंगे। इस दौरान अनिल चौधरी, जयकुमार बथेडिय़ा और धन कुमार जैन भी उपस्थित रहे। 

कॉलोनी में चल रही थी अवैध डेयरी, मानसरोवर निगम जोन ने किया बंद

Image
- ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 69 स्थित खाली प्लॉट में चल रही अवैध डेयरी को नगर-निगम प्रशासन ने कराया बंद - युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने की थी शिकायत, मानसरोवर में दर्जनभर अभी भी चल रही हैं अवैध डेयरियां जस्ट टुडे जयपुर। कॉलोनी में खाली पड़ी जमीनों पर अवैध डेयरियों का धंधा जमकर चल रहा है। जिस भी खाली प्लॉट को देखो, वहीं पर गाय बंधी हुईं नजर आ जाएंगी। कई बार स्थानीय लोग इनसे हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मानसरोवर में जगह-जगह ये नजारा आम है। इसे लेकर युवा एकता मंच के अध्यक्ष और मानसरोवर निवासी जयप्रकाश बुलचंदानी ने पशु संरक्षण एवं नियंत्रण शाखा चेयरमैन को इसकी शिकायत की। उन्होंने तुरन्त कार्रवाई करते हुए अवैध डेयरी को बंद करा दिया।  और बंद करा दी अवैध डेयरी युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि मानसरोवर स्थित वार्ड 69 स्थित एक खाली प्लॉट पर अवैध डेयरी चल रही थी। इससे हो रही गंदगी से वार्डवासी परेशान थे। गंदगी में पनपकर मच्छर-मक्खियां भी पैदा होकर बीमारी का सबब बन रही थी। कई वार्डवासी भी गायों से हादसे का शिकार भी हो चुके थे। उन्होंने बताया कि

मई में दो जून की रोटी का इंतजाम कर रही 'समर्पण संस्था'

Image
- लोकोपकार-2 अभियान के आठवें चरण में जयपुर में 11, टोंक में एक और उदयपुर में दो  जरूरतमंदों को डिजीटल पेमेंट से दिलाया राशन जस्ट टुडे जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संकटग्रस्त जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 'लोकोपकार-2' अभियान चलाया गया है। इस अभियान में अब तक 89 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन दिलवाया जा चुका है। लोकोपकार-2 अभियान के तहत आठवें चरण में टोंक के पीपलू गांव में 1, किशनपोल बाजार जयपुर में 1, सिरसी रोड़ पर 1, सांगानेर थाने पर 2, संस्था कार्यालय प्रताप नगर में 2, उदयपुर के एक गांव में 2, झोटवाड़ा स्थित गोकुलपुरा कच्ची बस्ती में 5 जरूरतमंद परिवारों को डिजिटल पेमेंट कर सूखा राशन दिलवाया गया। एक परिवार को इतना दिया राशन राशन में प्रति परिवार 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम चाय, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि दिलवाये गए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इस अभियान में सात चरणों में 75 जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर राशन दिलवाया जा चुका है।  पहले की थी

ऑनलाइन शिक्षा फेल, पढ़ाई के बदले पोर्न वीडियो का 'खेल'

Image
- जयश्री पेड़ीवाल स्कूल की ओर से 11 वीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास में लगातार तीन दिन से चल रहा था पोर्न वीडियो, अभिभावकों की शिकायत पर भी स्कूल प्रबंधक ने नहीं लिया सबक -संयुक्त अभिभावक संघ ने शिक्षा राज्यमंत्री, बाल आयोग और जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र, तत्काल कार्यवाही की मांग जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम ऐंठ रहे जयपुर के नामी स्कूलों की हकीकत आखिर सामने आ ही गई है। जयपुर के महंगे स्कूलों में शुमार जयश्री पेडीवाल की ओर से कक्षा 11 के लिए संचालित की जा रहीं ऑनलाइन क्लास में तीन दिनों से पोर्न वीडियो चल रहे हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि अभिभावकों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधकों को भी लगातार 19 मई और 20 मई को दी थी, फिर भी स्कूल प्रबंधकों की कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। पोर्न वीडियो लगातार ऑनलाइन क्लास में चलता रहा। अब अभिभावक और छात्र स्कूल प्रबंधकों के डर के मारे शिकायत नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इस घटना पर संयुक्त अभिभावक संघ ने शनिवार को बाल आयोग को पत्र लिखकर स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लिखा है। इस शिकायत की कॉपी शिक्षा राज्यमंत्

सांगानेर के 18+ व्यापारियों को मिली वैक्सीन की डोज

Image
  - वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह की ओर से सैटेलाइट अस्पताल में लगातार दूसरे दिन लगवाया गया वैक्सीनेशन कैम्प, अब तक 650 युवा व्यापारी हुए लाभान्वित, 1000 तक पहुंचेगा आंकड़ा जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार के 18+ व्यापारियों के लिए शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह की ओर से वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में आयोजित किए गए शिविर में शुक्रवार को करीब 350 व्यापारियों ने वैक्सीनेशन करवाया। सैटेलाइट अस्पताल इंचार्ज डॉ. देश दीपक अरोड़ा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह गुर्जर ने शिविर की औपचारिक  शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह गुर्जर, अजय सिंह गुर्जर, वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह, नगर-निगम एसीओ श्रीजगत राजेश्वर, सांगानेर निगम उपायुक्त आभा बेनीवाल, सांगानेर एसीपी नेमीचंद खेरिया, मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह उपस्थित रहे।  1000 से भी ज्यादा होगा वैक्सीनेशन, बनेगा रिकॉर्ड  वार्ड 93 पार्षद और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दिव्या सिंह ने बताया कि सांगानेर बाजार के युवा व्यापारियों की मांग पर लगातार दूसरे दिन भी

पीड़ित जनता की सेवा में सांगानेर विधानसभा में दौड़ेगी एम्बुलेंस

Image
- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शुरू की नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा और पूर्व अध्यक्ष पायलट ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज कोरोना काल में जनता की हर प्रकार से मदद करने में जुटे हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने सांगानेर विधानसभा की जनता के लिए दो नि:शुल्क एम्बुलेंस की सेवा भी प्रारम्भ की है। साथ ही सांगानेर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर की बोतल और मास्क भी बांटने का निर्णय किया गया। पीसीसी कार्यालय से शुक्रवार को अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने हरी झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस सहित अन्य सेवाओं की शुरुआत की। यह सेवा कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज  की प्रेरणा से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रहे मनोज गोतोड़ की ओर से शुरू की गई है। इस अवसर पर पार्षद शंकर बाजडोलिया, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील सिं

निजी स्कूलों की मनमानी, ना सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू ना फीस एक्ट

Image
  - अभिभावकों पर मैसेज के जरिए बनाया जा रहा है फीस भुगतान करने का आदेश, राज्य सरकार और प्रशासन तय करें अपनी भूमिका जस्ट टुडे जयपुर। फीस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना ना होने से अभिभावकों में आक्रोश बढ़ रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद भी फीस विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा कि प्रदेश का अभिभावक फीस में राहत चाहता है, किन्तु निजी स्कूल संचालक अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं, मनमानी फीस वसूलने के चलते लगातार अभिभावकों पर मैसेज और फोन कॉल के जरिए दबाव बनाकर डराया-धमकाया जा रहा है। राज्य सरकार और प्रदेश के शिक्षा प्रशासन को इस विषय पर अपनी भूमिका तय करनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना सुनिश्चित करवानी चाहिए।     जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 3 मई को फैसला सुनाया था। इसके बाद भी  निजी स्कूल कोर्ट के आदेश की पालना ना कर लगातार अवमानना कर रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई रोक दी है, फीस की तिथि निर्धारित कर अभिभावकों को डराया-धमकाया जा रहा है। अभिभावकों से कहा जा रहा है कि निर्धारित तिथि तक फ

कांग्रेस नेता भारद्धाज ने सांगानेर प्रिंट एसोसिएशन को दिलवाई 'संजीवनी'

Image
- सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन के 255 युवा उद्यमियों ने बुधवार को लगवाई कोरोना वैक्सीन - एसोसिएशन ने शिविर के आयोजन को लेकर कांग्रेस नेता का व्यक्त किया आभार  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज ने बुधवार को सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन के 18+ युवा उद्यमियों का कोरोना वैक्सीनेशन कराया। खास बात यह है कि सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांग पर कांग्रेस नेता ने सिर्फ एक घंटे में कैम्प की अनुमति दिलवाई। सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में बुधवार को एसोसिएशन के करीब 255 युवा उद्यमियों ने वैक्सीनेशन करवाया। इस दौरान कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज स्वयं कैम्प में आए। उन्होंने सैटेलाइट अस्पताल के स्टाफ से भी मुलाकात की और कोरोना काल में किए जा रहे उनके कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। सांगोनर प्रिंट एसोसिएशन ने कांग्रेस नेता का आभार प्रकट किया। एसोसिएशन की ओर से कांग्रेस नेता ने हॉस्पिटल स्टाफ को सांगानेरी बैड शीट भी सौंपी।  कांग्रेस नेता ने तुरन्त दिलवाई कैम्प की अनुमति एसोसिएशन के महामंत्री घनश्याम कूलवाल ने बताया कि एसोसिएशन के

वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह लगा रहीं शिविर, सांगानेर के 18+ व्यापारियों का होगा वैक्सीनेशन

Image
- सांगानेर के करीब 786 युवा व्यापारियों का किया जाएगा वैक्सीनेशन - पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर ने निभाई अहम जिम्मेदारी जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर बाजार के 18+ युवा व्यापारियों के लिए जल्द ही वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। नगर-निगम ग्रेटर के वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह की ओर से लगाए जाने वाले इस शिविर में युवा व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर दिलचस्पी दिखाई है। सांगानेर सैटेलाइट हॉस्पिटल के अंतर्गत लगने वाले इस कैम्प में करीब 786 युवा व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मालूम हो कि सांगानेर में 45+वाले व्यापारियों का वैक्सीनेशन हो चुका है।  वैक्सीनेशन से मिलेगी सुरक्षा वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह का कहना है कि आस-पास के क्षेत्रों में सांगानेर बाजार सबसे बड़ा है। यहां पर दूर-दूर से ग्राहक सामान लेने आते हैं। ऐसे में व्यापारियों का रोजाना हजारों की तादाद में लोगों से मिलना-जुलना होता है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में युवा वर्ग भी चपेट में आ रहा है। ऐसे में युवा व्यापारियों को वैक्सीनेशन की बहुत जरूरत है। इसलिए 18+ युवा व्यापारियों के लिए कैम्प का आयोजन किया है। वैक्सीनेशन से युवा