गहलोत खेमे के 11 सदस्य लापता !
- गहलोत सरकार के 6 मंत्री और 5 विधायक नहीं पहुंचे जैसलमेर - सियासी गलियारों में खबरों का गर्म हुआ बाजार जयपुर हवाईअड्डे से जैसलमेर रवाना होते मंत्री और विधायक। जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान में सत्ता के संघर्ष का क्लाइमेक्स अभी बाकी है। लेकिन, इस संघर्ष में दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर रोज हमलावर हो रही हैं। ईद और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के मद्देनजर अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी को जैसलमेर की फाइव स्टार होटल सूर्यगढ़ में भेज दिया है। इस बीच चौंकाऊ खबर आ रही है। सूत्रों का कहना है कि गहलोत सरकार के 6 मंत्री और 5 विधायक जयपुर से अभी तक जैसलमेर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, वे रास्ते में हैं या फिर सरकार के निर्देश पर कहीं और गए हैं। यह साफ नहीं हो पाया, लेकिन, इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म जरूर हो गया। ये नहीं पहुंचे जैसलमेर जयपुर हवाईअड्डे पर विजयी चिह्न दिखाते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल। सूत्रों के मुताबिक इनमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, खेल मंत्री चांदन