Posts

Showing posts from July, 2020

गहलोत खेमे के 11 सदस्य लापता !

Image
- गहलोत सरकार के 6 मंत्री और 5 विधायक नहीं पहुंचे जैसलमेर - सियासी गलियारों में खबरों का गर्म हुआ बाजार  जयपुर हवाईअड्डे से जैसलमेर रवाना होते मंत्री और विधायक।  जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान में सत्ता के संघर्ष का क्लाइमेक्स अभी बाकी है। लेकिन, इस संघर्ष में दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर रोज हमलावर हो रही हैं। ईद और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के मद्देनजर अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी को जैसलमेर की फाइव स्टार होटल सूर्यगढ़ में भेज दिया है। इस बीच चौंकाऊ खबर आ रही है। सूत्रों का कहना है कि गहलोत सरकार के 6 मंत्री और 5 विधायक जयपुर से अभी तक जैसलमेर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, वे रास्ते में हैं या फिर सरकार के निर्देश पर कहीं और गए हैं। यह साफ नहीं हो पाया, लेकिन, इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म जरूर हो गया।  ये नहीं पहुंचे जैसलमेर   जयपुर हवाईअड्डे पर विजयी चिह्न दिखाते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल। सूत्रों के मुताबिक इनमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, खेल मंत्री चांदन

सांगानेर में डिप्टी ऑफिस के सामने से बाइक चोरी...सुराग नहीं 

Image
- बाइक चोरी हुए 4 दिन बीते...अभी तक पुलिस के हाथ रीते, सीसीटीवी खराब...कैद नहीं हो पाया चोर जस्ट टुडे जयपुर। भले ही पुलिस ने 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ' को ध्येय वाक्य बना रखा है। लेकिन, असलियत में ऐसा नहीं है। सांगानेर में अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि चोरों के बुलंद हौसले इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं। सांगानेर सर्किल के पास स्थित डिप्टी ऑफिस के सामने से बाइक चोरी करके चोरों ने पुलिस की खिल्ली उड़ाने का काम किया है। दिलचस्प पहलू यह है कि बाइक चोरी हुए चार दिन बीत गए, अभी तक ना तो बाइक मिली और ना ही चोर। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।  यह है पूरा मामला   फोटो : प्रतीकात्मक सांगानेर में बगरेटों का मोहल्ला निवासी बाबू खां ने बताया कि 27 जुलाई को सांगा सर्किल के पास स्थित वीरेन्द्र टॉवर में बेटे को जूते दिलाने गया था। वहां सामने ही बाइक खड़ी कर दी। बेटा जूते खरीदने टॉवर में अंदर चला गया। जबकि बाबू खां सांगा सर्किल स्थित किसी परिचित की दुकान पर बैठ गया। करीब 15-20 मिनट बाद उसका बेटा जूते लेकर बाहर आया, वहां बाइक नहीं मिली। उसने

सांगानेर में देर रात 9 और पॉजिटिव, सीतापुरा में 2

Image
- सांगानेर के कागजी मोहल्ले सहित 6 जगह मिले संक्रमित, शेष 3 पॉजिटिव प्रताप नगर क्षेत्र के  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में शुक्रवार रात को 9 जने और कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं दो पॉजिटिव सीतापुरा में भी मिले हैं। इनमें से 6 पॉजिटिव सांगानेर और तीन प्रताप नगर के हैं। खास बात यह है कि सांगानेर में कागजी मोहल्ले में भी एक पॉजिटिव मिला है। सांगानेर क्षेत्र में 17 दिनों के दौरान 104 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 73 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 192 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  कागजी मोहल्ले में फिर दस्तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर के कागजी मोहल्ले में एक 15 साल का नाबालिग कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसे लक्षण होने पर परिजन इसे दिखाने महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, वहां पर कोरोना टेस्ट हुआ। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। ज्ञात हो कि सांगानेर में कागजी मोहल्ले से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी।  सांगानेर में और यहां मिले संक्रमित इसके अलावा सांगानेर में तारों की कूंट स्थित सूर्य नगर में 46 वर्

जैसलमेर से आगे विधायकों को कहां ले जाएंगे गहलोत...आगे तो पाकिस्तान है : पूनिया

Image
- कांग्रेस की ओर से विधायकों को जयपुर से जैसलमेर ले जाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ली मुख्यमंत्री पर चुटकी - कहा, विधायकों को एक-एक पीपा दे दो, टिड्डी भगाने के काम आएंगे...किसानों का तो भला होगा जस्ट टुडे जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस को टूट से बचाने के लिए विधायकों को जैसलमेर ले गए, सरकार कहाँ तक भागेगी, आगे तो अब पाकिस्तान ही है, अच्छा है इन सबको एक-एक पीपा और दे दो, टिड्डी भगाने के काम आएंगे, इससे किसानों का कुछ तो भला होगा, किसानों का कर्जा तो आपने माफ किया नहीं। सरकार गिर रही है तो क्या बचाना हमारी जिम्मेदारी है डाॅ. पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं, कोई खतरा नहीं है, सब ठीक है तो बाड़ा क्यों, और बिकाऊ कौन है? उनके नाम सार्वजनिक करिये। मुख्यमंत्री को बाड़े में भी विधायकों पर अविश्वास क्यों है? जयपुर से जैसलमेर के बाद आगे तो पाकिस्तान है, हकीकत से कब तक दूर भागेंगे जादूगर जी। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत का प्रवचन सुना, दिल्

वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों का घर जाकर होगा अभिनंदन

Image
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ   स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं समर्पण के प्रति हम सब नतमस्तक : मुख्यमंत्री जस्ट टुडे जयपुर। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त को प्रदेश के सभी 29 स्वतंत्रता सेनानियों का राज्य सरकार की ओर से उनके घर जाकर अभिनंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश को आजाद कराने में इन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय किया है।   गहलोत ने कहा है कि आज हम इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम तथा भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए देश को आजाद कराने में इन सभी ने अमूल्य योगदान दिया। उनके त्याग, समर्पण एवं देशप्रेम के जज्बे के सामने हम सभी नतमस्तक एवं कृतज्ञ हैं। इन्हीं की बदौलत हमारे देश में लोकतंत्र कायम हो सका। युवा पीढ़ी को इनके त्याग एवं समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हम सबका दायित्व है।    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 एवं इन स्वतंत्रता सेनानियों की अधिक उम्र को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित जिलों के जिला मजिस्टे्रट,

सांगानेर में 5 और पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 183

Image
- सांगानेर में मुहाना रोड पर एक संक्रमित, शेष 4 पॉजिटिव प्रताप नगर क्षेत्र के  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में गुरुवार रात को 5 जने और कोरोना पॉजिटिव मिले। गुरुवार देर रात मिले 5 संक्रमितों में से एक सांगानेर का है। वहीं शेष 4 प्रताप नगर के हैं। सांगानेर क्षेत्र में 16 दिनों के दौरान 95 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 72 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 183 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  यहां-यहां मिले संक्रमित सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय ने बताया कि गुरुवार देर रात सांगानेर स्थित मुहाना मण्डी के पास उरबाना ज्वैल्स में 30 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिला है। जुकाम, बुखार होने पर इसने महात्मा गांधी में टेस्ट कराया, जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं प्रताप नगर के सेक्टर 10 में एक 28 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 18 में 23 वर्षीय पुरुष में पॉजिटिव मिले हैं। वहीं प्रताप नगर में टोल टैक्स के पास स्थित गोवर्धन नगर में भी एक 29 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली है। एक अन्य पॉजिटिव भी प्रताप नगर में मिला है, जिसके पते की पुष्टि नहीं हो पाई है। 

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित 

Image
- कोरोना के चलते भक्त भले ही अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन अपनी भावनाएं अलग-अलग रूपों में प्रभु चरणों में रहे पहुंचा जस्ट टुडे उदयपुर। अयोध्या में जन्मभूमि पर श्री रामलला के बन रहे भव्य मंदिर के लिए भले ही कोरोना के चलते भक्त नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन भक्त अपनी भावनाएं अलग-अलग रूप में प्रभु की सेवा में पहुंचा रहे हैं। प्रभु श्रीराम के काज की इन्हीं भावनाओं से ओतप्रोत उदयपुर से बुधवार को पहली चांदी की ईंट ‘राम काज’ में समर्पित की गई। सुभाष नगर निवासी मूंदड़ा परिवार की ओर से यह शिला विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को सौंपी गई। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से शिला सहित और भी प्राप्त हो रही सेवा समर्पण सामग्री अयोध्या मंदिर न्यास को सौंपी जाएगी।  पूरे शहर की भावनाएं समाहित विश्व हिन्दू परिषद के उदयपुर महानगर मंत्री अशोक कुमार प्रजापत ने बताया कि सुभाष नगर निवासी रामकन्या, रामजस मूंदड़ा की ओर से एक किलो की चांदी की शिला (ईंट) विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए अर्पित की गई। यह ईंट विश्व हिन्दू परिषद चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री धनराज

सांगानेर में देर रात 9 पॉजिटिव

Image
- कोहिनूर रेजीडेंसी, लेवेण्डर आनंदा सिटी, बुद्धसिंहपुरा, सेक्टर 2, सेक्टर 6, सेक्टर 22, सेक्टर 26, सेक्टर 70, वाटिका रोड और सीतापुरा में मिला एक-एक संक्रमित   जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में बुधवार रात को 7 जने और कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पहले सुबह भी दो व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। ऐसे में बुधवार को सांगानेर क्षेत्र में 9 पॉजिटिव मिले। बुधवार को मिले 9 संक्रमितों में से तीन सांगानेर के हैं। वहीं 4 प्रताप नगर के हैं। एक सीतापुरा और एक वाटिका रोड पर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सांगानेर क्षेत्र में 15 दिनों के दौरान 90 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 71 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 178 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  पहले आए थे पिता पॉजिटिव विज्ञापन सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि सांगानेर स्थित लेवेण्डर कोहिनूर रेजीडेंसी में एक 16 साल की बच्ची पॉजिटिव आई है। इससे पहले इस बच्ची के पिता भी पॉजिटिव आ चुके हैं। पिता के पॉजिटिव आने के बाद ही सैम्पलिंग की गई, जिसमें बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मुहाना रोड स्थित लेवेण्डर आनंदा

राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना, मिले 1144 पॉजिटिव मरीज

Image
- अलवर में मिले 253 सबसे ज्यादा, जयपुर में 102 जस्ट टुडे जयपुर।  राजस्थान में दिनोंदिन कोरोना मरीजों का दायरा बढ़ता जा रहा है।  बुधवार को यहां कुल 1144 लोग पॉजिटिव मिले। इसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 39780 पहुंच चुकी है।  कहां कितने मिले मरीज राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को 253 पॉजिटिव मरीज मिले, इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 3614 पहुंच चुकी है। बात करें जयपुर की तो यहां 102 मरीज पॉजिटिव मिले इन्हें मिलाकर यहां 5139 मरीज कोरोना पॉजिटिव है।  इसके साथ ही बुधवार को बाड़मेर में 53, भरतपुर में 51, जोधपुर में 154 , कोटा में 45 , पाली में 76 , सीकर में 57 और उदयपुर में 79 मरीज पॉजिटिव मिले। वही कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या की बात करें तो अब तक 654 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे प्रदेश में बुधवार को 10 लोगों ने कोरोना के कारण जान गवाई।  जयपुर में सामने आए 102 मरीज जयपुर में बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज झोटवाड़ा और मालवीय नगर में 10-10 मिले। इसके अलावा कोटपूतली में 6, सांगानेर में 8, शास्त्री नगर में 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। दुर्गापुरा, गांधीनगर ,मानसरोवर में 5

सांगानेर में दो और पॉजिटिव

Image
- कोहिनूर रेजीडेंसी और आनंदा सिटी में दो कोरोना संक्रमित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को मिले दोनों संक्रमित सांगानेर के हैं। इनमें से एक बच्ची है और दूसरा पुरुष है। सांगानेर क्षेत्र में 15 दिनों के दौरान 83 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 71 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 171 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  पहले आए थे पिता पॉजिटिव सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि सांगानेर स्थित कोहिनूर रेजीडेंसी में एक बच्ची पॉजिटिव आई है। इससे पहले इस बच्ची के पिता भी पॉजिटिव आ चुके हैं। पिता के पॉजिटिव आने के बाद ही सैम्पलिंग की गई, जिसमें बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मुहाना रोड स्थित आनंदा सिटी में भी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसे आरयूएचएस में क्वारेंटाइन कर दिया गया है।   

अब सदन से सड़क पर पहुंचा सत्ता का संघर्ष

Image
जस्ट टुडे की लाइव कवरेज - सांगानेर में विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली  बिल के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा - गहलोत सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला  जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान में चल रहा सियासी संघर्ष अब सदन से सड़क पर पहुंच गया है। कांग्रेस देशभर में जहां राजभवनों का घेराव कर रही है, वहीं अब भाजपा ने भी कांग्रेसनीत राज्यों में मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सांगानेर में विधायक अशोक लाहोटी और भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिलों का मुद्दा बनाकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मालपुरा बिजली घर के सामने गहलोत सरकार की ओर से लॉकडाउन अवधि में बिजली के बिल माफ नहीं करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा ने कहा कि गहलोत सरकार ने तीन माह के बिजली बिल माफ करने के बजाय बिलों में वृद्धि कर दी है। इससे कोरोना महामारी से त्रस्त जनता इस आर्थिक बोझ से पस्त

सांगानेर क्षेत्र में दो मासूम सहित चार पॉजिटिव

Image
- एक ही परिवार के तीन जने पॉजिटिव, एक पॉजिटिव प्रताप नगर का  जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में मंगलवार रात को एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से तीन जने एक ही परिवार के हैं, संभवत: तीनों मां और बेटियां हैं। डरावना पहलू यह है कि इनमें 2 साल और 5 साल की मासूम बच्चियां भी शामिल हैं। शेष एक कोरोना पॉजिटिव प्रताप नगर का है, जिसकी उम्र 55 वर्ष है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 14 दिनों के दौरान 81 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 70 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 169 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  मां और दो बेटी पॉजिटिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर में थाना पुलिया के पास स्थित गायत्री नगर में एक ही परिवार के तीन जने पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक 32 वर्षीय महिला है, शेष पॉजिटिव की उम्र महज 2 साल और 5 साल है। लक्षण होने पर इन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में जांच कराई, रिपोर्ट में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। तीनों को महात्मा गांधी में आइसोलेट किया गया है।  खुद ही कराई जांच वहीं प्रताप नगर स्थित सेक्टर 19 में एक 55 वर्षीय व्

भाजपा विधायक दिलावर ने हाईकोर्ट में पुनः दायर की याचिका

Image
- बसपा विधायकों के मामले में दायर की फ्रेश याचिका  जयपुर  जस्ट टुडे। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने 28 जुलाई को पुनः हाईकोर्ट में फ्रेश याचिका दायर की है। दिलावर ने याचिका का आधार बताते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने हमको बिना सुने ही हमारी अपील को निस्तारित कर दिया, जबकि हमने 6 मार्च को अपील की हुई थी और आज लगभग 4 माह से अधिक समय होने के बाद याचिका को निस्तारित कर दिया और इस बीच हमारा पक्ष ही नहीं सुना गया। वो सुनते तो हम अपना पक्ष रखते, जबकि कांग्रेस के आवेदन अपील को उसी दिन नोटिस के आदेश हो गये और नोटिस जारी कर दिये, रात्रि 1.00 बजे तक नोटिस को सम्बन्धित विधायकों के घरों पर चस्पा करवा दिया। दिलावर ने कहा कि इससे लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है। पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर की याचिका खारिज उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को टैक्निकल ग्राउण्ड पर याचिका को खारिज नहीं करना चाहिए था, जबकि दल-बदल जैसी याचिकाओं के सम्बन्ध में अगर कोई छोटी-बड़ी गलतियां रह जाती हैं, तो उन्हें दुरूस्त करवा लिया जाता है और ऐसी याचिकाओं को मैरिट के आधार पर निरस्त किया

पुनीता शर्मा वसुंधरा राजे टीम में महिला मोर्चा की बनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष 

Image
जयपुर  जस्ट टुडे। टीम वसुंधरा राजे राजस्थान के प्रदेश संयोजक गौरव जीनगर की ओर से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें पुनीता शर्मा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (महिला मोर्चा) का दायित्व सौंपा गया। प्रदेश संयोजक ने उम्मीद जताई कि शर्मा के इस संगठन में जुडऩे से और भी मजबूती मिलेगी। टीम वसुंधरा राजे, पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया के राष्ट्र सेवा की विचारधारा को राजस्थान के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। 

प्रताप नगर में एक और पॉजिटिव

Image
- सेक्टर 11 का है नया संक्रमित व्यक्ति, 33 वर्ष है उम्र जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में सोमवार रात को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। सोमवार को मिला एक संक्रमित प्रताप नगर का है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की उम्र 33 वर्ष है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 14 दिनों के दौरान 77 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 70 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 165 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  कुम्भा मार्ग पर मिला संक्रमित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रताप नगर स्थित कुम्भा मार्ग सेक्टर 11 में एक 33 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है। लक्षण होने पर इसने एक प्राइवेट जांच लैब पर कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे आइसोलेट कर दिया गया है। 

12वीं कला वर्ग में लहराया परचम, हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

Image
जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर जिले की प्रतिभाएँ अपनी मेहनत के दम पर माता-पिता और अध्यापकों का नाम रौशन कर रही हैं। ऐसी ही प्रतिभाएं हैं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला वर्ग परिणाम में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जयपुर के वीकेआई रोड नंबर 17 स्थित ए टैलेंट सर्च पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा विधि गोस्वामी ने 12वीं कला वर्ग परिणाम में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसका श्रेय विधि ने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। विधि का कहना है कि वह रोजाना नियमित रूप से 5 से 6 घंटे पढाई करती थी। फिर लहराया परचम वही, इमली फाटक स्थित नेशनल पब्लिक सी. सै. स्कूल ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 12वी का शत- प्रतिशत परिणाम देकर अपना परचम लहराया है। इस वर्ष 12वी कला वर्ग में दो छात्रों राकेश कुमार 95.40% एवं नितेश महावर 94.80% ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष में दोनों छात्रों को विद्यालय के सचिव डॉ. रोहित यादव, निदेशक ज्योति शर्मा एवं प्रधानाचार्य लवकुश चौधरी व समस्त स्टाफ ने बधाई दी।

सांगानेर सीएचसी को प्रथम पुरस्कार 

Image
- परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी के रिकॉर्ड ऑपरेशन करने पर हुआ चयन जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से नसबंदी जागरूकता कार्यक्रम के चलते लोगों में इसका रुझान बढ़ रहा है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सांगानेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समय-समय पर नसबंदी शिविर आयोजित किए गए। सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा के कुशल नेतृत्व की वजह से शिविरों में रिकॉर्ड नसबंदी के ऑपरेशन किए गए। कई एकदिवसीय शिविरों में तो 40 महिलाओं की भी रिकॉर्ड नसबंदी की गई।  स्टाफ को दिया श्रेय सीएचसी प्रभारी ने बताया कि रिकॉर्ड नसबंदी करने पर परिवार कल्याण विभाग की ओर से सीएमएचओ जयपुर द्वितीय में सांगानेर सीएचसी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। कोरोना की वजह से समारोह आयोजित नहीं किया गया। ऐसे में पुरस्कार की घोषणा ऑनलाइन वेबीनार के जरिए ही की गई। उन्होंने इसका श्रेय सभी स्टाफ को दिया है।  इनका रहा सहयोग डॉ. अरोड़ा ने बताया कि ऑपरेशन में सहयोग करने वाले डॉक्टरों में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा का भरपूर सहयोग रहा। इसके अलावा अन्य डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने भी अपनी भरपूर सेवाए

कांग्रेस में अंतकर्लह के डायरेक्टर, एक्टर, प्राॅड्यूसर और खलनायक हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: डाॅ. सतीश पूनिया

Image
- कब तक बाड़े में से मुख्यमंत्री गहलोत सरकार चलायेंगे, इसका जवाब भाजपा और प्रदेश की जनता बार-बार पूछ रही है : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  जस्ट टुडे जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में चल रहे अंतकर्लह के डायरेक्टर, एक्टर, प्राॅड्यूसर, खलनायक  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो 19 विधायकों की नाराजगी की बात सामने आ रही है, उनको अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी से बाहर करने का षडयंत्र रच रहे हैं। स्पीकर द्वारा कांग्रेस के नाराज विधायकों के नोटिस को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि इसमें मुख्यमंत्री गहलोत का षडयंत्र है कि 19 विधायकों को पार्टी से बाहर कैसे निकाला जाये, यह सारी व्यू रचना उन्होंने रची है।   उन्होंने कहा कि कब तक बाड़े में से मुख्यमंत्री गहलोत सरकार चलायेंगे, इसका जवाब भाजपा और प्रदेश की जनता बार-बार पूछ रही है।  दायर की जाएगी नई याचिका  डाॅ. पूनियां ने कहा कि बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों को लेकर विधायक मदन दिलावर की ओर से दायर याचिका को विधानसभा अध्यक्ष

सांगानेर में फिर 6 और पॉजिटिव, 163 हुआ आंकड़ा

Image
- सांगानेर के राजनगर, गोकुल वाटिका, सिरानी कालवारोया और प्रताप नगर के सेक्टर 6, सेक्टर 11 और सेक्टर 26 में मिले एक-एक कोरोना संक्रमित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में शनिवार रात को 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार रात को भी 6 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शनिवार को मिले 6 पॉजिटिव में से तीन प्रताप नगर के हैं, शेष तीन सांगानेर के हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है, शेष सभी पुरुष हैं। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 12 दिनों के दौरान 75 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 68 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 163 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  राजनगर में मिला पॉजिटिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं सांगानेर स्थित गोकुल वाटिका में भी 42 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं एक 51 वर्षीय पॉजिटिव व्यक्ति सांगानेर के सिरानी कालवारोया क्षेत्र का है।  नाबालिग भी निकला संक्रमित वहीं प्रताप नगर के सेक्टर 26 मेंं एक

नाग देवता की पूजा कर खाए ठंडे पकवान

Image
- सिंधी समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया गोगलवीर गोगडो (नागपंचमी) का त्योहार जस्ट टुडे जयपुर। भगवान झूलेलाल मन्दिर सिंधी कॉलोनी, राजापार्क में चेतवानी परिवार ने गोगलवीर गोगडो (नागपंचमी) का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। स्थानीय निवासी नेहा चेतवानी ने बताया कि इस त्योहार से एक दिन पहले सिन्धी समाज की महिलाएंं घरो में मीठी मानी बनाती है।  मीठी मानी और मिश्री का लगाते हैं भोग गोगडो गोगलवीर (नागपंचमी)के दिन गाय माता के गोबर से नाग देवता बनाकर लौंग से उनकी आंख और इलायची से मुंह बनाया जाता है। इसके बाद नाग देवता का दुग्ध अभिषेक किया जाता है और नए वस्त्र पहनाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इसके बाद मीठी मानी, पानी वाले नारियल और मिश्री का भोग लगाकर सिन्धी समाज की महिलाएं नाग देवता से परिवार के कुशल मंगल की कामना करती हैं। पूजा के बाद सभी सिन्धी समाज के लोग नागपंचमी के दिन मीठी मानी एवं ठण्डे व्यंजनों खाते हैं।  देश में हर जगह मनाया जाता है त्योहार  इस अवसर पर ममता चेतवानी  मोनिका चेतवानी, सपना, पूनम, लीला देवी सहित कई महिलाओं ने नाग देवता की पूजा में बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया। भारत

राजस्थान में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 1120 मरीज

Image
- अलवर में मिले सबसे ज्यादा 313 कोरोना पॉजिटिव जस्ट टुडे जयपुर। राजस्थान में भी अब दिनों दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां शनिवार को  एक बार फिर मरीजों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई। पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शनिवार को यहां कुल 1120 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में अब यहां कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35,298 पहुंच चुकी है।  कहां कितने मिले मरीज चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार अलवर जिला शनिवार को फिर से मरीजों की संख्या मिलने में पहले स्थान पर रहा। अलवर में शनिवार को 313 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा अजमेर में 67, बांसवाड़ा में 16, बाड़मेर में 56, भीलवाड़ा में 46,  जयपुर में 93, जोधपुर में 271, कोटा में 80 और पाली में 29 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  प्रदेश में शनिवार को  कोरोना के कारण कुल 11 लोगों की मौत हुई।  इनमें सबसे अलवर में 6 मरीजों की मौत हुई।  इसके अलावा कोटा में 3, नागौर और झुंझुनू में एक-एक मौत हुई। जयपुर में मिले 93 मरीज शनिवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 9 मरीज मानसरोवर में मिले। इसके अलावा सोडाला और सांगानेर में 6-6 , अजमेर रोड , जगतपुरा और शास्

सांगानेर में देर रात 6 और पॉजिटिव

Image
- कुशल नगर, गायत्री नगर ए, गायत्री नगर द्वितीय, प्रताप नगर सेक्टर 5, सेक्टर 11 और रघुनाथपुरी में मिले नए कोरोना संक्रमित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में शुक्रवार रात को 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार रात को मिले 6 कोरोना पॉजिटिव में से तीन प्रताप नगर के हैं और शेष तीन सांगानेर के निवासी हैं। इनमें दो बच्चे, तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 11 दिनों के दौरान 69 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 67 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 157 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  कुशल नगर में फिर मिला पॉजिटिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर थाने के पास गायत्री नगर ए और गायत्री नगर द्वितीय में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। गायत्री नगर द्वितीय में 17 वर्षीय नाबालिग कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं सांगानेर में मानसरोवर रीको पुलिया के पास और खुली जेल के सामने स्थित कुशल नगर में भी एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे पहले भी कुशल नगर में पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।  सेक्टर 5

लोगों के दर पहुंचे 'भगवान'...दी दवा...रोग हवा

Image
- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत टीलावाला गांव में लगा नि:शुल्क शिविर - बीपी, शुगर सहित मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों हुए लाभान्वित जस्ट टुडे जयपुर। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शुक्रवार को नि:शुल्क चिकित्सा आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सीएमएचओ द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया के निर्देश के तहत प्रताप नगर के टीलावाला गांव में लगाया गया। शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रताप नगर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. दयाराम चौधरी और डॉ. शक्तिभान उदय ने अपनी सेवाएं दी।  150 मरीज ने उठाया लाभ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. दयाराम चौधरी ने बताया कि शिविर में करीब 150 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां दी गईं। इन मरीजों में डायबिटीज, बीपी, बुखार, खांसी, जुकाम के थे, वहीं काफी संख्या में बच्चे भी आए थे। उन्होंने बताया कि शिविर में बीपी और शुगर की जांच भी कई।  लोगों ने स्वास्थ्य वॉरियर्स को दिया धन्यवाद कोरोना काल में शिविर लगने से क्षेत्र के लोग प्रसन्नचित दिखे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मौसमी बीमारी होने पर भी अस्पताल जाने से डर लगता ह

मुख्यमंत्री का राजभवन को घेरने वाला बयान असंवैधानिक : पूनियां

Image
- ‘द ग्रेट राजस्थान पाॅलिटिकल ड्रामा’ के निर्माता, निर्देशक और नायक खुद मुख्यमंत्री : डाॅ. सतीश पूनियां जस्ट टुडे जयपुर। प्रदेश के वर्तमान राजनैतिक हालात पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल के खिलाफ लोगों को उकसाने वाला बयान दिया है, जो असंवैधानिक है और संसदीय परम्पराओं के विपरीत है और मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ भी है। डाॅ. पूनियां ने कहा कि ‘‘द ग्रेट राजस्थान पाॅलिटिकल ड्रामा’’ के निर्माता, निर्देशक और नायक खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं, जिसे पूरे प्रदेश की जनता देख रही है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विधायकों ने राजभवन में धरने का जो नाटक किया, यह सब असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संवैधानिक प्रमुख के खिलाफ लोगों को उकसाने का अपराध किया है, ऐसा राजस्थान के इतिहास में कभी नहीं हुआ है कि राजभवन को राजनीति का अखाड़ा बनाया गया हो। उन्होंने कहा कि जब प्रद

सांगानेर में 4 और प्रताप नगर में 5 पॉजिटिव

Image
- प्रिन्टर्स नगर प्रथम, गोकुलपुरी, आजाद नगर के साथ ही सेक्टर 8, 10 और 17 में भी मिले कोरोना संक्रमित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में गुरुवार रात को एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले सांगानेर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रोज 5 पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे। गुुरुवार रात को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव में पांच पुरुष और चार महिला हैं। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 10 दिनों के दौरान 63 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 66 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 151 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  प्रताप नगर में इतने पॉजिटिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर क्षेत्र में 9 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 5 प्रताप नगर के हैं और शेष सांगानेर के हैं। प्रताप नगर के सेक्टर 8, सेक्टर 10 और सेक्टर 17 में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एक प्रताप नगर स्थित गोवर्धन पुरा में कोरोना संक्रमित मिला है। इनके अलावा प्रताप नगर में एक और कोरोना पॉजिटिव है, जिसके पते की तस्दीक नहीं हो पाई है।  सांगानेर में यहां मिले पॉजिटिव सीताबाड़ी में राम मन्दिर के पीछ

पत्रकारों की हत्या और उत्पीड़न के खिलाफ एनयूजे का प्रधानमंत्री कार्यालय तक विरोध मार्च

Image
- पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल, मीडिया कमीशन के गठन की मांग - नेशनल जर्नलिस्ट्स रजिस्टर बनाने की भी मांग जस्ट टुडे नई दिल्ली। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबंद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी और मध्यप्रदेश में निवाड़ी में पत्रकार सुनील तिवारी की हत्या के खिलाफ प्रेस क्लब से प्रधानमंत्री कार्यालय तक मार्च निकाला तथा प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। संगठनों की तरफ से पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल और मीडिया कमीशन के गठन के साथ ही पत्रकारों का उत्पीड़न, जबरन छंटनी, वेतन में कटौती और छोटे और मध्यम अखबारों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई। इन्होंने किया सम्बोधित एनयूजे-आई के अध्यक्ष रास बिहारी की अगुवाई में प्रेस निकाले से शुरू हुए मार्च को पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पहले की रोक लिया। विरोध मार्च को एनयूजे अध्यक्ष रास बिहारी, दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल महासचिव के पी मलिक,कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य आनंद राणा,

एसएमएस अस्पताल में बनेगा प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक

Image
जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापना करने की शुरुआत की जा रही है। डॉ शर्मा ने शुक्रवार को प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कोरोना विजेताओं से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा दान करने की अपील भी की। डॉ शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की रिकवरी दर को बढ़ाने एवं मृत्युदर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित एवं सराहनीय परिणाम को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के प्रथम प्लाज़्मा बैंक की स्थापना सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर में की जा रही है। प्लाज्मा दान करने की अपील मंत्री शर्मा ने सभी कोरोना विजेताओं से अपील है कि वे अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे कि गंभीर एवं अत्यन्त गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा सके एवं राजस्थान प्रदेश की कोरोना गहामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल

गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात...फ्लोर टेस्ट की तैयारी

Image
- सीएम ने पायलट गुट पर साधा निशाना, बिना उनके भी है सरकार के पास पूर्ण समर्थन   जस्ट टुडे जयपुर। हाईकोर्ट के बाद अब राजस्थान का सियासी घमासान सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि वे जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाएंगे और उनकी सरकार बहुमत साबित करेगी। मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि बहुमत हमारे साथ है, सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं। इस बारे में गहलोत ने देर शाम राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की।  हमारे पास बहुमत  पत्रकारों से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जो विधायक असंतुष्ट होकर सचिन पायलट के साथ हैं वो भी इस सत्र में शामिल होंगे। सीएम ने सचिन पायलट गुट की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके बिना भी हमारे पास पूर्ण बहुमत है। इस बहुमत के आधार पर हम सदन में जाएंगे और इसे साबित करेंगे। सीएम के इस बयान से साफ संकेत है कि गहलोत सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की तैयारी कर रही है। अमरीका में टेप की जांच कराने को तैयार : गहलोत इस दौरान सीएम ने ऑडियो टेप मामले में कहा कि टेप पूरी तरह सही है। जनता जान रही है कि इस ऑडियो टेप की सच्च

जनता की इम्युनिटी में जोर...सरकार की कमजोर : पूनिया

Image
- मुख्यमंत्री होटल से बाहर निकलें, मंत्री एवं विधायकों को भी खुला छोड़ें, जिससे प्रदेश की जनता के काम हो सकें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर जवाब दिया। डॉ. पूनियां ने कहा कि कोरोना संकटकाल में राजस्थान की जनता की इम्युनिटी क्षमता अच्छी है, इसलिए कोरोना से तो प्रदेश की जनता बच जाएगी, लेकिन कांग्रेस की इम्युनिटी पावर कमजोर लगती है। डॉ. पूनियां ने मुख्यमंत्री द्वारा पीएम को लिखे पत्र पर कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी नैतिक तौर पर हार मान ली है।  एक सवाल के जवाब में डॉ. पूनियां ने कहा कि राज्य में फसलों पर  टिड्डियों का हमला, कोरोना का संकट, रोजगार पर बात करने और इन मुद्दों पर काम करने के ​बजाए मुख्यमंत्री अपनी सरकार को लेकर एक होटल में बैठे हैं, जनता पूछ रही है कि राज्य में सरकार कहां पर है? ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि खुद भी होटल से बाहर निकलें और मंत्रियों व विधायकों को भी खुला छोड़ें, जिससे वो अपने क्षेत्र

ज्यादा पॉजिटिव वाले क्षेत्रों में की जाएगी रेंडम और क्लस्टर सेंपलिंग

Image
- शुरुआत सबसे पहले जोधपुर से की जाएगी : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री   जस्ट टुडे जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में जहां भी पॉजिटिव केसेस की संख्या बढ़ रही है, वहां रेंडम और क्लस्टर सेंपलिंग के जरिए जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसकी शुरुआत सबसे पहले जोधपुर से की जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बिना किसी लक्षण के पॉजिटिव आने वाले मरीजों को चिन्हित करना या उनकी पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती है। जांच के जरिए ही इस बात का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जोधपुर सिटी में पॉजिटिव को चिन्हित करने के लिए रामगंज मॉडल में काम में ली गई रेंडम सेंपलिंग पद्धति अपनाई जाएगी। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिव से नेगेटिव का रेशो देश के 10 बड़े राज्यों में सबसे बेहतर है और प्रदेश में मृत्यु दर भी राष्ट्रीय औसत से कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मृत्यु दर 2.34ः से 1.38ः हो गई है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संदेश भी है कि कोरोना से प्रदेश में कोई भी मृत्यु ना हो।   डॉ. शर्मा ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी का राज्य में सफल परीक्षण क

डॉक्टर्स ने बनाया पैर का जोड़...कैंसर को मात

Image
- भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने हासिल की सफलता   - मेश आर्थ्रोप्लास्टी टेक्निक से बनाया कृत्रिम जोड़, 11 घंटे की जटिल सर्जरी में मिली सफलता  - सर्जरी के जरिए यूपी का 20 वर्षिय छात्र हुआ कैंसर मुक्त    जस्ट टुडे जयपुर। पेल्विक बोन (कूल्हे की हड्ड़ी) में मौजूद कैंसर की गांठ को निकालकर कृत्रिम जोड़ बनाने की जटिल सर्जरी में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने सफलता हासिल की है। 11 घंटे चली इस सर्जरी में मेश  आर्थ्रोप्लास्टी तकनीक के जरिए रोगी के पांव के जॉइट को दोबारा बनाया गया, जिससे दो माह में रोगी सामान्य व्यक्ति की तरह अपने पांव पर वजन डालने के साथ ही सभी कार्य कर सकेगा। इस तकनीक के जरिए उतर प्रदेश के रहने वाले 20 वर्षिय छात्र को पूर्ण रूप से कैंसर मुक्त करना संभव हो पाया है। यह सर्जरी बीएमसीएचआरसी के ऑर्थो आन्कोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण गुप्ता, कैंसर सर्जन डॉ अरविन्द ठाकुरिया और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ मनीषा हेमराजानी की टीम की ओर से की गई।  कैंसर सर्जन डॉ अरविन्द ठाकुरिया ने बताया कि पेल्विक बोन के चारों तरफ शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग जुडे

सांगानेर की ये छोरियां छोरो से कम नाय

Image
- अंशिता ने 10 वीं और सलोनी ने 12 वीं बोर्ड में हासिल किए अच्छे अंक, माता-पिता को दिया श्रेय जस्ट टुडे जयपुर। 'म्हारी छोरियां छोरो से कम हैं के'...हिन्दी फिल्म दंगल का यह मशहूर डायलॉग बोर्ड परीक्षा में फिट बैठता है। बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियां अव्वल आई हैं। कुछ ऐसी ही होनहार लड़कियां सांगानेर की भी हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अव्वल दर्जा पाकर ना केवल माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि कन्या भ्रूण हत्या करने वाले समाज के सुसभ्य वर्ग को भी आईना दिखाया है। सांगानेर की सलोनी शर्मा और अंशिता खण्डेलवाल ने। इन दोनों होनहार बच्चियों पर अभिभावक और शिक्षकों को गर्व है।  आईएएस बनने की इच्छा सांगानेर में सुनारों की गली निवासी सलोनी शर्मा ने 12 वीं बोर्ड कला संकाय में 91.4 फीसदी अंक पाए हैं। अरविंद विद्या मंदिर की छात्रा सलोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रामप्रकाश शर्मा, माता बीना शर्मा के साथ शिक्षकों को भी दिया है। सलोनी ने बताया कि उसने कठिन मेहनत की, माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। परीक्षा के दौराना मां ने पूरा ख्याल रख

सांगानेर में फिर 5 और पॉजिटिव

Image
- तीन सांगानेर और दो पॉजिटिव हैं प्रताप नगर के  - तीन पुरुष, एक महिला और एक नाबालिग मिला कोरोना संक्रमित जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में बुधवार रात को फिर 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सांगानेर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से 5 पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को मिले 5 कोरोना पॉजिटिव में तीन पुरुष हैं, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। इनमें से तीन की उम्र तो 50 साल से भी ज्यादा है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 9 दिनों के दौरान 54 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 65 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 142 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।  यहां के हैं पॉजिटिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर क्षेत्र में पांच पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो पॉजिटिव प्रताप नगर के हैं, इनमें से एक सेक्टर 26 और दूसरा सेक्टर 18 सेक्टर वहीं शेष तीन क्रमश: कल्याण नगर, दादूदयाल नगर और एक मरीज के पते की तस्दीक नहीं हो पाई है। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। 

पिंकसिटी का काज...अयोध्या में राम करेंगे राज 

Image
- आराध्य श्री गोविंददेव जी मन्दिर और मोती डूंगरी गणेश जी मन्दिर की मिट्टी अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की नींव में शोभा बनेगी: सतीश डॉ. पूनियां जस्ट टुडे जयपुर। अगले महीने, 5 अगस्त को भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण का शुभारंभ 5 अगस्त को होगा, एक कार सेवक की हैसियत से मैं दोनों बार कार सेवा का साक्षी रहा हूं, मेरे जैसे असंख्य कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव का क्षण होगा। छोटी काशी के लिए गौरव का क्षण डॉ. पूनियां ने कहा है कि जयपुर के आराध्य देव भगवान श्री गोविंददेव जी की और श्री मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर की मिट्टी अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की नींव में शोभा बनेगी। हमारी गुलाबी नगरी छोटी काशी के लोगों के लिए आज यह खुशी के एवं ऐतिहासिक क्षण है।  ऐतिहासिक नजारे को देखेगी पूरी दुनिया  उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए और राजस्थान के उन करोड़ों लोगों के लिए, जिन्होंने उस आंदोलन में शिरकत की, उन सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का क्षण है। पूनिया ने कहा कि

शुक्रवार को नहीं आएगा बीसलपुर का पानी

Image
- बीसलपुर सिस्टम का 24 घंटे का शटडाउन, जलदाय विभाग द्वारा सिस्टम की सालाना मेंटीनेंस की जायेगी जस्ट टुडे जयपुर। जलदाय विभाग द्वारा शुक्रवार, 24 जुलाई  को बीसलपुर जयपुर पेयजल सिस्टम की सालाना मेन्टीनेन्स के लिये 24 घण्टे का शटडाउन लिया जायेगा। इससे पूरे जयपुर शहर के अलावा जयपुर जिले के दूदू, सांभर, फुलेरा, फागी, नरेना, चाकसू, बस्सी एवं टोंक जिले के निवाई, टोडारायसिंह और मालपुरा के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई शुक्रवार को बाधित रहेगी।   टैंकर आपूर्ति भी रहेगी बाधित अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी क्षेत्र-द्वितीय, जयपुर देवराज सोलंकी ने बताया कि यह शटडाउन शुक्रवार, 24 जुलाई को प्रातः सुबह 9 बजे से शनिवार, 25 जुलाई को प्रातः 9 बजे तक रहेगा। जयपुर शहर में शुक्रवार, 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे तक होने वाली सप्लाई की जायेगी, उसके बाद सांयकालीन सप्लाई नहीं की जायेगी। इसी प्रकार शनिवार, 25 जुलाई को सभी प्रातःकालीन पेयजल सप्लाई भी बाधित रहेगी। खो-नागोरियान क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों में टैंकर आपूर्ति भी बाधित रहेगी। ताकि बरसात में नहीं हो ब्रेकडाउन जलदाय व