महिलाओं का सेक्स हॉर्मोन कोरोना से रखता है सुरक्षित

जस्ट टुडे
न्यूयॉर्क। कोरोना से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौत ज्यादा क्यों हो रही है? अभी तक यह दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए पहेली बना हुआ था। लेकिन, अब यह पहेली सुलझ गई है। अमरीकी वैज्ञानिकों की मानें तो महिलाओं का सेक्स हार्मोन्स उन्हें ज्यादा सुरक्षित रखे हुए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में महिलाओं की तुलना में संक्रमित पुरुषों के मरने की तादाद करीब दोगुना है। 



शोधकर्ताओं का कहना है कि एस्ट्रोजेल और प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन इनसान की बच्चों को पैदा करने की क्षमता के लिए बहुत अहम है। लेकिन, हाल ही में हुए शोध में पता चला है कि ये दोनों हॉर्मोन महिलाओं में ज्यादा पाए जाते हैं। 
ये दोनों हार्मोन इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता और खराब कोशिकाओं को ठीक करने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसी वजह से महिलाएं जैविक रूप से पुरुषों की तुलना में कोरोना वायरस से ज्यादा अच्छे से सामना कर पा रही हैं। चीन में भी इस तरह का शोध हो रहा है ताकि हॉर्मोन के जरिए कोरोना का इलाज खोजा जा सके।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज