सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज
- सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलन और साधारण आमसभा का आयोजन - मुख्य अतिथि रामचरण बोहरा और पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मंच किया साझा, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारिक हितों पर हुई बात जस्ट टुडे जयपुर। सांगानेर स्थित हनुमान वाटिका रिजॉर्ट में रविवार को सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह, वार्षिक साधारण आम सभा और स्नेह भोज का आयोजन किया गया। सांगानेरी प्रिंटेड बैडशीट, कुर्ती और फैब्रिक के सैकड़ों व्यापारियों ने चार घंटे लगातार व्यापार और उद्योग के विकास के लिए चिंतन, मनन और सामूहिक प्रयासों से लगातार समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और सांगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज थे। मंच संचालन करते हुए महामंत्री घनश्याम कूलवाल ने दोनों मुख्य अतिथि को सांगानेर के आस-पास सरकार से एक विशाल टेक्सटाइल पार्क डवलप करवाकर व्यापारियों को आवंटित करवाए जाने की पुरजोर मांग की। कूलवाल ने बताया कि सांगानेर का व्यापार दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए व्यापारियों को जगह नहीं मिल पा रही, पूरे कस्बे में जाम लग