जरूरतमंदों के लिए जयपुर कलक्टर को सौंपी 3000 पैकट्स राशन सामग्री

जस्ट टुडे

जयपुर। कोरोना आपदा के समय गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की सहायता के लिए अनेक दानदाता हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। जिला कलेक्टे्रेट में गुरुवार को धन्नापीठाधीश्वर बंजरग दवेाचार्य महाराज के जन्मोत्सव पर जगतगुरू धन्ना दवेाचार्य ट्रस्ट की ओर से कच्ची राशन सामग्री के 3000 फूड पैकट्स जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम को जरूरतमंदों के लिए सौंपे गए।



ट्रस्ट के अध्यक्ष  महेन्द्र सिंह चौघरी ने बताया की कच्ची खाद्य सामग्री के हर पैकट में 10 किलो आटा, तेल, साबुन, नमक, मिर्च, मसाल े, दाल आदि सामग्री रखी गई है। इन सभी पैकट्स को चाकसू की आटा मिल में प्रोसेसिंग और पैकजिंग करवाया गया है। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम आयुक्त वी.पी.सिंंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ.अशोक कुमार के अतिरिक्त कई अधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज