पार्षद शंकर बाजडोलिया ने लगवाई 500 वार्डवासियों को वैक्सीन

- वार्ड 83 में पार्षद ने लगवाया वैक्सीनेशन कैम्प, वार्डवासियों ने दिखाया उत्साह


जस्ट टुडे
जयपुर।
ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। पार्षद शंकर बाजडोलिया की ओर से आयोजित किए गए कैम्प में वार्ड वासियों ने भरपूर उत्साह दिखाया। कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए करीब 500 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया। 

पूरे वार्डवासियों का कराया जाएगा वैक्सीनेशन


पार्षद शंकर बाजडोलिया ने बताया कि कोरोना महामारी में वैक्सीन बहुत कारगर है। ऐसे में वार्डवासियों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए कैम्प आयोजित कराया गया। कैम्प की वार्डवासियों ने काफी सराहना की। बाजडोलिया ने कहा कि जल्द ही समस्त वार्डवासियों का टीकाकरण कराया जाएगा। 

इन्होंने दिया शिविर में योगदान


इस दौरान गुल्लाराम चौधरी, अतुल पारस, संजय पूनिया, गजेन्द्र सिंघल, भंवर बन्ना, दीपक मीणा, कमल बाजडोलिया, आशीष, सूरज, आनंद सिंह तंवर, संजय रोलाणियां, राजेश बाजडोलिया, मनीष कुमावत, अनिल जोतड़, अजय मीणा, किशन, अजयराज, अरशद खान, दिनेश गुर्जर, कैलाश सैनी, नरेन्द्र सारण, हिमांशु, जय धवन, चन्द्र, प्रिंस आदि ने शिविर में अहम योगदान दिया। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज