स्मैक खरीदने के लिए करते थे बाइक चोरी, मालपुरा गेट पुलिस ने दबोचे अपराधी
- मालपुरा गेट थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने 4 वाहन चोरों को पकड़ा, दो मोटरसाइकिल बरामद
- एक वाहन चोर सांगानेर का है निवासी
जस्ट टुडे
जयपुर। मालपुरा गेट पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस की पैनी नजर के चलते अपराधियों में खौफ पैदा हो रहा है। फर्जी पुलिस गिरोह को पकडऩे के दो दिन बाद ही मालपुरा गेट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दो मोटरसाइकिल सहित चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों से पूछताछ में कई और राज खुलने की संभावना है।
स्मैक पीने के आदी हैं अपराधी
मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि टीम के प्रयासों से वाहन चोर हेमन्त सिंह, गोविन्द धोबी, अजय सोनी और किशन मीणा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं हैं। मुल्जिम स्मैक पीने के आदी हैं। नशे की लत के चलते मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इन चोरी की गई मोटरसाइकिलों को औने-पौने दामों पर बेचकर स्मैक खरीदते थे। मुल्जिमों ने दोनों मोटरसाइकिल मालपुरा गेट थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है।
इस टीम ने पकड़े वाहन चोर
जयपुर पूर्व डीसीपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकडऩे के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजऋर्षि और सहायक पुलिस आयुक्त, सांगानेर नेमीचंद खारिया के सुपरविजन और मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें सहायक उपनिरीक्षक हनुमन्त सिंह, हैड कानिस्टेबल ईश्वर चन्द, हैड कानिस्टेबल नरेश कुमार, कान्स्टिेबल लक्ष्मीचंद, कानिस्टेबल दशरथ सिंह और कानिस्टेबल श्रीराम को शामिल किया गया।
वाहन चोर यहां के हैं निवासी
वाहन चोरी में गिरफ्तार किया गया हेमन्त चौधरी मूलरूप से भरतपुर का निवासी है। अभी मुहाना मण्डी के गेट नम्बर 1 के सामने रहता है। वहीं गोविन्द धोबी सांगानेर रेलवे स्टेशन के सामने देवनगर का निवासी है। अजय सोनी मूल रूप से नागौर का रहने वाला है। अभी जयपुर के शास्त्री नगर में रहता है। वहीं किशन मीणा टोंक जिले का रहने वाला है।