वार्ड 89 में लगा कैम्प, 400 ने कराया वैक्सीनेशन

 - पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से वार्ड 89 में पार्षद प्रत्याशी की ओर से आयोजित किया गया वैक्सीनेशन कैम्प


जस्ट टुडे
जयपुर।
ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 89 में शनिवार को कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। वार्ड प्रत्याशी मोतीलाल शर्मा और जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष राजेश भाकर के सानिध्य में यह कैम्प 18+ आयु वर्ग के लिए लगाया गया। 

400 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन


पार्षद प्रत्याशी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की सोच है कि विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगे। इसलिए रिया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किए गए इस कैम्प में करीब 400 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वार्डवासियों ने कैम्प में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

ये भी रहे मौजूद

इस दौरान वार्ड 90 प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, सांगानेर के यूथ ब्लॉक अध्यक्ष राजू यादव, एडवोकेट कैलाश शर्मा, बाबूलाल सारण, अमर चंद मेहरडा, ऋषिकेश शमा्र, विकास शर्मा, अजय शर्मा, राहुल वर्मा, पुखराज सैन, शंकर लाल जांगिड़, आरव शर्मा, सानू शर्मा और अली भाई मौजूद रहे। 



Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज