सांगानेर में सांसद बोहरा ने लगवाया कैम्प, 200 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

 - जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की ओर से वार्ड 83 और 88 में आयोजित कराया गया कैम्प


जस्ट टुडे
जयपुर।
ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 और वार्ड 88 के वाशिन्दों के लिए वैैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा की ओर से आयोजित कराए गए इस कैम्प में वार्ड वासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। कैम्प में करीब 200 वार्डवासियों ने वैक्सीनेशन कराया। भाजपा कार्यकर्ता सहित वार्डवासियों ने सांसद बोहरा का आभार भी व्यक्त किया। 

इनका रहा योगदान

भाजपा नेता और एडवोकेट खेमचंद शर्मा ने बताया कि इस कार्य में सांगानेर भाजपा मण्डल महामंत्री छोटूराम गुर्जर, उपाध्यक्ष मुरारी लाल मीणा, भाजयुमो कार्यकर्ता विजय मीणा, भांकरोट मंडल सदस्य राजेन्द्र बेनीवाल, अनिल चौधरी, हेमराज टाटीवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, जयकुमार बथेडिया, धनकुमार जैन सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज