पुलिस की पहन वर्दी...लोगों से करतेे छीना-झपटी

- मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

- फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ऐंठते थे रुपए


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर में अब अपराधी नए तरीके से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। अपराधियों ने लोगों को लूटने का नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। इसके लिए अब अपराधी पुलिस की वर्दी का सहारा लेने लगे हैं। आप ठीक समझे, सांगानेर में अब अपराधी पुलिस वर्दी में लोगों से खुलेआम लूट कर रहे हैं। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सिर्फ एक दिन में ही फर्जी पुलिस वालों को पकड़कर दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

जबरदस्ती छीने 500 रुपए, घर में घुसकर की चोरी

मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने बताया कि  परिवादी सोनू तिवाड़ी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 जून को रात करीब 10-10:30 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए। इनमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और दूसरा सिविल ड्रेस में था। दोनों अपराधियों ने सांगानेर के राधावल्लभ मार्ग पर डरा-धमकाकर परिवादी से 500 रुपए जबरदस्ती छीन लिए। साथ ही एक मकान में घुसकर किराएदार के कमरे से जिम का सामान भी चोरी कर ले गए। इसके बाद अपराधियों की तलाश की गई, जिसमें एक दिन बाद ही सोमवार को अपराधियों को पकड़ लिया गया। 

डीसीपी ने गठित की टीम और मिली सफलता

उपायुक्त पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि मालपुरा गेट थानान्तर्गत पुलिस की वर्दी में अपराधियों की गैंग का पता चला। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजऋषि, सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचंद खारिया के सुपरविजन और मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। थाना स्तर पर गठित की गई टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हैड कानिस्टेबल ईश्वर चन्द, हैड कानिस्टेबल हरलाल, कानिस्टेबल दशरथ सिंह, कानिस्टेबल मोहम्मद आसिफ, कानिस्टेबल लक्ष्मीचंद, कानिस्टेबल ताराचंद, कानिस्टेबल नरेश कुमार को शामिल किया गया। 

पूछताछ में खुलेंगे और भी राज

सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचंद खारिया ने बताया कि कानिस्टेबल दशरथ की सूचना पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से रुपए ऐेंठने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनसे एक पुलिस की वर्दी, जिम का सामान तथा घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि रात के समय सुनसान क्षेत्रों में राहगीरों को डरा-धमकाकर रुपए छीन लेते थे। दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है। इनसे पुलिस को और भी कई वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है। 

इन अपराधियों को किया गिरफ्तार

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने ब्रह्मानंद खटीक (25) और कपिल छीप (20) को गिरफ्तार किया है। इनमें से ब्रह्मानंद मूल रूप से फागी पुलिस थानान्तर्गत निमेडा का निवासी है। फिलहाल मुहाना थानान्तर्गत मदरामपुरा में रहता है। वहीं कपिल मूल रूप से डिण्डौन सिटी का निवासी है। फिलहाल यह मालपुरा गेट थानान्तर्गत सांगानेर के राधावल्लभ मार्ग पर किराए से रहता है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज