पुजारी बनकर मन्दिरों में करते थे हाथ साफ, मालपुरा गेट पुलिस के हत्थे चढ़े 4 नकबजन

 - थाना प्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, 4 बदमाश दबोचे, आधा दर्जन वारदात करना स्वीकारा

- कागजी मोहल्ला, जैन नसिया रोड और माल की ढाणी के हैं तीन नकबजन


जस्ट टुडे
जयपुर।
धरपकड़ अभियान के तहत मालपुरा गेट थाना पुलिस रोजाना अपराधियों को दबोच रही है। वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब मालपुरा गेट थाना पुलिस के हत्थे नकबजन चढ़े हैं। ये नकबजन मन्दिरों को अपना निशाना बनाते थे। थाना प्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में 4 नकबजन गिरफ्तार किए गए हैं, इनसे आधा दर्जन मंदिरों में नकबजनी का खुलासा हुआ है। 

रुद्राक्ष की माला पहनकर करते थे भक्ति

मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि टीम ने नकबजन कैलाश शर्मा, मोहम्मद रियाज अंसारी, गिरिराज चौधरी और शुभम् चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने थाना क्षेत्र में आधा दर्जन मन्दिरों में नकबजनी करना स्वीकार किया है। चारों बदमाश स्मैक पीने के आदी हैं। चारों बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए रुद्राक्ष की माला पहनकर पुजारी का वेश धारण करते थे और मंदिरों में भक्ति करते थे। मौका देखकर उसी मन्दिर में वारदात को अंजाम देते थे। कानिस्टेबल दशरथ सिंह ने वीडियो फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान की। सभी से पूछताछ जारी है, इसमें कई और वारदातों के खुलने की संभावना है। 

इस टीम ने पकड़े नकबजन

जयपुर पूर्व पुलिस उपायुक्त प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि नकबजनी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को दबोचने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजऋर्षि, सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचंद खेरिया के सुपरविजन और मालपुरा गेट थाना प्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। इसमें उपनिरीक्षक अनिल टेलर, सहायक उपनिरीक्षक हनुमन्त सिंह, हैडकानिस्टेबल ईश्वर चन्द्र, हैड कानिस्टेबल हरलाल, कानिस्टेबल लक्ष्मीचंद, कानिस्टेबल दशरथ सिंह और कानिस्टेबल श्रीराम को शामिल किया गया। इस टीम के अथक प्रयासों से ही नकबजन गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। 

यहां रहते हैं नकबजन

गिरफ्तार किए गए चारों नकबजन में से तीन सांगानेर क्षेत्र के हैं। पुलिस के मुताबिक गिरिराज जाट मूल रूप से फागी का है। फिलहाल खाना बदोस सांगानेर में रह रहा था। शुभम् चौधरी मालपुरा गेट थानान्तर्गत माल की ढाणी स्थित सुनीता कॉलोनी का निवासी है। कैलाश शर्मा सांगानेर में जैन नसिया रोड स्थित हनुमान जी की बगीची के पास रहता है। वहीं मोहम्मद रियाज अंसारी कागजी मोहल्ला का निवासी है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज