विधायक लाहोटी ने सांगानेर विधानसभा के पुजारियों को बांटा एक माह का राशन

 - अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सहयोग से वितरित किया राशन, लाहोटी ने एकल मंदिरों के बिजली-पानी बिल माफ करने की राज्य सरकार से की मांग


जस्ट टुडे
जयपुर।
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सहयोग से विधायक अशोक लाहोटी की ओर से सांगानेर विधानसभा में मंदिरों के पुजारियों को एक माह का राशन वितरित किया गया। मिथिला सत्संग भवन में आयोजित इस कार्यक्रम से लाहोटी ने भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान की औपचारिक शुरुआत भी की। लाहोटी ने बताया कि विधानसभा में करीब 600 मंदिरों के पुजारी हैं, इनमें से करीब 119 पुजारी परिवारों को एक माह का राशन दिया गया है। शेष अन्य मंदिरों के पुजारियों को भी राशन दिया जाएगा। लाहोटी ने बताया कि विधानसभा के 600 मंदिर बिना ट्रस्ट के चल रहे हैं। ऐसे में कोरोना के चलते मंदिर पट बंद होने से पुजारियों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए थे। ऐसे में अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने इनका सहयोग किया, इसके लिए संस्था को धन्यवाद देता हूं। 

119 पुजारियों को दिया राशन, शेष को देंगे जल्द

लाहोटी ने बताया कि आज सांगानेर मंडल के 119 पुजारी परिवारों को एक माह का राशन दिया गया है। सांगानेर विधानसभा के शेष अन्य सभी मंदिरों के एकल पुजारियों को एक माह का राशन निशुल्क दिया जाएगा। विधायक लाहोटी ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे एकल पुजारियों के बिजली-पानी के बिलों को भी माफ करे। साथ ही ऐसे पुजारियों को कोरोना संकट जारी रहने तक प्रतिमाह 5000 रुपए राज्य सरकार से देने की मांग करता हूं। 

ये भी थे उपस्थित


इस दौरान कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट टीकम चंद शर्मा, मंडल महामंत्री संजय शर्मा, पार्षद पवन गोठरवाल, वार्ड 93 पार्षद प्रत्याशी प्रेमचंद बंसल, वार्ड 94 के पार्षद पति महेन्द्र कुमावत, 98 के पार्षद प्रत्याशी रिन्कू बाल्मीकि, उपाध्यक्ष मुरारी लाल मीणा, मुकेश कुमावत, मंडल मंत्री अशोक सालोदिया, लक्की गुप्ता, बृजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश सिंह, सह आईटी प्रमुख श्रीकांत जांगिड़, वरिष्ठ कार्यकर्ता महेंद्र अचलिया, संदीप वर्मा, कैलाश सैनी, बाबूलाल टोडावत, कमल डोवट्या, कौशल ब्रह्मभट्ट, मयूर वाल्मीकि, धनकुमार जैन, हरिनारायण चौधरी, अशोक वर्मा, राज किरण वर्मा एवं सभी सांगानेर मंडल के समस्त मंदिरों के पुजारी गण उपस्थित रहे।

विधायक ने पुजारियों को दी राहत

कोरोना संकटकाल में एकल मंदिर के पुजारियों को राज्य सरकार ने अभी तक कोई भी राहत नहीं दी है। ऐसे में विधायक अशोक लाहोटी की ओर से राशन सामग्री बांटकर पुजारियों को राहत देने का प्रयास किया गया है। विधायक लाहोटी ने एकल मंदिरों के बिजली-पानी के बिलों को माफ करने और कोरोना संकट काल जारी रहने तक 5000 रुपए प्रतिमाह देने की राज्य सरकार से मांग की है। पिछले लॉकडाउन में भी विधायक ने यही मांग की थी। - एडवोकेट टीकम शर्मा, कार्यक्रम संयोजक और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज