सांगानेर सिन्धी समाज ने किया बड़ा काम

- पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से सैटेलाइट अस्पताल में दिया गया पलंग और गद्दा


जस्ट टुडे
जयपुर।
समाज-सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से एक और नेक कार्य को अंजाम दिया गया है। पूज्य सिन्धी पंचायत ने सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल को मरीजों की सेवा के लिए एक पलंग और गद्दा भेंट किया है। इस दौरान सैटेलाइट अस्पताल के प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा, डॉ. राम राय शर्मा, डॉ. सन्तोष, सिन्धी पंचायत के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी, लालचंद नाजवाणी, पवन जानानी सहित कई गणमान्य लोग मौजद थे। 

अभी छोटी पहल...आगे भी जारी रहेगा सहयोग

पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल काफी समय से सांगानेर सहित आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों की सेवा कर रहा है। यहां के डॉक्टर्स सेवाभाव से मरीजों को सेहतमंद कर रहे हैं। कोरोना काल में भी यहां के डॉक्टर्स ने सभी लोगों की यथासंभव मदद की। सैटेलाइट अस्पताल की ओर से लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है, इसका लाभ सांगानेर के व्यापारी और सर्वसमाज के लोग ले चुके हैं। ऐसे में मरीजों की सेवा के लिए हमने भी पलंग और गद्दे के जरिए छोटी सी पहल की है। आगामी समय में भी पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से सैटेलाइट अस्पताल में सेवा के कार्य और किए जाएंगे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज