आर्यिका गौरवमती माताजी का श्याम नगर में मंगल प्रवेश

 
- दो वर्ष के अंतराल के बाद मंगल प्रवेश, जैन समाजबंधुओं ने की आगवानी

जस्ट टुडे
जयपुर।
दिगम्बर जैन साध्वी, गणिनी प्रमुख आर्यिका रत्न सुपाश्र्वमती माताजी की सुयोग्य शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती माताजी ससंघ का श्याम नगर के वशिष्ठ मार्ग स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में लगभग 2 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद रविवार प्रात: 9 बजे मंगल प्रवेश सम्पन्न हुआ।

आदिनाथ स्वामी के दर्शन कर दिया आशीर्वाद


अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ जयपुर जिला उपाध्यक्ष सर्वेश जैन ने बताया कि शनिवार को सायं 5 बजे आर्यिका संघ ने अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर, टोंक रोड़ शिवदासपुरा से विहार यात्रा प्रारंभ की और रात्रि विश्राम बीलवा स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर रात्रि विश्राम किया, जिसके बाद प्रात: 5:30 बजे पुन: विहार यात्रा प्रारंभ की सांगानेर, न्यू सांगानेर रोड, रेल नगर, निर्वाण नगर होते हुए श्याम नगर दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवेश सम्पन्न करवाया। इस दौरान आदिनाथ दिगम्बर जैन प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति और श्याम नगर दिगम्बर जैन महिला मंडल की पदाधिकारियों ने आर्यिका संघ की मंगल अगवानी करते हुए पाद प्रक्षालन और आरती की। जिसके बाद आर्यिका संघ ने मंदिर में प्रवेश कर आदिनाथ स्वामी के दर्शन किए और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।

इन्होंने कराया मंगल प्रवेश

विहार यात्रा के दौरान समाजसेवी राजकुमार सेठी, सीए राजेश सेठी, राजेन्द्र बडज़ात्या, प्रवीण बडज़ात्या, अजित पाटनी, अमित सिंघई, शिल्पा गंगवाल, मीनाक्षी जैन, सुधा जैन, शशि जैन सहित अनेकों श्रद्धालुओं ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए भाग लिया और आर्यिका संघ का श्याम नगर में मंगल प्रवेश सम्पन्न करवाया।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज