भारद्वाज ने ली चुटकी...पहले सांगानेर स्टेडियम का विकास कराएं फिर नया स्टेडियम बनवाएं विधायक लाहोटी

  - कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने विधायक अशोक लाहोटी के स्टेडियम बनाने के ऐलान पर चलाए व्यंग्य बाण


जस्ट टुडे
जयपुर।
 सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने रविवार को हीरावाली तलाई पर जल्द ही विशाल स्टेडियम बनाने का ऐलान किया। लाहोटी के इस ऐलान पर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जमकर चुटकी ली है। भारद्वाज ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, शायद विधायक लाहोटी भूल गए हैं कि सांगानेर में एक स्टेडियम पहले से ही है। यदि विधायक को असलियत में इतनी ही नौजवानों और जनता की फिक्र है तो फिर अभी तक सांगानेर स्टेडियम में विकास कार्य क्यों नहीं करवाए। भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों की बुनियाद ही झूठ पर टिकी है, वे सिर्फ कोरी बातें ही सकते हैं। भारद्वाज ने कहा कि विधायक लाहोटी सिर्फ लैटर लिखने में ही माहिर हैं, धरातल पर कार्य तो उनसे अभी तक हुए नहीं हैं। जनता अब जान चुकी है कि सांगानेर विधानसभा का असली हितैषी कौन है।  

ढाई साल में विकास के ढाई काम भी नहीं

भारद्वाज ने कहा कि लाहोटी हर बार राज्य की गहलोत सरकार पर ही आरोप लगाते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आप महापौर थे, उस समय आपकी ही सरकार थी। तब आपको ये विकास कार्य क्यों याद नहीं आए। तब आपको सांगानेर की जनता के दुख-दर्द नहीं दिखे। भारद्वाज ने कहा कि जनता अब उनकी लच्छेदार बातों में फंसने वाली नहीं है। भारद्वाज ने कहा कि विधायक ने ढाई साल के कार्यकाल में अपने कोटे से विधानसभा में ढाई काम भी नहीं करवाए। यदि ये नौजवानों के इतने ही हितैषी होते तो पहले से बने हुए स्टेडियम में विधायक कोटे से विकास कार्य करवाते। ऐसा ना करके वे सिर्फ ओछी राजनीति कर जनता को भ्रमित करना चाह रहे हैं। विधायक सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के चलते स्टेडियम बनाने की सिर्फ कोरी बातें ही कर रहे हैं। 

विधायक लाहोटी ने यह कहा

सांगानेर विधायक लाहोटी रविवार को वार्ड 96 स्थित हीरावाला तलाई पर कार्यकर्ताओं के साथ गए थे। वहां उन्होंने कहा कि यह करीब 27 बीघा जमीन है, जिस पर कई भू-माफिया कब्जा करना चाहते हैं। पिछले ढाई वर्ष से कांग्रेस सरकार ने सांगानेर में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया। जेडीए में दो बार ज्ञापन दे चुके हैं। ज्ञापन में कहा है कि इस जगह को स्टेडियम के लिए घोषणा करवाएं। उन्होंने कहा कि सांगानेर विधानसभा में नौजवानों के लिए खेलने की कोई जगह नहीं है। कई कांग्रेस के लोग भू-माफियाओं के साथ इस जगह के फर्जी पट्टे काटना चाहते हैं, ऐसा नहीं करने देंगे। यदि राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है तो लिखकर दे दें, केन्द्र सरकार से पैसा दिलवा देंगे। 

सिर्फ घूमने के काम आ रहा है स्टेडियम

सांगानेर में कहने को तो स्टेडियम है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां पर ना बैडमिंटन कोर्ट है और ना ही बॉस्केटबॉल कोर्ट। ना ही क्रिकेट के लिए पर्याप्त इंतजाम। ऐसा ना होने से स्टेडियम सिर्फ सुबह-शाम घूमने के काम आ रहा है। यदि सांगानेर स्टेडियम का समुचित विकास हो जाए तो यहां से नामचीन खिलाड़ी भी निकलेंगे। वे खिलाड़ी देश-विदेश में सांगानेर का नाम और भी रोशन करेंगे। लेकिन, अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस स्टेडियम की ओर ध्यान नहीं दिया है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज