कांग्रेस नेता भारद्वाज ने 310 जरूरतमंदों को बांटा राशन

- वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया की पहल पर अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से बांटे गए राशन किट


जस्ट टुडे
जयपुर।
ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 83 में अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गईं। सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में ये राशन किट वार्ड में रहने वाले जरूरतमंद परिवार और विधवा महिलाओं को बांटे गए। राशन किट पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल गए। उन्होंने कांग्रेस नेता भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया की पहल पर अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराए। 

कोई भी ना सोए भूखा, सभी को मिले पेट भर खाना


इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान 'कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए' के अंतर्गत वार्ड 83 के करीब 310 जरूरतमंद लोग, विधवाओं और दिव्यांग महिलाओं को राशन किट बांटे गए। भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में दिहाड़ी कार्य करने वाले लोगों की कमर टूट गई है। उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों की जो मदद की गई है, वह अतुलनीय है। इसके लिए मैं संस्था को धन्यवाद देता हूं।  

इन्होंने बनाया कार्यक्रम को सफल

इस दौरान गजेन्द्र सिंघल, आशीष यादव, भंवर बन्ना, राजू यादव, हिमांशु शर्मा, दिनेश गुर्जर, सूरजभान, अनिल सैनी, धर्मपाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने अहम सहयोग किया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज