अब सांगानेर की जनता को कराकर योग...भारद्वाज बनाएंगे निरोग

 - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के साथ किया योग

- जनता के लिए उनके राजनीतिक कार्यालय पर अब रोजाना चलेगा नि:शुल्क योगासन


जस्ट टुडे
जयपुर।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भी राजनीतिक कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ योग किया। योग गुरु मिथुन शर्मा के सानिध्य में आयोजित किए गए योगासन में स्थानीय पार्षद, पार्षद प्रत्याशी,  कांग्रेस परिवार के साथियों और आमजन ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

करवाकर योग...भगाएंगे रोग


कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों और लोगों के अनुशासन में रहने से अब कोरोना महामारी नियंत्रण में है। ऐसे में लोगों को अब अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में योग से बेहतर विकल्प नहीं है। योग से शरीर में एनर्जी, ऑक्सीजन की मात्रा तो संतुलित रहती ही है, साथ ही कई अन्य बीमारियों में भी योग फायदेमंद है। ऐसे में सांगानेर विधानसभा की जनता को निरोग रखने के लिए रोजाना योगासन की नि:शुल्क व्यवस्था की है। विधानसभा का कोई भी व्यक्ति इस योगासन का लाभ ले सकता है। 

रोजाना 6 बजे से 8 बजे तक नि:शुल्क योग


भारद्वाज ने बताया कि सांगानेर विधानसभा के आमजनों के लिए योग दिवस से प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक उनके राजनीतिक कार्यालय पर योगासन कार्यक्रम जारी रहेगा। यह सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा। कार्यालय में योग करने आने वाले गणमान्य नागरिक बंधुओं के लिए योगा मेट, सैनेटाइजर, साफ पानी सहित जरूरी सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी। 

भारद्वाज के साथ इन्होंने किया योग

इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज के साथ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंगानिया, पार्षद आशीष परेवा, शंकर बाजडोलिया, पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, मोती शर्मा, राजू यादव, राजू चाबड़ी, दिनेश सैनी सहित कई साथी मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज